Airtel axis bank credit card review in Hindi[2024] | जानिए एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे लाभ, पात्रता ,और शुल्क

Airtel axis bank credit card review in Hindi ! एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ! एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे कितना fee और चार्ज देना होता है ! ?और एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को कैसे अप्लाई कर सकते है ? और कौन कौन से दस्तावेज़,और योगयता की ज़रूरत होती है ?

तो इस आर्टिकल मे आपको एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी मिलने वाली है ! और अगर इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद ,एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसा क्रेडिट कार्ड है !आपको पता चल जायगा ! 

आपको बता दे की एक्सिस बैंक ने एयरटेल के साथ मिलके इस क्रेडिट कार्ड को बनाया है ! और यह एक्सिस बैंक का ही एक क्रेडिट कार्ड वेरिएंट है ! जिसे हम और आप एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के नाम से जानते है !

साथ साथ आपको मैं यह भी बताऊंगा की इस क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा ! और किन लोगो के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! 

तो चलिए शुरू करते है ! एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का review 

एयरटेल-एक्सिस-बैंक-क्रेडिट-कार्ड-के-फायदे
एयरटेल-एक्सिस-बैंक-क्रेडिट-कार्ड-के-फायदे
बैंक का नाम एक्सिस बैंक 
क्रेडिट कार्ड का नाम एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड 
आधिकारिक वेबसाइट एक्सिस बैंक official website
क्रेडिट कार्ड का प्रकार कैशबैक और रिवॉर्ड्स 
ब्याज मुक्त अवधि (interest free period )20 से 50 दिनों का 
कस्टमर केयर नंबर (helpline number )91222425252543252525 या 1800 419 0068 
airtel axis bank credit card review

Table of Contents

Airtel axis bank credit card [top7] benefits in Hindi 

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे आपको जो भी बेनिफिट्स मिलते है ! आपको मैने नीचे बताया है ! की इस क्रेडिट कार्ड के top 6 बेनिफिट्स के बारे मे बताया है ! 

  1. Welcome benefits 
  2. Cashback benefits 
  3. Complimentary airport lounge एक्ससे 
  4. Fuel surcharge 
  5. डाइनिंग डिलाइट्स 
  6. Emi 
  7. Annual fee wave off 

आपको इन सभी ऑफर्स के बारे मे नीचे विस्तार से बताया है ! और किस ऑफर मे  आपको किस तरह का लाभ मिलता है ! आप नीचे देख सकते है !

1 . welcome benefits 

एयरटेल एक्सिस बैंक बैंक क्रेडिट कार्ड के इस ऑफर मे आपको अगर इस क्रेडिट कार्ड से 30 दिनों के भीतर अपना पहला लेनदेन करते है ! तब आपको 500 रूपए का अमेज़न गिफ्ट वाउचर मिलता है ! ध्यान रहे आपको यह लाभ तभी मिलेगा जब 

आपको यह क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है ! उसके 30 दिनों भीतर यह करना होता है ! 

2 . cashback benefits 

  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एयरटेल ब्रॉडबैंड , या WiFi ,dth बिल पेमेंट , इस तरह का लेनदेन अगर आप एयरटेल थैंक्स app के द्वारा करते है ! तब इस क्रेडिट का इस्तेमाल भुगतान के लिए करते है तब आपको 25 %का कैशबैक मिलता है !
  • और अगर आप एयरटेल थैंक्स app से utility बिल पेमेंट करते है ! जैसे की gas या बिजली का बिल तब आपको 10 %का कैशबैक मिलता है ! इस क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से swiggy और zomato ,big basket , इन तीनो ब्रांड्स पर खर्च करते है ! तब आपको 10 % का cashback मिलता है !
  • अन्य सभी खर्च पर आपको 1 % का कैशबैक मिलता है ! 

तो  इस तरह का कैशबैक आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ देखने को मलता है ! और ध्यान दे की कैशबैक सीधे आपके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट मे credit कर दिया जाता है !

