किस बैंक का क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है, जिसमें कुछ अतिरिक्त शुल्क भी नहीं लगता हो?

आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ की किस बैंक का क्रेडिट सबसे अच्छा होता है ! जिसमे की आपको कोई भी अतिरिक्त शुल्क का या सालाना कोई भी fee और charges नहीं लिया जाता है !

best free credit card details Hindi
best free credit card details Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल मे मै आपको कुछ 8 ऐसे क्रेडिट कार्ड कार्ड के बारे मे बताने वाला हूँ ! जो की बिकुल फ्री है और आपको इन सभी क्रेडिट कार्ड्स के लिए कोई भी सालाना शुल्क नहीं लिया जाता है !

तो चलिए क्या आप जानना चाहते है की वो कौन कौन से क्रेडिट कार्ड्स जिसमे की आपको कोई शुल्क या joining fee नहीं लगता है ! दोस्तों मैं आपको उन सभी क्रेडिट कार्ड्स के बारे मे थोड़ी बहुत जानकारी भी दूंगा ! और उन सभी के कुछ ऑफर्स और रिवार्ड्स के बारे मे भी बताऊंगा

अंत मे मै यह भी बताऊंगा की आपको कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए और इन सभी क्रेडिट कार्ड मे से किस क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा सबसे अच्छा अनुभव रहा तो चलिए शुरू करते है !

Table of Contents

sbi unanati credit card – यह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के तरफ से आने वाला क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको कोई भी शुल्क नहीं लगता है ! शुरुवात के 4 सालो तक उसके बाद आपको इस क्रेडिट कार्ड का एनुअल fee लिया जाता है !

साथ साथ आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कुछ अच्छे ऑफर्स भी देखने को मिल जाता है ! जैसे की आपको इस कार्ड मे 1 % का fuel surcharge wavier भी मिलता है ! और 100 रूपए खर्च करने पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलता है !

अधिक जानकारी के लिए आप इनके official website को चेक कर सकते है !

icici bank instant platinum credit card – यह क्रेडिट कार्ड icici बैंक के तरफ आता है ! जो की काफी अच्छा है और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कोई भी annual fee

या कोई भी अलग से शुल्क नहीं लगता है ! इस क्रेडिट कार्ड मे भी आपको काफी अच्छे ऑफर्स देखने को मिलते है ! और इसमे भी आपको 1% का fuel surcharge देखने को मिला जाता है !

इसके बारे मे आप अधिक जानकारी के लिए आप icici बैंक के वेबसाइट को चेक कर सकते है ! यह क्रेडिट कार्ड आपको lifetime free मिलता है !

Axis bank insta easy credit card – यह क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक के तरफ से आता है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे कोई मे आपको कोई भी शुल्क या annual fee नहीं लगता है !

इस क्रेडिट कार्ड मे भी आपको अलग अलग ब्रांड्स पर काफी डिस्कोउन्ट्स और ऑफर देखने को मिलते है !

इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे आप अधिक जानने के लिए axis bank के website को visit कर सकते है !

amazon icici bank credit card – इस क्रेडिट को आईसीआईसीआई बैंक ने बनाया है ! जो की ख़ास कर amazon users के लिए है मगर इस क्रेडिट कार्ड से आपको amazon के अलावा दूसरी चीजों पर खर्च करने पर आपको काफी अच्छा ऑफर देखने मिलता है

लेकिन अगर आप amazon से खरीदारी करते है ! तब भी आपको काफी अच्छा और बेहतर value मिलता है ! इस क्रेडिट कार्ड पर भी आपसे icici बैंक कोई भी annual fee

या शुल्क नहीं लेता है !

अधिक जानकारी के लिए आप इस क्रेडिट कार्ड के official website को checkout कर सकते है !

kotak royale signature credit card – kotak महिंद्रा बैंक के तरफ से आने वाला यह क्रेडिट कार्ड आपको काफी अच्छा ऑफर्स और रिवार्ड्स देखने को मिलता है !

यह क्रेडिट कार्ड भी बिलकुल free है जिसमे की आपको कोई भी annual fee या कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है ! तो आप इस क्रेडिट कार्ड को भी ले सकते है

इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे आप अधिक जानने के लिए इसके official website को visit कर सकते है !

इसके अलवा और भी बहुत

इसके अलावा कई बैंक है ! जो की आपको lifetime free क्रेडिट कार्ड provide करते है ! मगर अभी ज़्यदातर जो क्रेडिट कार्ड market मे use हो रहे है ! और यह क्रेडिट कार्ड्स काफी popular है ! क्रेडिट कार्ड users के बीच

conclusion

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की ! कौन कौन से ऐसे क्रेडिट कार्ड है ! जिनमे आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है ! और आपको कोई भी annual fee या maintenance fee नहीं देना होता है !

अगर मैं इन सभी क्रेडिट कार्ड्स के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव बताऊ तो मुझे इन सभी क्रेडिट कार्ड मे से amazon icici bank क्रेडिट कार्ड लगा आपको कौन सा क्रेडिट कार्ड सही लगता है

मैं आपको अगर क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अपना पर्सनल अनुभव बताऊ तो आपको कम से कम कोई न कोई premium credit कार्ड ज़रूर लेना चाहिए अगर आप उस कार्ड को

afford कर सकते है ! तो ज़रूर लेना चाहिए क़्योकी आपको उन क्रेडिट कार्ड मे पैसे तो लगते है ! मगर वो बेकार नहीं ! जाता है अगर आप उस क्रेडिट कार्ड को बिलकुल discipline के साथ use करते है ! तो आपको उस premium क्रेडिट कार्ड को ले लेना चाहिए

आपको कौन सा क्रेडिट कार्ड अच्छा लगा और क्यों अच्छा लगा नीचे कमेंट section मे ज़रूर बताए

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *