{क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड }में किसका उपयोग ज्यादा करना चाहिए?2024

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड मे किसका उपयोग ज़्यादा करना चाहिए ! यह बहुत ही मामूली सवाल है ! मगर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड user के लिए बहुत ही importent है ! यह जानकरी उनके लिए काफी लाभकारी है ! जो की क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों payment option use करते है ! 

आज के इस आर्टिकल मे आपको जानने को मिलेगा की क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड मे से किसको ज़्यदा use करना चाहिए ! और इन दोनों मे क्या अंतर है ! 

और किन स्तिथियो मे क्रेडिट कार्ड बेहतर है ? और किन स्थितयो मे डेबिट कार्ड अच्छा है ! 

साथ साथ हम यह भी देखंगे की अगर आपके पास क्रेडिट और डेबिट कार्ड दोनों है ! तब उसे आप कैसे online mobile से manage कर सकते है ! 

तो चलिए शुरु करते है ! डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड मे किसका उपयोग अधिक करना चाहिए ?

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड मे से किसको ज़्यदा use करना चाहिए !
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड मे से किसको ज़्यदा use करना चाहिए !

 क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में किसका उपयोग ज्यादा करना चाहिए?

यदि आप जानना चाहते है ! की क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड मे किसका उपयोग अधिक करना चाहिए ! तो उससे पहले आपको इन दोनों के बीच का अंतर (diffrance) भी जानना होगा ! 

क्रेडिट कार्ड क्या है और यह कब बेहतर है ?

जैसा की आपको पता होगा की क्रेडिट कार्ड से किया हुआ payment या फिर लिया हुआ पैसा एक तरह का लोन होता है !जिसको की आपको एक पर्याप्त समय सीमा के भीतर भरना होता है ! या फिर जो भी आप उस क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है ! उस राशि को लगभग 30 से 45 दिनों के भीतर pay करना होता है ! या फिर उस क्रेडिट कार्ड का bill का पेमेंट करना होता है ! 

स लिए आपको क्रेडिट कार्ड कभी भी आपातकालीन स्थिति मे इस्तेमाल करना चाहिए ! या फिर अगर आपको कही online shooping पर dicount या ऑफर मिल रहा हो ! तब 

आपको क्रेडिट कार्ड ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए !

ध्यान दे की क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते समय आपके finacial decipline का होना बेहद ही ज़रूरी है ! अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल payment सही समय पर नहीं करते है ! तो क्रेडिट कार्ड पर आपको काफी भारी painality भी देना पर सकता हैं !

और यदि आप क्रेडिट कार्ड को बिल्कुल फाइनेंसियल decipline के साथ इस्तेमाल करते है ! तब आपका cibil score improve होता है ! जिसके वजह से बैंक आपको आसानी से loan दे देती है ! 

चलिए अब मै आपको बताता हूँ ! की डेबिट कार्ड क्या है और कब यह आपके लिए एक बेहतर option है ! जब आप इन दोनों जानकारी को जान लेंगे तब आपको खुद ही पता चल जाएगा की 

कब आपके लिए कौन सा option बेस्ट है ! 

डेबिट कार्ड क्या है ! और यह कब आपके लिए बेहतर है ?

अगर आप अपना डेबिट कार्ड use करते होंगे तब आपको पता होगा की डेबिट कार्ड से आप उतना ही amount use कर सकते है ! जो की आपके बैंक अकाउंट मे है ! 

जैसे की अगर आपके अकॉउंट मे 20 ,000 रूपए है ! तभी आप 20 हज़ार रूपए का पेमेंट आप अपने डेबिट कार्ड से कर सकते है ! हालांकि क्रेडिट कार्ड का आपके बैंक अकाउंट से directly कोई  लेना देना नहीं !जबकि डेबिट कार्ड मे आपके सभी tranjaction आपके बैंक अकाउंट से डेबिट किए जाते है ! 

जो भी balance आपके बैंक अकाउंट मे होगा केवल आप  उतने ही पैसे का इस्तेमाल कर सकते है ! 

और अगर आपके बैंक अकाउंट मे पैसे नहीं है ! तब आप डेबिट कार्ड से पेमेंट नहीं कर सकते है !

यह कुछ basic अंतर है डेबिट कार्ड औइर क्रेडिट कार्ड के बीच लेकिन इसके अलावा और भी बहुत से अंतर है इन दोनों के बीच ! 

 तो चलिए अब हम बात करते है की दोनों मे से अधिक कौन use करना चाहिए ! जो की हमारा सबसे अहम सवाल है ! 

 क्रेडिट कार्ड vs डेबिट कार्ड 

तो जैसा की हमने जान लिया की क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड इन दोनों के बीच अंतर क्या है ! लेकिन अब बात करते है की इन दोनों मे से ज़्यदा use किसको करना चाहिए ! 

दोस्तों अगर मैं आपको अपना पर्सनल अनुभव बताऊ तो आपको सबसे अधिक क्रेडिट कार्ड use करना चाहिए ! लेकिन अगर आपके पास financial dicipline है ! तब ?

अगर आपके पास एक finacial decipline नहीं है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड use नहीं करना चाहिए ! नहीं तो यह आपके पैसे के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है ! 

और जैसा की आपको मैने बताया की अगर आप के पास finacial decipline नहीं है ! तब डेबिट कार्ड आपके लिए एक safe option है ! 

जिसको की आप payment mathod के रूप मे भी इस्तेमाल कर सकते है ! 

तो चलिए अब मैं आपको यह बताता हूँ ! की अगर आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है ! या फिर यह दोनों है ! तब आप इसको कैसे online अपने mobile phone  से manage कर सकते है ! 

जो की  बिल्कुल सुरक्षित तरीका है ! 

अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को online कैसे manage करे 

अब आपको यह जानने को मिलेगा की अगर आप डेबिट कार्ड use करते है ! या फिर क्रेडिट कार्ड use करते है ! तो आप उसको कैसे online कैसे manage कर सकते है ! 

जो बिल्कुल सुरक्षित है ! और आपके क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड का deta बिल्कुल safe होता है !

अगर आप एक google pay के user है ! और आप बहुत से जगह पर payment के लिए google pay का use करते है ! तब आप इस app से अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड को बिल्कुल आसानी से manage कर सकते है ! 

जो नीचे आपको मैने step -by -step  बताया है ! 

Step 1 – अपने मोबाइल phone मे सबसे पहले goggle pay को खोले ! 

Step 2 – प्रोफाइल फोटो > बैंक खाते और कार्ड > कार्ड जोड़े  पर click करे 

Step 3 – उसके बाद आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर या क्रेडिट कार्ड का नंबर, कार्ड की समाप्त होने की तारीख,  और cvv कोड को दर्ज करना है ! जिसके बाद आपको 

Step 4 – उसके बाद आपको save का बटन देखने को मिलेगा उसपर आपको click कर देना है ! 

Step 5 – उसके बाद आपको सभी नियम व शर्त को स्वीकार करना होगा ! और उसके बाद जो भी आपके डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से registerd mobile number होगा उसपर एक otp बैंक के तरफ से आएगा ! जिसके बाद आपके mobile नंबर को भी verify कर लिया जाता है ! 

Step 7 – उसके बाद आपका डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड सफलतापूर्वक add हो जाता है ! अगर आप जब भी google pay से payment  करते है ! यब आपको वहां पर आपको आपका कार्ड दिख जाएगा ! जिसके बाद 

आपको अपना कार्ड सलेक्ट करना है ! और उसके बाद आप के कार्ड से जो भी registerd mobile नंबर मिलेगा होगा उसपर otp सेंड किया जाता है ! 

और जैसे ही आप otp डालते है ! आपके कार्ड से सफलता पूर्वक पेमेंट हो जाता है ! 

तो इस तरह से आप google pay से अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड को add करके payment के लिए इस्तेमाल कर सकते है ! और मैनेज भी कर सकते है ! 

Conclusion (निष्कर्ष )

तो इस आर्टिकल मे हमने जाना की आपको क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड मे से किसका उपयोग अधिक करना चाहिए ! और कैसे आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड को online manage कर सकते है ! 

अगर आपके मन मे क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे comment करके ज़रूर बताए ! 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *