बजाज फिनसर्वे इंस्टा EMI कार्ड क्या है ? बजाज फिनसर्वे इंस्टा EMI कार्ड के क्या क्या बेनिफिट्स है ?
और बजाज के इस कार्ड में आपको कौन कौन से ऑफर्स और फीचर्स देखने को मिलता है ! और साथ मे आपको यह भी जानने को मिलेगा की Bajaj finserve insta EMI card मे आपको इस बजाज फिनसर्वे इंस्टा EMI कार्ड को कैसे अप्लाई करना है ? इस कार्ड का कितना fee और charges लगते है ?
इस आर्टिकल मे , मै आपको यह भी बताऊंगा की आपको बजाज फिनसर्वे इंस्टा EMI कार्ड को लेने के लिए क्या eligblity और योगयता चाहिए ? और कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगने वाले है ! आपको इस कार्ड को लेने के लिए !
सबकुछ डिटेल्स मैं आपको यहाँ एक ही लाइन मे नहीं बता सकता ! आपको पूरी जानकारी के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ना भी होगा !
तब ही आप जान पायेंगे की आपको बजाज फिनसर्वे कार्ड क्यों लेना चाहिए और आपको यह कार्ड क्यों नहीं लेना चाहिए !
और किसके लिए यह कार्ड सबसे अच्छा रहेगा !
तो चलिए शुरू करते है और जानते है बजाज फिनसर्वे कार्ड के बारे मे सबकुछ बिलकुल आसान शब्दों मे की एक छोटा लड़के को भी समझ जाए !
Highligts बजाज फिनसर्वे इंस्टा EMI कार्ड कार्ड
कार्ड का नाम | Bajaj finserve insta EMI card |
कार्ड का प्रकार | रिवार्ड्स और ऑफर |
Best for | ऑनलाइन शॉपिंग और Emi की सुविधा |
Table of Contents
Bajaj finserve insta EMI कार्ड hindi ?
सबसे पहले आपको यह जानना ज़रूरी है की bajaj फिनसर्वे insta EMI कार्ड है क्या ? तो आपको बता की यह एक कार्ड वेरिएंट है!
जो की Bajaj finance limited के तरफ से आता है ! इस कार्ड की मदद से ऑनलाइन
और ऑफलाइन शॉपिंग कर सकते है ! जिसपर की आपको कई अनेक प्रकार के ऑफर्स
और डिस्काउंट देखने को मिलता है !
इस कार्ड के इंडिया मे लगभग 3. 2 मिलियन + यूजर है ! तो आप इस बात से अंदाज़ लगा सकते है की यह कार्ड लोगो के बीच कितना लोकप्रिय है !
तो चलिए अब जानते है ! की आपको bajaj finserve कार्ड के बेनिफिट्स और ऑफर्स क्या क्या है !
और आप कैसे इस कार्ड को ले सकते है ! या फिर आपको यह क्रेडिट आपको कैसे मिलेगा !
और अंत मे आपको यह भी बताऊंगा की इस कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा ! बिल्कुल honest review करने वाला हूँ ! इस कार्ड का
Bajaj finserve insta EMI कार्ड benifits in hindi !
Bajaj finserve insta EMi कार्ड मे आपको कई प्रकार के ऑफर्स और benifits देखने को मिलते है !
मैने step _by step बता रखा है !
- Bajaj finserve insta EMI कार्ड को आप भारत मे 3000 + शहरो मे ofline स्टोर्स
- इस कार्ड से आपको फ्लिपकार्ट amazon और बजाज मॉल पर काफी आकर्षक ऑफर्स देखने को मिलते है! और ख़ास करके त्योहारों के समय जैसे दिवाली और किसी अन्य त्योहारो पर
- इस कार्ड से अगर आप online शॉपिंग करते है ! तो आप उस खरीददारी को आप आसान EMI मे बदल सकते है !
- और आप जब भी कार्ड से किसी शॉपिंग को EMI मे बदलते है ! तो आपको जीरो डाउन पेमेंट का भी ऑप्शन मिलता है ! जो की काफी ख़ास है ! ( लेकिन आपको यह ऑफर सिर्फ त्योहारो मे देखने को मिलता है ! )
- इस कार्ड का repayment बिल्कुल आसान है ! जिसे की आप पूरी तरह से online नियंत्रण कर सकते है
- इस कार्ड मे आपको अप्लाई करने से लेकर मैनेज करने तक ,सब प्रोसेस बिलकुल ही डिजिटल है !
- और आप इस कार्ड की मदद से online इलैक्ट्रोनिक गैजेट्स से लेकर ग्रोसरी का सामान जो भी खरीदते है उसको आप आसानी से EMI मे बदल सकते है !
चलिए अब मै आपको यह भी बताता हूँ की किन लोगो को यह कार्ड लेना चाहिए ! और यह कार्ड कैसे users के लिए बेस्ट रहने वाला है !
नीचे मैने आपको 6 ऐसे कारण बताया है ! जिससे कारण आपको बजाज फिनसर्वे कार्ड लेना चाहिए
बजाज finserve इंस्टा emi कार्ड को लेने के 5 प्रमुख कारण
- Bajaj फिनसर्वे कार्ड भारत के लगभग 3 हज़ार शहरो मे 1. 2 लाख स्टोर्स मे बजाज फिनसर्वे EMI कार्ड को स्वीकार किया जाता है !
- प्रमुख शॉपिंग वेबसाइट पर स्वीकार किया जाता है ! _ जैसे की फ़्लिपकार्ट अमेज़ॉन make my trip और बजाज मॉल और relince रिटेल इत्यादि ! इन सभी ब्रांड्स के पास आपका यह कार्ड स्वीकार किया जाता है !
- दैनिक किराने का सामान EMI पर _ शायद आपको यकीन नहीं होगा की आप इस कार्ड की मदद से किराने का सामान भी emi के रूप मे बदल सकते है ! अगर आप इनके किसी पार्टनर स्टोर से किराने का सामान खरीदते है ! तो आप 5 हज़ार या उस से अधिक की खरीददारी को आप EMI के रूप मे बदल सकते है !
- EMI – अगर आप ऐसे कार्ड की तलाश कर रहे है ! जिसमे की आप अपने पेमेंट्स को EMI के रूप मे बदल पाए तो आपकी इस ज़रूरत को यह कार्ड पूरा कर सकता है !
- जीरो डाउन पेमेंट – त्योहारों के समय आप यदि इस कार्ड से शोपिंग करते है ! तो आपको इस कार्ड मे जीरो डाउन पेमेंट का भी ऑप्शन देखने को मिलता है !
- सम्पूर्ण रूप से डिजिटल – यह एक ऐसा कार्ड है ! जिसको अप्लाई करने मे आपको 10 मिनट लगना है ! और प्रक्रिया पूरा होते ही ! आपको एक डिजिटल कार्ड को सौप दिया जाता है ! जिसे को आप इस्तेमाल कर सकते है !
चलिए अब आपको मैने यह बताया की यह 6 ऐसे कारण है ! जिसके वजह से आपको यह कार्ड लेना चाहिए !
अब आपको ज़रूर पता हो गया होगा की की क्यों आपको यह कार्ड लेना चाहिए !
तो अगर आपको इस प्रकार के ज़रूरत है ! तब आपको यह कार्ड लेना चाहिए
अब मैं आपको यह बाटूंगा की अगर आप इस कार्ड को लते है ! तो आपको कितना fee और charges लगने वाले है !
बजाज फिनसर्वे इंस्टा EMI कार्ड fee और चार्जेज
इंस्टा EMI कार्ड का शुल्क व joining fee | 530 रूपए +सभी लागु कर सहित |
Add on card fee | 199 रूपए + सभी लागु कर सहित |
सुविधा शुल्क | 99 रूपए + लागु टैक्स जोड़े जायेंगे |
वार्षिक शुल्क | 117 रूपए आपको हर साल इस कार्ड के लिए देना होता है ! |
Loan बढ़ने का शुल्क | 99 रूपए + लागु टैक्स जोड़े जायेंगे ! जो की आपकी सिर्फ पहली EMI से शुरू होता है ! |
तो अगर आपने मन बना लिया है ! इस कार्ड को लेना है ! तो चलिए अब जानते है की इस कार्ड को लेने के लिए क्या योगयता (eligblity criteria ) है ! और इस कार्ड को
लेने के लिए कौन कौन से डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होगी ! और इस कार्ड को कैसे अप्लाई करना है ! तो कैसे अप्लाई होगा !
जानेंगे step -by -step –
Bajaj finserve insta EMI card apply hindi
बजाज finserve इंस्टा EMI कार्ड कैसे लेना है ! और इस कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है ! उससे पहले आपको मई यह भी बताऊंगा की इस कार्ड को लेने की योगयता क्या है ! और आप को कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगने वाले है !
बजाज फिनसर्वे इंस्टा EMI कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको कौन कौन से डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होती है ?
सबसे पहले आपको यह बता दे की अगर आपको यह कार्ड चाहिए तो आपके पास यह योग्यता होनी चाहिए !
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
- और आपकी आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष तक होनी चाहिए!
- आप के पास एक नियमित आय का स्रोत होना चाहिए !
इस योग्यता के बाद आपके पास नीचे दिए गए सभी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए !
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- कैंसिल चेक
- हस्ताक्षर किया हुआ ECS मैंडेट
चलिए अब मै आपको यह भी बताता हूँ की कैसे आप इस कार्ड को अप्लाई कर सकते है ! नीचे मैने आपको step -by -step बताया है !
- सबसे पहले आपको बजाज फिनसर्वे app को play store से डाउनलोड करना है ! और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे उसके बाद आपके mobile नंबर पर एक otp भेजा जाएगा ! उस otp को डालने के बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायगा
- उसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म आएगा ! जिसमे की आपको अपने सभी पर्सनल डिटेल्स को भरना है ! जैसे की पैन कार्ड के डिटेल्स और जन्म तिथि !
- फिर अपने रोज़गार और लिंग का चयन करना है ! फिर आपको सबमिट पर का बटन दबा देना है ! उसके बाद आपको आपके कार्ड की सीमा को बता दिया जायगा !
- उसके बाद आपको kyc करना होता है ! जो की आप डिजिलॉकर की मदद से या फिर अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करवा के कर सकते है ! आधार कार्ड से kyc करने के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है ! और सबमिट करते ही आपके आधार कार्ड से जो भी mobile नंबर लिंक होगा उसपर एक otp भेजा जायगा! उसके बाद आपको वह otp दर्ज कर देना है ! उसके बाद आपका आधार कार्ड वेरीफाई हो जायगा !
- अपनी kyc को सफलता पूर्वक करने के बाद आपको joining fee का भुगतान करना होता है ! जो की आप UPI या क्रेडिट कार्ड ,या डेबिट कार्ड ,नेटबैंकिंग से कर सकते है !
- उसके बाद आपको activate now के बटन पर click करना है ! और इ मैंडेट की प्रक्रिया को पूरा करना है ! जिसमे की आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर और IFSE कोड को डालना है ! तो आपका इ मैंडेट का प्रक्रिया भी पूरा हो जायगा !
- सफल इ मैंडेट की प्रक्रिया के बाद आपका कार्ड इस्तेमाल के लिए तैयार है !
तो आप इस 7 स्टेप्स मे इस कार्ड को acvtivate कर सकते है ! जो बिलकुल एक online प्रक्रिया है !
Kotak 811 Credit Card Benefits In Hindi {2024}
Counclusin (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल मे मैने आपको बताय की बजाज फिनसर्वे इंस्टा EMI कार्ड क्या है ! और इस कार्ड के क्या क्या बेनिफिट्स और लाभ है ! और मैने आपको यह भी बतया की कैसे आप इस कार्ड को अप्लाई कर सकते है !
और कार्ड किन लोगो के लिए सबसे सही है !
अगर आप मुझ से इस कार्ड के बारे मे मेरा पर्सनल अनुभव पूछे तो
मुझे इस कार्ड बहुत पसंद इस वजह से आया के आपको इस कार्ड पर बहुत से ऐसे ऑफर्स देखने को मिलता है जो की आपको किसी दूसरे पेमेंट कार्ड मे देखने को नहीं मिलता है !
साथ ही यह आपको easy EMI का भी ऑप्शन देते है !और तो और आपको यह फेस्टिवल्स के समय zero down पेमेंट का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है !
और मैं अगर आपको अपने पर्सनल अनुभव से बताऊ तो तो मुझे इस कार्ड के अंदर सबसे बड़ी जो लिमिट देखने मिली है ! वो यह है की इस कार्ड मे अगर आपको एयरपोर्ट lounge एक्सेस नहीं मिलता है !
बाकी आपको इस कार्ड मे आपको सबकुछ ठीक ठाक मिल जाता है !
तो अगर आपको online shooping करना है !और Easy option चाहिए जो की आपके पेमेंट को EMI मे बदल सके ! तो बजाज finserve insta emi कार्ड एक सही choice साबित होने वाला है !
तो आपको इस बजाज फिनसर्वे इंस्टा EMI कार्ड के बारे मे यह जानकारी आपको कैसा लगा ! अगर आपकी थोड़ी सी भी मदद मिली हो तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you