एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड {लाभ ,शुल्क , योगयता , आवेदन | sbi cashback credit benefits Hindi 

एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड के क्या लाभ है ! और यह क्रेडिट कार्ड आपको कैसे मिलेगा ? और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको किस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है ! साथ ही अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को कैसे online अप्लाई कर सकते है ! और इसके लिए क्या योग्यता चाहिए और sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगते है ?

और इस क्रेडिट कार्ड का एक तरह से बिल्कुल पूरा review करने वाला हूँ ! और इस क्रेडिट कार्ड मे मुझे क्या क्या लाभ और नुकसान देखने को मिला ! 

sbi cashback credit card benefits in Hindi
sbi cashback credit card benefits in Hindi

और और अंत मे आपको मैं यह भी बताऊंगा की मेरा पर्सनल अनुभव इस क्रेडिट कार्ड के साथ कैसा रहा ! 

और किन लोगो के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! 

क्योकि मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! इस लिए आपके साथ मैं अपना पर्सनल अनुभव बता रहा हूँ ! 

 और sbi cashback credit कार्ड किस तरह के क्रेडिट कार्ड है ? और आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ कितना fee और चार्जेज लगने वाले है ?

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड का सम्पूर्ण चिट्ठा 

बैंक का नाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 
क्रेडिट कार्ड का नाम Sbi cashback credit card 
आधिकारिक website Click here 
क्रेडिट कार्ड का प्रकार Cashback and rewards 
ब्याज मुक्त समय (interest free period )20 – 25 दिन 
Helpline नंबर 39020202 , या 18601801290 

Sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लाभ ( sbi cashback credit card benefits Hindi) 

Sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लाभ , जैसा की आपको नाम से ही पता चलता है ! इस क्रेडिट कार्ड के नाम मे कैशबैक को जोड़ा गया है ! 

जो की ख़ास कैशबैक और रिवार्ड्स और ऑफर्स इस तरह के लाभ के साथ आता है ! 

Sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एक क्रेडिट कार्ड वेरियंट है ! जिसमे आपको धमाकेदार cashback और ऑफर्स मिलते है ! 

वैसे तो इस क्रेडिट कार्ड मे आपको बहुत से बेनिफिट मिलते है ! जिसे की मैने आपको नीचे step by step बताया है ! 

जानिए sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड के top 5 बेनिफिट्स 

  1. कार्ड कैशबैक  – sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड कार्ड मे आपको 5 % का कैशबैक मिलता है ! अगर आप कोई भी online spend करते है ! तब आपको 5 % कैशबैक मिलता है ! ध्यान दे यह कैशबैक आपको तुरंत नहीं मिलता है बल्की अगले स्टेटमेंट generate होने के 2 दिनों के भीतर यह कैशबैक आपके sbi कार्ड अकाउंट मे credit कर दिया जाता है ! 

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का कैशबैक मिलता है ! किसी भी offline लेनदेन पर ! आपको इस क्रेडिट कार्ड से अपना utility बिल भरने पर 1 % तक का कैशबैक मिलता है ! 

और आपको बता दे की इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप rent pay करते है ! या fuel पर spend करते है ! साथ ही अगर आप वॉलेट load करते है ! 

या emi भरते है ! या cash advance या balance ट्रांसफर  करते है ! तब आपको इस तरह के लेनदेन पर कैशबैक नहीं मिलता है ! 

2 . no joining fee –  sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड को आप जब पहली बार लेते है ! तब आपको कोई भी joining fee नहीं लगता है !  मतलब की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको 0 रूपए joining fee लगता है ! 

साथ ही अगर आप इस क्रेडिट कार्ड मे अगर किसी मेंबर को add on करवाते है ! तब आपको कोई भी चार्जेज नहीं लगते है! 

लेकिन आपको बता दे की उसके बाद जब आप अपना क्रेडिट कार्ड renew करवाते है ! तब आपको 999 रूपए +GST लगता है ! 

3 . spend based reversal –  आपको लगता होगा की यह क्या ऑफर है ? आपको बता दे इस ऑफर के साथ यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड से 2 लाख रूपए सालाना खर्च करते है ! 

तब आपको अगले साल कोई भी renewal fee नहीं लगता है ! 

4 . fuel surcharge – sbi cashback क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel surcharge मिलता है ! जिसे की आप 500 रूपए से 3000 रूपए के लिए इस्तेमाल कर सकते है ! 

जिसमे की आप 100 रूपए से अधिक हर स्टेटमेंट साइकिल मे नहीं save कर सकते है ! 

5 . अंतर्राट्रीय स्वीकरण –  इस क्रेडिट कार्ड को  अंतरास्ट्रीय स्तर पर भी स्वीकार किया जाता है ! और इस क्रेडिट कार्ड से आप worldwide लेनदेन कर सकते है ! 

तो जैसा की आपको मैने इस क्रेडिट कार्ड के कुछ लाभ और ऑफर्स के बारे मे बता दिया है ! 

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको काफी धमाकेदार कैशबैक मिलता है ! जो की 5 % तक का होता है ! और वो भी आपको तुरंत नहीं मिलता है ! 

अब मैं आपको यह बताऊंगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास क्या योग्यता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! 

Sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड योगयता दस्तावेज़

Sbi cashback क्रेडिट कार्ड को लेने का क्या योग्यता है ! और आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से दस्तावेज़ लगने वाले है ! 

Sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए योग्यता नीचे दिए है ! 

  • Sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी आयु 21 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए ! 
  • अगर आपने कोई क्रेडिट कार्ड पहले से ले रखा है ! और आप उस आधार पर इस क्रेडिट कार्ड को लेने का सोच रहे है ! तब जो भी क्रेडिट कार्ड आप पहले से इस्तेमाल कर रहे है ! उसका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए ! 
  • और आप एक वेतनभोगी या self employed या एक बिजनेसमैन होने चाहिए ! 

तो जैसा की आपलोगो को पता चल गया होगा की ! इस क्रेडिट कार्ड  को लेने के लिए कौन  कौन से योग्यता की ज़रूरत होती है ! 

अब मैं आपको यह बताऊंगा की इस क्रेडिट कार्ड के लिए जब आप आवेदन करते है ! तब आपको कौन कौन से दस्तावेज़ की ज़रूरत पड़ती है !

Sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़ 

Sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास इन तीन प्रकार के दस्तावेज़ होने चाहिए ! 

  1. Identity proof 
  2. Income proof 
  3. Address proof 

इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने से पहले आपके पास इन तीन तरह के प्रूफ का होना ज़रूरी है ! आप इन तीन प्रूफ के तौर पर नीचे दिए गए दस्तावेज़ बैंक को सबमिट कर सकते है ! 

Identity proof (पहचान का प्रमाण )Income proof (आय का प्रमाण )Address proof (पते का प्रमाण )
आधार कार्ड , वोटर आईडी सैलरी स्लिप ,ITR की कॉपी आधार कार्ड , पासपोर्ट, 
ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट , पैनकार्ड बिजनेस का फाइनेंसियल रिपोर्ट , राशन कार्ड , elctricity बिल , 

तो अब आपलोगो को sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड के योग्यता और दस्तावेज़ के बारे मे पता चल गया होगा ! साथ ही आपको मैने यह भी बताया की इस क्रेडिट कार्ड मे आपको किस तरह के ऑफर्स और लाभ मिलते है ! 

तो चलिए अब मैं आपको यह बताऊंगा की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कितना fee और चार्जेज लगते है ! 

एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड शुल्क और चार्जेज (sbi cashback credit card fee and charges Hindi )

Sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से चार्जेज देने होते है ? और जैसा की आपको मैने पहले भी बताया की इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कोई भी joining fee नहीं लगता है ! 

लेकिन इसके अलावा भी आपको इस क्रेडिट कार्ड कुछ ऐसे fee और चार्जेज है ! जिन्हे की आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने या अप्लाई करने से पहले जान लेना चाहिए ! 

 Sbi cashback क्रेडिट कार्ड fee और चार्जेज 

Joining fee Nill 
Add on card fee Nill 
Card renewal fee after 1 year 999 +GST 
Fiance charges 3 . 5 % (42 %सालाना ) {न्यून्तम 25 Rs }
Cash advance fee 2. 5 % ट्रांस्जेक्शन अमाउंट का (न्यूनतम  500 Rs )
Chaque payment fee 100 Rs 
Card replacement fee 100 Rs – 250 Rs 
Overlimt fee 2. 5 % (न्यून्तम 600 Rs )
Late payment fee  अगर अमाउंट           [charges]          500 – 1000 है ! तो 400 Rs  1000 – 10 ,000  = 750 Rs 10 , 000 – 25, 000 = 950 Rs 25 , 000 – 50,000 =1100 Rs 50, 000 + है ! = 1300 Rs               
*यह सभी जानकारी परिवर्तन के अधीन है !

तो जैसा की आपलोगो को पता चल गया होगा की इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और charges लगते है ! fee और चार्जेज से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप इनके इस नियम व शर्त के पेज को भी पढ़ सकते है !

और इस क्रेडिट कार्ड को लेने के क्या योग्यता है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे किस तरह के लाभ मिलते है ! 