3 . complimentary एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस 

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे आपको साल के 4 लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! आपको यह सभी लाउन्ज एक्ससे भारत मे घरेलू एयरपोर्ट पर मिलता है !

आपको जिन सभी एयरपोर्ट पर यह मिलता है ! आप उनका लिस्ट यहाँ देख सकते है !

4 .  Fuel surcharge 

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का फ्यूल सरचार्ज मिलता है ! जिसे की आप 400 रूपए से अधिकतम 4000 रूपए तक के लेनदेन पर मिलता है ! आप इसका लाभ भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर ले सकते है !

और हर महीने 500 रूपए से अधिक फ्यूल सरचार्ज पर save कर सकते है !

5 .  डाइनिंग डिलाइट्स 

इस ऑफर के अंतर्गत आप भारत मे इसके 4000 + पार्टनर रेस्टुरेंट पर खर्च करते है ! तब आपको उसमे 20 % का डिस्काउंट का लाभ ले सकते है !  आप अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर देख सकते है !

6 . Emi 

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे पेमेंट को भी emi मे बदल सकते है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 2500 रूपए से अधिक के लेनदेन को EMI मे कन्वर्ट कर सकते है !

लेकिन आपको ध्यान रखना है ! की आप अगर किसी भी पेमेंट को emi मे बदलने से पहले आपको उसकी प्रोसेसिंग fee  को जान लेना बेहद ज़रूर है ! 

और साथ ही आपको यह भी देखना चाहिए की आपके EMI मे कितना ब्याज लग रहा है ! और उसके बाद आप EMI मे पेमेंट को कन्वर्ट करे 

7 . Annual fee wave off 

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे से अगर आप सालाना 2 लाख या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपके अगले साल का annual fee माफ़ हो जाता है ! और 

जब आप अगले साल कार्ड को renew करवाते हैं ! तब आपको कोई भी चार्जेज नहीं लगते है ! 

तो आपको एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे कुछ इस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! 

लेकिन आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले यह जानना चाहिए की इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है !

उसके बाद फिर आगे मैं आपको यह बताऊंगा की आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा ! और इसके लिए आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !

Airtel axis bank credit card fee and charges in Hindi 

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ! आपको सभी चार्जेज के बारे मे नीचे बताया गया है ! 

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड fee और चार्जेज 

Joining fee500 
Joining fee -add on card शून्य 
Annual fee 500 रूपए 2nd year 
Annual fee add on card शून्य 
Finance charges (वित्त प्रभार )3 . 6 % हर महीने (52 .86 %) सालाना 
Cash withdrawal fee(नकद निकासी शुल्क ) 2 . 5 % निकाली गई राशि का और न्यून्तम 500 रूपए 
Over limit fee 2 . 5 % over limit राशि का और न्यूनतम 500 रूपए 
Foreign currency mark up fee (अंतरास्ट्रीय लेनदेन पर शुल्क )3 . 5 % लेनदेन किए गए राशि का 
Reward redemption fee शून्य 
Rent ट्रांस्जेक्शन fee 1 % लेनदेन किए गए राशि का (अधिकतम 1500 रूपए )
Dynamic currency conversion markup fee 1 % + tax जो भी currency कन्वर्ट करते है !
card replacement fee 100 रूपए
Late payment fee and penalty अगर आपका बकाया राशि 500 रूपए से कम है ! तो = शून्य अगर आपका बकाया राशि 501 से 5000 है != 500 रूपए अगर आपका बकाया राशि 5000 से 10000 है != 750 रूपए अगर आपका बकाया राशि  10 हज़ार से अधिक है ! = 1200 रूपए 
*ध्यान दे यह सभी परिवर्तन के अधीन है !

तो  एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे आपको इस तरह के fee और चार्जेज लगते है ! आपको यह बताऊंगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए ! और आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड  के लिए अप्लाई कर सकते ! और कौन कौन से दस्तवेज़ लगने वाले है !

Airtel axis bank credit card interest rate

अगर एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब 3 .6 % से 52 .86 % देना होता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन और रिटेल स्पेंड के लिए करते है ! या cash निकालते है ! और यदि आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं pay करते है ! तब आपको इतना ब्याज देना पड़ सकता है !

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पक्ष और विपक्ष ( Airtel axis bank credit card pros and cons hindi )

अगर एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को लेने वाले है ! या फिर आपने इस क्रेडिट कार्ड को ले लिया है ! तब आपके लिए यह जानकरी बहुत ही काम की होने वाली है !

जिसमे की आपको मैं बताऊंगा की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के साथ जाते है ! तब आपको कौन से पक्ष (pros ) और विपक्ष (cons ) देखने को मिलता है !

नीचे मैने आपको बताया है !

पक्ष (prose )विपक्ष (cons )
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको welcome गिफ्ट के रूप मे 500 रूपए का amazon gift वाउचर मिलता है ! एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को आप एक्सिस बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से नहीं अप्लाई कर सकते है ! आप इस क्रेडिट कार्ड को केवल और केवल airtel thanks app के माध्यम से अप्लाई कर सकते है
अगर आप एक एयरटेल user है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड मे काफी अच्छा value मिलता है ! और आपको एयरटेल के प्रोडक्ट जैसे रिचार्ज , ब्रॉडबैंड , जैसे चीज़ो पर खर्च करने पर cashback मिलता है ! एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे cards replacement fee और add on card fee लिया जाता है ! जो की 100 रूपए होता है !
एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 4 एयरपोर्ट लॉउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! जिसमे आप तीन महीने मे एक बार इस्तेमाल कर सकते है ! एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे आपको कोई milestone बेनिफिट्स नहीं मिलते है ! जिसमे की अगर आप उतना अमाउंट खर्च करते है ! तब आपको उस ऑफर्स के लाभ मिलते है !
एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे आप जो खरीदारी 2500 रूपए से अधिक का करते है ! आप उस अमाउंट को emi मे बदल सकते है ! एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से अगर आप fuel खरीदते है ! तब आपको कोई भी cashback नहीं मिलता है !

Airtel axis bank credit card eligibility criteria in Hindi 

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए क्या क्या योगयता चाहिए आपको मैने नीचे बता रखा है !

  • इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
  • अब एक भारतीय नागरिक होने चाहिए !

साथ साथ आपको नीचे यह भी बताया है ! की एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए  कौन कौन से दस्तावेज़ लगते है!

  • Identity proof 
  • Income proof 
  • Address proof 
  • Photograph (पासपोर्ट साइज )

आप इस सभी proof के आधार पर इन सभी दस्तावेज़ को दे सकते है !

Identity proof Income proof Address proof 
पैन कार्ड सैलरी स्लिप (जो की 2 महीने से अधिक पुराना न हो !)आधार कार्ड 
आधार कार्ड ITR की कॉपी पैन कार्ड 
वोटर आईडी कार्ड बैंक पासबुक स्टेमेंट ( जो की अधिक पुराना न हो !)Electricity बिल, telephone बिल (2 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए )
पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेटमेंट राशन कार्ड 
*यह केवल जानकरी के उद्देस्य से है ! आपके case मे बैंक आप से कोई और दस्तावेज़ मांग सकती है !

तो अब जैसा की आपको पता चल गया होगा इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने से पहले आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ होने चाहिए ! 

अब आपको मैं यह बताऊंगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड के लिए online step by step अप्लाई कर सकते है !

 इस क्रेडिट कार्ड को आप एयरटेल थैंक्स app के माध्यम से अप्लाई कर सकते है !

अन्य पढ़े

sbi simply save क्रेडिट कार्ड ले लाभ शुल्क योगयता और आवेदन का तरीका जाने

axis bank vistara signature credit card benefits in hindi

Axis Bank Vistara Credit Card Review In Hindi

home पेज पर जाए

How to apply airtel axis bank credit card step by step in Hindi 

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तब आप इस क्रेडिट कार्ड को कैसे online अप्लाई कर सकते नीचे यह video देख के आप इस क्रेडिट कार्ड को आप एयरटेल थैंक्स aap के द्वारा अप्लाई कर सकते है !

साथ ही आपको इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी तरह की जानकरी मिल जाएगी जो की आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले जान लेना चाहिए ? 

how to apply airtel axis bank credit card in Hindi

Conclusion (निष्कर्ष )

तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यह पता चल गया होगा की एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ! और आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को कैसे अप्लाई कर सकते है ! 

और साथ ही हमने यह भी जाना की एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ! और इस क्रेडिट कार्ड को आप कैसे ले सकते है ?

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के बारे मेरा पर्सनल अनुभव को बताऊ तो इस एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे आपको काफी अच्छे कैशबैक मिलते है ! लेकिन आप एक एयरटेल यूजर होने चाहिए ! तभी आप इन सभी ऑफर्स का मज़ा ले सकते है ! 

तो अगर आप एक एयरटेल यूजर है ! जैसे की आप एयरटेल का ब्रॉडबैंड ,फाइबर ,या डिश कनेक्शन इस्तेमाल करते है ! 

तब आपके लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड है ! 

और मुझे इस क्रेडिट कार्ड का कैशबैक ऑफर काफी अच्छा लगा ! 

आपको इस क्रेडिट कार्ड का कौन सा ऑफर सबसे अच्छा लगा नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! 

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तब आप कमेंट करके पूछ सकते है !

पैसबाज़ार ने इस क्रेडिट कार्ड को 3 /5  review दिया है ! आप नीचे इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव को ज़रूर बताए !

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ?


 क्या मैं अपने एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकता हूँ ?

हां आप अपने इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन साथ ही आपको नकद निकासी शुल्क(cash withdrawal fee ) भी देना होता है !

अगर मेरा एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब मुझे क्या करना चाहिए ?

जैसे ही आपका यह क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है ! या खो जाता है ! तब आपको तुरंत अपने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना चाहिए ! और कार्ड खो जाने की जानकारी देनी चाहिए ! हेल्पलाइन नंबर आपको मैने आर्टिकल के शुरू मे ही बताया है !

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे कितना क्रेडिट लिमिट मिलता है ?

इस क्रेडिट कार्ड मे बैंक आपका income proof देखती है ! और अगर आपने पहले से कोई क्रेडिट कार्ड ले रखा है ! तो उस क्रेडिट कार्ड के सिबिल स्कोर के आधार पर बैंक आपके क्रेडिट कार्ड कार्ड ला लिमिट देती है !

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए कोई शुल्क देना होता है ?

नहीं इस क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स पोइट्स को redeem करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होता है !

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का annual fee कब माफ़ होता हैं ?

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से किसी साल का 2 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी सालाना शुल्क (annual fee ) नहीं लगता हैं !

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कहा से अप्लाई कर सकते है ?

आप इस क्रेडिट कार्ड को airtel thanks app के माध्यम से अप्लाई कर सकते है ! और अगर आपके नज़दीकी कोई एक्सिस बैंक की शाखा है ! तब भी आप वहां पर जा के इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है !

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे कितना सलाना शुल्क (annual fee ) कितना देना होता है ?

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको annual charge के रूप मे सालाना 500 रूपए देने होते है !

क्या एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ?

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको साल के 4 एयरपोर्ट लाउन्ज एक्ससे मिलता है !

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से अधिकतम एक महीने मे किता कैशबैक कमा सकते है ?

आप इस क्रेडिट से एक महीने मे 300 रूपए से अधिक का कैशबैक नहीं कमा सकते है ! इस क्रेडिट कार्ड मे आपको यह लिमिट दिया जाता है ! आपके कैशबैक कमाने पर

Spread the love

2 thoughts on “Airtel axis bank credit card review in Hindi[2024] | जानिए एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे लाभ, पात्रता ,और शुल्क”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *