[sbi credit card ]- के नियम व शर्त क्या है ? जानिए क्रेडिट कार्ड लेने से पहले किन किन बातो का रखना चाहिए ध्यान ?

जानिए sbi क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त क्या है ? कौन कौन से बातो का ध्यान आपको sbi के क्रेडिट कार्ड लेते समय ध्यान रखना चाहिए ! जिससे की आपको कोई भी समस्या न हो ! क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी चार्जेज और कब कौन कौन से चार्जेज लगते है ! और किस तरह से लगते है ! उससे सम्बंधित सभी मह्तवूर्ण जानकारी !

अगर आप एक sbi क्रेडिट कार्ड user है ! या आप sbi के क्रेडिट कार्ड को लेने का सोच रहे है ! तब आपको यह जानना होगा की sbi क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त क्या है ! बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड users है ! जो इस बात को जाने बिना ही क्रेडिट कार्ड लेते है ! तो ऐसा गलती आपसे ना हो ! इसलिए आपको sbi के क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी नियम व शर्त के बारे मे बताने वाला हूँ !

और यह भी बताने वाला हूँ ! की क्रेडिट कार्ड लेते समय आपको कौन कौन से बातो का ध्यान रखना चाहिए ! और अधिकतर बैंक वाले आपको इन सभी नियम व शर्त के बारे मे बाद मे बताते है ! तो ऐसा आपके साथ न हो इसलिए आपको मैं इस आर्टिकल के माध्यम से सभी जानकारी देने की कोशिस करूँगा !

ताकि आप जब भी अपने लिए क्रेडिट कार्ड लेने जाए ! तब आपको कोई भी समस्या न हो !

sbi क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त
sbi क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त

[sbi credit card ]के नियम व शर्त , जानिए क्रेडिट कार्ड लेते समय नहीं होती है ! यह जानकारी

बहुत से ऐसे लोग है ! जीके पास sbi का क्रेडिट कार्ड है ! लेकिन अधिकतर लोगो को क्रेडिट कार्ड देते समय सभी नियम व शर्त नहीं बताया जाता है ! बहुत बार ऐसा होता है ! की बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देती है ! और आपको सिर्फ क्रेडिट कार्ड के फायदे ही फायदे बताए जाते है ! जिससे आप खुश होकर उस क्रेडिट कार्ड को ले लेते है ! और बात मे आपको पता चलता है ! की उस क्रेडिट कार्ड मे आपको ऐसे ऐसे चार्जेज लगने लगे है ! जिसे आपको क्रेडिट कार्ड आपको देते समय नहीं बताया था !

और फिर आप बाद मे यह कहते है ! क्रेडिट बहुत ही ख़राब चीज़ है ! और क्रेडिट कार्ड बहुत बुरा है ! इस तरह के विचार मे आने लगते है ! इसलिए आपको मैं बताऊंगा की अगर आप मुख्य रूप से sbi के क्रेडिट कार्ड को ले रहे है ! तब आपको क्या क्या ध्यान रखना चाहिए !

  • अगर आप कोई भी sbi क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपको सबसे पहले अपने use case देखना चाहिए ! की अगर आपको क्रेडिट कार्ड मिलता है ! तब आप उस क्रेडिट कार्ड किस किस तरह से कौन कौन से ब्रांड्स पर किस तरह से शोपिंग और खर्च करने वाले है !
  • उसके बाद आपको उसी हिसाब से आपको क्रेडिट कार्ड variant select करना चाहिए ! जैसे – आपको पता है ! की मुझे यात्रा करना अधिक पसंद है ! तब आपको उसी तरह का क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! जिसमे आपको यात्रा से सम्बंधित अधिक से आशिक ऑफर्स और रिवार्ड्स मिले !
  • उसके बाद जब आप अपने लिए क्रेडिट कार्ड चुन लेते है ! तब आपको उसके बाद उस क्रेडिट के सभी चार्जेज और नियम व शर्त को जाना चाहिए !
  • आपको यह भी देखना चाहिए ! उस क्रेडिट कार्ड मे आपसे कोई hidden चार्जेज तो नहीं लिया जा रहा है !
  • और फिर आपको अपना बजट देखना चाहिए ! की आप कितना हर महीने खर्च कर सकते है ! और वो कार्ड आपके बजट मे फिट है ! या नहीं ! उसके बाद ही ! आपको देखना चाहिए ! की आपको क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! या नहीं !

लेकिन आपके लिए काफी नहीं है ! आपको मैं यह भी बताऊंगा की क्रेडिट कार्ड मे कितने प्रकार के चार्जेज लगते है ! और कौन सा चार्ज कब लगता है ! इसके बारे मे भी मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !

[sbi credit card ]-के चार्जेज से सम्बंधित सभी नियम व शर्त , कब और कौन कौन से चार्जेज लगते है ?

  • finance charge – अगर आप sbi का क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपको यह देखना चाहिए ! की उसमे आपको finance charge (वित्त प्रभार ) कितना लग रहा है ! इससे आपको पता चलता है ! की आपके क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज आपको लग रहा है ! जैसे – अगर sbi का कोई क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे आपको 2 % का finance charge (वित्त प्रभार ) हर महीने लग रहा है ! तो उसका मतलब यह की अगर आप उस क्रेडिट कार्ड का बिल भरने मे एक दिन भी देर करते है ! तब आपको 2 % का ब्याज लगेगा !
  • rewards redemption fee – अगर आप कोई भी sbi का क्रेडिट कार्ड ले रहे है ! तब आपको यह चार्ज देखना चाहिए ! जिससे की पता चलता है ! आपने जो भी क्रेडिट कार्ड से रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाया है ! अगर आप उसको redeem करने जायेंगे ! तब आपको कितना चार्ज देना होगा ! बहुत से क्रेडिट कार्ड मे आपको 99 रूपए का शुल्क लगता है ! एक बार जब आप अपने पॉइंट्स redeem करते है !
  • emi – अगर आप आपने क्रेडिट कार्ड से कोई ख़रीदे करते है ! तब आप जब भी उस अमाउंट को emi मे बदलते है ! उसके बाद आपको यह देखना चाहिए ! की उसमे आपको कितना प्रोसेसिंग चार्ज, और ब्याज कितना लगने वला है ! , और आपको emi से सम्बंधित सभी नियम व शर्त को जानना चाहिए !
  • cash advance fee – वैसे तो आपको क्रेडिट कार्ड से नकद नहीं निकालना चाहिए ! लेकिन बहुत बार ऐसा होता है ! जब आपको क्रेडिट कार्ड से नकद निकलना पड़ता है ! उस स्थिति मे आपको यह जानना चाहिए ! की आपके क्रेडिट कार्ड मे कितना cash advance fee (नकद निकाशी शुल्क ) कितना लगता है ! उससे आपको यह पता रहेगा की आप अपने क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा निकालते है ! तब आपको कितना चार्ज देना है ! तो ध्यान रखना चाहिए !
  • overlimit fee – कई बार ऐसा होता है ! आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट से अधिक पैसा खर्च कर देते है ! ऐसे मे बैंक आपको overlimit का penalty लगाती है ! और आपको यह देखना चाहिए ! की आपके overlimit amount का कितना प्रतिशत आपको चार्ज लग रहा है !
  • foreign currency charge – अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से अधिकतर अंतराष्ट्रीय लेनदेन करते है ! तब आपको यह देखना चाहिए ! को उस क्रेडिट कार्ड मे कितना प्रतिशत का foreign currency चार्ज लग रहा है ! जैसे – अगर आपके क्रेडिट कार्ड मे 2 . 5 % का लग रहा है ! तब आप जो भी अपने क्रेडिट कार्ड से अंतराष्ट्रीय लेनदेन करते है ! उसपर आपको 2 . 5 % का चार्ज देना होता है !
  • cash payment fee – बहुत बार ऐसा होता है ! आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल online नहीं भर पाते है ! और आपको ब्रांच जाकर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल का अमाउंट नकद देना होता है ! ऐसे मे बहुत से क्रेडिट से क्रेडिट कार्ड मे शुल्क लिया जाता है ! तो आपको यह देखन चाहिए ! की आपको यह कितना लग रहा है !
  • joining और annual charge – जब भी कोई भी क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको यह देखना चाहिए ! की आपको उसमे annual चार्ज कितना लग रहा है ! और आपको उसमे कितना joining fee लग रहा है ! और आपको यह भी देखना चाहिए ! की उस क्रेडिट कार्ड annual charge कब waived off होगा है !
  • add on card fee – अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के साथ किसी और फैमली मेंबर को add करवाते है ! तब आपको कितना शुल्क लगता है ! अधिकतर क्रेडिट कार्ड मे यह free होता है ! क्रेडिट कार्ड लेते समय आपको यह देखना चाहिए !

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप अपनी क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको fee और चार्जेज से सम्बंधित कौन कौन से नियम व शर्त को ध्यान रखना चाहिए ! आपको मैने जिन सभी चार्जेज के बारे मे बताया है ! यह सभी अधिकतर क्रेडिट कार्ड के साथ लगते है !

अन्य पढ़े

kotak 811 credit card benefits in Hindi

[top 7 ]सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ! [2024] | नहीं बताएगा आपको इन सभी क्रेडिट कार्ड के बारे मे !

Conclusion ( निष्कर्ष )

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप sbi का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से नियम व शर्त को जानना चाहिए ! और साथ साथ मैने आपको उन सभी चार्जेज के बारे मे बताया जो अधिकतर क्रेडिट कार्ड मे लगते है !

अगर आपने sbi का क्रेडिट कार्ड ले लिया है ! या लेने का सोच रहे है ! तब आपको ध्यान रखना चाहिए !

जिससे की अगर कभी भी sbi का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको इन सभी बातो का पता होना चाहिए ! नहीं तो आप फिर सभी की तरह कहते फ़िरेंगे ! की क्रेडिट कार्ड बहतु बुरी चीज़ है ! और भी अलग अलग से गलत विचार क्रेडिट कार्ड को लेकर आएगा !

क्या आपको इन सभी नियम व शर्त के बारे मे पहले से जानते थे या नहीं ! नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! और आपके पास क्रेडिट कार्ड से समबन्धित से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

Sbi क्रेडिट कार्ड से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ! 

क्या sbi क्रेडिट कार्ड से cash निकाल सकते है ?

हां आप sbi के क्रेडिट कार्ड से cash निकाल सकते है ! मगर हां जैसा की आपको मैने बताया है ! आपको पैसा निकलने से पहले आपके क्रेडिट कार्ड का cash advance fee आपको पता होना चाहिए !

  क्या sbi क्रेडिट कार्ड मे आपको fuel सरचार्ज मिलता है ?

Sbi के सभी क्रेडिट कार्ड वेरियंट मे आपको fuel सरचार्ज नहीं मिलता है ! बल्कि आपको यह बेनिफिट किसी किसी  क्रेडिट कार्ड वेरियंट मे मिलता है ! किसी क्रेडिट कार्ड मे नहीं मिलता है ! 

क्या sbi क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस का लाभ मिलता है ?

Sbi के सभी क्रेडिट कार्ड मे आपको आपको एयरपोर्ट lounge एक्सेस नहीं मिलता है ! बल्कि आपको यह लाभ प्रीमियम क्रेडिट कार्ड मे मिलता है! और आपको सभी क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट lounge एक्सेस नहीं मिलता है ! 

अगर मेरा एसबीआई क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ? तो क्या करना चाहिए ?

अगर आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! तब आपको सबसे पहले अपने कस्टमर केयर नंबर या हेल्पलाइन नंबर 1800 160 7777 पर कॉल करके आप क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकारी ले सकते है !

अगर किसी को sbi क्रेडिट कार्ड लेना है ! तो अपने नज़दीकी बैंक के ब्रांच जाकर क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकता है !

हां , आप अपने नज़दीकी बैंक के ब्रांच जाकर अप्लाई कर सकते है ! उनके आस पास जो भी sbi का नज़दीकी ब्रांच है ! वो वहां पर जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है !

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *