एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ? और एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड मे आपको कितना fee और charges लगते है ? और अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास क्या योगयता होनी चाहिए ! और एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड को आप कैसे apply कर सकते है ?
अगर आपके पास इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे कुछ इस तरह सवाल है ? और अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लने वाले है ! तब उससे पहले आपको इन सभी बातो की जानकरी होनी चाहिए ! नहीं तो बाद मे हो सकता है ! आपके लिए कोई समस्या खड़ी न हो जाय !
तो इस आर्टिकल मे एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड का review करेंगे ! और इस क्रेडिट कार्ड के लाभ और शुल्क , योगयता , अप्लाई करने के बारे मे जानेंगे !
और साथ ही इस क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा ?
वो भी आपको जानने को मिलेगा ! क्योकि मैं नहीं एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! तो चलिए शुरू करते है ! और जानते बिल्कुल आसान शब्दों मे एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड का review
बैंक का नाम | एक्सिस बैंक |
क्रेडिट कार्ड का नाम | एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड |
आधिकारिक वेबसाइट | एक्सिस बैंक आधिकारिक वेबसाइट |
क्रेडिट कार्ड का प्रकार | यात्रा और लाइफस्टाइल |
ब्याज मुक्त अवधि (interest free period ) | 20 से 50 दिन |
Table of Contents
Axis bank vistara signature credit card [top9 ]benefits in Hindi
एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है ?और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से बेनिफिट्स मिलते है ? आपको नीचे बताया गया है !
- Welcome gift
- कॉम्प्लिमेंट्री Club vistara silver मेम्बरशिप
- Club vistara points on every swipe
- Milestone benefits
- एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस
- Insurance (बीमा )
- Emi
- Fuel surcharge (इंधन अधिभार छूट )
- Easy diner
1 . welcome gift
एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड मे आपको welcome गिफ्ट के रूप मे आपको कम्प्लीमेंट्री economy class टिकट वाउचर मिलता है ! जिससे की अगर आप vistara flight टिकट बुक करते है ! तब आप इस वाउचर का इस्तेमाल करके भारी डिस्काउंट का लाभ ले सकते है !
2 . complimentary club vistara silver membership
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको vistra का silver मेम्बरशिप मिलता है ! जिससे की अगर आपके पास को चेक इन बैगेज है ! और उसका वजन इतना है ! की वो आपके टिकट के साथ allowed नहीं है !
तब अगर आपके पास यह मेम्बरशिप होगा तब आपसे अधिक वजन के पैसे नहीं लिए जाएंगे ! और आपका जो भी over weight बैगेज होगा ! उसका कोई भी चार्ज नहीं देना होगा !
3 . club vistara on every swipe
एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड से अगर आप 200 रूपए खर्च करते है ! तब आपको 4 club vistara पॉइंट्स मिलते है ! जिसे की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से vistara flight टिकट बुक करते समय इस्तेमाल
कर सकते है ! और डिस्काउंट का मज़ा ले सकते है !
4 . milestone benefits
इस ऑफर के अन्तर्गत अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कुछ इस तरह का खर्च कर देते है ! जो की नीचे दे रखा है !
- अगर आप इस क्रेडिट के जारी होने के 90 दिनों के भीतर 75 हज़ार रूपए खर्च करते है ! तब 3 हज़ार club vistara पॉइंट्स मिलते है !
- अगर इस क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 52 हज़ार रूपए सालाना खर्च करते है ! तब 1 प्रीमियम economy टिकट मिलता है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 3 लाख रूपए सालाना खर्च करते है ! तब आपको 1 प्रीमियम economy टिकट मिलता है !
- या अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 4 लाख 50 हज़ार से लेकर 9 लाख रूपए तक के सालाना खर्च पर 1 प्रीमियम economy class टिकट मिलता है !
5 . एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस
एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड मे आपको compliment y एयरपोर्ट लाउन्ज एक्ससेस मिलता है ! जिससे की आप भारत के अंदर एयरपोर्ट लाउन्ज एक्ससे का लाभ ले सकते है ! जिस भी एयरपोर्ट पर vistara के लाउन्ज होंगे आपको वहां पर यह लाभ मिलेगा !
आप यहाँ पर उन सभी एयरपोर्ट के लाउन्ज एक्स्सेस का लिस्ट देख सकते है ! जिनमे की आपको इस क्रेडिट कार्ड से एक्स्सेस मिल जायगा
6 . insurance (बीमा )
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कुछ इस तरह के insurance coverage मिलता है ! जो की आपको मैने नीचे बता रखा है !
- अगर यात्रा के दौरान आपके यात्रा के चेक इन बैगेज से यात्रा के दस्तावेज़ खो जाते है ! तब आपको 300 US डॉलर्स का कवरेज मिलता है !
- अगर आपका चेक इन बैगेज मे देरी होता है ! तब भी आपको 300 US डॉलर्स का कवरेज मिलता है !
- अगर आपका चेक इन बैगेज खो जाता है ! तब आपको 300 US डॉलर का कवरेज मिलता है !
7 . emi
एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड से आप 2500 रूपए से अधिक के पेमेंट को EMI मे कन्वर्ट कर सकते है ! और ध्यान दे आप जो भी पेमेंट emi मे कन्वर्ट करते है ! उससे पहले आपको उसकी processing fee को जान लेना बहुत ज़रूरी है ! साथ जी आपको यह भी देखना चाहिए की
आप जो पेमेंट emi मे बदल रहे आपको उसमे कितना ब्याज लग रहा है ! उसके बाद ही आप अपने पेमेंट को emi मे कन्वर्ट करे !
8. Fuel surcharge
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का फ्यूल सरचार्ज मिलता है ! और जिसे आप 400 से 4000 रूपए तक के fuel लेनदेन के लिए इस्तेमाल कर सकते है !
ध्यान दे की आप इस क्रेडिट कार्ड से हर स्टेमेंट साइकिल या फिर हर महीने मे 400 रूपए से अधिक फ्यूल सरचार्ज मे save नहीं कर सकते है !
9 . easy diner
अगर आप एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तो आपको इस ऑफर के अंतर्गत अगर आप easy diner जो इनके रेस्टुरेंट पार्टनर है ! अगर आप वहां पर इस क्रेडिट कार्ड से स्पेंड करते है !
तब आपको यहाँ पर 25% तक का डिस्काउंट मिलता है !
अगर आपको इनके ऑफर्स के बारे मे अधिक जानना है ! तब आप इनके official website पर जा कर सभी जानकारी को ले सकते है !
तो अब आपको पता चल गया होगा की आपको एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड मे कैसे ऑफर्स बेनिफिट्स देखने को मिलते है !
अब आपको यह बताते है ! की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने का सोच रहे है ! तब आपको कौन कौन से fee और charges इस क्रेडिट कार्ड के साथ देने होंगे !
फिर उसके बाद आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड को कैसे अप्लाई करते है ? और कैसे मिलेगा और क्या क्या योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए ! वो भी आपको आगे बताऊंगा !
तो चलिए सबसे पहले यह जानते है ! की
{fee and charges in Hindi } axis bank vistara signature credit card
एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और charges लगते आपको मैने नीचे बताया है !
और अगर आपने इस क्रेडिट कार्ड को लिया है ! या लेने के बारे मे सोच रहे है ! तब इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आपको इसके fee और चार्जेज के बारे मे जानना बेहद ज़रूरी है !
एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड fee and charges
Annual fee | 3000 रूपए |
Joining fee | 3000 रूपए |
Finance charges (वित्त प्रभार ) | 3 . 6 % प्रत्येक महीने (52 . 86 %सालाना ) |
Cash withdraw fee (नकद निकासी शुल्क ) | 2 . 5 % या न्यूनतम 500 रूपए |
Fee for cash payment | 100 रूपए |
Card replacement fee | शून्य |
Add on card fee | शून्य |
Add on card annual fee | शून्य |
Foreign currency mark up fee (अंतरास्ट्रीय लेनदेन पर शुल्क ) | 3. 50 % लेनदेन किए गए राशि का |
Late payment fee and penalty | अगर आपका बकाया राशि 500 से 5000 के बीच है तब = 500 रूपए अगर 5000 से 10000 के बीच मे है ! तब 750 रूपए अगर 10000 से अधिक है ! तब 1200 रूपए |
तो जैसा की आपलोगो को पता चल गया होगा की आपको एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है !
अब आपको यह जानने को मिलेगा की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तब आपके पास क्या क्या योग्यता (eligibility criteria )होनी चाहिए !
और इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज़ की ज़रूरत होगी ?
Axis bank vistara signature credit card eligibility criteria in Hindi
अगर आप एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तब आपके पास क्या क्या योग्यता होनी चाहिए !
जिसे की अगर अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने से पहले जान ले तो बहुत ही अच्छा रहेगा !
- इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
- एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपका सालाना income 6 लाख या उससे अधिक होना चाहिए !
- इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए !
तो इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास इस तरह के योग्यता होनी चाहिए !
अब आपको मैं यह बताऊंगा की अगर आप- इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने जाते है !
तब आपको कौन कौन से दस्तावेज़ लगने वाले है ? और फिर आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड को कैसे apply करते है ! step – by step बताऊंगा !
एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़
इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते समय आपके पास इस तरह के दस्तावेज़ होनी चाहिए !
- Income proof
- Identity proof
- Address proof
- Photograph (पासपोर्ट साइज )
जिसके तौर पर आप इन सभी दस्तवेज़ का इस्तेमाल कर सकते है !
Income proof | Identity proof | Address proof |
ITR की कॉपी | पैन कार्ड | वोटर आईडी कार्ड |
सैलरी स्लिप | पासपोर्ट | आधार कार्ड |
फॉर्म 16 | आधार कार्ड | पासपोर्ट |
बिजनेस का फाइनेंसियल रिपोर्ट | वोटर आईडी कार्ड | Latest electricity बिल या टेलीफोन बिल |
तो जैसा की आपको जानकरी मिल गई होगी इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास क्या क्या योग्यता और दस्तावेज़ लगने वाले है !
अब अगर आपने इस क्रेडिट कार्ड को लेने का मन बना लिया है ! और आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको कैसे step by step अप्लाई करने के बारे मे बताऊंगा !
How to apply axis bank vistara credit card step by step in Hindi
एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड को कैसे online अप्लाई कर सकती है ! और यह क्रेडिट कार्ड लेने का क्या प्रोसेस है ! मैने आपको नीचे बताया है ! step by step
Step 1 . सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! axis bank vistara signature credit card या फिर आप एक्सिस बैंक के इस पेज पर जा कर अप्लाई कर सकते है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! यह एक्सिस बैंक का official website है !
Step 2 . जैसे ही आप एक्सिस बैंक के इस वेबसाइट पर जाते है ! वहां पर आपको अप्लाई का बटन दिखाई देगा आपको उसपर click कर देना है !
आप नीचे चित्र मे देख सकते है ! कुछ इस तरह का इंटरफेस आपको देखने को मिलता है !
Step 3 . उसके बाद आप जैसे ही अप्लाई का बटन दबाते है ! फिर आपको अपना पैन कार्ड नंबर, area pin code ,और मोबाइल नंबर, और सालाना income कितना है ! यह सब भरने के बाद आपको next का बटन दबा देना है !
आप नीचे कुछ इस तरह से देख सकते है !
Step 4 . जैसे ही आप next का बटन दबाते है ! उसके बाद आपको एक application फॉर्म दिया जाता है ! जिसमे को आपको अपने पर्सनल डिटेल्स और प्रोफेसनल डिटेल्स को भरने है ! और उसके बाद next कर देना है ! आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस प्रकार का एप्लीकेशन फॉर्म आपको दिया जाता है !
जिसमे की आपको अपने सभी डिटेल्स को भरने होते है !
Step 5 . उसके बाद आप जब इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरते है ! और सभी दस्तावेज़ को सही से upload करके अपना एप्लीकेशन सबमिट करते है !
उसके बाद बैंक आपका एप्लीकेशन को review करती है ! और सभी डिटेल्स को verify करती है ! अगर सबकुछ सही होता है ! तब बैंक आपका एप्लीकेशन approve कर देती है !
जिसके कुछ दिनों के बाद ही आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है ! जो की आपके दिए गए address पर by post भेज दिया जाता है !
तो आप
इस क्रेडिट कार्ड को इस तरह से अप्लाई कर सकते है ! और फिर आपको अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल जाता है ! तब आपके मन मे यह भी सवाल होगा की इस क्रेडिट कार्ड मे क्रेडिट लिमिट कितना मिलता है ?
Axis bank vistara credit card credit limit Hindi
एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड मे आपको बैंक आपके income proof को देख कर उसी के अनुसार क्रेडिट लिमिट को देती है !
और अगर आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड पहले से है ! तो उस क्रेडिट कार्ड के सिबिल स्कोर के आधार पर बैंक आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट देती है !
जितना अच्छा आपका income proof होगा ! या जितना ज़्यादा आपका सिबिल स्कोर होगा आपको उतना ही अधिक बैंक आपके क्रेडिट कार्ड का लिमिट देती है !
अन्य पढ़े
Axis bank privilege credit card benefits in Hindi
Au bank LIT credit card benefits in Hindi
kotak 811 credit card benefits in Hindi
hdfc bank regalia credit card review in Hindi
Conclusion (निष्कर्ष )
तो इस आर्टिकल मे आपको मैने यह बताया की आप एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और charges लगते वो भी मैने आपको बताया है !
साथ ही आपको यह भी जानने को मिला की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तब आपके पास क्या योगयता होनी चाहिए !
और कौन कौन से दस्तावेज़ लगते है ! और कैसे आप इस क्रेडिट कार्ड को online अप्लाई सकते है !
अगर इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे आपको मैं अपना पर्सनल अनुभव को बताऊ तो
मुझे इस क्रेडिट कार्ड एक ट्रेवल क्रेडिट कार्ड लगा !
अगर आप बहुत ज़्यदा यात्रा करते है ! वो भी vistara के flights से तब मेरे अनुसार उन लोगो के लिए यह क्रेडिट कार्ड बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है !
आपको इस क्रेडिट का कौन सा बेनिफिट सबसे अच्छा लगा नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ? और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए !
पैसा बाजार ने इसे 4 /5 दिया है ! आप नीचे इस क्रेडिट कार्ड को ज़रूर review देकर अपना opinion बताए
एक्सिस बैंक vistara signature क्रडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या मैं इस क्रेडिट कार्ड से मुफ्त टिकट बुक कर सकता हूँ ?
नहीं आप इस क्रेडिट कार्ड से केवल घरेलू यात्रा के लिए इस्तेमाल कर सकते है ! जिसमे की आपको base fare को माफ़ किया जाता है !
क्या मुफ्त हवाई टिकट वाउचर की सीमा समाप्त हो जाती है ?
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको जो भी टिकट वाउचर मिलता है ! अगर आप उसे 6 महीने के अंदर नहीं इस्तेमाल करते है ! तब वह वाउचर expire हो जाता है ! जिसके बाद आप उसे इस्तेमाल नहीं कर पायंगे
अगर मेरा एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! तब मुझे क्या करना चाहिए ?
अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको बिना देर किए इस क्रेडिट कार्ड के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी देना चाहिए !
एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड का helpline या कस्टमर केयर नंबर क्या है !
एक्सिस बैंक vistara signature क्रडिट कार्ड का helpline नंबर 1800 419 0068 है ! इसपर आप call करके इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी जानकरी या शिकायत दर्ज करवा सकते है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you