Axis bank credit card status kaise check kare – जानिए ऑनलाइन कैसे चेक करते है ? 

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे ? कैसे ऑनलाइन एक्सिस बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन की स्थिति कैसे चेक कर सकते है ? 

अगर आपने एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर दिया है ! और आपको यह नहीं पता चल रहा है ! की आपके एप्लीकेशन का क्या स्थिति है ! 

या उसका क्या स्टेटस है ! तब आज के इस आर्टिकल मे आपको बताने वाला हूँ ! की आप कैसे एक्सिस बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से step by step अपने क्रेडिट कार्ड के आवेदन की स्थिति को जान सकते है ! 

आपको मैं उन सभी के बारे मे बताने वाला हूँ ! तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस को जानने का प्रोसेस क्या है ! 

बैंक का नाम एक्सिस बैंक 
आधिकारिक वेबसाइट एक्सिस बैंक ऑफिसियल वेबसाइट 
विषय एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करे?
कस्टमर केयर नंबर 1800 103 5577
axis bank credit card status kaise check kare
axis bank credit card status kaise check kare

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन के स्टेटस को कैसे ऑनलाइन चेक करते है ?

क्रेडिट कार्ड के एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करने का क्या प्रक्रिया है ! एक्सिस बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से उसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है ! 

Step 1. सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! axis bank तब आपको सबसे सबसे पहले ही सर्च reasult मे आधाकारिक वेबसाइट जो की एक्सिस बैंक का है ! वो देखने को मिलता है ! 

आपको उसपर click कर देना है ! 

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! किस तरह से आपको यह आधिकारिक वेबसाइट सर्च reasult मे देखने को मिलता है ! 

Axis bank credit card status kaise check kare 
Axis bank credit card status kaise check kare 

Step 2. उसके बाद आप जैसे ही सर्च reasult पर क्लिक करते है ! तब आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाते है ! और आपको ऊपर मे मेनू का सेक्शन देखने मिलता है ! उसमे आपको explore prouducts का सेक्शन देखने को मिलता मिलता है ! 

आप जैसे ही उसपर click करते है ! उसके बाद आपको एक sub सेक्शन मिलता है ! जो की card का होता है ! आप कार्ड सेक्शन पर click करते है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन वहां पर देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! 

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! 

Axis bank credit card status kaise check kare 
Axis bank credit card status kaise check kare 

Step 3 जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर click करते है ! उसके बाद आपको स्क्रोल करके नीचे आना है ! और useful lincks के नाम का section आपको देखने को मिलता है ! 

आपको उस सेक्शन मे track your credit card का भी ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click का देना है ! 

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! 

Axis bank credit card status kaise check kare 
Axis bank credit card status kaise check kare 

Step 4 – track your credit कार्ड के ऑप्शन पर आप जैसे ही click करते है ! उसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड का application id ( जो की आपको क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के बाद मिलता है ! )भरना है ! और अपना मोबाइल नंबर देना है ! और साथ साथ आपको नीचे का captha बिलकुल same to same लिख देना है ! 

उसके बाद track के बटन को दबा देना है ! 

अगर  आप चाहे तो अपने पैन कार्ड का नंबर और मोबाइल नंबर से भी यह कर सकते है ! आपको दोनों ही विकल्प मिलते है! 

ध्यान रहे – आपको वही मोबाइल नंबर देना है ! जिस मोबाइल नंबर को आपने क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते समाय दिया था! 

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! 

Axis bank credit card  status kaise check kare 
Axis bank credit card  status kaise check kare 

Step 5 . जैसे ही आप ट्रैक के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपको आपका एप्लीकेशन status बता दिया जाता है! की अभी आपके क्रेडिट कार्ड का क्या स्थिति है ! 

वो approve है ! या reject हुआ है ! या प्रोसेस मे है ! आपको यह बता दिया जाता है ! 

अगर आपको अब भी यह समझ नहीं आ रहा है नीचे इस video के माध्यम से भी देख सकते है ! जो की एक्सिस बैंक का offical video है ! और आप video के माध्यम से भी देखकर  इसको समझ सकते है ! 

axis bank credit card application status kaise check kare

तो इस तरह से आप अपने क्रेडिट कार्ड का application status चेक कर सकते है ! मैने आपको step by step बताया है ! 

Conclusion (निष्कर्ष )

तो जैसा की मैने आपको बताया अगर आपने एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड को अप्लाई किया है ! तब आप किस तरह से उसका एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है ! 

मैने आपको आधिकारिक वेबसाइट से चेक करने का प्रोसेस बताया है ! 

आपको एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसा लगता है ! आप नीचे कमेंट करके बताए ! और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए! आपके सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ! 

 क्या मैं एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकता हूँ ?

हां , आप इनके क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन आपको इसमे cash advance fee देना होता हैं ! जो की आपको कुल निकाली गई राशि पर लगता है ! 

क्या एक्सिस बैंक हमारे एप्लीकेशन को रिजेक्ट भी कर देता है ? 

हां , अगर आपके application मे किसी भी तरह की गलती होती है ! या आप कोई इनफार्मेशन गलत देते है ! तब बैंक पास यह पूरा अधिकार है ! की वो आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट भी कर सकती है ! 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *