एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है ? और आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ? जिससे की आपको क्रेडिट कार्ड लेने से कोई भी नुकसान न हो !
अगर आप भी sbi का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है ! या आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेने वाले है ?या लेने का सोच रहे है !
तब आपको मैं आज बताऊंगा की अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको वो कौन से 10 फायदे और नुकसान देखने को मिलता है !
जिसे की सभी क्रेडिट कार्ड user को जानना बेहद ही ज़रूरी है !
और अगर आप यह जान जाते है ! तब आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल smart तरीके से कर सकते है !
और आपको मैं जो भी बताने वाला हूँ ! वो मैने खुद experience किया है ! क़्योकी मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! और काफी लम्बे समय से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता हूँ !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है !
एसबीआई क्रेडिट कार्ड top 10 फायदे और नुकसान
बैंक का नाम | भरतीय स्टेट बैंक |
आधिकारिक वेबसाइट | Sbi cards official website |
हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर | 1860 180 7777 |

Table of Contents
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के [top10 ] फायदे और नुकसान क्या है ?( top 10 advantage and disadvantage of sbi credit card hindi)
अगर आप एसबीआई का कोई भी क्रेडिट कार्ड वेरिएंट लेते है ! तब आपको वो कौन से top 10 फायदे और नुकसान देखने को मिलता है !
वो मैं आपको बताने वाला हूँ !
सबसे पहले आपको मैं एसबीआई क्रेडिट कार्ड के कुछ नुकसान के बारे मे बताऊंगा !
तो शुरुवात करते है सबसे पहले नुक़सान से क़्योकी आपको फायदे तो कोई भी बता सकता है ! और वो अधिकतर लोगो को पता भी होता है !
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के top 10 नुकसान क्या है ?
- अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको अपने क्रेडिट लिमिट पर ख़ास ध्यान रखना चाहिए ! बहुत बार ऐसा होता है ! की आपको क्रेडिट लिमिट चाहिए होता है ! 50 हज़ार का , और आपको मिलता है 30 हज़ार का यह समस्या आपको तब आती है ! जब आप किसी third party से आप अपना क्रेडिट कार्ड approve करवाते है !
- अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है ! और अपना क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने मे एक दिन या उससे अधिक late पेमेंट करते है ! तब बैंक आपसे काफी heavy penalty वसूलती है ! और आपको वो देना पड़ता है !
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड मे आपको वित्त प्रभार (fiance charge )मे आपको कंपाउंड इंट्रेस्ट देना होता है ! जिसमे की आपको ब्याज के ऊपर भी ब्याज देना होता हैं !
- अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड को लापरवाही से इस्तेमाल करते है ! तो आपको भविष्य मे इस बैंक से loan मिलना भी मुश्किल हो सकता है !
- अगर आप इनके क्रेडिट कार्ड का बिल समय से भुगतान नहीं करते है ! तब आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो जाता है !
- अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट से अधिक पैसा स्पेंड करते है ! तब आपको over limit का पेनल्टी लगता है !
- अगर आप इनके क्रेडिट कार्ड से कोई भी amount emi मे बदलते है ! तब आपको processing fee और ब्याज (interest) भी देना पर जाता है !
- अगर आप क्रेडिट कार्ड से नकद निकालते है ! तब आपको नकद निकाशी शुल्क (cash advance fee ) देना होता है !
- कई बार ऐसा होता है ! की आप क्रेडिट कार्ड लेते है ! उसके बाद आपको ऐसे ऐसे चार्जेज लगने लगते है ! जिसके बारे मे आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय नहीं बताया गया ! और बाद मे आपसे वो hidden charges के रूप वसूली जाती है !
- कई बार बैंक या थर्ड पार्टी आपको ज़बरदस्ती क्रेडिट कार्ड लेने के लिए अप्प्रोच करते है ! और कहते है ! की बिना किसी income proof और प्रोसेस के आपका क्रेडिट कार्ड approve हो जायगा ! तब आपको ऐसे लोगो से क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए ! नहीं तो , बाद मे आपको नुकसान के अलावा कुछ भी नहीं मिलना है !
तो जैसा की मैने आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नुकसान के बारे मे बताया है ! और यह आपको किसी भी क्रेडिट कार्ड मे देखने को मिल सकता है !
यह ज़रूरी नहीं है ! की आपको केवल यह sbi के साथ देखने को मिले आपको यह किसी भी बैंक के साथ देखने को मिल सकता है !
आपको इन सभी चीज़ो से सावधान रहना है ! और उसके बाद ही आप अपने क्रेडिट कार्ड को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल कर सकते है !
चलिए अब आपको मैं बताऊंगा की एसबीआई क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है !
Sbi credit card के top 10 फायदे क्या है ?
अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको 10 फायदे जो आपको इनके क्रेडिट कार्ड मे देखने को मिलता है !
नीचे मैने आपको बताया है ! की अगर आप sbi का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है !
- अगर आप कोई भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको बहुत से क्रेडिट कार्ड वेरिएंट मे आपको क्रेडिट कार्ड के साथ आपको insurance का बेनिफिट देखने को मिलता है !
- अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है ! और अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से भरते है ! तब आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है ! जिससे की आपको भविस्य मे loan मिलने मे आसानी होता है !
- अगर आप क्रेडिट कार्ड को स्मार्ट तरीके से use करते है ! तब आपको कैशबैक और रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! और ख़ास तौर पर आप ऑनलाइन स्पेंड करते है ! तब आपको इसका बेनिफिट मिलता है !
- अगर आपके पास एक income source या सैलरी है ! जिसके बाद आपको कभी भी पैसो की ज़रूरत पड़ती है! तब आपको किसी से माँगने की आवश्यकता नहीं होती है ! और आप इसका इस्तेमाल कर सकते है !
- अगर आप क्रेडिट कार्ड से कुछ बड़ा स्पेंड करते है ! और आप उसको emi मे बदल सकते है ! जिससे की आप उसको आसानी से pay कर पाए ! आपको emi मे बदलने से पहले प्रोसेसिंग fee और interest चेक करना चाहिए !
- अगर आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से electronic सामान खरीदते है ! तब आपको no cost emi लगता है !
- अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है ! तब आज आप जो भी खर्च करते है ! उसके बाद आपको 30 से 45 दिनों का ब्याज मुक्त अवधि (interest free period ) मिलता है !
- बहुत से क्रेडिट कार्ड मे आपको milestone बेनिफिट के रूप मे , अगर आप उतना अमाउंट किसी वर्ष खर्च करते है ! तब आपको कोई भी annual fee नहीं लगता और आपका annual fee wave off हो जाता है ! यह ऑफर आपको सभी क्रेडिट कार्ड के साथ नहीं देखने को मिलता है !
- एसबीआई के बहुत से क्रेडिट कार्ड वेरिएंट मे आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! जिससे की आप साल मे उतनी बार एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ ले सकते है !
- एसबीआई की बहुत से क्रेडिट कार्ड वेरिएंट मे आपको fuel सरचार्ज देखने को मिलता है ! जिससे की आप अगर fuel खरीदते है ! तब आपको कुछ डिस्काउंट का लाभ मिलता है ! जो की 1 % तक का होता है !
तो जैसा की मैने आपको बताया है ! की अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको 10 फायदे और नुकसान देखने को मिलता है !
अब आपको मैं यह बताऊंगा की
एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको क्या क्या बाते है ! जो की ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है ?
एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेने से पहले इन बातो का रखे ध्यान ! नहीं , तो हो सकता है! समस्या ?
एसबीआई के क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आपको इन सभी चोजो की जानकरी होनी चाहिए ! जिससे की आपको क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते समय कोई भी समस्या न हो !
नीचे मैने आपको बताया है ! की आप अगर एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन से 5 चीज़ो का ध्यान रखना है !
- अगर आप कोई भी एसबीआई क्रेडिट लेते है ! तब आपको सबसे पहले उस क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त (term and condition ) दस्तावेज़ को पूरी तरह से पढ़ना चाहिए ! आपको यह sbi card के आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा ! आपको पूरा पढ़ना चाहिए !
- अगर आप कोई भी एसबीआई क्रेडिट लेते है ! तब आपको उससे पहले देखना चाहिए ! आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ! fee और चार्जेज की पूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए !
- अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आप जब भी क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करते है ! उसके बाद आपको देखना चाहिए ! की आपके बिल मे कोई hidden charges तो नहीं add है ! आपको यह चेक करना चाहिए !
- अगर कभी भी आपका sbi क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको तुरंत अपने कस्टमर care नंबर पर call करके अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud लेनदेन न हो पाए !
- एसबीआई के किसी भी क्रेडिट कार्ड वेरिएंट मे आपको यह देखना चाहिए ! की वो क्रेडिट कार्ड जो आप लेने वाले है! वो आपके use case मे बैठने वाला है ! या नहीं ? अगर वो क्रेडिट कार्ड आपके काम नहीं आने वाला है ,या वो आपके हाथो से use नहीं होने वाला है ! तब आपको उस समय वो क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए !
Note -क्रेडिट कार्ड लेते समय अपने सूझबुझ का इस्तेमाल करे ! इसमे हमारा कोई भी लेनदेन नहीं है !
जैसा की आपको मैने बताया की आप अगर sbi का क्रेडिट कार्ड लते है ! तब आपको कौन कौन से वो 5 बाते है ! जिसे की आपको ध्यान मे रखते हुए ! अपने क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना चाहिए !
sbi simply save credit card benefits in hindi
sbi simply click credit card benefits in hindi
sbi apollo credit card benefits in hindi
Conclusion (निष्कर्ष )
तो जैसा की मैने आपको इस आर्टिकल मे बताया की आप अगर आप अगर एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे और नुकसान है ! जिसे की मैने आपको बताया है !
और साथ मे मैने आपको यह भी बताया की की अगर एसबीआई का क्रेडिट कार्ड आप लेते है ! तब आपको कौन कौन से बाते है ! जो ध्यान रखनी चाहिए !
अगर आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव को बताऊ तो मुझे इनके क्रेडिट कार्ड काफी अच्छे लगते है !
और मैं इनके क्रेडिट कार्ड से अधिकतर online स्पेंड करना पसंद करता हूँ !
आपको एसबीआई का कौन सा क्रेडिट कार्ड वेरिएंट अच्छा लगता है ?नीचे comment करके ज़रूर बताए ! अपना review ज़रूर दे ! की आपको एसबीआई का क्रेडिट कार्ड कैसा लगता है ?
एसबीआई क्रेडिट कार्ड का फायदे और नुकसान से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !
क्या एसबीआई क्रेडिट कार्ड मे सालाना शुल्क लगता है ?
हां , अगर आप कोई भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको हर साल उसका annual charge देना होता है !
क्या आप एसबीआई के क्रेडिट से नकद निकाल सकते है ?
हां , आप इनके क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है !
क्या एसबीआई के क्रेडिट कार्ड मे airport लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ?
हां , आपको एसबीआई के क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! लेकिन बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड वेरियंट है! जिसमे की आपको यह नहीं मिलता है ! आपको यह क्रेडिट कार्ड लेते समय ध्यान रखना चाहिए !
Hello दोस्तो
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं और मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you