Axis bank credit card update : क्रेडिट कार्ड यूजर जाने , नहीं तो हो सकता है ! नुक्सान ?

axis bank credit card update hindi :एक्सिस बैंक ने अपने एक क्रेडिट कार्ड मे बहुत ही बड़ा बदलाव किया गया है ! यह बदलाव एक्सिस बैंक vistara infinite क्रेडिट कार्ड मे किया गया है ! 

इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से नियम व शर्त को बदला गया है ! आपको बिल्कुल आसान शब्दों मे बताने वाला हूँ ! 

और यह सभी नियम व शर्त को 1 मार्च 2024 से लागु किया जाएगा ! जो की सभी एक्सिस बैंक vistara infinite क्रेडिट कार्ड होल्डर्स पर जारी होगा ! 

एक्सिस बैंक vistara infinite क्रेडिट कार्ड मे जो बदलाव लाया गया है ! वो इनके क्रेडिट card users के लिए एक bad news ही है ! 

जिसकी  सम्पूर्ण जानकारी और नियम व शर्त को आपको इस आर्टिकल मे बताने वाला हूँ ! 

Axis bank vistara credit card update hindi 
Axis bank vistara credit card update hindi 

एक्सिस बैंक vistara infinite क्रेडिट कार्ड bad news 

तो जैसा की आपको पता होगा की अगर आप एक्सिस बैंक के vistara infinite क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते थे ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड मे club vistara का gold मेम्बरशिप आपको कॉम्प्लिमेंट्री free मिलता था ! 

लेकिन अब आपको 1 मार्च 2024 से इन सभी नियम व शर्त को कुछ इस प्रकार से बदला जा रहा है ! 

 Club vistara Gold membership

सबसे पहले आपको बता दे की club vistara gold मेम्बरशिप है ! क्या ? , vistara airline के तरफ से आपको 3 तरह से मेम्बरशिप मिलते है ! जिसमे की आपको gold , silver , और platinum , यह तीनो मेम्बरशिप आपको vistara एयरलाइन के तरफ से आता है ! 

जिसमे की आपको तीनो मेम्बरशिप मे अलग अलग लाभ मिलते है !  जैसे – आपको vistara flights मे खर्च करने पर सभी क्रेडिट कार्ड यूजर से अधिक रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! , और भी एयरपोर्ट लाउन्ज मे अलग अलग सुविधा का लाभ ! यह सभी ऑफर्स का लाभ आपको इनके अलग  अलग मेम्बरशिप मे मिलता है ! आपको इस मेम्बरशिप मे कौन कौन से लाभ मिलते थे आप vistara के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है ! 

Vistara गोल्ड मेमबरशिप आपको एक्सिस बैंक vistara infinite क्रेडिट कार्ड मे मुफ्त मिलता था ! लेकिन आपको इस मेम्बरशिप के लिए  कुछ इस प्रकार से नियम व शर्त देखने को मिलेगा ! 

तो जैसा की  कार्ड मे आपको कॉम्प्लिमेंट्री गोल्ड मेम्बरशिप फ्री मिलता था ! बिना किसी नियम व शर्त के मिलता था ! अब आपको कुछ इस प्रकार के नियम व शर्त देखने को मिलता है!

  • अब आपको इस क्रेडिट कार्ड मे , अब केवल और केवल पहले वर्ष के लिए कॉम्प्लिमेंट्री गोल्ड मेम्बरशिप मिलेगा , उसके बाद आपको अगले वर्ष से इस मेम्बरशिप को लेने के लिए 4 vistara flight टिकट बुकिंग करना होगा ! 

और  उसके साथ आपको उसके साथ 15000  tier पॉइंट्स कमाने होंगे एक साल के भीतर , 15000 tier पॉइंट्स कमाने के लिए आपको 1 . 5 लाख रूपए  इस क्रेडिट कार्ड से vistara airline पर खर्च करने होंगे! 

तभी आपको अगले वर्ष गोल्ड मेम्बरशिप का लाभ मिलेगा ! नहीं तो आपको केवल और केवल इस क्रेडिट कार्ड मे आपको पहले वर्ष मे गोल्ड मेम्बरशिप मिलेगा ! और वो भी तब , जब आप इस क्रेडिट कार्ड का joining fee भर देते है ! 

ध्यान रहे – आपको मैने , tier points के बारे मे बताया है ! यह tier पॉइंट्स आपको तभी मिलते है ! जब आप vistara के flights  पर खर्च करते है ! तभी आपको यह मिलता है! 

और आपको अपने क्रेडिट कार्ड से fresh 4 टिकट बुक करना होगा ! जिसमे की आपको कोई भी वाउचर और डिस्काउंट का उपयोग नहीं करना है ! 

तभी आप गोल्ड मेम्बरशिप के लिए योग्य है ! और उसके साथ आपको 15000 tier पॉइंट्स कमाने होंगे ! तभी आपको अगले वर्ष से गोल्ड मेम्बरशिप का लाभ मिलेगा ! 

यह बेहद ही बुरा अपडेट है ! एक्सिस बैंक infinite क्रेडिट कार्ड users के लिए ! की उनको अब vistara गोल्ड मेम्बरशिप के लिए इस तरह का कंडीशन रखा गया है ! 

क्या आपके पास एक्सिस  बैंक का vistara infinite क्रेडिट  कार्ड है ! और आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगता है ! नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा ! 

अन्य पढ़े

शुरुवाती लोगो के लिए कौन सा एक्सिस बैंक क्रेडिट सबसे अच्छा है !

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के फायदे , शुल्क , योगयता , और , अप्लाई करने का तरीका

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *