[2024 ]Axis bank privilege credit card review in Hindi| अगर नहीं जानते है ? एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड के फायदे

Axis bank privilege credit card review in Hindi {2024}| how to apply axis bank privilege credit card in Hindi

Axis bank privilege क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ! और आप axis बैंक privilege क्रेडिट कार्ड को कैसे apply कर सकते है ? और इसके लिए क्या क्या आवश्यक दस्तावेज़ लगते है ! 

साथ ही आपको इस आर्टिकल मे यह भी जानने को मिलेगा की अगर आप एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड को लेते है! तब कितना fee और charges लगते है ?  और आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए क्या योगयता और पात्रता चाहिए वो भी जानने को मिलेगा ! 

तो अगर आपको एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड के बारे मे जानना चाहते है ?

तो चलिए शरू करते है ! एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड का review 

अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ते है ! तब आपका एक्सिस बैंक के privilege क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जो भी सवाल होगा आपको उन सभी सवालो के जवाब मिल जाएगा ! 

और अंत मे आपको मै यह भी बताऊंगा की मेरा इस क्रेडिट कार्ड के साथ कैसा पर्सनल अनुभव रहा ! 

क्योकि मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! और मुझे यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगा ! 

आपको मैं यह भी बताऊंगा ! 

तो चलिए शरू करते है ! 

बैंक का नाम एक्सिस बैंक 
क्रेडिट कार्ड का नाम एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड 
आधिकारिक वेबसाइट एक्सिस बैंक official website
क्रेडिट कार्ड का प्रकार यात्रा और लाइफस्टाइल 
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर 1800 419 0067
axis bank privilege credit card review in Hindi
Axis bank privilege credit card benefits Hindi 

Table of Contents

{TOP11 }Axis bank privilege credit card feature and benefits in Hindi 

axis bank privilege credit card full information in Hindi

एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड मे आपको बहुत से benefits देखने को मिलता है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे जो भी benefits मिलता है ! आपको नीचे बता रखा है ! 

यहाँ पर आपको मैने 10 ऐसे बेनिफिट्स के बारे मे बताया है ! जो की आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ मिलता है ! 

  1. एक्टिवेशन बेनिफिट्स 
  2. माइलस्टोन बेनिफिट्स 
  3. रिन्यूअल बेनिफिट्स 
  4. EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स 
  5. Fuel surcharge (ईंधन अधिभार छूट )
  6. Insurance (बीमा )
  7. EMI 
  8. एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस 
  9. Annual fee wave off 
  10. Dining डिलाइट्स ऑफर
  11. EMV चिप

कुछ इस तरह के बेनिफिट्स और ऑफर्स देखने को मिलते है ! और इन सभी बेनिफिट्स के बारे मे विस्तार से आपको मैने नीचे बताया है ! 

  1. एक्टिवेशन बेनिफिट्स 

इस क्रेडिट कार्ड के जारी होने के 60 दिनों के भीतर 3 लेनदेन के पूरा होने पर 12500 edge रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है ! जो की 5000 रूपए के बराबर है ! 

2 . माइलस्टोन बेनिफिट्स 

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 2. 5  लाख रूपए तक का लेनदेन करते है ! और आपको उसपर जो भी edge रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! आप उन सभी रिवार्ड्स पॉइंट्स से यात्रा वाउचर को ले सकते है ! 

3 .  रिन्यूअल बेनिफिट्स 

जब भी आप एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड को renew करते है ! तब आपको 3000 एक्सिस edge रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है !

आपको यह लाभ तब मिलता है ! जब आप इस क्रेडिट कार्ड को प्रतिवर्ष renew करवाते है ! 

4 .  edge रिवॉर्ड पॉइंट 

अगर आप एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड से अगर आप 200 रूपए खर्च करते है ! तब आपको 10 edge रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है ! यह आपको घरेलु और अंतरास्ट्रीय सभी लेनदेन पर मिलते है ! 

