जानिए sbi क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त क्या है ? कौन कौन से बातो का ध्यान आपको sbi के क्रेडिट कार्ड लेते समय ध्यान रखना चाहिए ! जिससे की आपको कोई भी समस्या न हो ! क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी चार्जेज और कब कौन कौन से चार्जेज लगते है ! और किस तरह से लगते है ! उससे सम्बंधित सभी मह्तवूर्ण जानकारी !
अगर आप एक sbi क्रेडिट कार्ड user है ! या आप sbi के क्रेडिट कार्ड को लेने का सोच रहे है ! तब आपको यह जानना होगा की sbi क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त क्या है ! बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड users है ! जो इस बात को जाने बिना ही क्रेडिट कार्ड लेते है ! तो ऐसा गलती आपसे ना हो ! इसलिए आपको sbi के क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी नियम व शर्त के बारे मे बताने वाला हूँ !
और यह भी बताने वाला हूँ ! की क्रेडिट कार्ड लेते समय आपको कौन कौन से बातो का ध्यान रखना चाहिए ! और अधिकतर बैंक वाले आपको इन सभी नियम व शर्त के बारे मे बाद मे बताते है ! तो ऐसा आपके साथ न हो इसलिए आपको मैं इस आर्टिकल के माध्यम से सभी जानकारी देने की कोशिस करूँगा !
ताकि आप जब भी अपने लिए क्रेडिट कार्ड लेने जाए ! तब आपको कोई भी समस्या न हो !
Table of Contents
[sbi credit card ]– के नियम व शर्त , जानिए क्रेडिट कार्ड लेते समय नहीं होती है ! यह जानकारी
बहुत से ऐसे लोग है ! जीके पास sbi का क्रेडिट कार्ड है ! लेकिन अधिकतर लोगो को क्रेडिट कार्ड देते समय सभी नियम व शर्त नहीं बताया जाता है ! बहुत बार ऐसा होता है ! की बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देती है ! और आपको सिर्फ क्रेडिट कार्ड के फायदे ही फायदे बताए जाते है ! जिससे आप खुश होकर उस क्रेडिट कार्ड को ले लेते है ! और बात मे आपको पता चलता है ! की उस क्रेडिट कार्ड मे आपको ऐसे ऐसे चार्जेज लगने लगे है ! जिसे आपको क्रेडिट कार्ड आपको देते समय नहीं बताया था !
और फिर आप बाद मे यह कहते है ! क्रेडिट बहुत ही ख़राब चीज़ है ! और क्रेडिट कार्ड बहुत बुरा है ! इस तरह के विचार मे आने लगते है ! इसलिए आपको मैं बताऊंगा की अगर आप मुख्य रूप से sbi के क्रेडिट कार्ड को ले रहे है ! तब आपको क्या क्या ध्यान रखना चाहिए !
- अगर आप कोई भी sbi क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपको सबसे पहले अपने use case देखना चाहिए ! की अगर आपको क्रेडिट कार्ड मिलता है ! तब आप उस क्रेडिट कार्ड किस किस तरह से कौन कौन से ब्रांड्स पर किस तरह से शोपिंग और खर्च करने वाले है !
- उसके बाद आपको उसी हिसाब से आपको क्रेडिट कार्ड variant select करना चाहिए ! जैसे – आपको पता है ! की मुझे यात्रा करना अधिक पसंद है ! तब आपको उसी तरह का क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! जिसमे आपको यात्रा से सम्बंधित अधिक से आशिक ऑफर्स और रिवार्ड्स मिले !
- उसके बाद जब आप अपने लिए क्रेडिट कार्ड चुन लेते है ! तब आपको उसके बाद उस क्रेडिट के सभी चार्जेज और नियम व शर्त को जाना चाहिए !
- आपको यह भी देखना चाहिए ! उस क्रेडिट कार्ड मे आपसे कोई hidden चार्जेज तो नहीं लिया जा रहा है !
- और फिर आपको अपना बजट देखना चाहिए ! की आप कितना हर महीने खर्च कर सकते है ! और वो कार्ड आपके बजट मे फिट है ! या नहीं ! उसके बाद ही ! आपको देखना चाहिए ! की आपको क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! या नहीं !
लेकिन आपके लिए काफी नहीं है ! आपको मैं यह भी बताऊंगा की क्रेडिट कार्ड मे कितने प्रकार के चार्जेज लगते है ! और कौन सा चार्ज कब लगता है ! इसके बारे मे भी मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !
[sbi credit card ]-के चार्जेज से सम्बंधित सभी नियम व शर्त , कब और कौन कौन से चार्जेज लगते है ?
- finance charge – अगर आप sbi का क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपको यह देखना चाहिए ! की उसमे आपको finance charge (वित्त प्रभार ) कितना लग रहा है ! इससे आपको पता चलता है ! की आपके क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज आपको लग रहा है ! जैसे – अगर sbi का कोई क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे आपको 2 % का finance charge (वित्त प्रभार ) हर महीने लग रहा है ! तो उसका मतलब यह की अगर आप उस क्रेडिट कार्ड का बिल भरने मे एक दिन भी देर करते है ! तब आपको 2 % का ब्याज लगेगा !
- rewards redemption fee – अगर आप कोई भी sbi का क्रेडिट कार्ड ले रहे है ! तब आपको यह चार्ज देखना चाहिए ! जिससे की पता चलता है ! आपने जो भी क्रेडिट कार्ड से रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाया है ! अगर आप उसको redeem करने जायेंगे ! तब आपको कितना चार्ज देना होगा ! बहुत से क्रेडिट कार्ड मे आपको 99 रूपए का शुल्क लगता है ! एक बार जब आप अपने पॉइंट्स redeem करते है !
- emi – अगर आप आपने क्रेडिट कार्ड से कोई ख़रीदे करते है ! तब आप जब भी उस अमाउंट को emi मे बदलते है ! उसके बाद आपको यह देखना चाहिए ! की उसमे आपको कितना प्रोसेसिंग चार्ज, और ब्याज कितना लगने वला है ! , और आपको emi से सम्बंधित सभी नियम व शर्त को जानना चाहिए !
- cash advance fee – वैसे तो आपको क्रेडिट कार्ड से नकद नहीं निकालना चाहिए ! लेकिन बहुत बार ऐसा होता है ! जब आपको क्रेडिट कार्ड से नकद निकलना पड़ता है ! उस स्थिति मे आपको यह जानना चाहिए ! की आपके क्रेडिट कार्ड मे कितना cash advance fee (नकद निकाशी शुल्क ) कितना लगता है ! उससे आपको यह पता रहेगा की आप अपने क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा निकालते है ! तब आपको कितना चार्ज देना है ! तो ध्यान रखना चाहिए !
- overlimit fee – कई बार ऐसा होता है ! आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट से अधिक पैसा खर्च कर देते है ! ऐसे मे बैंक आपको overlimit का penalty लगाती है ! और आपको यह देखना चाहिए ! की आपके overlimit amount का कितना प्रतिशत आपको चार्ज लग रहा है !
- foreign currency charge – अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से अधिकतर अंतराष्ट्रीय लेनदेन करते है ! तब आपको यह देखना चाहिए ! को उस क्रेडिट कार्ड मे कितना प्रतिशत का foreign currency चार्ज लग रहा है ! जैसे – अगर आपके क्रेडिट कार्ड मे 2 . 5 % का लग रहा है ! तब आप जो भी अपने क्रेडिट कार्ड से अंतराष्ट्रीय लेनदेन करते है ! उसपर आपको 2 . 5 % का चार्ज देना होता है !
- cash payment fee – बहुत बार ऐसा होता है ! आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल online नहीं भर पाते है ! और आपको ब्रांच जाकर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल का अमाउंट नकद देना होता है ! ऐसे मे बहुत से क्रेडिट से क्रेडिट कार्ड मे शुल्क लिया जाता है ! तो आपको यह देखन चाहिए ! की आपको यह कितना लग रहा है !
- joining और annual charge – जब भी कोई भी क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको यह देखना चाहिए ! की आपको उसमे annual चार्ज कितना लग रहा है ! और आपको उसमे कितना joining fee लग रहा है ! और आपको यह भी देखना चाहिए ! की उस क्रेडिट कार्ड annual charge कब waived off होगा है !
- add on card fee – अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के साथ किसी और फैमली मेंबर को add करवाते है ! तब आपको कितना शुल्क लगता है ! अधिकतर क्रेडिट कार्ड मे यह free होता है ! क्रेडिट कार्ड लेते समय आपको यह देखना चाहिए !
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप अपनी क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको fee और चार्जेज से सम्बंधित कौन कौन से नियम व शर्त को ध्यान रखना चाहिए ! आपको मैने जिन सभी चार्जेज के बारे मे बताया है ! यह सभी अधिकतर क्रेडिट कार्ड के साथ लगते है !
अन्य पढ़े
kotak 811 credit card benefits in Hindi
Conclusion ( निष्कर्ष )
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप sbi का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से नियम व शर्त को जानना चाहिए ! और साथ साथ मैने आपको उन सभी चार्जेज के बारे मे बताया जो अधिकतर क्रेडिट कार्ड मे लगते है !
अगर आपने sbi का क्रेडिट कार्ड ले लिया है ! या लेने का सोच रहे है ! तब आपको ध्यान रखना चाहिए !
जिससे की अगर कभी भी sbi का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको इन सभी बातो का पता होना चाहिए ! नहीं तो आप फिर सभी की तरह कहते फ़िरेंगे ! की क्रेडिट कार्ड बहतु बुरी चीज़ है ! और भी अलग अलग से गलत विचार क्रेडिट कार्ड को लेकर आएगा !
क्या आपको इन सभी नियम व शर्त के बारे मे पहले से जानते थे या नहीं ! नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! और आपके पास क्रेडिट कार्ड से समबन्धित से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
Sbi क्रेडिट कार्ड से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !
क्या sbi क्रेडिट कार्ड से cash निकाल सकते है ?
हां आप sbi के क्रेडिट कार्ड से cash निकाल सकते है ! मगर हां जैसा की आपको मैने बताया है ! आपको पैसा निकलने से पहले आपके क्रेडिट कार्ड का cash advance fee आपको पता होना चाहिए !
क्या sbi क्रेडिट कार्ड मे आपको fuel सरचार्ज मिलता है ?
Sbi के सभी क्रेडिट कार्ड वेरियंट मे आपको fuel सरचार्ज नहीं मिलता है ! बल्कि आपको यह बेनिफिट किसी किसी क्रेडिट कार्ड वेरियंट मे मिलता है ! किसी क्रेडिट कार्ड मे नहीं मिलता है !
क्या sbi क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस का लाभ मिलता है ?
Sbi के सभी क्रेडिट कार्ड मे आपको आपको एयरपोर्ट lounge एक्सेस नहीं मिलता है ! बल्कि आपको यह लाभ प्रीमियम क्रेडिट कार्ड मे मिलता है! और आपको सभी क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट lounge एक्सेस नहीं मिलता है !
अगर मेरा एसबीआई क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ? तो क्या करना चाहिए ?
अगर आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! तब आपको सबसे पहले अपने कस्टमर केयर नंबर या हेल्पलाइन नंबर 1800 160 7777 पर कॉल करके आप क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी ले सकते है !
अगर किसी को sbi क्रेडिट कार्ड लेना है ! तो अपने नज़दीकी बैंक के ब्रांच जाकर क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकता है !
हां , आप अपने नज़दीकी बैंक के ब्रांच जाकर अप्लाई कर सकते है ! उनके आस पास जो भी sbi का नज़दीकी ब्रांच है ! वो वहां पर जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you