Sbi क्रेडिट कार्ड इंट्रेस्ट रेट क्या है ? और कितना sbi के क्रेडिट कार्ड मे ब्याज दर लगता है ! और अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से कोई भी लेनदेन emi मे बदलते है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड मे कितना ब्याज दर लगता है !
बहुत से ऐसे लोग है ! जो की sbi का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है ! और बहुत बार ऐसा होता है ! जब वो अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है ! तब उसको emi के रूप मे बदलते है !
तब अधिकतर क्रेडिट कार्ड यूजर को यह नहीं पता होता है ! की वो जो क्रेडिट कार्ड से emi मे बदल रहे है ! उसके ऊपर उनको कितना ब्याज लग रहा है ! और कितने अलग अलग चार्जेज लग रहे है !
तो आज के इस आर्टिकल मे आपको sbi क्रेडिट कार्ड से के इन सभी ब्याज दर से सम्बंधित सभी नियम व शर्त की जानकारी देने वाला हूँ !
तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है ! जिससे की अगर आप sbi क्रेडिट कार्ड यूजर है ! तब आपको बहुत से ऐसे जानकारी देने वाला हूँ ! और वो भी चार्जेज और ब्याज दर से सम्बंधित जानकारी देने वाला हूँ !
तो चलिए शुरू करते है !
बैंक का नाम | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
विषय | Sbi क्रेडिट कार्ड मे कितना इंट्रेस्ट लगता है ? |
आधिकारिक वेबसाइट | Sbi cards official website |
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन | 1860 180 7777 |
Table of Contents
Sbi क्रेडिट कार्ड मे कितना ब्याज दर लगता है ? जानिए emi और उससे सम्बंधित सभी चार्ज के बारे मे
सबसे पहले आपको मैं बताऊंगा , की sbi क्रेडिट कार्ड मे कितना ब्याज दर लगता है ! और उसके बाद emi मे लगने वाले सभी प्रोसेसिंग चार्ज , और ब्याज के बारे मे बताऊंगा !
सबसे पहले आपको यह बताना चाहता हूँ ! आपको कभी भी sbi के क्रेडिट कार्ड मे आपको ब्याज तभी लगता है ! जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! या emi आप समय से नहीं भरते है !
तब बैंक आपसे यह finance charge (वित्त प्रभार ) के रूप मे वसूलती है !
अगर आप कोई भी sbi का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको उसमे 3 . 50 % वित्त प्रभार लगता है ! और जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की बैंक आपसे यह तभी लेती है ! जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! तब बैंक आपके क्रेडिट कार्ड के कुल बकाया राशि पर यह शुल्क लगातीं है ! जिसे की हम और आप कहते है ! की यह ब्याज लगा है ! हमारे क्रेडिट कार्ड पर
Sbi क्रेडिट कार्ड मे emi से सम्बंधित नियम व शर्त
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से किसी भी राशि की emi मे बदलते है ! तब आपको कुछ इस तरह से बिल का स्टेटमेंट बनता है !
कुल gst + emi राशि +100 % शुल्क व प्रभार +5 % वित्त प्रभार (अगर आपने कोई भी नकद निकाशी , व retail transaction किया है )
इसको आप फ़ॉर्मूला भी कह सकते है ! की आपके क्रेडिट कार्ड बिल या स्टेटमेन्ट आपके इन सभी खर्च और चार्ज को add करके बनाया जाता है !
तो आपके कार्ड स्टेटमेंट बनाने का फ़ॉर्मूला यही है ! जिस अमाउंट को आपको देना होता है ! आपके क्रेडिट कार्ड का के स्टेटमेंट के बाद ,
Emi मे राशि बदलते समय ध्यान रखने योग्य मत्वपूर्ण बाते
- कभी भी अगर आप अपने sbi क्रेडिट कार्ड से कोई भी लेनदेन emi मे बदलने जा रहे है ! तब आपको सबसे पहले यह देखना है ! की आप जो emi प्लान ले रहे है ! तो वो प्लान ब्याज वाला है ! या no cost emi है ! अगर वो emi no cost नहीं है ! तब आपको उसपर ब्याज देना होता है ! आपको यह देखना होगा या दुकानदार से पूछना है ! की बैंक के तरफ से मुझे कितना ब्याज लग रहा है ! आपको अपने हिसाब से जो भी ब्याज दर और समय अच्छा लगे आपको उसे emi मे बदलना है !
- अगर आप कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन और किसी retail transaction करते है तब आपको यह देखना है ! की प्रोसेसिंग चार्ज , और आपके emi के अलावा कौन कौन से चार्जेज उसके ऊपर से लग रहा है ! आपको यह ज़रूर देखना है ! नहीं तो आपको बाद मे समस्या भी हो सकती है !
- अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से emi मे कोई भी अमाउंट बदल रहे है ! तब आपको कोई अलग से कार्ड swipe करने का या transaction करने का कोई चार्ज तो नहीं न लग रहा है ! आपको यह ज़रूर ध्यान रखना है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप sbi क्रेडिट कार्ड से कोई भी राशि emi मे बदलते है ! तब आपको कितना शुल्क लगता है ! और आपको कौन कौन से बातो का ध्यान रखना चाहिए ! अपने क्रेडिट कार्ड से emi मे किसी भी राशि को emi मे बदलने मे !
Conclusion (निष्कर्ष )
तो जैसा की मैने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है ! की sbi क्रेडिट कार्ड मे कितना ब्याज दर लगता है ! और अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कोई भी amount को emi मे बदलते है ! तब आपको कौन कौन से चार्जेज लगते है !
और आपको कौन कौन से बातो का ध्यान रखना चाहिए ? जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से कोई भी transaction को emi मे बदल रहे है !
क्या आपने कभी sbi का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया है ! और किया है ! तो आपने emi का इस्तेमाल किया है ! या नहीं ? नीचे कमेंट करके बताए !
और साथ साथ आपका अनुभव कैसा रहा sbi cards के साथ उसके बारे मे भी कमेंट करे !
Sbi क्रेडिट ब्याज दर से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
sbi credit card मे कब ब्याज लगता है ?
sbi credit कार्ड मे आपको ब्याज दर तभी लगता है ! जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है !
sbi क्रेडिट कार्ड से नकद निकालने से क्या होता है ?
हां , अगर आप sbi क्रेडिट कार्ड से नकद निकालते है ! तब आपको cash advance fee (नकद निकाशी शुल्क ) देना होता है !
क्या sbi क्रेडिट कार्ड से अंतरास्ट्रीय लेनदेन कर सकते है ?
हां , आप इस क्रेडिट कार्ड से अंतरास्ट्रीय लेनदेन कर सकते है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you