जानिए कैसे sbi क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक करना है ! ऑनलाइन कैसे करवा सकते है ! और ऑफलाइन कैसे कर सकते है!
अगर आपके पास भी भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है ! और वो किसी वजह से ब्लॉक हो गया है ! क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने के बहुत से कारण हो सकते है !
जैसे – अगर आपने अपने क्रेडिट कार्ड का पिन लेनदेन करते समय 3 बार गलत डाल दिया तब चौथी बार आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो जाता है !
इसके अलावा भी आपके कार्ड के ब्लॉक होने के अलग अलग कारण हो सकते है !
लेकिन आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमलोग जानने का प्रयास करेंगे ! की आप कैसे sbi के क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक करवा सकते है ! अगर आपका कोई भी sbi क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है ! और आप उसको चालू करवाना चाहते है ! तब आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना है ! तभी आपको इस समस्या से समबन्धित सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है!
Table of Contents
Sbi क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करने 4 सबसे आसान तरीके ? तुरंत चालू होगा क्रेडिट कार्ड ?
- कस्टमर केयर के माध्यम से
आप sbi कार्ड्स के कस्टमर केयर नंबर 1860 180 7777 पर कॉल कर सकते है ! आपको सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक कॉल करना है ! और आप सोमवार से शनिवार के बीच कॉल कर सकते है ! इसके अलावा आप किसी अन्य समय पर call नहीं कर सकते है !
यह सबसे आसान तरीका है ! आपने क्रेडिट कार्ड को चालू करवाने का ! बस आपको प्रतिनिधि से बात करना है ! और उन्हे क्रेडिट कार्ड चालू करने को कहना है !
और आपका काम उसके बाद हो जायगा !
- बैंक के शाखा जाकर
अगर आपको अपना क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करवाना है ! तब आप अपने नज़दीकी sbi ब्रांच जाकर करवा सकते है ! आपको बैंक जाना है ! और आपको वहां पर एक application फॉर्म दिया जाता है ! आपको उसमे अपने सभी डिटेल्स देने है!
और भरकर सबमिट कर देना है !
और कई बार अगर आप बैंक के शाखा जाते है ! तब आपको वहां पर आवेदन पत्र भी लिख कर देना पड़ता है ! जो की आप उस बैंक के मैनेजर या शाखा प्रबंधक को देते है ! आवेदन पत्र मे आपको अपने क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए शाखा प्रबंधक से अनुरोध करना पड़ता है ! तब आपका क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक कर दिया जाता है !
- नेटबैंकिंग के माध्यम से
अगर आप sbi का नेटबैंकिंग इस्तेमाल करते है ! या आपने नेटबैंकिंग एक्टिवेट कर रखा है ! और आपके पास username और पासवर्ड है !
तब आप नेटबैंकिंग के माध्यम से भी अपने डैशबोर्ड से क्रेडिट कार्ड को एक्टिवटे करने लिए reqwest कर सकते है ! आपको बैंक के ब्रांच जाने और कस्टमर केयर मे call करने का कोई भी आवश्यकता नहीं है !
आप ऑनलाइन ही इस तरीके से घर बैठे अपने क्रेडिट कार्ड को चालू या अनब्लॉक करवा सकते है !
- Sbi कार्ड्स के आधिकारिक वेबसाइट से
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड को sbi कार्ड या app से मैनेज करते थे ! तब आपको अपने sbi कार्ड्स के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना है !
या अगर आप official sbi card app इस्तेमाल करते है ! तब आपको उसमे लॉगिन करना है ! और आधिकरिक वेबसाइट मे भी आपको क्रेडिट कार्ड अनब्लॉक करने का ऑप्शन देखने को मिलता है
आप वहां से भी अनब्लॉक कर सकते है ! अपने क्रेडिट कार्ड इसके लिए आपने sbi कार्ड के वेबसाइट पर सिर्फ लॉगिन करना है ! और आप अपने कार्ड का सबकुछ सिर्फ एक क्लिक मे मैनेज कर सकते है !
तो जैसा की मैने आपको 4 ऐसे तरीके के बारे मे बताया है ! जिससे अगर आपका sbi क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो जाता है ! तब आप उसको अनब्लॉक कर सकते है ! और आपको इसमे कोई भी शुल्क नहीं लगता है !
इसमे से सबसे आसान कस्टमर केयर से कॉल करके अपने क्रेडिट कार्ड को चालू करवाना है ! बाकी अन्य सभी चीज़ो के लिए आपको प्रोसेस करना होता है ! और तभी आपका क्रेडिट कार्ड फिर से चालू हो जाता है !
अब जो है ! वो सबसे महत्वपूर्ण बात पर आते है ! की आप इन सभी को करके थक जाते और तब भी आपका क्रेडिट कार्ड चालू नहीं होता है ! या अनब्लॉक नहीं होता है ! तब आपको क्या करना है ! यह सबसे ज़्यदा ज़रूरी है !
अगर आप इन सभी तरीको से अपने क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक नहीं करवा पा रहे है ! तब आपको sbi के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन complaint कर सकते है ! और आपको वेबसाइट पर grievance and complaints का सेक्शन मिलता है ! आपको वहां पर जा कर अपनी शिकायत को सबमिट कर देना है ! और आपको जो भी समस्या हुआ है ! आपको उसे डिटेल्स मे वहाँ पर लिख कर सबमिट कर देना है !
जैसे ही आप अपनी शिकायत दर्ज करते है ! उसके बाद आपको बैंक से कुछ दिनों के भीतर ही call आता है ! और उसके बाद जब आप बैंक के अधिकारी से बात करने के बाद बैंक जाते है ! तब आपके समस्या का समाधान निश्चित रूप से कर दिया जाता है !
तो अब आपको यह मालूम हो गया होगा की , आप कैसे sbi क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक करवा सकते है ! और आपको मैने 4
तरीके भी बताए , क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक कैसे करते है !
Conclusion ( निष्कर्ष )
तो मैने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की आप कैसे sbi क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक कर सकते है ! और आपको मैने 4 तरीके के बारे मे बताया है ! जिससे की आप अपने क्रेडिट कार्ड को अनब्लॉक या चालू करवा सकते है !
क्या आपने कभी sbi का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया है ! और अगर किया है ! तब आपका कैसा अनुभव क्रेडिट कार्ड के साथ रहा नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए
और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए आपके सभी सवालो का जवाब मै दूंगा !
Sbi क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अगर मेरा sbi क्रेडिट कार्ड खो जाता है !या चोरी हो जाता है ! तो क्या करना चाहिए?
अगर आपका sbi क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या है ! तब आपको इसके कस्टमर केयर नंबर पर call करके 24 घंटे के भीतर ही बताना है ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraude लेनदेन न हो पाए !
Sbi क्रेडिट कार्ड मे कितना वित्त प्रभार या ब्याज लगता है ! अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ?
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड 3.50% का ब्याज दर लगता है! आपके कुल बकाया राशि पर
क्या मैं sbi क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन मैनेज कर सकता हूँ !
हां , आप sbi क्रेडिट कार्ड को sbi cards के app से मैनेज कर सकते है ! और आप आधिकारिक वेबसाइट से लॉगिन कार्की इसको मैनेज कर सकते है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you