जानिए HDFC bank regalia क्रेडिट कार्ड के benefits hindi

Hdfc bank regalia क्रेडिट कार्ड के benefits hindi और इस क्रेडिट कार्ड को कैसे अप्लाई करना है ? और HDFC बैंक regalia क्रेडिट कार्ड review भी करने वाला हूँ और अंत मे आपको यह भी जानने को मिलेगा की इस क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा ! जिसमे की मै आपको इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी प्रकार के सवालो का जवाब दूंगा जैसे की hdfc बैंक regalia क्रेडिट कार्ड मे आपको कितना fee और चार्जेज लगते है ! इस क्रेडिट कार्ड को लने के लिए क्या क्या नियम व शर्त है ! सबकुछ ! जानने को मिलेगा इस आर्टिकल के अंदर 

तो क्या आप जानना चाहते है ?Hdfc बैंक regalia क्रेडिट कार्ड के बारे मे सम्पुर्ण जानकारी 

तो फिर शुरू करते है ! 

Highlights Hdfc bank regalia credit card 

बैंक का नाम HDFC BANK 
क्रेडिट कार्ड का नाम HDFC BANK Regalia credit card 
Official website Click here 
क्रेडिट कार्ड का प्रकार रिवार्ड्स एंड कैशबैक 

Hdfc bank regalia credit card 

Hdfc bank regalia credit card benefits in hindi 

दोस्तों जैसा की आपलोग जानते होंगे की Hdfc बैंक भारत के top corporate बैंक के अंदर शामिल किया जाता है ! जिससे की आपको इस बैंक के अंदर काफी अच्छी और बेहतरीन सुविधा देखने को मिलती है ! 

जैसा की  आपको मालूम हो गया होगा की hdfc बैंक का regalia क्रेडिट कार्ड बेहद ही प्रीमियम choice है !

सभी credit कार्ड users के बीच !

और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको अनगिनत प्रकार के ऑफर्स और कैशबैक और रिवार्ड्स  देखने को मिलते है ! तो चलिए उन सभी ऑफर्स और रिवार्ड्स को एक एक करके जानते है ! 

  • 12 complimentary एयरपोर्ट lounge access कर सकते है ! इंडिया मे और 6 एयरपोर्ट lounge access इंडिया से बाहर मिलता है !
  • Hdfc बैंक regalia क्रेडिट कार्ड से अगर आप कोई भी रिटेल खर्च करते है तो हर 150 रूपए खर्च करने पर आपको 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
  • इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप साल के 5 लाख रूपए खर्च करते है तब आपको 10 हज़ार रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • साथ मे अगर अगर आप सालाना 8 लाख रूपए तक इस क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है ! तब आपको 5 addictional benifits भी देखने को मिलते है ! जो की नीचे दिए गए है !
  • Zero Lost card Liablity –अगर आपका Hdfc bank regalia क्रेडिट कार्ड किसी समय खो जाता है ! या गुम हो जाता है ! तब आपको तुरंत 24 घंटे के अंदर अपने बैंक के custumer care number पर call करके बताना होगा ! जिससे की उस क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud tranjaction हुआ होगा ! उससे आप बच सकते है ! 
  • Foriegn currency markup fee – जो लोग foriegn ट्रांजेक्शन करते होंगे अपने क्रेडिट कार्ड से उन्हे पता होगा की ज़्यादातर क्रेडिट कार्ड्स मे 3 % का cureency markup fee लगता है ! लेकिन आपको इस क्रेडिट कार्ड मे सिर्फ 2 % का मार्कअप फी लगता है ! 

 Fuel surcharge – HDFC बैंक regalia क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel surcharge देखने को मिलता है जो की आप कम से कम 400 रूपए और अधिक से अधिक 5000 रूपए तक का लाभ ले सकते है ! 

Milestone benifits – जैसा की मैने आपको बताया था की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 1 साल मे 5 लाख रूपए तक खर्च कर लेते है ! तो आपको 10 ,000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है ! 

Renewal offer –इस क्रेडिट मे आपको कोई भी रिन्यूअल फी नहीं देना पड़ता है जब आप इस क्रेडिट कार्ड से साल के के 3 लाख रूपए तक खर्च करते है ! तब आपका रिन्यूअल फी wave off हो जाता है ! 

इसके अलावा भी इस क्रेडिट कार्ड मे आपको बहुत से बेनिफिट्स देखने को मिलते है ! जैसे की आपको इस क्रेडिट कार्ड मे insurance protection भी मिलता हैं ! 

जिसमे की आपको 1 करोड़ का एयर ऐक्सिडेंट कवर भी मिलता है ! 

और आपको विदेशी अस्पताल मे 15 लाख रूपए तक का कवर भी  मिलता है ! साथ मे आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ 9 लाख रूपए तक का लॉस्ट कार्ड laiblity भी मिलता है ! 

तो कुछ इस तरीके के insurance बेनिफिट्स भी देखने को मिलते है ! 

तो चलिए अब मैं आपको बिल्कुल आसान शब्दों मे यह भी बताता हूँ की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको क्या करना है ! 

और कैसे इस क्रेडिट कार्ड के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते है ! और इस क्रेडिट  लेने का क्या eligblity और योग्यता होनी चाहिए ! 

आपको कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगने वाले है ! 

और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कितना fee और चार्जेज लगने वाले है ! 

Hdfc bank regalia credit card apply hindi {full prosses } 

Hdfc bank के rtegalia क्रेडिट कार्ड को आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! और आपको कैसे  अप्लाई करना है ! 

नीचे मैने आपको step by step बताया है ! 

लेकिनं उससे पहले कुछ basic  आपको इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने से पहले जान लेना चाहिए ! 

अगर आप एक वेतनभोगी है ! और आपको हर महीने वेतन मिलता है ! तो 

  1. आपकी न्यूनतम आयु कम से कम 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ! 60 वर्ष  के   बीच होनी चाहिए 
  2. आपकी net income हर महीने 1  लाख रूपए से अधिक होना चाहिए  !

 लेकिन अगर आप एक बिजनेसमैन और उद्यमी है ! तब आपको नीचे दिए गए कुछ basic बातो को follow करना है ! 

  1. आपकी  न्यूनतम आयु 21  वर्ष  और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए ! 
  2. और आपकी agency या compny का  ITR 12 लाख per annum होना चाहिए या उससे अधिक होनी चाहिए ! 

साथ साथ हम यह भी देखेंगे की आपको अप्लाई करने से पहले कौन कौन से डॉक्युमेंट्स  की ज़रूरत होगी ! 

Hdfc bank regalia credit card को अप्लाई करने से पहले लगने वाली कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स 

इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते समय बैंक  पहले 3 ज़रूरी proof मांगती है ! और यह सामान्यता  बैंक अपने क्रेडिट कार्ड को जारी करने से पहले आपसे मांगती है ! 

जो की आपको मैने नीचे बताया है !

Income proof Identy proof Address proof 
Salary slip {जो की 2 महीने से अधिक पुराना न हो }Driving लाइसेंस पासपोर्ट , राशन कार्ड ,
ITR 12 लाख per annum या उससे अधिक होना चाहिए आधार कार्ड वोटर आईडी 
Form 16 पासपोर्ट आधार कार्ड 

 तो यह कुछ प्रुफ है ! जो  की अधिकतर बैंक अपना क्रेडिट कार्ड देने से पहले उनसे यह सभी चीज़ो को verify  करता है !

चलिए 

अब जानते है ! की आप इस क्रेडिट कार्ड को घर बैठे online कैसे अप्लाई कर सकते है ! जानते है 

Step – by -step 

इस क्रेडिट कार्ड को आप hdfc बैंक के website से अप्लाई कर सकते है ! 

सबसे पहले आपको hdfc बैंक के official website पर जाना है ! जिसका लिंक आपको नीचे मिल जायगा ! 

Hdfc बैंक offiial website 

या फिर आप गूगल पर search  कर सकते है ! hdfc bank reagalia credit card जिसके बाद आपको कुछ इस तरह के reasults देखने को मिलेगा आपको सबसे पहले वाली website जो की 

Hdfc बैंक की है उस पर click करके उसको open कर देना है ! 

Hdfc bank regalia credit card 

Step 1 -जैसे ही आप official website पर जाएंगे आपको वहां पर इस क्रेडिट से सम्बंधित सभी जानकारी आपको मिल जाएगा ! एक बार आपको सभी चीज़ो को verify कर लेना है ! उसके बाद आपको वहां पर apply करने का option भी देखने को मिलेगा ! 

आपको उस apply बटन पर click करना है ! 

Step 2 – उसके बाद जैसे ही आप apply बटन पर click करते है ! आपको कुछ इस तरह का interface देखने को मिलता है !

     Hdfc bank credit card apply 

Step 3 –  ऊपर image मे आप देख सकते है ! की जब आप इस क्रेडिट कार्ड को apply करते है ! तब आपसे 

4 प्रकार के डिटेल्स को लिया  जाता है ! 

  1. Identify youself 
  2. Chose your card 
  3. Confirm your details 
  4. Submit and Recive 

तो चलिए आपको मैं इन सभी details के बारे मे विस्तार से बताता हूँ ! 

  1. Identify yourself – इस डिटेल्स मे आपको अपनी पहचान को verify करवाना होता है ! जिसमे की आप से आप का मोबाइल  नंबर माँगा जाता है ! आपको वहां पर अपना registerd मोबाइल नंबर देना है ! जो की आपके hdfc बैंक अकाउंट के साथ लिंक है ! और आपको अपना date of birth को डालना है ! 

या फिर आप अपनी पहचान को pan card के द्वारा भी verify करवा सकते है ! 

ध्यान दे की आपको mobile नंबर verify करवाते समय आपके mobile number पर बैंक एक otp सेंड करता है ! इसलिए आपका registerd mobile नंबर चालू होना ज़रूरी है ! 

2 . chose your card – इस section के अंदर आपको वह क्रेडिट कार्ड चुनने है ! जिसके लिए आपको अप्लाई करना है ! यहाँ पर आपको hdfc बैंक के सभी क्रेडिट कार्ड वेरियंट देखने को मिल जांयेंगे ! आपको hdfc बैंक regalia क्रेडिट कार्ड को सलेक्ट करना है !

3 .  confirm your details – उसके बाद आपके सामने सभी डिटेल्स देखने को मिल जायेंगे आपको अपनी डिटेल्स को एक बार अच्छी तरह से review करना है ! और आपको अपने डिटेल्स को confirm कर देना है ! 

4 . submit and receive – इस step मे आपको अपना application को submit कर देना है ! 

जिसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड successfully apply हो जायगा ! 

निष्कर्ष (conclusion ) 

Hdfc बैंक regalia क्रेडिट कार्ड एक luxry क्रेडिट कार्ड है ! जो की काफी expensive है ! और यह क्रेडिट कार्ड आपको बहुत से ऑफर्स और रिवार्ड्स भी देखने को मिलते  है ! मै अगर इस क्रेडिट कार्ड के बारे  मे  आपको अपना पर्सनल अनुभव बताऊ तो ! 

यह क्रेडिट कार्ड बेहद ही शानदार है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको बहुत से ऑफर्स मेम्बरशिप बेनिफिट्स भी देखने को मिलते है ! 

अगर आप इस luxry क्रेडिट कार्ड को afford कर सकते है ! तब आपको यह क्रेडिट कार्ड ज़रूर लेना चाहिए ! 

आपका इस क्रेडिट कार्ड के साथ कैसा अनुभव रहा और आपको इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे comment करके ज़रूर बताए ! 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *