lazy pay card क्या है ! और इस कार्ड मे आपको कौन कौन से ऑफर और बेनिफिट्स देखने को मिलते है ! इस आर्टिकल मे मैं आपको यह भी बताऊंगा की आप कैसे lazypay card को अप्लाई कर सकते है ! और
सबसे ज़रूरी चीज इस कार्ड को लेना चाहिए या नहीं ! तो सबकुछ आपको देखने को मिलेगा lazy pay कार्ड के बारे मे
मैं आपको बताने वाला हु की आपको lazypay कार्ड मे कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलने वाला है ! और साथ मे हम यह भी जानेंगे की आपको इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए कौनकौन से डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होगी !
video credit ; https://lazypay.in
और आपको इस कार्ड मे कितना क्रेडिट limit देखने को मिलता है ! और आपको इस कार्ड के लिए कौन कौन से fee and charges देखने को मिलता है ! तो चलिए शुरू करते है और जानते है lazypay card के बारे मे
बिलकुल आसान शब्दों मे ! तो क्या आप जानना चाहते है lazy pay card के बारे मे तो इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े ! आपको सबकुछ पता चल जाएगा की lazypay कार्ड किस तरीके से काम करता है !
और इस कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा वो भी मैं आपको इस आर्टिकल मे बताऊंगा ! की किन लोगो के लिए यह कार्ड सही और best रहने वाला है !
Table of Contents
lazypay card क्या है ! ( lazypay pay card kya hai in hindi )
सबसे पहले मैं आपको बता दू के lazy pay card को क्रेडिट कार्ड नहीं है ! यह बात आप जरूर ध्यान दे की अगर आपको कोई बोलता है की यह एक क्रेडिट कार्ड है ! तो यह बिलकुल भी सही नहीं है !
lazypay एक क्रेडिट कार्ड नहीं बल्कि एक क्रेडिट लाइन है जो की भारत के sbm bank और pay u india finance .pvt .Ltd और visa इन तीन कम्पनियो ने मिलकर बनाया है ! जिसे आप और मैं lazypay के नाम से जानते है !
जैसा की आपको मैने बताया की यह कम्पनी लोगो को एक क्रेडिट लाइन देती है ! जिससे की आपको buy now और pay later का option देखने को मिलता है ! lazy pay आपको physical और digital दोनों तरह के कार्ड देते है !
जो की आप अपने हिसाब से use कर सकते है ! इस कार्ड मे आपको 5 लाख तक का credit limit देखने को मिलता है !
यह कार्ड आपको बिना किसी income proof के आपको दे दिया जाता है !
lazy pay कार्ड मे आपको किसी क्रेडिट कार्ड की तरह 50 दिनों के बाद बिल भरने option नहीं मिलता है ! बल्कि इस कार्ड मे आपको 15 दिनों के बाद ही आपको इस कार्ड का बिल भरना होता है !
lazypay card को mange करने के लिए आप lazypay aap को आप google play store से download कर सकते है ! और इसको use कर सकते है !
इस कार्ड को लेने मे आपको ज़्यादा डॉक्युमेंट्स की जररूत नहीं होती है ! दूसरे क्रेडिट कार्ड के मुकाबले और आपको यह कार्ड बेहद ही आसान steps मे मिल जाता है !
lazypay card ऑफर्स और बेनिफिट्स क्या है ! ( lazypay card offers benefits in hindi )
lazypay card मे आपको 500 रूपए का कैशबैक आपके पहले transaction पर मिलता है ! और आप lazypay aap के द्वारा upi या qr code को scan करके भी पेमेंट कर सकते है ! किसी भी शॉप या marchents के पास
आप upi के माध्यम से online lazypay app से payment कर सकते है ! इस कार्ड को 99 .50 % सभी marchents भारत मे स्वीकार करते है ! और इस कार्ड मे आपको 5 % तक का कैशबैक देखने को मिल जाता है !
और साथ साथ swiggy zomato bata flipkart myntra इन सभी martchents पर इनके ऑफर्स चलते रहते है ! आप उन सभी ऑफर्स का भी लाभ ले सकते है !
इस कार्ड को lazypay ने बिल्कुल सुरक्षित और secure बनाया है ! जिस से की आपके साथ धोखाधड़ी न हो इस बात का भी कम्पनी ने ध्यान रखा है ! जो की बहुत अच्छी चीज़ है !
इस कार्ड को आप अपने insurance और utility बिल को भुगतान करने के लिए भी कर सकते है ! जो की आप इनके aap से कर सकते है !
आपको बता दे की इस कार्ड को लेने के लिए कोई आपको ज़्यदा प्रॉसेस नहीं करना होता है ! सिर्फ आपको अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड से kyc करवाना होता है ! जिसमे आपका mobile number आधार कार्ड से लिंक होना
चाहिए और वो नंबर active होना चाहिए ! जिससे की otp आपके मोबाइल पर sms के माध्यम से आ सके ! तब फिर आप इस कार्ड को बिल्कुल आसानी से अप्लाई कर सकते है !
और अप्लाई करने का क्या प्रोसेस है ! और क्या eligibility criteria है आपको वो भी मैं आगे बताने वाला हूँ !
lazypay कार्ड fee और चार्जेज ( lazypay card fee and charges in hindi )
lazypay कार्ड मे आपको कोई भी hidden चार्जेज और annual fee नहीं लगता हैं ! और आपको यहाँ पर low interest rate भी देखने को मिल जाता है ! यह कार्ड बिलकुल lifetime फ्री कार्ड है ! जिसके लिए
आपको कोई भी charges देने की ज़रूरत नहीं होती है !
lazypay कार्ड eligibility criteria और अप्लाई करने का तरीका ( lazypay card apply process and eligibility criteria hindi )
सबसे पहले हम बात कर लेते है lazypay card को लेने के लिए क्या eligibility criteria है !
- आप सबसे एक भारतीए नागरिक होने चाहिए
- और आपकी आयु 22 साल होने चाहिए इस कार्ड को लेने के लिए
- और आप एक sallerid या एक businessman होने चाहिए
अब मैं आपको बताऊंगा की अगर आप इस कार्ड को लेना चातय है तब आपको कौन कौन से डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होगी
1 . identity proof
2 .address proof
3 .bank details (ac no ifsc code )
4 . selfie ( फोटों )
lazy pay कार्ड को कैसे अप्लाई करे (how to apply lazypay card in hindi )
अगर आप इस कार्ड अप्लाई करना चाहते है ? तो मैने आपको नीचे इस कार्ड को अप्लाई करने का step -by -step प्रोसेस नीचे बता रखा है !
step 1 – lazypay aap को google play store से डाउनलोड कीजिए और और उसके बाद आपको अपने phone number की मदद से app मे sign -up करना है !
step 2 – अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड के मदद से kyc को पूरा करे जो की बिल्कुल peperlees प्रकिया है !
step 3 – उसके बाद जो भी आपको credit लिमिट मिलता है वो आपको आपके lazypay wallet मे दे दिया जाता है !
जिसके आप आप इनके digital कार्ड को अप्लाई कर सकते है ! और अगर आपको physical कार्ड की ज़रूरत है तो आप वो भी इनके lazypay app के माध्यम से कर सकते हैं !
और आपको बता दे की जैसा आपका सिबिल स्कोर होगा lazypay आपको उसी हिसाब से क्रेडिट लिमिट देगी ! अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको क्रेडिट लिमिट अधिक देखने को मिलेगा !
और अगर आपका सिबिल स्कोर ख़राब है ! तो आपको क्रेडिट लिमिट कम मिलेगा
lazypay card billing cycle क्या है ? ( lazypay billing cycle in hindi )
जैसा की आपको मैने बताया की आपको इस कार्ड मे सभी क्रेडिट कार्ड की तरह 50 दिन का समय नहीं होता है बल्कि यह आपको 15 दिन का interest free समय देते है !
जैसे की मान लीजिए की आपने 1 जनवरी से 14 जनवरी तक जो खर्च किया उसका 16 जनवरी को bill generate हो जाएगा जिसके बाद आपको 18 तारीख तक आपको अपना बिल का पेमेंट कर देना है !
ठीक उसी तरह मान लीजिए आपने 15 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक जो भी खर्च किया ! उसका बिल 1 मई को generate होगा ! जिसे आपको 3 मई तक या उससे पहले पेमेंट करना होगा
अगर आप इसके बिल के पेमेंट्स को समय से या due date से पहले भुगतान नहीं करते है ! तो आपको इनका late fee या फिर painality वो भी चुकाना पड़ेगा !
conclusion( निष्कर्ष )
तो इस आर्टिकल मे हमने जाना की lazypay card क्या है ! और इस कार्ड के क्या क्या बेनिफिट्स है ! और आपको इस कार्ड मे किस तरह के ऑफर्स देखने को मिलते है ! और lazy pay कार्ड को आप कैसे
अप्लाई कर सकते है ! और इस कार्ड को लेने की eligibility criteria क्या है ! और कौन को से डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होगी
तो उम्मीद करता हूँ की आपको lazypay कार्ड के बारे जानकारी मिल गई होगी !
अगर मैं आपको इस कार्ड के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव को बताऊ तो यह कार्ड उनके लिए सही है जिन्हे तुरंत क्रेडिट की ज़रूरत हो ! बाकी इस कार्ड मे कुछ भी ऐसा ख़ास नहीं देखने को मिलता है ! जो की
एक क्रेडिट कार्ड मे आपको देखने को मिलता है ! मैं यही कहना चाहूंगा की अगर आप इस कार्ड को buy now और pay later की तरह use कर सकते है ! और ख़ास इस कार्ड मे मुझे कुछ नहीं लगा !
अगर आपका इस कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो आप ज़रूर नीचे कमेंट मे बताय मैं आपके सवाल का जवाब ज़रूर दूंगा !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you