5 .  fuel surcharge (इंधन अधिभार छूट )

एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड मे आपको 400 से 4000 रूपए तक  के लेनदेन पर 1% का ईंधन अधिभार छूट मिलता है !  और आप 400 रूपए से अधिक नहीं बचा सकते है ! हर महीने आप 400 रूपए  से अधिक नहीं save कर सकते है ! 

6 . insurance (बीमा )

एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड मे आपको 2 . 5 करोड़ का हवाई दुर्घटना कवर मिलता है ! साथ ही आपको इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 3 लाख रूपए तक का lost card laiblity मिलता है ! जिससे की अगर आप क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है ! या गुम हो जाता है ! जिसके बाद आपके जब तक बैंक को यह जानकारी देते है ! तब तक उस क्रेडिट कार्ड से fraud ट्रांजेक्शन  हो चूका होता है ! और उस स्थिति मे बैंक आपको 3 लाख रूपए तक का कवर  देती है ! जिसे की आपको lost card laiblity की तरह समझ सकते है ! 

और साथ मे आपको एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड मे आपको खरीद सुरक्षा योजना भी मिलता है !

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से अंतरास्ट्रीय स्तर पर यात्रा करते है ! तब अगर आपका यात्रा के दौरान कोई भी नुक्सान होता है ! तो आपको कुछ इस तरह के बीमा का लाभ मिल सकता है !

1 अगर आप अंतरास्ट्रीय यात्रा करते है ! तब आपको अगर यात्रा के दौरान कोई भी यात्रा का कोई भी दस्तावेज़ का नुक्सान होता है ! तब आपको 300 Us डॉलर्स का claim या कवर मिलता है ! जिसके लिए कुछ नियम व शर्त को भी आप पढ़ सकते है !
2 इस क्रेडिट मे आपको 1 लाख रूपए तक का क्रेडिट शील्ड मिलता है ! अगर आपको नहीं पता की क्रेडिट शील्ड क्या होता है ! तब आप इसे पढ़ सकते है !
3 इस क्रेडिट कार्ड मे आपको चेक इन बैगेज के नुक्सान पर 500 US डॉलर्स का claim या कवर मिलता है !

7 . EMI 

अगर आप एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड से 2500 रूपए से अधिक का लेनदेन करते है ! तब आप उस पेमेंट को emi मे कन्वर्ट कर सकते है ! और उसे आसान मासिक किस्तों मे भर सकते है ! ध्यान दे की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से जो भी पेमेंट को emi के रूप मे बदलते है ! तब आपको emi processing fee  को ज़रूर जानना चाहिए ! और साथ ही आपको उस emi पर कितना ब्याज लगने वाला है ! यह भी देखना चाहिए !

8 . एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस 

एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 8 एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस मिलता है ! जिसे आप प्रत्येक तीन महीने मे या (क्वार्टर ) मे 2 बार एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस का लाभ ले सकते है !  इस क्रेडिट कार्ड से आपको जिन एयरपोर्ट पर लाउन्ज एक्ससेस मिलता है ! आप उन सभी का लिस्ट देखने के लिए यहाँ click करके देख सकते है ! 

9 . annual fee wave off 

एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड से अगर आप सालाना 4 लाख या उससे अधिक का खर्च करते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड का annual fee माफ़ हो जाता है !

और अगले साल आपको इस क्रेडिट कार्ड को renew करने के लिए कोई भी fee नहीं देना होता है ! 

10 . Dining डिलाइट्स ऑफर 

एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड के इस ऑफर मे आपको चुनिंदा restaurant मे 20 % तक का डिस्काउंट देखने को मिलता है ! आपको इस क्रेडिट कार्ड से खाने पीने से सम्बंधित ऑफर्स देखने को मिलते है ! 

