कैसे बनवा सकते है ? [axis bank neo credit card ]-जानिए लाभ , शुल्क और neo क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी

एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड के कौन कौन से फायदे है ? एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से शुल्क लगते है ! और एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई कर सकते है ! और इसके लिए कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता की ज़रूरत होती है ? और किनलोगों को एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए !

एक्सिस बैंक एक बेहद है ! विख्यात बैंक है ! जो की निजी क्षेत्र का प्रतिष्ठित बैंक है ! और इस बैंक के बहुत से क्रेडिट कार्ड भी है ! जिसमे से एक axis bank neo credit कार्ड है ! और यह क्रेडिट कार्ड लगभग सभी क्रेडिट कार्ड users के बीच बेहद ही लोकप्रिय है !

और इस आर्टिकल मे आपको मैं बताऊंगा की एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे किस तरह से आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! और कितना शुल्क लगता है ! साथ साथ आपको मैं यह भी बताऊंगा की , एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे कितना ब्याज लगता है !

और एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड लेने से पहले किन किन बातो का ध्यान चाहिए ! जिससे की अगर आप क्रेडिट कार्ड लेते है ! या ले लिया है ! तब आपको काफी इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सब जानकारी मिल जाएगी !

और अंत मे आपको जानने को मिलेगा की , किनलोगों के लिए एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड एक अच्छा विकल्प है ! और किनलोगों को यह क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए ! मै भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! इसलिए आपको मैं जो भी बताऊंगा उसमे मेरा पर्सनल अनुभव है !

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड के बारे सबकुछ

axis bank neo credit card benefits in hindi
axis bank neo credit card benefits in hindi
बैंक का नाम एक्सिस बैंक 
क्रेडिट कार्ड का नाम एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड 
आधिकारिक वेबसाइट एक्सिस बैंक आधिकारिक वेबसाइट
ब्याज मुक्त अवधि 20 से 50 दिनों का 
क्रेडिट कार्ड का प्रकार ऑफर्स और रिवार्ड्स 
हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर 1860 500 5555 या 18604195555 

Table of Contents

[axis bank neo credit card ] 6 benefits in hindi

एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! आपको किस तरह से कौन से ब्रांड्स पर कितना रिवार्ड्स मिलता है ! उसके बारे मे विस्तार बताने वाला हूँ!

1 . 40 %off on zomato

  • आपको न्यूनतम 200 रूपए का आर्डर करना है !
  • एक आर्डर मे आप 120 रूपए से अधिक नहीं बचा सकते है !
  • आप एक महीने मे 2 बार से अधिक का लाभ नहीं ले सकते है !

2 . 5 % off amazon pay से बिल भुगतान करने पर

  • अगर आप एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड को amazon pay से लिंक करके मोबाइल रिचार्ज ,insurance , broadband के रिचार्ज हेतु भुगतान करते है ! तब आपको 5 % का कैशबैक देखने को मिलता है !
  • अधिकतम आप एक महीने मे 150 रूपए या उससे अधिक save नहीं कर सकते है ! आपको न्यूनतम 299 रूपए का भुगतान करना होता है !
  • आप इस ऑफर का लाभ एक महीने मे एक बार ले सकते है !

3 . enjoy the power of ten

  • 10 % का डिस्काउंट मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से blinkit से शोपिंग करते है ! आपको न्यूनतम 750 का आर्डर करना है ! आप 250 रूपए से अधिक एक आर्डर पर save नहीं कर सकते है !आप महीने मे एक बार इस ऑफर का लाभ ले सकते
  • अलग से आपको 150 रूपए का डिस्काउंट मिलता है अगर आप myntra से shopping करते है ! आपको यह चुनिंदा products पर मिलता है ! आप एक आप एक महीने मे एक बार इस ऑफर का लाभ ले सकते है ! आप एक महीने मे एक बार से अधिक इस ऑफर का लाभ नहीं ले सकते है !
  • 10 % का डिस्काउंट मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से book में show से टिकट बुकिंग करते है ! तब आपको यह लाभ मिलता है ! आप 100 से अधिक इस ऑफर के अंतर्गत save नहीं कर सकते है ! आप महीने मे एक बार इस ऑफर का लाभ ले सकते है !

4 . dining delights

  • अगर आप एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड से इनके पार्टनर restaurant पर खर्च करते है ! तब आपको 15 % का डिस्काउंट देखने को मिलता है !
  • आपको न्यूनतम 1500 का आर्डर करना होता है !
  • आप आप एक महीने मे 2 बार इस ऑफर्स का लाभ ले सकते है

5.edge rewards points

  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 200 रूपए खर्च रूपए खर्च करते है ! तब आपको 1 edge रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !

6 . activation benefit

  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को activate करते है ! उसके बाद 30 दिनों के भीतर अपना पहला utility bill का भुगतान करते है ! तब आपको 100 % का कैशबैक देखने को मिलता है !
  • अधिकतम आपको 300 रूपए से अधिक का कैशबैक नहीं मिलता है !

तो जैसा की मैने आपको बताया , की एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! साथ साथ मैने आपको उन सभी ऑफर्स और रिवार्ड्स के नियम व शर्त के बारे मे बताया है !

axis bank privilege credit card benefits in Hindi

[axis bank neo credit card ]शुल्क , और चार्जेज

एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन लगते है ! आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह ज़रूर देखना चाहिए ! जिससे की आपको क्रेडिट कार्ड भी समस्या न हो !

और अगर आपने क्रेडिट कार्ड ले रखा है ! तब भी आपको यह जानना बहुत ज़रूरी है ! अगर आपको यह पता होता है ! आप अपने एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही से कर सकते है !

नीचे आपको मैने  एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे लगने वाले सभी fee और चार्जेज के बारे मे बताया है !

Joining fee 250 रूपए 
Annual fee 250 रूपए 
Add on card fee शून्य 
Add on card annual fee शून्य 
Cash payment fee 100 रूपए 
Card replacement fee शून्य 
Finance charges 3 . 4 % हर महीने (39 . 36 % सालाना )
Cash withdrawal fee (नकद निकासी शुल्क )2 . 5 % निकाली गई राशि का (न्यून्तम 500 रूपए )
Over limit fee 2 . 5 % निकाली गई राशि का (न्यूनतम 500 रूपए )
Foreign currency payment fee (अंतरास्ट्रीय लेनदेन पर शुल्क )3 . 5 %  लेनदेन की गई राशि का 
Reward redemption fee हां 
Rent ट्रांसजेक्शन fee 1 % पेमेंट किए गई राशि का (अधिकतम 1500 रूपए )
Dynamic currency conversion markup fee 1 % लेनदेन किए गई राशि का 
Late payment fee and penalty अगर आपका बकाया राशि 500 रूपए से कम है != 0 
अगर आपका बकाया राशि 501 से 5000 रूपए है != 500
 अगर आपका बकाया राशि 5000 से 10000 हज़ार रूपए है = 750 रूपए
 अगर आपका बकाया राशि 10 हज़ार से अधिक है ! =1200 रूपए 
*ध्यान दे यह सभी परिवर्तन के अधीन है ! 

[axis bank neo credit card ]- मे कितना ब्याज लगता है !

अगर आप एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड लेते है ! और आपके मन मे यह सवाल है ? की एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे कितना ब्याज लगता है ! तो आपको सबसे पहले यह बता दे ! की आपको किसी भी क्रेडिट कार्ड मे ब्याज तभी लगता है ! जब आप उस क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट समय से नहीं करते है !

और आपको यह finance charge या वित्त प्रभार के रूप मे देना होता है ! और मैने आपको ऊपर भी बताया है ! की एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे आपको 3 . 4 % का finance चार्ज लगता है !

तो अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का बिल भरने मे एक दिन भी late करते है ! तब आपको एक दिन मे 3 . 4 % का ब्याज दर लगता है !

तो जैसा की मैने आपको ऊपर बताया है ! की अगर आप एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से चार्जेज लगते है

अब आपको मैं बताऊंगा की , अगर आपको एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता होनी चाहिए ! जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड ले लिए अप्लाई सकते है !

Axis bank neo credit card eligibility criteria in Hindi 

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ? तब आपके पास कुछ इस तरह के योगयता होनी चाहिए ?

आपको नीचे मैने बताया है ! आपको क्रेडिट कार्ड को  अप्लाई करने से पहले जान लेना बहुत ज़रूरी है ! 

  •  एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी आयु (age ) 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए !
  • और आप इस क्रेडिट कार्ड पर आप जिसे भी add on करवाते है ! उसकी आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !

अगर आपको एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते है ! तब आपको इस तरह के दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है !

  1. Income proof 
  2. Address proof 
  3. Identity proof 
  4. photograph 
Income proof Address proof Identity proof 
सैलरी स्लिप (2 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए )आधार कार्ड आधार कार्ड ,पैन कार्ड 
Form 16 पासपोर्ट पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस 
ITR की कॉपी ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड 
बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेमेंट राशन कार्ड , electricity बिल (2 महीने से अधिक पुराना न हो )राशन कार्ड 
*यह केवल जानकारी के उद्देशय से है ! आपके case मे बैंक आपसे कोई और दस्तावेज़ मांग सकती है !

मैने आपको बताया , की अगर आपको neo क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! अब आपको मैं बताऊंगा की , अगर आप एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते है ! तब आप कैसे एक्सिस बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से step by step

एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है !

Axis bank neo credit card apply online in Hindi 

एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड को आप एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट से अप्लाई करके बताया है ! आप नीचे step by step प्रोसेस को देख कर इस क्रेडिट कार्ड को आसानी से अप्लाई कर सकते है !

आप नीचे देख सकते है ! एक्सिस बैंक का ऑफिसियल वेबसाइट आपको सबसे पहले दिखाई देगा !

axis bank neo credit card benefits in hindi
  • Step 2 .  उसके बाद आप जैसे ही एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते है ! आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलता है ! जहाँ पर आपको apply का बटन मिलता है !आपको उसपर click कर देना है !

आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आपको देखने को मिलता है !

axis bank neo credit card apply hindi
axis bank neo credit card apply hindi

How to apply axis bank neo credit in Hindi 

  • Step 3 . जैसे ही आप अप्लाई now पर click करते है ! आपसे यह पूछा जाता है ! की आप एक्सिस बैंक के एक कस्टमर है ! या नहीं आप है ! तो yas करेंगे और नहीं है ! तो no करेंगे ! आप नीचे देख सकते है !
axis bank neo credit card apply hindi
  • Step 4 . उसके बाद आपको आप जैसे इन दोनों मे से कोई एक ऑप्शन चुनते है ! उसके बाद आपको अपना पैनकार्ड नंबर , पिनकोड , मोबाइल नंबर, और सालाना आय (net annual income ) को भरना है !और next पर click कर देना है ! आप नीचे  देख सकते है ! कुछ इस तरह का इंटरफेस देखने को मिलता है !
axis bank neo credit card benefits in hindi
  •  Step 5 . जैसे ही आप next के बटन पर click करते है ! आपको वहां पर एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाता है ! जिसमे आपको सभी तरह के डिटेल्स जैसे की पर्सनल डिटेल्स और प्रोफेसनल डिटेल्स को भरने के बाद next कर  देना है ! कुछ इस तरह का एप्लीकेशन का फॉर्म आपको दिया जाता है !  आप नीचे देख सकते है !
axis bank neo credit card benefits in hindi
  • Step 6 . उसके बाद आपको सभी दस्तावेज़ को सही से upload कर देना है ! और application को submit कर देना हैं ! और जैसे ही आप application को सफलतापूर्वक submit कर देते है ! उसके बाद बैंक आपके एप्लीकेशन को review करती है ! और आपके सभी डिटेल्स को verify करती है ! जिसके बाद अगर सबकुछ सही रहता है ! तब आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है ! और आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाता है ! 

तो आप एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड को कुछ इस तरह से online अप्लाई कर सकते है !  

अब आपको मैं यह बताऊंगा की एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे मुझे क्या फायदे और नुकसान देखने को मिला ! यह मेरा पर्सनल अनुभव है ! आप इसे कोई recommendation ना समझे !

एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड क्रेडिट लिमिट ?

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपके मन मे यह भी सवाल होगा ! की एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे कितना क्रेडिट लिमिट मिलता है !

आपको बता दे , कोई भी बैंक आपके क्रेडिट कार्ड का लिमिट आपके income proof को देख कर देता है ! और साथ साथ आपका क्रेडिट history भी देखता है ! साथ साथ आपका सिबिल स्कोर भी चेक किया जाता है !

अगर आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है ! और सिबिल स्कोर अच्छा होता है ! जो 750 + होता है ! साथ साथ आपका income अधिक होता है ! तो बैंक आपको अन्य क्रेडिट कार्ड होल्डर्स से अधिक क्रेडिट लिमिट देती है !

Axis bank neo credit card pros and cons in Hindi 

नीचे मैने आपको एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड के लाभ और नुकसान के बारे मे बताया है ! 

Prose (फायदे )(Cons )नुक्सान 
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको बहुत से ब्रांड्स पर अच्छा ऑफर्स देखने को मिलता है !  सभी ऑफर्स और डिस्काउंट मे एक capping या लिमिट मिलता है ! और यह मेरे हिसाब से यह काफी कम है ! 
Axis बैंक neo credit कार्ड कार्ड मे आपको zero  lost card liability मिलता है ! इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कोई भी एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस नहीं मिलता है !
इस क्रेडिट कार्ड मे आप अपने पेमेंट को emi मे भी बदल सकते है ! लेकिन अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से rent पेमेंट करते है ! तब आपको 1 % का चार्ज देना होता है ! 
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको emv चिप लगा हुआ मिलता है ! जिससे इस क्रेडिट कार्ड की security और मज़बूत हो जाती है ! लेकिन आपको इस क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स पॉइंट्स को redeem करने के लिए चार्जेज देने होते है ! 
तो कुछ  इस तरह के फायदे और नुक्सान ,मुझे एक्सिस बैंक neo credit कार्ड के साथ देखने को मिला ! जो की मेरा पर्सनल अनुभव है ! 
एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन कैसे बनवा सकते है !

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई नहीं करना चाहते है ! तो आप इस क्रेडिट कार्ड को अपने नज़दीकी एक्सिस बैंक के ब्रांच जाकर भी अप्लाई कर सकते है !

  • आपको सबसे आपको अपने नज़दीकी एक्सिस बैंक के ब्रांच मे जाना है ! उसके बाद आपको बैंक के अंदर क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट मे जाना है
  • उसके बाद आपको वहां पर क्रेडिट कार्ड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाता है ! आपको भरना है !
  • उसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ जैसे – आधार कार्ड , पैन कार्ड , और अन्य सभी दस्तावेज़ को सबमिट कर देना है ! साथ मे आपको उन्हे बताना भी है ! की आपको कौन सा क्रेडिट चाहिए !
  • उसके बाद आप जैसे ही अपना एप्लीकेशन सबमिट कर देते है ! उसके एक सप्ताह के भीतर आपको बता दिया जाता है ! आपका क्रेडिट कार्ड approve हुआ है ! या नहीं , आपको बता दिया जाता है !

एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड किनलोगों को लेना चाहिए ?

अगर आप मुझसे एक्सिस बैंक neo बारे मे जानना चाहते है ! तो मुझे यह क्रेडिट कार्ड बहुत पसंद है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको काफी कम चार्जेज मे काफी value मिलता है !

अब बात करते है ! किनलोगों को यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! और किनलोगों को नहीं लेना चाहिए !

अगर आपको ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहिए ! जिसमे की , आपको dining , और यात्रा , से सम्बंधित ऑफर्स मिले , साथ साथ आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ मिले तब आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड बेस्ट ऑप्शन है !

अगर आपका बजट medium है ! और आपको इस तरह क्रेडिट कार्ड चाहिए ! तब आपके लिए यह बेस्ट ऑप्शन है !

लेकिन , आपका बजट बहुत अधिक और आपको थोड़ा सा प्रीमियम क्रेडिट कार्ड चाहिए ! और आप चाहते है ! की आपको अलग रिवार्ड्स और ऑफर्स मे limitation न मिले तब आपको market मे इससे अच्छा भी क्रेडिट कार्ड मिल सकता है ! तो आपको अपने बजता के हिसाब से क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए !

एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ! 

एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड कितने समय मे आता है ?

जैसे ही आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई  करते है ! आपको 21 दिनों के भीतर बैंक से जवाब मिल जाता है ! की आपका एप्लीकेशन approve हुआ है ! या reject हुआ है ! और अगर reject हुआ है ! तो क्यों रिजेक्ट हुआ वो भी आपको बताया जाता है ! 

अगर मेरा एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो क्या करना चाहिए ? 

अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है ! या खो जाता है ! तब आपको हेल्पलाइन नंबर 1860 500 5555 या 18604195555 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवानी  चाहिए ! 

अगर मै एक भारतीय नागरिक नहीं हूँ ! तो क्या मैं इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता हूँ ?

हां अगर आप एक भारतीय नागरिक नहीं है ! तब भी आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ! 

एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे कितने दिन का ब्याज मुक्त अवधि मिलता है ?

एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे आपको 30 से 45 दिनों का ब्याज मुक्त अवधि मिलता है !

एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे कितना वार्षिक शुल्क लगता है ?

एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे आपको 250 वार्षिक शुल्क लगता है !

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *