मेरा नाम नजरुल हक़ है ! और मै बिहार के पटना ज़िले का रहने वाला हूँ ! और मै एक finance ब्लॉगर हूँ ! इस ब्लॉग के मध्यम से आपको मैं क्रेडिट कार्ड और पेमेंट्स कार्ड से सम्बंधित जानकारी को हिंदी मे और बिल्कुल आसान
शब्दों मे बताता हूँ !
आपको बता दूँ की मैने अपने करियर का शुरुवात बिहार से की ! जहां मैने पटना से claas 10th तक की पढाई की
उसके बाद मै dehli आया और अपने आगे की एजुकेशन को स्टार्ट किया !
और साथ साथ मैने इस ब्लॉग की भी शुरुवात की !
Dehli आते ही मैने अपने आगे का एजुकेशन IGNOU (INDRA GANDHI NATIONAL OPEN UNIVERCITY ) से पूरा किया और अपना B com पूरा किया !
और तब से मैं इस ब्लॉग को चला रहा हूँ !
और मैं fiance background से हूँ ! तो मेरा इस ब्लॉग को चलाने का एक ही मकसद और purpose है ! और वो है क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जो भी झोल लोगो के दिमाग मे है !
उसे मै हिंदी मे और बिलकुल आसान शब्दों मे बता सकू ! ताकि एक छोटे लड़के को भी इस ब्लॉग के कंटेंट को पड़ने के बाद कोई counfusen ना रहे ! क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित !
क्योकि एक बहुत मशहूर कहावत है दोस्तों ! की
सरल होना या आसान होना बहुत मुशकिल है !
यह इस ब्लॉग का purpose है की चीजों को तरीके से simple और आसान शब्दों मे बता सकू जिसको की आपलोगो के सामने बहुत ही ज़्यादा complicated बनाया जाता है !
दोस्तों इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आपको बिलकुल आसान शब्दों मे क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल जायगा ! अगर आपको कोई क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी न मिले
तब आप मुझे अपने सवाल को आप कमेंट कर सकते है !
या फिर आ मुझको सीधा ईमेल भी कर सकते है !
और मुझे
7061007787 पर अपने क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सवाल whtsapp पर भेज सकते है !