11 EMV chip

अगर आप एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड मे इस क्रेडिट कार्ड मे emv चिप लगा हुआ मिलता है ! और जिससे की आपको इस क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा को बढ़ाता है ! और

इस क्रेडिट कार्ड को और भी सुरक्षित बनाता है ! तो अगर आपके दिमाग मे एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड के सुरक्षा से सम्बंधित कोई सवाल है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा पर कोई शक नहीं होना चाहिए !

तो जैसा की आपलोगो को एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड के कुछ ख़ास बेनिफिट्स के बारे मे पता चल गया होगा ! और साथ ही मैने आपको इस क्रेडिट कार्ड के लाभ के बारे मे बताया है ! 

इस आर्टिकल मे आपको यह भी जानने को मिलेगा की , अगर आप एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और charges लगते है ! उसके बाद मै आपको इस क्रेडिट कार्ड को कैसे apply करना है ! और कौन कौन से दस्तावेज़ लगते है ! वो भी आपको जानने को मिलेगा 

Axis bank privilege credit card fee and charges in {Hindi}

एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड मे आपको जो भी fee और चार्जेज लगने वाले है ! उन सभी  जानकारी आपको नीचे मिल जायगी ! 

और आपको कोई भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले उस क्रेडिट कार्ड मे लगने वाले fee और चार्जेज के बारे मे जान लेना बहुत ज़रूरी होता है ! 

नीचे मैने आपको axis बैंक privilege क्रेडिट कार्ड मे लगने वाले fee और चार्जेज के बारे मे बताया है ! 

Axis bank privilege credit card charges in Hindi 

Joining fee 1500 रूपए (प्राथमिक ग्राहकों के लिए शून्य )
खरीद पर शुल्क 2 . 95 % प्रति माह 
fiance charges (वित्त प्रभार )3 . 40 % हर महीने (सालाना 49 .36 %)
Renewal fee 
1500 (वार्षिक खर्च 4 लाख तक पहुंचने पर माफ़ )
नकद निकासी शुल्क निकली गई राशि का 2 . 5 % या न्यूनतम 250 रूपए 
नकद लेनदेन पर शुल्क 100 रूपए 
कार्ड को फिर से जारी करने या बदलने का शुल्क Nill 
विदेशी मुद्रा मे भुगतान लेनदेन की गईं राशि का 3.5 % 
over limit fee लिमिट से अधिक राशि का 3% न्यून्तम 500 रूपए 
Late payment fee अगर आपका बकाया राशि 500 रूपए से कम है ! तो =०
अगर आपका बकाया राशि 500 से 5000 है ! = 500 रूपए
अगर आपका बकाया राशि 5000 से 10000 है = 750 रुपए
अगर आपका बकाया राशि 10 हज़ार से अधिक है ! =1200 रूपए
रिवॉर्ड redemption fee yas
*यह सभी परिवर्तन के अधीन है !

तो जैसा की आपलोगो को मैने यह बताया की एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और charges लगते है ! 

साथ ही आपको यह भी बताया की जो इनके प्राथमिक ग्राहक है ! उन्हे इस क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी joining fee नहीं देना होता है ! 

अगर आपको जानना है ! की इनके प्राथमिक ग्राहक कैसे बन सकते है ! या यह क्या है ! तब आपको यह पढ़ना चाहिए ! 

अब आपको मै यह बताऊंगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता होनी चाहिए?

साथ ही मै आपको यह भी बताऊंगा की आप एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे apply कर सकते है ? और आप इसे apply करते समय किन किन डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी ?

Axis bank privilege credit card eligibility criteria in {Hindi}

सबसे पहले आपको यह जानने को मिलेगा की आपको यह क्रेडिट  कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता होनी चाहिए !

  • अगर आपको एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड को लेना है ! तब आपकी आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए 
  •  इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके महीने का शुद्ध आय (net income ) 6 लाख प्रतिवर्ष होनी चाहिए !
  • आप एक भारतीय निवासी होने चाहिए !

तो अब आपको पता हो गया होगा की एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास क्या क्या योगयता होनी चाहिए ! 

अब आपको मै यह बताऊंगा की अगर आप यह क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगने वाले है! 

Axis bank privilege credit card document in{Hindi}

Axis bank privilege credit card को अप्लाई करने से पहले आपको इन सभी दस्तावेज़ की ज़रूरत होगी जो की आपको मैने नीचे बता रखा है ! 

  1. Identity proof 
  2. Address  proof 
  3. Income proof 

इस तरह के proof के तौर पर बैंक आपसे नीचे दिए गए सभी दस्तावेज़ को मांगती है ! 

Identity proof Income proof Address proof 
आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस Salary स्लिप , ITR की copy ,Form 60 , बिजनेस का फाइनेंसियल रिपोर्ट , आधार कार्ड , राशन कार्ड ,वोटर आईडी बिजली  का बिल (जो की 2 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए )
नोट – यह केवल जानकारी के उद्देश्य से है ! आपके case मे बैंक आपसे कोई और दस्तावेज़ मांग सकती है !

जैसा की की आपको मैने  एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड के क्या लाभ है ? और आपको कौन कौन से दस्तावेज़ लगने वाले है ? और आपके पास क्या क्या योग्यता होनी चाहिए ?

अब आपको मैं यह बताऊंगा की आप मुझे इस एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड मे क्या पक्ष (prose ) और विपक्ष (cons ) देखने को मिला !

axis बैंक privilege क्रेडिट कार्ड pros और cons
pros (पक्ष )cons (विपक्ष )
एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड मे आपको 1500 रूपए के वार्षिक शुल्क मे काफी शानदार और अच्छे ऑफर्स देखने को मिलता है ! जो की value for money है ! लेकिन आपको मनोरंजन और खाध श्रेणियों मे कुछ ख़ास ऑफर नहीं देखने को मिलता है !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्ससे मिलता है ! कार्ड जारी होने के बाद 60 दिनों के भीतर कम से कम 3 बार लेनदेन करने पर आपको welcome बेनिफिट्स का रिवार्ड्स दिया जाता है !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 लाख रूपए का खरीद सुरक्षा देखने को मिलता है ! लेकिन आपको अगर यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपका सालाना income 6 लाख रूपए या उससे अधिक होनी चाहिए !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको insurance बेनिफिट्स भी देखने को मिलता है ! इस क्रेडिट कार्ड से आप जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! आपको उसे redeem करने के लिए चार्जेज देने होते है !

तो जैसा की आपलोगो को मैने एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे और नुक्सान मुझे दिखाई दिया ! यह जो फायदे और नुक्सान आपको मैने अपने पर्सनल अनुभव से बताया है ! जो की मुझे इस क्रेडिट कार्ड के साथ देखने को मिला !

अब मैं आपको यह बताऊंगा की किन लोगो को यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ? और किसके लिए यह क्रेडिट कार्ड बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है !

axis bank privilege credit card किन लोगो को लेना चाहिए !

axis बैंक privilege क्रेडिट कार्ड एक ट्रेवल क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको यात्रा और लाइफस्टाइल से सम्बंधित अधिकतर ऑफर्स देखने को मिलता है ! तो यह क्रेडिट कार्ड उनके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है ! जो की इस क्रेडिट कार्ड को लगतार यात्रा करते है !

और साथ ही अलग अलग रेस्टुरेन्ट्स पर खर्च करते है ! और लाइफस्टाइल से सम्बंधित खर्च करना चाहते है ! तब आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड एक one stop solution होने वाला है !

How to apply axis bank privilege credit card in {Hindi}

आप एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड को आप ऑनलाइन कैसे apply कर सकते है ! नीचे मैने step -by – step  बताया है ! 

की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है !

Step 1 – सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक के वेबसाइट पर आना है !  जहां पर आपको एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा ! जैसा की आपको नीचे दिखाया गया है !

how to apply axis bank privilege credit card in Hindi
How to apply axis bank privilege credit card Hindi

Step 2 –  जैसे ही आप इस पेज पर पहुंचते है ! और एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर click करते है ! आपको वहाँ पर apply का बटन दिखाई देगा ! आपको उसपर click कर देना है ! 

और आप जैसे ही apply का बटन दबाते है ! आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! जिसमे की आपसे यह पूछा जाता है ! की आप एक्सिस बैंक के पहले से कस्टमर है ! या नहीं ! 

अगर आप है ! तो yes का बटन दबाए  और नहीं है ! तो no का बटन दबाए 

how to apply axis bank privilege credit card in Hindi
How to apply axis bank privilege credit card Hindi 

Step 3 – जैसे ही आप इस ऑप्शन मे से किसी एक को चुन लेते है ! आपको आगे कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलता है ! जिसमे की आपको अपना Mobile number , पैन कार्ड नंबर , और आप सालाना income ,और area pin code को भरना है ! 

और next के बटन पर click कर देना है ! 

how to apply axis bank privilege credit card in Hindi
How to apply axis bank privilege credit card Hindi 

आप  कुछ इस प्रकार देख सकते है !

Step 4 –   जैसे ही आप next के बटन पर click करते है ! आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाता है ! जिसमे की आपको सभी पर्सनल डिटेल्स और सभी प्रकार के डिटेल्स जो की आपसे एप्लीकेशन फॉर्म मे मांगे जा रहे है ! 

how to apply axis bank privilege credit card in Hindi
How  to apply axis bank privilege credit card Hindi 

आपको सभी डिटेल्स को भरना है ! और submit कर देना है ! जैसा की आप एप्लीकेशन फॉर्म को देख सकते है ! कुछ इस प्रकार का होता है ! 

Step 5 –  जैसे ही आप अपने क्रेडिट कार्ड के application  को सबमिट कर देते है ! आपको कुछ दिनों का समय लगता है! और बैंक आपके सभी डिटेल्स को वेरिफाई करता है ! 

जब सबकुछ सही होता है ! तब आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है ! और आपके दिए गए पते पर by post भेज दिया जाता है ! 

तो जैसा की आपको पता चल गया होगा की आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे apply कर सकते है ! और यह क्रेडिट कार्ड को आप कैसे ले सकते है ! 

Axis bank privilege credit card limit in {Hindi }

एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड मे आपको बैंक आपके क्रेडिट history और पिछले लेनदेन और आपकी आय के अनुसार आपके क्रेडिट कार्ड के लिमिट को देती है ! 

और जितना अच्छा आपके पिछले लेनदेन और income और सिबिल स्कोर होता है ! आपको बैंक उतना ही अधिक क्रेडिट लिमिट देती है ! 

अन्य पढ़े

kotak 811 credit card benefits in Hindi

hdfc bank regalia credit card benefits in Hindi

Home पेज पर जाए

Conclusion (निष्कर्ष )

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा ! की एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड मे  आपको किस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलते है ! 

और आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए क्या क्या योग्यता चाहिए ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड को apply करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ लगते है ! 

और आप इस क्रेडिट कार्ड को कैसे apply कैसे कर सकते है ! और 

और अगर इस क्रेडिट कार्ड के साथ मैं आपको अपना पर्सनल अनुभव को बताऊ तो इस क्रेडिट कार्ड की 3 सबसे अच्छा लाभ या advantage यह लगा की 

  • एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड मे आपको एयरपोर्ट लाउन्ज axis मिलता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको online और offline spend करने पर काफी अच्छा रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है !
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 2500 रूपए से अधिक के पेमेंट को आप emi मे बदल सकते है ! 

लेकिन अगर आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड के कुछ disadvantage या नुकसान के बारे मे बात करू ! 

जो मुझे लगा है ! 

  • इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपका सालाना आय 6 लाख से अधिक होना चाहिए !
  •  इस क्रेडिट कार्ड मे मुझे  कोई भी मेम्बरशिप का लाभ नहीं दिखाई दिया !
  • इस क्रेडिट कार्ड से 4 लाख रूपए सालाना खर्च करते है ! तब आपको अगले साल कोई भी रिन्यूअल fee नहीं देना होगा (4 लाख रुपए मेरे अनुसार काफी अधिक है ! fee wave off के लिए )

तो मैने आपको यह लाभ और नुकसान अपने अनुभव से बताया है ! आप इससे मेरा पर्सनल अनुभव ही समझ सकते है ! यह कोई सुझाव या recommendation नहीं है ! 

अगर अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे comment करके ज़रूर बताए !

पैसा बाजार ने इस क्रेडिट कार्ड के लिए 3 /5  review दिया है ! आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगा नीचे review मे ज़रूर बताए ! 

Axis बैंक privilege क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !

 अगर मेरे पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है ! तब क्या मैं axis bank privilege credit card को ले सकता हूँ ! 

हां अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है ! तब भी आप एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड को ले सकते है ! 

अगर मेरा एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है तब क्या करना चाहिए ?

अगर आपका क्रेडिट कार्ड जैसे ही चोरी होता है ! या गुम हो जाता है ! तब आपको सबसे पहले एक्सिस बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर 14431 या 1800 891 3333 इन दोनों नंबर पर तुरंत call करके बताना चाहिए ! या अपने नज़दीकी ब्रांच मे संपर्क करना चाहिए ! 

इस क्रेडिट कार्ड से आप जो भी edge रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाते है ! वो कब तक वैध है ?

एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड से आप जो भी edge रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है ! वो तीन सालो तक वैध है ! और अगर आज आप जो भी इस क्रेडिट कार्ड से रिवॉर्ड पॉइंट्स को कमाते है !  और आप उसे अगर 3 सालो तक इस्तेमाल नहीं करते है ! तब आप उन सभी रिवार्ड्स को 3 सालो के बाद नहीं इस्तेमाल कर सकते है ! 

मैं एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड का बैलेंस कैसे जाँच सकता हूँ ?

आपको अपने फ़ोन नंबर(जो भी आपके क्रेडिट कार्ड से registered है !) से 5676782 पर यह लिख के sms भेजना है !
<xxxx ><AVAILABLE>
XXXX यह आपके क्रेडिट कार्ड के लास्ट 4 नंबर है !
आपको इसी तरह sms करना है ! जिसके बाद आपको आपके क्रेडिट कार्ड मे जो भी balance होगा आपको वही sms के माध्यम से मिल जायगा !

क्या axis bank privilege क्रेडिट कार्ड मे rewards को redeem करने के लिए चार्जेज लगते है ?

हां इस क्रेडिट कार्ड मे आप जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! आप उसे redeem जब करते है ! तब आपको रिवॉर्ड redemption fee लगता है !

एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड मे कितना क्रेडिट लिमिट मिलता है ?

एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड मे आपको क्रेडिट कार्ड का लिमिट बैंक आपके income proof को देखकर देती है ! और अगर आपने पहले से कोई क्रेडिट कार्ड ले रखा है ! तब आपके सिबिल स्कोर के आधार पर बैंक आपको क्रेडिट लिमिट देती है ! जितना अच्छा आपका पहले का सिबिल स्कोर होगा ! या आपका जितना ज़्यदा आपका income proof होगा ! आपको उतना ही ज़्यदा क्रेडिट लिमिट बैंक देगी !

एक्सिस बैंक प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड से आप नकद निकाल सकते है !

हां आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन आपको जो भी इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकालते है ! उसपर आपको cash advance fee देना होता है !

एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड आपको कब वार्षिक शुल्क या annual fee नहीं देना होता है ?

एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड से अगर आप सालाना 4 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी वार्षिक शुल्क (annual fee ) नहीं लगता है !

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *