irctc bob rupay credit card जानिए offers और बेनिफिट्स irctc bob क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स कैशबैक और irctc bob credit card कैसे अप्लाई करे
irctc bob rupay क्रेडिट कार्ड क्या है ! और irctc bob rupay क्रेडिट कार्ड के benefits क्या है और fee और चार्जेज कितना लगता है! irctc bob क्रेडिट कार्ड को कैसे अप्लाई करना है !और क्या आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं ! और अंत मे हम ये भी बात करेंगे की मेरा इस क्रेडिट कार्ड के साथ पर्सनल अनुभव कैसा रहा है !
bob irctc रूपए क्रेडिट कार्ड एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है ! जिससे की अगर irctc से regular टिकट बुक करते है तो आपको टिकट बुकिंग मे आपको काफी ज़्यदा बचत होती है और रिवार्ड्स भी मिलते है ! इस क्रेडिट कार्ड को use करके अगर आप irctc से टिकट बुकिंग करते है तो फिर आपको बेहद ज़्यदा ऑफर्स का लाभ मिलने वाला है
highlights irctc bob क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड का नाम | bob irctc rupay credit card |
बैंक | बैंक ऑफ़ बड़ौदा |
पार्टनरशिप | irctc +बैंक ऑफ़ बड़ौदा |
best for | travel |
official वेबसइट | click here |
तो क्या आप जानना चाहते है की irctc bob रूपए क्रेडिट कार्ड से आपको कौन से benefits मिलने वाला है तो इस आर्टिकल मे आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी ! साथ मे हम ये भी देखने वाले है की irctc bob क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है ! और इस क्रेडिट क्रेडिट कार्ड को लेने का eligibility criteria क्या है !
तो चलिए आज हम irctc bob क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी आपको देने वाले है
Table of Contents
irctc bob क्रेडिट कार्ड क्या है ? (irctc bob credit card in Hindi )
भारत के जाने माने बैंक जिसे आप लोग बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नाम से जानते है ! तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा और irctc (Indian railway carting tourism corporation ) ने मिलकर अपने पार्टनरशिप से irctc bob क्रेडिट कार्ड को बनाया है जो की irctc bob क्रेडिट कार्ड के नाम से market मे जाना जाता है !
इस क्रेडिट की को आप ज़्यदातर अगर आप irctc ट्रैन से सफर करते है तब आप इस क्रेडिट कार्ड से टिकट बुकिंग करते है तो आपको काफी अच्छा रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है और आपको कुछ डिस्कोउन्ट्स भी टिकट पर मिल जाता है
irctc bob क्रेडिट कार्ड के क्या बेनिफिट्स है ?
irctc bob क्रेडिट कार्ड की बेनिफिट्स की अगर हम बात करे तो आप को जो रिवार्ड्स पॉइंट्स और बेनिफिट मिलता है मैने नीचे आपको step by step बता रखा है !
welcome benefits- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 1000 रूपए खर्च करते है ! ध्यान दे की की आपको कार्ड के issue होने के 45 दिनों के अंदर ही आपको यह खर्च पैर आपको यह रिवार्ड्स मिलेंगे ! तो आपको 1000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है आपको बता दे की 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स ०.25 रूपए का होगा
free add on card – इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 3 free add on card देखने को मिलता है जिससे की अगर आप feature मे अपने माँ बाप और बीवी बाल बच्च्चो नाम add करवा सकते है जी सके लिए आपको कोई fee और charges देने की ज़रूरत नहीं है ( ध्यान दे की कार्ड मे 18 वर्ष से कम आयु के family members का नाम कार्ड मे add on नहीं होगा )
fuel surcharge – irctc bob क्रेडिट कार्ड मे आपको 1% का fuel सरचार्ज मिलता है ! जिससे अगर आप का कम से कम 300 रूपए से 500 रूपए का transaction होना चाहिए ! और ध्यान दे की आप हर statement cycle में 100 रूपए से अधिक fuel surcharge पर नहीं save कर सकते है !
zero liability on lost card – अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड किसी कारण से खो जाता है ! और आप बैंक को तुरंत inform करते है ! तो अगर उस क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud transaction हुआ होगा ! तो आप उस liability या fraud transaction से बच जाते है ! यह बहुत अच्छा benefits है जब आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है
railway lounge access- irctc bob क्रेडिट कार्ड मे आपको साल के 4 complementary railway lounge access मिलता है ! जो की आप हर quarter या तीन महीने पर 1 बार railway lounge access कर सकते है ! तो कुल मिला के आप सल्ल के चारो quarter मे एक बार रेलवे lounge access का मज़ा ले सकते है
smart EMI – इस क्रेडिट कार्ड की मदद से अगर आप कोई भी 2,500 रूपए इस उससे अधिक का खर्च करते है तो आप उसको आसनी से 6 -36 महीनो का EMI करवा सकते है तो यह भी इस क्रेडिट कार्ड का बहुत बड़ा advantage है
चलिए अब हमने इस क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स के बारे मे जान लिया अब इस क्रेडिट कार्ड से आप irctc और दूसरे खर्च पर कितना ऑफर और discounts का लाभ आपको मिलने वाला है ! अगर आप जानना चाहते है तो फिर आपको irctc bob क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स कैशबैक और ऑफर के बारे मे नीचे पूरे डिटेल मे बताया है !
irctc bob क्रेडिट कार्ड ऑफर्स और कैशबैक और डिस्कोउन्ट्स
- irctc bob क्रेडिट कार्ड से irctc की वेबसाइट या मोबाइल app से टिकट बुकिंग करते है ! तो आपको हर 100 रूपए खर्च करने पर 40 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है 1 reward पॉइंट ०.25 रूपए का होता है ! ( ध्यान दे की इस ऑफर का लाभ अगर आपको लेना है तो आपको irctc bob क्रेडिट कार्ड के loyalty नंबर को irctc login id से लिंक करना होगा आप को यह रिवार्ड्स मिलेंगे )
- irctc की वेबसाइट या app पर ticket बुक करते समय आपको 1% का transaction चार्ज की बचत होती है
- 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है 100 रूपए खर्च करने पर अगर आप किसी departmental store मे पेमेंट करते है या grocery पर खर्च करते है !
- किसी दूसरे प्रकार की 100 रूपए की खर्च पर 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
तो दोस्तो हम ने जान लिया की irctc bob क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है और इस क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स क्या है ! तो चलिए अब जान लेते है की इस क्रेडिट कार्ड को लाने की eligibility criteria क्या है और कैसे आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए online अप्लाई करना है और कौन कौन से डॉक्युमेंट्स आपको ज़रूरत पड़ते है इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए !
अगर आपका बैंक ऑफ़ बड़ौदा मे saving account है तब आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते है तब बहुत कम chance होते है की आपका application reject हो जाए ! अगर सेविंग आकउंट नहीं तब कोई बात नहीं तब भी आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए online अप्लाई कर सकते है !
irctc bob केडिट कार्ड eligibility criteria
irctc bob क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपकी age 25 -50 वर्ष के बीच होनी चाहिए ! और साथ मे आप भारत के नागरिक भी होने चाहिए तभी आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए eligible है ! और साथ मे आपका income 3 .6 -4 .8 लाख annual होना चाहिए ! तभी आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए eligible है
irctc bob क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए डॉक्युमेंट्स
identity proof | income proof | address proof |
आधार कार्ड | पिछले 3 महीनो का passbook statement (for self employed) | वोटर आईडी |
पैनकार्ड | company id कार्ड (for salary person ) | पासपोर्ट |
ड्राइविंग लाइसेंस | latest electricity bill (जो की तीन महीने से पुराना न हो ) | |
पासपोर्ट |
अधिक जानकारी के लिए आप paisa bazar के वेबसाइट पर देख सकते है
irctc bob क्रेडिट कार्ड fee charges
joining fee | 500 रूपए |
annual fee | 300 रूपए |
finance charge | 3 .49 % per month 41 .88 % per year |
late payment fee | . अगर amount 100 -500 के बीच है तो 100 .अगर amount 500 -1000 के बीच है तो 400 .अगर amount 1000 से 10000 के बीच है तो 600 . अगर amount 10000 से 25000 के बीच है तो 800 .अगर amount 25000 से 50000 के बीच है तो 1100 .अगर amount 50000 से अधिक है तो 1300 |
bob irctc क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करे
दोस्तों irctc bob क्रेडिट कार्ड को आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ऑफिसियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है ! जहाँ पर आपको एक application फ़ॉर्म दिया जाता है ! आप फॉर्म मे दिए गए जानकारी को अच्छे से भरे ! और सबमिट कर दे जिसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड application बैंक review करेगी !
जैसे ही आपका क्रेडिट कार्ड का application approve कर दिया जाएगा ! तो फिर कुछ 7 -10 दिनों के अंदर आपका क्रेडिट कार्ड by post आपके दिए गए address पर भेज दिया जाएगा !
conclusion( निष्कर्ष)
दोस्तों हमने इस आर्टिकल मे जाना की irctc bob क्रेडिट कार्ड क्या है ! और इस क्रेडिट कार्ड के फायदे और benefits क्या है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कितना fee और चार्जेज देना होता है ! साथ मे हमने यह भी जाना की इस क्रेडिट कार्ड के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते है
इस क्रेडिट कार्ड के साथ अगर मै आपको अपना पर्सनल अनुभव बताऊ तो अगर आप irctc ट्रैन से ज़्यादा ट्रैवल करते है तब आप के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक best option हो सकता है ! उसके अलावा और कुछ ख़ास इस क्रेडिट के बारे मे नहीं लगा आपको इस क्रेडिट कार्ड का कौन सा feature और benefits अच्छा लगा नीचे कमेंट मे ज़रूर बताए
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you