 तो चलिए अब मैं आपको यह बताता हूँ ! इस क्रेडिट कार्ड को अगर आप लेना चाहते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे online अप्लाई करना है !

इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का प्रोसेस step – by – step मैने नीचे बताया है ! 

एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लिए अवेदन ( how to apply sbi cashback credit card Hindi )

अगर आपको sbi cashback क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है ! तब आप इस क्रेडिट कार्ड को 2 तरीके से अप्लाई कर सकते है ! 

आप इस क्रेडिट कार्ड को sbi cards के official website से भी apply कर सकते है ! और इसके अलावा भी आप paisa bazar   के website से अप्लाई कर सकते है ! 

आपको जो भी ऐसा आसान लगे आप उस तरीके से अप्लाई कर सकते है ! नीचे आपको मैने दोनों तरह से इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का step – by – step  प्रोसेस बताया है ! 

Sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड apply step by step  

सबसे पहले आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड को sbi कार्ड के official website से अप्लाई करने का तरीका बताऊंगा तो चलिए शुरू करते है ! 

Step 1 . सबसे पहले आपको google पर या ब्राउज़र मे सर्च करना है ! sbi cashback credit card  या फिर मैने आपको इसके official website का लिंक दिया है ! आप click करके सीधा वही पर जा सकते हैं !

जैसा की आपको नीचे मैने तस्वीर मे दिखाया है ! 

sbi cash back credit card Hindi apply
sbi cash back credit card Hindi apply

Step 2 .  उसके  बाद आप जैसे इस website पर visit करते है ! आपको कुछ इस तरह का interface देखने को मिलता है !

जिसे की आप नीचे दिए गए तस्वीर मे देख सकते है ! ध्यान रहे की आपको इसी वेबसाइट पर जाना है ! 

Step 3 . तो अब आपको यहाँ पर apply का बटन मिलता है ! जिसपर आपको click कर देना है ! और उसके बाद आपसे आपके कुछ डिटेल्स को माँगा जाता है  ! 

how to apply sbi cash back credit card Hindi
how to apply sbi cash back credit card Hindi

जिसमे की आपको सबसे पहले आपके पैन कार्ड के डिटेल्स देने होते है ! आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट डिटेल्स ,और साथ ही आपका एक photograph भी आपके application मे upload करना होता ही ! 

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! 

Step 4 – उसके बाद जैसा की आपको start apply journey का बटन दिखाई देगा उसके जिसपर आपको click करना है ! उसके बाद आपके इस क्रेडिट कार्ड का अप्लाई प्रोसेस शुरू हो जाता है ! जहा पर आपको 3 तरह के डिटेल्स को देने होते है ! 

sbi cash back credit card Hindi
sbi cash back credit card Hindi
  • पर्सनल डिटेल्स 
  • प्रोफेसनल डिटेल्स (जो भी आपके पेशा या आय का प्रमाण )
  • Kyc details (जिसमे आधार कार्ड , पैनकार्ड , बैंक अकाउंट , फोटोग्राफ इन तीनो को verify करवाना होता है)
how to apply sbi cash back credit card Hindi
how to apply sbi cash back credit card Hindi

जैसा की आप इस तस्वीर मे देख सकते है ! 

Step 5 –  जैसे ही आप इन सभी डिटेल्स को भर कर ! और सभी दस्तावेज़ को सही से अपलोड करके एप्लीकेशन को सबमिट कर देते है !  तो यह क्रेडिट कार्ड सफलतापूर्वक अप्लाई हो जाता है ! 

तो अब जैसा की आपलोगो को यह जानकारी मिली की आप sbi cashback क्रेडिट कार्ड को sbi cards के official website से कैसे अप्लाई कर सकते है ! 

अब आपको मैं यह बताता हूँ ! की अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड को पैसा बाजार के official वेबसाइट से कैसे अप्लाई कर सकते है ! 

दोस्तों अगर आपको नहीं पता की पैसा बाजार क्या है ! तब आपको यह जानना लेना चाहिए 

 तो चलिए जानते है ! step – by – step 

How to apply sbi cashback credit card paisabazr (हिंदी)

Step 1 . सबसे पहले आपको पैसा बाजार के इस वेबसाइट या पेज पर जाना है ! और उसके बाद आपको वह पर अप्लाई का बटन दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक करना है ! 

Step 2 . उसके बाद आपको अपना mobile नंबर एंटर करना है ! और अपना area pin code देना है ! 

Step 3 . उसके बाद कुछ ही दिनों के भीतर पैसा बाजार के एक्सक्यूटिव आपको call करेंगे ! जो भी आपने अप्लाई करते समय mobile नंबर दिया होगा ! 

 Step 4 . जैसे आपको वो कॉल करते है ! वैसे ही वो  आपका एप्लीकेशन पूरा करवाते है ! और आपसे सभी डिटेल्स और डॉक्युमेंट्स के प्रोसेस को पूरा करवाते है ! 

और आपके application को पूरा करवाते है ! 

 वैसे मुझे यह अप्लाई प्रोसेस sbi cards के website से अप्लाई करने के मुकाबले काफी आसान लगा ! 

उसके बाद जैसे ही आपका अप्लाई प्रोसेस पूरा होता है ! आपके सभी डिटेल्स और दस्तावेज़ को बैंक verify करती है !

और अगर सबकुछ सही होता है ! 

तब एक निर्धारित समय मे बैंक आपका क्रेडिट कार्ड आपके दिय गए पते पर by post भेज देती है ! 

read also

एसबीआई का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौन सा है ! | Best Sbi Credit Card In Hindi 

Conclusion (निष्कर्ष )

तो जैसा की आपलोगो को पता चल गया होगा की sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड के क्या क्या लाभ है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको किस प्रकार से कैशबैक और ऑफर्स  देखने को मिलते है ! 

साथ ही हमने यह भी देखा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता होनी चाहिए ! और आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे ऑनलइन अप्लाई कर सकते है ! 

अगर मैं आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव बताऊ तो मुझे इस क्रेडिट कार्ड 3 सबसे बड़ा advantage या लाभ यह लगा की 

  1. इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 5 % कैशबैक मिलता है ! अगर आप इससे कुछ भी ऑनलाइन स्पेंड करते है ! साथ ही आपको इस क्रेडिट कार्ड मे offline स्पेंड करने पर भी आपको अच्छा कैशबैक मिलता है ! 
  2. इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कोई भी joining fee नहीं लगता है ! 
  3. इस क्रेडिट कार्ड मे आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस मिलता है ! 

साथ ही अगर आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड कुछ disadvantage या नुक्सान के बारे मे बताऊ यो 3 चीजे मुझे देखने को मिला 

  1. इस क्रेडिट कार्ड से आप जो भी कैशबैक कमाते है ! आपको वो स्टेटमेंट generate होने के दो दिनों बाद sbi कार्ड्स अकाउंट मे दिए जाते है !  
  2. इस क्रेडिट कार्ड मे आपको बहुत से ऐसे पेमेंट है ! जिसमे की कैशबैक नहीं मिलते है ! जैसे rent payment ,balance ट्रांसफर , emi पेमेंट , या fuel spends इन सभी खर्च पर आपको कोई भी कैशबैक नहीं मिलता है ! 

तो कुछ इस तरह के बेनिफिट्स , और नुकसान मुझे  दिखाई दिया ! 

आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स अच्छे लगे ! और क्या नुक्सान लगा ! 

नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! 

साथ आप इस क्रेडिट कार्ड को क्या review देंगे वो भी बताए क्योकि पैसा बाजार ने इस क्रेडिट कार्ड को 4 /5 का rating दिया है !

और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तब आप नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! आपके सवाल का जवाब ,मै  ज़रूर दूंगा ! 

Sbi cashback क्रेडिट कार्ड के बारे मे अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ! 

अगर मेरा sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब मैं क्या करूँगा ?

अगर आपका या क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको उस क्रेडिट कार्ड के registered मोबाइल नंबर से 5616791 
पर sms करना है ! लिखना है ! सब कैपिटल लेटर मे BLOCK xxxx sms करना है ! xxxx यह आपके क्रेडिट कार्ड का आखरी 4 digit नंबर है ! 
जैसे ही आप sms करते है ! आपके मोबाइल नंबर पर 5 मिनट के अंदर confirmation का massage आ जाता है ! और आपका कार्ड ब्लॉक हो जाता है ! 
अगर आपके पास आपके कार्ड block होने का sms 5 मिनट के भीतर नहीं आता है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड के helpline नंबर पर call करके बताना चाहिए !

2 . क्या मैं sbi cashback क्रेडिट कार्ड कार्ड से निकल सकता हूँ ! 

हां आप sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड से कैश निकल सकते है ! लकिन जब आप इस क्रेडिट कार्ड से कैश निकलते है ! तब आप को cash advance fee देना होता है ! 
और यह आपके निकाले गए अमाउंट का 2 . 50 % तक का होता है  ! और कम से कम 500 रूपए तक का चार्ज आपसे लिया जाता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कैश निकलते है !

Sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड का helpline नंबर क्या है ?

1860 180 4290 या 39 02 02 02 है ! इन दोनों मे से आप किसी भी नंबर पर call करके अपने क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित शिकायत या सुझाव को बता सकते है ! 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *