Axis bank vistara credit card review in Hindi {2024}| [Top10 ] axis bank vistara credit card benefits in Hindi

Axis bank vistara credit card benefits in Hindi , और एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड मे आपको कितना annual fee लगता है ? और इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए क्या क्या योगयता और दस्तावेज़ चाहिए ?

अगर आपके पास भी axis बैंक vistara क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित इस तरह के सवाल है ? तब इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह जानकरी मिल जायगी ! 

की एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड कैसा क्रेडिट कार्ड है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे किस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलते है !

और आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ कौन कौन से fee और charges लगते है ! और कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगते है ! 

साथ साथ 

यह भी आपको जानने को मिलेगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ? तब आप इस क्रेडिट कार्ड को कैसे online apply कर सकते है ! वो भी मैं आपको step – by – step बताऊंगा ! 

अंत मे आपको मैं यह भी बताऊंगा की इस क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा ! और किन लोगो के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! 

तो क्या आप जानना चाहते है ? axis बैंक के vistara क्रेडिट कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे 

axis bank vistara credit card benefits in Hindi
axis bank vistara credit card benefits in Hindi
बैंक का नाम एक्सिस बैंक 
क्रेडिट कार्ड का नाम एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड 
आधिकारिक वेबसाइट  एक्सिस बैंक आधिकारिक वेबसाइट
क्रेडिट कार्ड का प्रकार ट्रेवल और लाइफ स्टाइल 

[Top 10 ]Axis bank vistara credit card benefits in Hindi 

सबसे पहले आपको यह मालूम होना चाहिए की एक्सिस बैंक ने इस क्रेडिट कार्ड को vistara airline मे regular सफर करने वाले लोगो के लिए बनाया है ! 

इसका मतलब साफ़ है ! की यह एक ट्रेवल क्रेडिट कार्ड है ! उनके लिए जो की vistara airline से सफर करते है ! 

साथ ही उन्हे ट्रेवल और लाइफस्टाइल के लिए जो भी खर्च करते है ! 

तो इस क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर काफी अच्छा लाभ मिलता है ! 

नीचे आपको मैने एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड के कुछ बेनिफिट्स के बारे मे बताया है ! जो आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ देखने को मिलता है ! और आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको इस तरह के लाभ मिलते है ! 

  1. Welcome gift 
  2. Club vistara membership 
  3. Milestone benefits 
  4. Emi 
  5. Insurance (बीमा )
  6. Axis बैंक डाइनिंग डिलाइट 
  7. Complimentary एयरपोर्ट  लाउन्ज  एक्स्सेस 
  8. Club vistara points 
  9. 100 %  lost card liability of your credit limit 
  10. Fuel surcharge 

तो जैसा की आपको मैने यह बताया की आपको एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड मे इस तरह के लाभ मिलते है ! और आपको इन सभी ऑफर्स के बारे मे विस्तार से नीचे बता रखा है ! 

  1. Welcome gift 

Axis बैंक vistara क्रेडिट कार्ड मे को जब  लेते है ! तब आपको economy class टिकट वाउचर मिलता है ! जिससे की आप कॉम्प्लिमेंट्री एक economy class का टिकट मिल सकता है ! 

जिससे की आप इस वाउचर को vistara के टिकट को बुक करते समय इस्तेमाल कर सकते है ! और डिस्काउंट का मज़ा ले सकते है ! 

2 . club vistara membership 

एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड मे club vistara का मेम्बरशिप निशुल्क है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे यह मेम्बरशिप बिल्कुल free मे मिलता है ! 

इस मेम्बरशिप से आपको vistara एयरलाइन से सफर करते समय धमाकेदार ऑफर्स मिलते हैं ! 

3 . Milestone benefits 

इस ऑफर के अंतर्गत अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक वर्ष के भीतर 50 हज़ार रूपए खर्च करते है ! तब 1 हज़ार club vistara पॉइंट्स मिलते है ! 

  • एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 25 हज़ार रूपए सालाना  खर्च करने पर 1 economy class का टिकट मिलता है !
  •  इसके अलावा अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 50 हज़ार रूपए तक सालाना खर्च करने पर भी आपको 1 economy class का टिकट बिल्कुल free मिलता है ! जिसे की आप vistara airline मे इस्तेमाल कर सकते है ! 

तो आपको एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट  कार्ड मे आपको आपको इस तरह के  Milestone बेनिफिट्स मिलते है ! 

4 . EMI 

एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड से आप 2500 रूपए से अधिक के पेमेंट को आप emi मे कन्वर्ट कर सकते है ! लेकिन आपको किसी भी पेमेंट को emi मे कन्वर्ट करने से पहले आपको emi processing fee को जानना बेहद ज़रूरी है !

साथ ही आपको यह भी जानना चाहिए की आपके EMI पर कितना ब्याज लगने वाला है ! जब आपको 

इन सभी चीज़ो के बारे मे जानकारी होने के बाद आपको अपने पेमेंट को emi मे बदल सकते है ! 

5 . insurance (बीमा )

एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड मे आपको कुछ बीमा का भी लाभ मिलता है ! जिसे की आप नीचे देख सकते है ! 

  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 2 . 5 करोड़ का हवाई दुर्घटना (air accident ) का कवर मिलता है !
  • एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 लाख रूपए तक की खरीद सुरक्षा मिलती  है !
  • अगर आपके यात्रा दस्तावेज़ खो जाते है ! और चेक इन बैगेज मे देरी होता है ! तब आपको 300 US डॉलर का कवरेज मिलता है !
  • अगर आपका चेक इन बैगेज यात्रा के दौरान गुम हो जाता है ! तब आपको 500 US डॉलर का कवरेज मिलता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको lost card laiblity मिलता है ! जिसमे की अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! जिसके बाद अगर उस क्रेडिट कार्ड से कोई fraud ट्रांजेक्शन होता है ! तब जो भी आपके कार्ड का क्रेडिट लिमिट होता है ! आपको उतना कवरेज मिलता है !

6 .  एक्सिस बैंक डाइनिंग डिलाइट्स 

एक्सिस बैंक के इस ऑफर्स के अंतर्गत आपको चुनिंदा restaurants मे आपको 20 % तक का डिस्काउंट का लाभ मिलता है ! इस क्रेडिट कार्ड मे आपको खाने से सम्बंधित भी अच्छे ऑफर्स मिल जाते है ! 

7 . complimentary एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस 

एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड मे आपको भारत के चुनिंदा एयरपोर्ट का लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! आप उन सभी एयरपोर्ट की लिस्ट यहाँ देख सकते है !

जिसमे की आपको लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! 

8 . club vistara points 

एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड मे जैसा की मैने पहले बताया की आपको आपको vistara का मेम्बरशिप मिलता है ! लेकिन 

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 200 रूपए खर्च करते है ! तब आपको 2 club vistara पॉइंट्स मिलते है ! जिससे की आप अगर जब भी vistara के टिकट को बुक करते समय redeem कर सकते है !

9 .   100 %  lost card liability of your credit limit 

अगर आपका यह एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है ! या खो जाता है !जिसके बाद अगर इस क्रेडिट कार्ड से fraud ट्रंजैक्शन होता है ! तब 

जो भी आपके क्रेडिट कार्ड का लिमिट होता है !आपको उतने रूपए का कवरेज मिलता है ! 

लेकिन ध्यान दे की अगर यह क्रेडिट कार्ड जैसे ही खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको तुरंत helpline नंबर पर call करके बताना होगा ! 

ध्यान दे की अगर आप यह काम अपने क्रेडिट कार्ड के चोरी हो जाने या गुम हो जाने के 48 घंटे के भीतर यह करना चाहिए !

10 . fuel surcharge 

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel surcharge मिलता है ! जो की 400 रूपए से 4000 रूपए के बीच के fuel लेनदेन के लिए वैध है ! 

आप इस क्रेडिट कार्ड से एक महीने मे 400 रूपए से अधिक fuel surcharge मे नहीं बचा सकते है ! 

तो अब आपको यह पता चल गया होगा की अगर आप एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको किस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलने वाले है ! 

अब आपको मै यह बताऊंगा की अगर आप एक्सिस बैंक का vistara क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से fee और charges लगने वाले है !

और उसके बाद आपको यह जानने को मिलेगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब इसके लिए आपके पास के क्या योग्यता और (eligibility criteria ) होनी चाहिए ? और किन किन दस्तावेज़ की आवश्यकता आपको होगी ?

Axis bank vistara credit card fee and charges in Hindi 

जैसा की अगर आपको एक्सिस बैंक का यह क्रेडिट कार्ड लेने का मन है ! तब आपको सबसे पहले इसके fee और चार्जेज को भी जान लेना चाहिए तभी आप इस क्रेडिट कार्ड को ले 

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के fee और चार्जेज को नहीं जानते है ? और सिर्फ लाभ के आधार पर इस कार्ड को ले लेते है ! तब आपको फिर बाद मे समस्या भी आ सकती है !

 तो आपको नीचे मैने इस क्रेडिट कार्ड मे लगने वाले सभी fee और चार्जेज के बारे मे नीचे बता रखा है !

एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड fee and charges 

Joining fee 1 ,500 रूपए 
Annual fee (2nd year )1 ,500 रूपए 
Add on card joining fee शून्य 
Add on card annual fee शून्य 
Finance charges (वित्तीय शुल्क )3 . 6 % प्रत्येक महीने (सालाना 52 .86 %)
Cash withdrawal fee (नकद निकासी शुल्क )2 . 5 % नकद निकाली गई राशि का या न्यूनतम 500 रूपए 
Fee for cash payment 100 रूपए 
Card replacement fee शून्य 
Over limit penalty and charges 2 . 5 % over limit राशि का या न्यूनतम 500 रूपए 
Foreign currency mark up fee (अंतरास्ट्रीय लेनदेन पर चार्जेज )3 . 50 % लेनदेन किए गए राशि का 
Reward redemption fee शून्य 
Late payment fee and (penalty )अगर आपका बकाया राशि 500 रूपए से कम है =0 शुल्क अगर आपका बकाया राशि 501 से 5001 =500 रूपए  अगर आपका बकाया राशि 5000 से 10000 = 750रूपए अगर आपका बकाया राशि 10000 से अधिक है != 1200 रूपए 
*ध्यान रखे यह सभी शुल्क परिवर्तन के अधीन है  ! 

अब आपको जैसा की इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ! आपको पता हो गया होगा ! 

अब आपको यह जानने को मिलेगा 

की अगर आप एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तब आपके पास क्या क्या eligibility criteria और योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ?

उसके बाद आप इस क्रेडिट कार्ड को कैसे online अप्लाई  कर सकते है ! आपको step by step जानने को मिलेगा ?

Axis bank vistara credit card eligibility criteria in Hindi 

अगर आपको एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास क्या क्या योग्यता होनी चाहिए ? जिसे की अगर आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले जानना बेहद ज़रूरी है !

इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए जो योग्यता चाहिए वो आपको मैने नीचे बता दिया है !

  • अगर आपको एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपकी आयु (age ) 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए ! 
  • एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी सालाना शुद्ध आय (net income ) 6 लाख रूपए या उससे अधिक होनी चाहिए 
  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए ! 

तो आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कुछ इस तरह के योयता और पत्राता चाहिए ! 

Axis bank vistara credit card documents required to apply in Hindi 

एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड को लने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए ! और अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड को online अप्लाई करना है ! तब आपको जिन सभी दस्तावेज़ की ज़रूरत होगी ! 

आपको नीचे बता रखा है ! 

एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड के आवश्यक दस्तावेज़ 

  • Identity proof 
  • Income proof 
  • Address proof 

इस क्रेडिट कार्ड को अगर आप लेते है ! तब आपको इन सभी proof के तौर पर नीचे दिए गए दस्तावेज़ की ज़रूरत हो सकती है ! 

Identity proof Income proof Address proof 
आधार कार्ड सैलरी स्लिप (जो की अधिक पुराना नहीं होना चाहिए )Electricity बिल {latest }
पैन कार्ड ITR की कॉपी Landline telephone बिल {latest }
पासपोर्ट फॉर्म 16 राशन कार्ड 
ड्राइविंग लाइसेंस बिजनेस का फाइनेंसियल रिपोर्ट पासपोर्ट 
*ध्यान दे यह केवल जानकारी के उद्देश से है ! आपके case मे बैंक आपसे कोई और भी दस्तावेज़ मांग सकती है ! 

इसके अलवा भी आपको अगर दस्तावेज़ से सम्बंधित अधिक जानकरी के लिए आप पैसबाज़ार के इस डॉक्युमेन्ट को पढ़ सकते है ! 

अब आपको यह जानने को मिलेगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आप इस क्रेडिट कार्ड को कैसे online अप्लाई कर सकते है ! 

नीचे आपको मैने step by step बताया है !

[6 step ] How to apply axis bank vistara credit card in Hindi 

अगर आपको एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आप इस क्रेडिट कार्ड को कैसे apply कर सकते है ! नीचे आपको मैने step by step बताया है ! 

जिससे की मात्र 6 step के अंदर आपका यह क्रेडिट कार्ड successfully अप्लाई हो जाता है ! 

 Step 1  –  सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! axis bank vistara credit card  या फिर आप इस एक्सिस बैंक के इस पेज पर जाना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! एक्सिस बैंक का यह official website है ! 

How to apply axis bank vistara credit card
How to apply axis bank vistara credit card Hindi 

Step 2 – उसके बाद आप जैसे ही वेबसाइट पर जाते है ! आपको कुछ इस तरह interface देखने को मिलता है ! जैसा की आप नीचे  देख सकते है ! जहां पर आपको apply का बटन दिखाई देगा आपको उस पर click कर देना है ! 

how to apply axis bank vistara credit card
How to apply axis bank vistara credit card hindi 

Step 3 – जैसे ही आप अप्लाई का बटन दबाते है ! आपको सबसे पहले यह पूछा जाता है ! की क्या आप एक्सिस बैंक के पहले से कस्टमर है ! अगर आप है ! तब yas का बटन पर click करे ! नहीं है तो no का बटन दबाए आप नीचे चित्र मे कुछ इस तरह देख सकते है ! 

how to apply axis bank vistara credit card Hindi
How to apply axis bank vistara credit card hindi 

Step 4 – उसके बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर और mobile नंबर और आपका सालन net income और area pin code दर्ज करना है ! उसके बाद आपको next का बटन दबा देना है ! 

आप नीचे चित्र मे कुछ इस तरह से देख सकते है ! 

how to apply axis bank vistata credit card hindi
How to apply axis bank vistara credit card hindi 

Step 5 – उसके बाद आप जैसे ही इन सभी डिटेल्स को भर के next के बटन पर click करते है ! आपको उसके बाद एक application फॉर्म दिया जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी डिटेल्स जैसे की पर्सनल डिटेल और प्रोफेसनल डिटेल्स को भरना है ! उसके बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना होता है ! 

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! 

how to apply axis bank vistra credit card Hindi
How to apply axis bank vistara credit card Hindi

Step 6 – जैसे ही आप इस फॉर्म को भरके सबमिट करते है ! और आगे भी सभी डॉक्युमेंट्स को सही से upload करते है ! और सबमिट कर देते है ! तो आपका एप्लीकेशन बैंक review करती है ! और आपके दिए गए सभी डिटेल्स को वेरीफाई करती है !

अगर सबकुछ सही होता है ! तब बैंक आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर देती है ! और कुछ ही दिनों मे आपके दिए गए पते पर by post भेज दिया जाता हैं ! 

तो अब आपको पता चल गया होगा की आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! और मैने आपको step – by – step बताया भी 

 तो चलिए अब बात कर लेते है ! की अगर आप को यह क्रेडिट कार्ड मिल जाता है ! तब आपको एक्सिस बैंक vitara क्रेडिट कार्ड मे कितना क्रेडिट लिमिट मिलता है ?

Axis bank vistara credit card credit limit in Hindi 

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! या लेने बारे मे सोचते है ! तब आपके मन मे यह भी सवाल आया होगा की एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड मे आपको कितना क्रेडिट लिमिट मिलता है ?

आपको बता दे की इस क्रेडिट कार्ड का कोई क्रेडिट लिमिट fix नहीं है ! और बैंक आपके income proof को देख कर उसी अनुसार लिमिट देती है ! 

या फिर अगर कोई क्रेडिट कार्ड  आपके पास  पहले से है ! तब उस क्रेडिट कार्ड के सिबिल स्कोर के आधार पर भी आपको क्रेडिट लिमिट दिया जाता है ! जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होता है ! बैंक आपको उतना अधिक क्रेडिट लिमिट देती है ! 

अन्य पढ़े

Axis bank privilege credit card benefits in Hindi

kotak 811 credit card review in Hindi

[top 7 ]सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ! [2023] | नहीं बताएगा आपको इन सभी क्रेडिट कार्ड के बारे मे !

axis bank credit card update : सभी क्रेडिट कार्ड के बेहद ही मत्वपूर्ण बदलाव , जाने नहीं तो हो सकता है ! नुक्सान

[top 7 ]सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ! [2024] | नहीं बताएगा आपको इन सभी क्रेडिट कार्ड के बारे मे !

Conclusion (निष्कर्ष )

तो इस आर्टिकल मे आपको मैने यह बताया की एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है ?और अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कितना fee और charges लगते है ?

और एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए क्या क्या योग्यता चाहिए ! और कौन कौन से दस्तावेज़ लगते है ! 

साथ साथ मैने आपको यह भी बताया की इस क्रेडिट कार्ड को आप कैसे online अप्लाई कर सकते है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कितना क्रेडिट लिमिट  मिलता है ?

अगर इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे आपको मैं अपना अनुभव बताऊ तो जो मुझे इस क्रेडिट कार्ड मे 3 सबसे बड़ा लाभ (advantage )दिखाई दिया 

  1. एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड से अगर 2500 रूपए से अधिक के भुगतान को emi मे कन्वर्ट कर सकते है! 
  2. इस क्रेडिट कार्ड मे आपको vistara का कम्प्लमेंटरी मेम्बरशिप निशुल्क मिलता है ! 
  3. इस क्रेडिट कार्ड से आप जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! आप उसे vistara flight टिकट बुक करते समय use कर सकते है ! और डिस्काउंट का लाभ ले सकते है !

अगर आपको मैं एक्सिस बैंक vistra क्रेडिट कार्ड के 3 disadvantage के बारे मे बताऊ जो मुझे लगता है ! 

  1. एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड को लेने के 6 लाख या उससे अधिक का आपका सालन आय होना चाहिए !
  2. इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 3. 6 % का वित्तीय शुल्क हर महीने और सालाना 52 . 86 % का लगता है ! जो की मुझे बहुत ज़्यादा लगता है ! दूसरे क्रेडिट कार्ड से 
  3.  इस क्रेडिट कार्ड मे आपको अधिकतर vistara से सम्बंधित ऑफर्स मिलते है ! और इसके अलावा किसी और ब्रांड्स पर आपको बहुत कम ऑफर्स देखने को मिलते है !

यह advantage और disadvantage आपको मैने आपने पर्सनल अनुभव से बताया है ! जो की मुझे इस क्रेडिट कार्ड  के साथ देखने को मिला ! यह कोई recommendation नहीं है ! 

तो इस तरह की जानकारी के बाद आपको पता चल ही गया होगा की एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड उनलोगो के लिए एक बेस्ट ऑप्शन क्रेडिट कार्ड है ! 

जो की एक ट्रेवल क्रेडिट कार्ड की तलाश मे है ! और वो vistara के flight से रेगुलर सफर करते है ! तब उनकी लिए यह क्रेडिट कार्ड बिल्कुल सही है ! 

आपको इस क्रेडिट कार्ड की कौन सा लाभ अच्छा लगा नीचे कमेंट मे ज़रूर बताए !

और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तब नीचे कमेंट मे बताए आपके सवाल का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ! 

एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड का ब्याज मुक्त अवधि क्या है ?

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 20 से 50 दिनों तक ब्याज मुक्त समय मिलता है ! 

 क्या मैं मुफ्त टिकट किसी को ट्रांसफर कर सकता हूँ ?

हां आप अपने अकाउंट से मुफ्त टिकट को ट्रांसफर कर सकते है ! 

 क्या एक्सिस बैंक vistra क्रेडिट कार्ड emv चिप के साथ आता है ?

हां या क्रेडिट कार्ड emv चिप के साथ आता है ! जो की इस क्रेडिट कार्ड को और भी सुरक्षित बनाता है ! 

 क्या मुफ्त हवाई टिकट  वाउचर  की समय सीमा सामाप्त हो जाती है ?

हां इस क्रेडिट कार्ड मे आपको जो भी टिकट वाउचर मिलता है ! वह 6 महीने तक वैध होता है ! 

 अगर मेरा एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड खो जाता है !या चोरी हो जाता है ! तब मैं क्या करूँगा ?

अगर आपका  यह क्रेडिट कार्ड जैसे ही चोरी हो जाता है ! या खो जाता है ! तब आपको तुरंत helpline नंबर पर call करके रिपोर्ट करना होता है !  जिसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया जाता है ! और उससे कोई भी fraud लेनदेन नहीं हो पाता है ! 

एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड का हेल्पलाइन नंबर या कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर नंबर 1800 419 0068  या 1860 500 5555 पर call कर सकते है ! और सभी तरह के शिकायत और सुझाव को बता सकते है ! 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *