किसान क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? और kisan credit card scheme क्या है ! और इस क्रेडिट कार्ड के क्या क्या बेनिफिट्स है ? और आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते है ?
साथ मे हम यह भी बात करेंगे की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को बनवाते है ! तो आपको कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगने वाले है ?
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप कैसे अवेदन कर सकते है ! और इस क्रेडिट कार्ड को लेने की क्या योगयता है ! इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद सबकुछ आपको बिलकुल आसान शब्दों मे पता चल जाएगा !
तो क्या आप जानना चाहते है kisan credit card scheme के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी तो
चलिए शुरू करते है ! और सबकुछ जानते है ! step -by step
Highlights किसान क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड का नाम | किसान क्रेडिट कार्ड |
कब से शुरुवात किया गया | 1998 |
किस लिए बनाया गया | किसानो को कम ब्याज पर कृषि करने के लिए loan मिल सके |
बैंक | भारत के सभी सरकारी बैंक जैसे ; एसबीआई ,पंजाब नेशनल ,केनरा बैंक |
Official website | Click here |
Table of Contents
किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ! (kisan credit card scheme Hindi )
किसान क्रेडिट कार्ड भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया एक योजना है ! जिसके अंतर्गत किसानो को कम ब्याज दर पे सरकार कर्ज मुहैय्या कराती है ! जिसके लिए किसान को एक क्रडिट कार्ड बनवाना होता है !
यह क्रेडिट कार्ड भारत के लगभग सभी सरकारी बैंक मे बनाया जाता है !
इस आर्टिकल मे , मैं आपको आगे यह भी बताऊंगा की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते है !
तो जैसा की मैन आपको बताया की इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानो को कम ब्याज दर पर कर्ज मिलता है !
जो की सरकार उनको खेती करने के लिए देती है !
जिससे की किसानो को अपने खेती के लिए बीज और अन्य उपकरणों को खरीदने के लिए पैसे उपलब्ध हो पाते है !
तो दोस्तों किसानो की वित्तीय सहायता के लिए सरकार यह किसान क्रेडिट कार्ड योजना चलाती है !
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे ( kisan credit card scheme benefits Hindi)
किसान क्रेडिट कार्ड फायदे नीचे बता रखा है !
- किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से किसानो को कम ब्याज दर पर कृषि के लिए क़र्ज़ मिल जाती है ! और किसानो को साहूकार के चंगुल से आज़ादी मिल जाती है !
- किसान क्रेडिट क्रेडिट कार्ड की मदद से नागरिको को और भी वभिन्न प्रकार के लाभ मिलते है !
- किसान क्रेडिट योजना मे भूधारक को हर साल 6000 रूपए की आय सहयता तीन किस्तों मे प्रदान किया जाएगा !
- किसान क्रेडिट कार्ड मे किसानो को 3 लाख रूपए तक का loan मिल जाता है ! वो भी मात्र 7 % की वार्षिक ब्याज दर पर
- किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से किसान अपने फसल की बीमा भी करवा सकते है ! जिससे की किसानो का फसल बाढ़ या किसी प्राकृतिक आपदा से आपका फसल नस्ट हो जाता है ! तब सरकार आपको मोआफजा भी देगी !
अगर मैं आपको बिल्कूल आसान शब्दों अगर इस क्रेडिट कार्ड के फायदे बताऊ तो किसानो को खेती करने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है !
जिसके लिए सरकार ने इस योजना को लाया है ! किसानो को खेती करने के लिए पूंजी की पूर्ति की सके
Kisan credit card scheme की योग्यता नियम व शर्त
यदि अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है ! और आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अवेदन करना चाहते है ?तो आपको नीचे दिय गए नियमो का पालन करना होगा !
- अगर आप किसान क्रेडिट के लिए अवेदन करना चाहते है ! तो आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपके पास सभी वैध दस्तावेज़ होना ज़रूरी है ! आगे हम जानेंगे की आपको इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए कौन कौन से डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होगी !
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ (kisan credit card scheme documents )
यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाना चाहते है ! तो मैं आपको बताऊंगा की आपको कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगने है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है !
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज़
- खसरा (खतौनी )
- पता सहित निवास प्रमाण पत्र
- नजदीकी बैंक द्वारा प्रदत no dues certificate
- आवेदक का सिबिल स्कोर 675 से अधिक होना चाहिए
इन सभी डॉक्युमेंट्स के बारे मे भी मैं आपको जानकारी दूंगा ! की यह डॉक्युमेंट्स क्या है ! और आपको इन्हे कैसे बनवाना है!
1 . खसरा या ( खतौनी ) यह एक प्रकार का का ऐसा डॉक्युमेंट्स है ! जिससे की यह प्रमाणित किया जा सकता है ! की वो किसान इस जमीन का मालिक है ! और इस पर वो इस ज़मीन क्या करता है ?
क्या सच मे वो किसान इस जमीन का उपयोग कृषि के लिए करता है ! या फिर उस जमीन पर कोई अन्य काम तो नहीं करवाता है ! यह डॉक्युमेंट्स आप किसी नजदीकी जानकार
वकील की सहयता से बनवा सकते है !
2 . पता सहित निवास प्रमाण पत्र – यह एक प्रमाण पत्र होता है ! जिससे की आपका पता verify किया जाता है ! यह
सभी राज्य मे प्रखंड के द्वारा जारी किया जाता है !
और इस प्रमाण पत्र को आप अपने नजदीकी अंचल या प्रखंड मे बनवा सकते है !
3 . नजदीकी बैंक द्वारा प्रदत no dues certificate – यह एक प्रकार का सर्टिफिकेट या प्रमाण पत्र होता है ! जिससे की यह पता प्रमाणित होता है ! की आपके ऊपर पहले से कोई और बैंक loan तो नहीं है !और अगर है तो आपने उस लोन को कब भरा और क्यों नहीं भरा इन सभी प्रकार की जानकारी उस सर्टिफकेट मे बताया जाता है !
इस सर्टिफिकेट को आप अपने नजदीकी बैंक से बनवा सकते है !
चलिए ये तो हमने बात कर लिया की आपको कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगने वाले है ! अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अवेदन करते है !
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अवेदन करे ! (how to apply kisan credit card 2022 Hindi )
चलिए अब बात कर लेते है ! की आप कैसे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ! और
किसान क्रेडिट कार्ड को आपको कैसे बनवाना है !
नीचे मैने step by step बता रखा है ! की आप कैसे किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अवेदन कर सकते है !
- सबसे पहले आपको kcc अप्लाई फॉर्म को डाउनलोड करना होगा ! आपको बता दे की आप इस फॉर्म को यहां click करके डाउनलोड कर सकते है ! या official website से भी download कर सकते है !
- उसके बाद आपको इस फॉर्म को भरना है ! और अपने सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको सभी ज़रूरी दस्तावेज़ फॉर्म के साथ अपने नजदीकी बैंक मे submit कर देना है !
- उसके बाद बैंक जैसे ही आपका application को बैंक approve कर देगी ! तो आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा
तो इस तरीके से आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अवेदन कर सकते है ! और अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने मे
कोई समस्या आ रही है ! तो आप नीचे कमेंट करके बताए
मै आपकी समस्या का ज़रूर जवाब दूंगा !
FAQ किसान क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड मे loan amount पर कितना ब्याज लगता है ?
किसान क्रेडिट कार्ड मे आपको loan amount अगर आप 6 महीने के अंदर भुगतान कर देते है ! तो आपको 3 % का ब्याज दर लगता है !
और अगर आप 1 साल के अंदर करते है ! तो आपको 7 % का ब्याज लगता है !
किसान क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
आपने जिस बैंक का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया है ! आप उस बैंक के कस्टमर केयर नंबर से संपर्क कर सकते है !
किसान क्रेडिट card age limit क्या है ?
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी ही चाहिए !
किसान क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए किसान के पास कितनी ज़मीन होनी चाहिए ?
इसके लिए अभी तक सरकार ने कोई भी नियम व शर्त नहीं रखा है ! बस किसानो के पास जो भी ज़मीन है ! उन सभी ज़मीनो का वैध दस्तावेज़ होने चाहिए !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you