एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त | sbi credit card terms and condition in Hindi{2023 }

यह सवाल बहुत ज़रूरी है ! अगर आपके पास एसबीआई का कोई क्रेडिट कार्ड है ? तो आपको उसके नियम व शर्त  का पता होना बेहद ज़रूर है ! 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के क्या नियम व शर्त है ! और अगर आपने sbi का कोई क्रेडिट कार्ड ले रखा है ! या फिर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेने का सोच रहे है ! 

तब आपको सबसे पहले उस क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त को जान लेना चाहिए !

क़्योकी मैने आपको इस आर्टिकल मे बताया है ! की sbi क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त क्या है ! 

तो मैं आपको एक बार फिर बोल रहा हूँ ! अगर आपने sbi का क्रेडिट कार्ड लिया है ! तब आपको किन किन नियमो की जानकारी होनी चाहिए ! 

sbi क्रेडिट कार्ड के महत्वपूर्ण नियम व शर्त
sbi क्रेडिट कार्ड के महत्वपूर्ण नियम व शर्त

वो आपको मैने इस आर्टिकल मे बताया है ! 

तो अगर आपको sbi का क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको एक बार इसके क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त को जान लेना बहुत ज़रूरी है ! 

तो चलिए क्या आप जानना चाहते है ! की 

Sbi क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त क्या है ?

Sbi क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त sbi के क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले जाने

 बहुत से लोग जिनके पास स्टेटबैंक का क्रेडिट कार्ड होगा ! या फिर वो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्रेडिट कार्ड को लेने के बारे मे सोच रहे होंगे ! 

लेकिन आपको बता दे की आप कोई भी क्रेडिट कार्ड को जब लेते है ! तब आप उस क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त को नहीं जानते है ! 

जिसके बाद जब बाद मे आपको उस चीज़ के बारे मे पता चलता है ! तब तक आपका काफी नुक्सान हो चूका होता है ! या फिर वो नियम व शर्त आपके लिए नए होते है ! 

नीचे आपको कुछ ज़रूरी नियम व शर्त मैने आपको बताया है ! जिसे की आपको sbi के क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले जान लेना ज़रूरी है !

  • अगर आप कोई भी स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड ले रहे है ! तब आपको सबसे पहले यह देखना चाहिए ! की आपको उस क्रेडिट कार्ड मे किस तरह के fee और चार्जेज लगते है !
  • साथ ही मैने आपको fee  और चार्जेज से सम्बंधित नियम व व शर्त को आगे भी बताया है ! आप उसे ज़रूर पढ़े ! 
  • साथ ही अगर आप कोई भी sbi का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको सबसे पहले sbi cards के official website पर जाकर उस क्रेडिट कार्ड के सेक्शन मे most important terms and condition को ज़रूर पढ़े ! 
  • इसे पढ़ने से आपको उस क्रेडिट कार्ड के बारे मे सबकुछ पता चल जायगा ! जो की शायद आपको बैंक नहीं बताती है ! 
  • Emi एक ऐसा चीज़ जिसके लिए हम अपने क्रेडिट कार्ड को पेमेंट के रूप मे इस्तेमाल करते है ! लेकिन आपको बता दे 
  • आपको उसका processing fee और emi पर लगने वाला ब्याज के बारे मे पता होना चाहिए ! नहीं तो आपको फिर बाद मे जब पता चलता है ! तब यह आपके लिए नया होता है ! की आपके इतने पैसे अधिक कैसे लग गए 
  • अगर आप कोई भी स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड ले रहे तब आपको उस क्रेडिट कार्ड के ब्याज मुक्त समय (interest free period ) के बारे मे पता होना चाहिए ! 
  • एसबीआई  के किसी भी क्रेडिट कार्ड से अगर आप cash निकालते है ! तब आपको उस cash को निकालने से पहले उस कार्ड का cash advance fee पता होना चाहिए ! 
  • अगर आप sbi के किसी क्रेडिट कार्ड वेरिएंट को लेते है ? उससे पहले आपको यह पता होना चाहिए की अगर आप जो क्रेडिट कार्ड ले रहे है ! उसमे 
  • आपको lost कार्ड laiblity सुविधा मिल रही है ! अगर आपको यह किसी क्रेडिट कार्ड के साथ मिल रहा है ! तो काफी अच्छी बात है ! 
  • रेलवे सरचार्ज – दोस्तों अगर आप sbi के क्रेडिट कार्ड से irctc पर पेमेंट करते है ! या irctc  से टिकट बुकिंग करते है ! तब आपको ध्यान रखना होगा आपके क्रेडिट कार्ड पर रेलवे सरचार्ज मिल रहा हो ! अगर आपको यह सरचार्ज नहीं मिलता है ! तब आपके पेमेंट पर काफी अधिक चार्जेज लगते है ! तो irctc से क्रेडिट कार्ड से टिकट  बुक करते समय ध्यान रखे 

तो यह तो मैने आपको sbi क्रेडिट कार्ड के कुछ नियम व शर्त को बताया है ! 

लेकिन आपको sbi credit कार्ड से सम्बंधित और भी terms और condition है ! जो की fee और चार्जेज से सम्बंधित है!

जिसे की अगर आप क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले ज़रूर जान लेना चाहिए ! 

स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड fee और charges से सम्बंधित नियम व शर्त

अगर आप स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड ले रहे है ! तब आपको सबसे पहले यह जानना चाहिए की आपको इस क्रेडिट कार्ड मे किस प्रकार के fee और चार्जेज लगने वाले है ! और आपको उन सभी fee और charges से सम्बंधित नियम व शर्त का पता होना ज़रूरी होता है ! 

अगर आप एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेते है !तब आपको कुछ इस तरह के fee और चार्जेज लगते है ! जिसके बारे मे आपको मैने नीचे विस्तार से बताया है ! 

  1. Joining fee – इसके अंतर्गत आप अगर कोई भी क्रेडिट कार्ड को जब लेते है ! तब आपको यह fee  देना होता है ! और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के कुछ क्रेडिट कार्ड पर आपको यह joining fee लगता है ! और किसी किसी क्रेडिट कार्ड मे आपको यह joining fee नहीं लगता है ! 
  2. Annual fee – अगर आपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का कोई क्रेडिट कार्ड लिया है ! तो आपको हर साल उस क्रेडिट कार्ड को renew करने के कुछ चार्जेज देने होंगे ! जिसे की हम annual fee कहते है ! आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले इसके बारे मे ज़रूर जान लेना चाहिए ! 
  3. Cash advance fee –  यह वो fee  होता है ! जिसमे अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से cash withdraw करते है ! तब आपको कितने कितने चार्जेज लगने वाले है ! आपको इस fee  और चार्जेज मे बताया जाता है ! तो अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से कभी भी cash निकलते है ! तब आपको cash advance fee के बारे मे पता होना चाहिए ! 
  4. Finance charge –  वित्त प्रभार जो की अधिकतर क्रेडिट कार्ड के साथ आपको देना होता है ! और अगर आप कोई sbi का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे है ! तब ऐसे मे आपको पता होना चाहिए की आपके क्रेडिट कार्ड का finance charge महीने का कितना है ! और सालाना यह कितना लगता है ! 
  5. Add on card fee – अगर आपने sbi का क्रेडिट कार्ड लिया है ! और आप उस क्रेडिट कार्ड के साथ किसी member को जब add on करवाते है ! तब आपको बहुत से क्रेडिट कार्ड पर add on fee लगता है ! और बहुत से क्रेडिट कार्ड मे add on fee नहीं लगता है ! 
  6. Card replacement fee –  अगर आप sbi का कोई क्रेडिट कार्ड लेते है ! और आपको बाद मे उस क्रेडिट कार्ड को किसी कारण से बंद करवाकर वापस करना होता है ! तब बैंक आपसे यह card replacement fee  को लेती है ! 
  7. over limit fee –  अगर आपने sbi का कोई भी क्रेडिट कार्ड को लिया है ! तब आपको यह बैंक बताती है ! की आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है ! और आप इस क्रेडिट कार्ड से एक महीने मे कितना spend कर सकते है ! लेकिन अगर आप उस क्रेडिट कार्ड के लिमिट से अधिक spend कर देते है ! तब आपको बैंक over limit fee लगा देती है ! जो सभी क्रेडिट कार्ड मे अलग अलग हो सकता है ! अधिकतर यह 2. 5 %  या उससे भी अधिक हो सकता है ! यह सभी क्रेडिट कार्ड का अलग अलग होता है ! 
  8. Late payment fee –  जैसा की अगर आपलोग क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है ! तब आपको पता होगा की अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल एक दिन भी late से भुगतान करते है ! तब आपको उसके ऊपर बैंक ब्याज या पैनाल्टी भी वसूलती है !  तो  आपको क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले क्रेडिट कार्ड की late payment fee को ज़रूर जानना  चाहिए ! इससे आपको पता होगा की अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! तब आपके ऊपर कितना late payment fee लगने वाला है ! 
  9. Hidden charges –  जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरते है ! उससे पहले आपके क्रेडिट कार्ड का statement generate होता है ! आपको अपने क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट मे दिए गए सभी चार्जेज को ध्यान से देखना है ! और आपको जो चार्जेज नहीं समझ नहीं आने पर अपने बैंक से पता करना चाहिए ! अगर आपको क्रेडिट कार्ड statement मे कुछ ऐसे charges मिलते है ! जिसे की आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले नहीं बताया गया था ! तब इस तरह के क्रेडिट कार्ड से दूर रहे ! ऐसे क्रेडिट कार्ड मे आपको hidden charges भी लगते है ! आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड को avoid करना चाहिए !
  10. EMI –  अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का कोई भी क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे है ! तब बहुत से ऐसे समय आए होंगे जिस समय आपको किसी पेमेंट को emi मे कन्वर्ट करना पड़ गया हो  ध्यान रहे की आपको क्रेडिट कार्ड के किसी भी payment को emi मे कन्वर्ट करने से पहले उसकी processing fee  और interest (ब्याज ) के बारे मे पता होना चाहिए ! नहीं तो EMI आपको काफी महंगा पड़ेगा ! 

 तो जैसा की आपलोगो को पता चल गया होगा की अगर आप sbi का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है !  तब आपको किस तरह के fee  और चार्जेज लगते है ! और उसके ऊपर किस तरह के नियम व शर्त रहते है ! 

अधिक जानकरी के लिए आप sbi card का यह महत्वपूर्ण नियम व शर्त के डॉक्युमेंट्स को पढ़ सकते है ! 

read also

kotak 811 credit card benefits in Hindi

Counclusion ( निष्कर्ष )

तो जैसा की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा ! की sbi क्रेडिट कार्ड के क्या क्या नियम व शर्त है ! जिन्हे की आपको जानना चाहिए ! और आप कोई भी sbi का क्रेडिट कार्ड लेने का सोच रहे है ! तब आपको उस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी नियम व शर्त क्या है ! 

इस आर्टिकल मे आपको मैने यह भी बताया की sbi के क्रेडिट कार्ड मे जो fee और चार्जेज लगते है ! आपको उसपर किस तरह के नियम व शर्त होते है ! 

उम्मीद करता हूँ ! की अगर आपका sbi क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त से सम्बंधित सवालो के जवाब मिल गए होंगे ! 

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड के सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! 

आपके सवालो का जवाब मै बिल्कुल सरल और आसान शब्दों मे देने की कोशिश करूँगा !

Sbi क्रेडिट कार्ड से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ! 

क्या sbi क्रेडिट कार्ड से cash निकाल सकते है ?

हां आप sbi के क्रेडिट कार्ड से cash निकाल सकते है ! मगर हां जैसा की आपको मैने बताया है ! आपको पैसा निकलने से पहले आपके क्रेडिट कार्ड का cash advance fee आपको पता होना चाहिए !

  क्या sbi क्रेडिट कार्ड मे आपको fuel सरचार्ज मिलता है ?

Sbi के सभी क्रेडिट कार्ड वेरियंट मे आपको fuel सरचार्ज नहीं मिलता है ! बल्कि आपको यह बेनिफिट किसी किसी  क्रेडिट कार्ड वेरियंट मे मिलता है ! किसी क्रेडिट कार्ड मे नहीं मिलता है ! 

क्या sbi क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस का लाभ मिलता है ?

Sbi के सभी क्रेडिट कार्ड मे आपको आपको एयरपोर्ट lounge एक्सेस नहीं मिलता है ! बल्कि आपको यह लाभ प्रीमियम क्रेडिट कार्ड मे मिलता है! और आपको सभी क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट lounge एक्सेस नहीं मिलता है ! 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *