जानिए इन दोनों मे से कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है ! जिसमे आपको अधिक से अधिक वैल्यू मिलता है ! इन दोनों मे से कौन सा क्रेडिट कार्ड कब एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! और दोनों मे कौन कौन से मुख्य चीज़ है ! जो दोनों क्रेडिट कार्ड मे मिलता है !
बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड यूजर है ! जो की sbi का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है ! और बहुत ऐसे लोग है ! जो की एसबीआई का क्रेडिट कार्ड़ यूज़ करते है ! और जब एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेने जाते है ! तब उनको 2 क्रेडिट कार्ड का नाम मुख्य रूप से सुनने को मिलता है !
जिसमे की पहला है ! एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड , और दूसरा है ! सिम्पली क्लिक क्रेडिट कार्ड आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानने का प्रयास करेंगे ! की कौन सा क्रेडिट कार्ड बेहतर है ! और कब बेहतर है !
आपको मैं इन दोनों क्रेडिट कार्ड का आपस मे तुलना करके बताने वाला हूँ ! की , इन दोनों क्रेडिट कार्ड मे क्या सामान्य है ! और क्या अलग है !
आपको मैं जो भी जानकारी देने वाल हूँ ! उसमे मेरा पर्सनल अनुभव है ! और मैं पिछले 4 से 5 सालो से एसबीआई के इस क्रेडिट कार्ड को यूज़ कर रहा हूँ ! तो आपको मैं जो भी बताने वाला हूँ ! उसमे मेरा पर्सनल अनुभव है !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! एसबीआई के इन दोनों क्रेडिट कार्ड का तुलना !
बैंक का नाम | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
विषय | एसबीआई सिम्पली सेव vs click credit card |
आधिकारिक वेबसाइट | Sbi card official website |
कस्टमर केयर नंबर | 1800 180 7777 |
Table of Contents
Sbi simply save vs click क्रेडिट कार्ड जानिए कौन है ! सबसे बेहतर ?
मै पिछले कई सालो से इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा हूँ ! सबसे पहले आपको मैं इन दोनों क्रेडिट कार्ड का तुलना करके बताने वाला हूँ ! उसके बाद आपको मैं बताऊंगा !
की कौन कौन से ऐसे ऑफर्स और लाभ है ! जो की आपको इन दोनों क्रेडिट कार्ड मे देखने को मिलता है ! और कौन कौन से ऐसे चीज़े है ! जो की इन दोनों क्रेडिट कार्ड को अलग बनाता है !
Sbi simplyclick vs simplysave किसका लाभ है ! सबसे अच्छा ?
Sbi simply save क्रेडिट कार्ड | Sbi simply click क्रेडिट कार्ड |
इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप खर्च करते है ! तब आप साल का अधिकतम 4000 रूपए तक का बचत कर सकते है | इस क्रेडिट कार्ड कार्ड मे आप साल का अधिकतम 6000 रूपए का लाभ ले सकते है ! |
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 500 रूपए तक का welcome बेनिफिट देखने को मिलता है ! | इस क्रेडिट कार्ड मे भी आपको welcome बेनिफिट के रूप मे 500 रूपए का amazon e gift वाउचर मिलता है! |
10 x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड departmental स्टोर , या ग्रोसरी , dining , movies इन सब पर खर्च करते है ! | इस क्रेडिट कार्ड मे भी 10x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से इनके exclusive पार्टनर्स पर खर्च करते है ! ,साथ मे अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कोई भी ऑनलाइन खर्च करते है ! तब 5x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! |
इसके अलावा कोई खर्च श्रेणी मे 100 रूपए खर्च करने पर 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! | इस इसके अलावा आप जो भी खर्च करते है ! तब आपको 100 रूपए खर्च करने पर 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है ! 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स = 1 रूपए होता है ! |
Fuel सरचार्ज मे अधिकतम हर महीने 100 रूपए का बचत कर सकते है ! | आप इसमे भी अधिकतम 100 रूपए से अधिक नहीं बचत कर सकते है ! |
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपका वार्षिक शुल्क wave off हो जाता है ! और आपका वार्षिक शुल्क माफ़ हो जाता है ! | अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से साल का 1 से 2 लाख रूपए के बीच खर्च करते है ! तब आपको 2000 रूपए का e वाउचर मिलता है ! |
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से सालाना 1 लाख रूपए खर्च करते है ! तब आपके इस क्रेडिट कार्ड मे जो भी मेम्बरशिप मिलता है ! वो renewal हो जाता है ! | इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कोई भी मेम्बरशिप नहीं मिलता है ! |
तो जैसा की मैने आपको बताया sbi simply save और click क्रेडिट कार्ड मे क्या क्या लाभ मिलते है ? या क्या फ़र्क़ है ! इन दोनों के ऑफर्स और लाभ मे
अब आपको मैं इन दोनों क्रेडिट कार्ड के चार्जेज मे क्या अंतर है ! उसके बारे मे भी आपको मैं बताऊंगा , और अंत मे आपको मैं बताऊंगा की इन दोनों क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से ऐसे चीज़े है ! जो की एक जैसे नहीं है !
और कब इन दोनों मे से कौन सा क्रेडिट कार्ड कब बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है !
Sbi simplysave और click के चार्जेज और शुल्क मे क्या अंतर है ?
अगर आप इन दोनों क्रेडिट कार्ड के चार्जेज का तुलना करते है ! वैसे तो इन दोनों क्रेडिट कार्ड मे 499 + tax लगते है ! लेकिन आपको इसके आलावा भी इन क्रेडिट कार्ड मे अलग अलग चार्जेज लगते है ! जिसके बारे मे मैने आपको नीचे तुलना करके बताया है !
Sbi simply click vs save क्रेडिट कार्ड के चार्जेज मे अंतर
शुल्क के प्रकार | Sbi simplysave क्रेडिट कार्ड के शुल्क | Sbi simplyclick क्रेडिट कार्ड के शुल्क |
Annual fee | 499+रूपए tax | 499+ रूपए tax |
Joining fee | 499+रूपए tax | 499 रूपए +tax |
Cash advance fee (नकद निकाशी शुल्क ) | 2.5% कुल निकाली गई राशि का | 2.5% कुल निकाली गई राशि का |
Cash payment fee (नकद भुगतान शुल्क ) | 250+ tax | 250+tax |
Overlimit fee | Overlimit अमाउंट का 2.5% या न्यूनतम 600 रूपए | Overlimit अमाउंट का 2.5% या न्यूनतम 600 रूपए |
Finance charge (वित्त प्रभार) | 3.50% हर महीने साल का 42% | 3.50% हर महीने साल का 42% |
तो जैसा की मैने आपको उन सभी चार्जेज के बारे मे बताया है ! जो की आपको इन दोनों क्रेडिट कार्ड मे देखने को मिलता है!
दोस्तों आपको इन दोनों क्रेडिट कार्ड मे इसके अलावा भी अलग अलग चार्जेज लगते है ! जो की दोनों मे एक जैसे है !
आपको इन दोनों क्रेडिट कार्ड मे एक जैसे ही चार्जेज लगते है ! आपको कोई भी चार्ज ऐसा नहीं है ! जो की अलग है !, चार्जेज के मामले मे यह दोनों क्रेडिट कार्ड एक सामान है ! और कोई भी अलग चार्जेज नहीं लगते है !
कौन सा क्रेडिट कार्ड कब सही विकल्प है ? sbi simply click vs save
अब जो है ! सबसे महतवपूर्ण बात यह है ! जब दोनों क्रेडिट कार्ड मे एक सामान चार्जेज लग रहे है ! तब दोनों मे से कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए !
और सबसे पहले आपको मैं यह बताना चाहता हूँ ! की दोनों मे से कोई भी क्रेडिट कार्ड ख़राब नहीं है !
बस दोनों क्रेडिट कार्ड के अलग लग फायदे और use case है ! और आपको कैसे अपने क्रेडिट कार्ड को यूज़ कैसे करना है ! यह ज़रूरी है !
तभी आप कोई भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही से कर सकते है ! और आपको उससे अधिक से अधिक लाभ मिल सकता है !
जैसे – अगर आपको अपने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन और e कॉमर्स वेबसाइट पर पेमेंट के लिए यूज़ करना चाहते है ! आपके लिए sbi simplyclick क्रेडिट कार्ड , आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है ! और आप अधिकतर ऑनलाइन लेनदेन करते है ! तब आपको इससे अधिक से अधिक लाभ मिलता है !
और जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की इनके exclusive पार्टनर्स है ! जिनसे की आप ऑनलाइन शोपिंग कर सकते है ! उसमे से एक amazon भी है ! तब आपको काफी अच्छे डिस्काउंट और ऑफर्स देखने को मिलता है !
और अगर आपको कोई सिंपल क्रेडिट कार्ड चाहिए ! जिसे की आप अधिकतर ग्रोसरी , और डिपार्टमेंटल स्टोर पर पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल करना चाहते है ! तब आपको sbi simply save क्रेडिट कार्ड के साथ जाना चाहिए !
इसके अलावा आपको इसमे रिटेल लेनदेन पर काफी अच्छे रिवार्ड्स और ऑफर्स मिलते है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की कौन सा क्रेडिट कार्ड आपके लिए कब एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह देखना चाहिए ! आप उस क्रेडिट कार्ड को किस तरह से यूज़ करना चाहते है ! उसके अनुसार ही क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! कोई भी क्रेडिट कार्ड ख़राब या अच्छा नहीं होता है ! आप उसे ख़राब या अच्छा बना सकते है !
Conclusion (निष्कर्ष )
तो अगर आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ लिया है ! तब आपको यह पता चल गया होगा की , sbi simplyclick और save क्रेडिट कार्ड मे क्या फ़र्क़ है !
और आपको मैने इन दोनों क्रेडिट के लाभ और शुल्क को भी तुलना करके बताया है !
और अंत मे मैने आपको बताया की कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा विकल्प होता है ! और कब आपको sbi simply save और कब click क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! उसके बारे मे भी मैने आपको विस्तार से बताया है !
क्या आपने कभी कोई भी sbi का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किया है ! या नहीं , और अगर किया है ! तो कैसा अनुभव रहा उनके क्रेडिट कार्ड के साथ , नीचे कमेंट करके बताए, अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you