देना बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन (Dena bank credit card apply online in Hindi )जानिए देना बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे और अप्लाई करने का तरीका इस आर्टिकल मे हम इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सभी बातो को जानेंगे और साथ मे यह भी जानेंगे की इस क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है और इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको किन किन डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी !
देना बैंक एक ऐसा बैंक है जो की आपको काफी आसानी से और कम झंझट मे आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर देती है ! और साथ मे अन्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले इस क्रेडिट कार्ड को लेने मे काफी काम प्रोसेस और steps को करना होता है ! तो ऐसे मे अगर आप एक छोटे बिजनेसमैन है तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है !
Table of Contents
1 .सबसे पहले हम देना बैंक के क्रेडिट कार्ड के प्रकार देखेंगै और देना बैंक कौन कौन क्रेडिट कार्ड कार्ड जारी करता है
देना लघु उध्यमी क्रेडिट कार्ड ( Dena laugh udhyami credit card in Hindi )
जैसा की नाम से ही पता चल जाता है यह छोटे बिजनेसमैन के लिए बनाया गया है देना लघु उध्यमी क्रेडिट कार्ड एक क्रेडिट कार्ड है जो की देना बैंक जारी करती है
dena laghu udhyami credit card | annual fee 750 रूपए |
क्रेडिट का कार्ड का प्रकार | कैशबैक |
इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कम से काम 10 लाख रूपए आपका सालन income होना चाहिए!
2 . 1 अप्रैल 2019 से विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ़ बड़ौदा से विलय हो गया जिसके बाद ये क्रेडिट कार्ड लाया गया
Dena bank / bank of baroda credit card | Joining fee |
BOB easy credit card | 500 |
BOB Select credit card | 700 |
BOB premier credit card | 1000 |
BOB prime credit card | Nill |
देना बैंक मे 27×7 का कस्टमर support मिलता है !अगर आपको देना बैंक के क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कोई भी समस्या होती है तो आप उनके कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या को हल कर सकता है
देना बैंक के क्रेडिट कार्ड मे बैंक आपको एक्सीडेंट insurance भी मिलता है जो की सभी क्रेडिट कार्ड मे अलग अलग होता है
देना बैंक के क्रेडिट कार्ड मे आपको बहुत सारे offer देखने को मिलता है जैसे की टिकट booking और होटल बुकिंग और online food ऑर्डर करने पर आपको काफी अच्छा ऑफर्स देखने को मिलता है
देना बैंक क्रेडिट कार्ड मे आपको एनुअल fee waiver भी मिलता है अगर आपको पता नही तो एनुअल fee waiver एक ऐसा amount होता है जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से उतना पैसा खर्च कर देते हैं तो आपका एनुअल fee माफ कर दिया जाता है जो की निर्भर करता है की आप ने कौन सा क्रेडिट कार्ड लिया है !
देना बैंक के क्रेडिट कार्ड से आप इलेक्ट्रिक बिल और किसी भी प्रकार का बिल ऑनलाइन आप पेमेंट कर सकते है
इस क्रेडिट कार्ड की अगर security की बात किया जाए तो इस क्रेडिट कार्ड मई आपको बैंक security chip लगा कर देती है जिससे आपका क्रेडिट कार्ड सुरक्षित रहता है ! और इसमे fraud होने के कम chance होता है !
3 .देना बैंक क्रेडिट कार्ड Eligibility criteria क्या है ! और इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कौन कौन सा document लगता है !
- देना बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपकी आयु 18 से 65 वर्ष होना चाहिए
- आपका सालन income 10 से अधिक होना चाहिए!
देना बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन कौन सा documents लगता है !
क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको बैंक के पास तीन प्रकार के proof और documents submit करना होता है
- Address proof
- Identity proof
- income proof
नीचे बताया गया है की आपको कौन से proof के लिए कौन सा documents क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते वक़्त सबमिट करना है
4 .देना बैंक क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए इन सभी documents की ज़रूरत पड़ेगी !
Address proof | Identity proof | Income proof |
आधार कार्ड | आधार कार्ड | salary slip (जो की तीन महीने से पुराना ना हो ) |
ड्राइविंग लाइसेंस | पासपोर्ट | बिजनेसमैन के लिए ( बिजनेस का financial statement देना होगा जो की 3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए |
पासपोर्ट | वोटर आईडी | Last 3 महीने का बैंक पासबुक statement |
राशन कार्ड | पैन कार्ड | Foarm 16 |
जॉब कार्ड | ड्राइविंग लाइसेंस |
देना बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन (dean bank credit card apply online in Hindi )
- सबसे पहले आपको dialabank की वेबसाइट पर जाना है
- जिसके बाद आपको वहाँ पर पैर इस क्रेडिट कार्ड को apply करने के लिए form भरना होगा
- form मे आपको अपनी वो सारी जानकारी को भर देना है! जो की आप से मांगी गई है !
- जिसके बाद कम्पनी आपको कॉल करेगी और उसी आधार पर आपका क्रेडिट कार्ड जारी किया जाएगा
निष्कर्ष ( conclusion )
दोस्तों हमने इस आर्टिकल मई जाना की देना बैंक के क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है और इस क्रेडिट कार्ड को की तरह अप्लाई करना है और हमने इस आर्टिकल मे ये भी जाना की देना बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है ! और इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का Eligibility criteria क्या है ! और कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स आपको इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करती समय देना होगा! ये भी जान लिया !
also read
[irctc bob rupay credit card ] जानिए offers और बेनिफिट्स
{Dhani one freedom card details in Hindi 2022 }benefits, apply
देना बैंक क्रेडिट कार्ड छोटे बिजनेसमैन के लिए काफी अच्छा क्रेडिट कार्ड साबित हो सकता है ! जो की उनकी रोज़ छोटी मोटी लेनदेन करने के लिए सही है
FAQ देना बैंक क्रेडिट कार्ड
1 . देना बैंक क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए दूसरी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना ज़रूरी है ?
Ans – नहीं देना बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए दूसरी बैंक का क्रेडिट कार्ड होना ज़रूरी नहीं है
2 . देना बैंक क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन status कैसे चेक करे ?
Ans – देना बैंक क्रेडिट कार्ड का status आप online या offline check कर सकते है ! जब आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते है तो आपको reference number मिलता है ! जिसके द्वारा आप इसकी स्तिथि को track कर सकते है
3 . क्यू आपको देना बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ?
Ans – देना बैंक का क्रेडिट कार्ड छोटे बिजनेसमैन के लिए सही है ! और देना बैंक एक बहुत अच्छी government sector bank है
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you