सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ? |top 5 क्रेडिट कार्ड जिसमे कम चार्जेज मे काफी अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है! 

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ? , जिसमे की आपको कम चार्जेज मे काफी अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! और किस बैंक का क्रेडिट कार्ड आपको लेना चाहिए ! आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले कौन कौन से चीज़ो को ध्यान मे रखना चाहिए ! 

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ?  जिसमे की आपको कम चार्जेज मे काफी अच्छा value मिलता है ! आपको मैं top क्रेडिट कार्ड के बारे मे भी बताने वाला हूँ ! साथ साथ आपको यह भी जानने को मिलेगा की आपको उन सभी क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! 

आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय कौन कौन से बातो का ध्यान रखना चाहिए ! जिससे की अगर आप कभी भी  क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको बाद मे कोई भी समस्या न हो ! 

कई बार ऐसा होता है ! जब आप कोई क्रेडिट कार्ड को सिर्फ उसके लाभ और बेनिफिट्स को देखकर लेते है ! तब उसके बाद आपको उस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित नए नियम व शर्त पता चलता है ! और आपको अलग अलग चार्जेज लगने लगते है ! जो की आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको नहीं बताया जाता है ! 

तो बाद मे आपको उस क्रेडिट कार्ड से समस्या होने लगती है ! और यह तभी होता है ! जब आप किसी भी क्रेडिट कार्ड को सिर्फ जानकारी के अभाव मे लेते है ! 

तो इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको इन सभी तरह के सवाल जो की क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित है ! आपको उसकी सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है ! 

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! की किस बैंक का क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है ! जिसमे की आपको कम चार्जेज मे काफी अच्छा value मिलता है ! 

 सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ! 
 सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ! 

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ? जिसमे की कम चार्जेज मे मिलते है ! अधिक ऑफर्स और , डिस्काउंट 

भारत मे बहुत से अलग अलग बैंक है ! जो की सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक है ! जिनके क्रेडिट कार्ड लगभग सभी क्रेडिट कार्ड users के बीच काफी लोकप्रिय है ! और मुख्य रूप से बैंक के क्रेडिट कार्ड users उनके क्रेडिट कार्ड से service ले रहे है ! 

जैसे – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , और hdfc bank , icici बैंक , और axis बैंक , या बैंक ऑफ़ बड़ौदा , इन सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड बेहद ही लोकप्रिय है ! इन सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड मे आपको काफी अच्छे अच्छे क्रेडिट कार्ड वेरयिन्ट देखने को मिलता है ! 

जिसमे की आपको यात्रा , fashion , डाइनिंग , online spends ,  और जो भी आपको ज़रूरत है ! उन सभी सुविधा के अनुसार अलग अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड देता है ! 

और आप अधिकतर क्रेडिट कार्ड users के बीच इन बैंको के क्रेडिट कार्ड को देखते है ! वो इसलिए के इन बैंक के क्रडिट कार्ड के कस्टमर अधिक है ! और जिसके अधिक कस्टमर होते है ! वो बैंक और उसका क्रेडिट कार्ड ज़्यदा अच्छा होता है ! 

अब आपको मैं इन सभी बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताने वाला हूँ ! जिसमे की आपको काफी कम चार्जेज मे काफी अच्छा value मिलता है ! 

Top 5  क्रेडिट कार्ड जिसमे आपको कम से  चार्जेज मे काफी अच्छे ऑफर्स और लाभ मिलते है ! 

 1 . Sbi simplysave credit card 

 Sbi का यह क्रेडिट कार्ड बेहद ही अच्छा क्रेडिट कार्ड उनके लिए जो की नए लोग है ! और पहली बार अपना क्रेडिट कार्ड ले रहे है ! 

और आपको कम बजट मे अच्छा क्रेडिट कार्ड चाहिए ! जिसमे की आपको कम चार्जेज मे काफी अच्छा ऑफर और बेनिफिट मिले ! 

और अगर आप एक वेतन भोगी है ! तब आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! 

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 499 + gst  लगता है ! 

आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कुछ इस प्रकार के ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! 

  • इस क्रेडिट कार्ड को आप किसी भी upi app के माध्यम से लिंक करके इस्तेमाल कर सकते है ! और आप उसी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है ! जिसमे आपको 30 से 45 दिनों का ब्याज मुक्त अवधि मिलता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! अगर आप इससे movie , डिपार्टमेंटल स्टोर , ग्रोसरी , इन श्रेणी मे 150 रूपए खर्च करने पर 10 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  •  इसके अलावा अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कोई और अन्य खर्च करते है ! तब आपको 150 रूपए खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है ! 
  •  इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज मिलता है ! आप एक महीने मे 100 रूपए से अधिक fuel सरचार्ज पर नहीं save कर सकते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप एक साल मे 1 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको  वर्ष कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है ! 
  • इस इस क्रेडिट कार्ड  से सम्बंधित सभी नियम व शर्त को आप आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है ! 

 

2 . Hdfc bank regalia gold credit card 

Hdfc बैंक का यह क्रेडिट कार्ड एक बेहद ही प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको चार्जेज अधिक लगते है ! लेकिन आपको इस क्रेडिट कार्ड मे ऑफर्स और बेनिफिट्स भी अधिक मिलता है ! 

इस प्रीमियम क्रेडिट कार्ड को hdfc बैंक ने हाल मे ही लॉन्च किया है ! जिसमे की आपको काफी luxury ऑफर्स और रिवार्ड्स देखने को मिलता है ! 

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 2500 रूपए वार्षिक शुल्क लगता है ! 

  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 12 घेरलू एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको contactless payment की सुविधा मिलती है ! जिससे की इस क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा मज़बूत होती है ! 
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से चुनिंदा पार्टनर ब्रांड्स , जैसे – spencer , myntra , reliance digital , ब्रांड्स पर शोपिंग करने पर 150 रूपए खर्च करने पर 20 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • इसके साथ अन्य किसी खर्च पर 150 रूपए खर्च करने पर 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • Hdfc regalia gold credit कार्ड मे आपको बीमा (insurance ) का भी लाभ मिलता है ! 
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से सालाना 4 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है ! 
  • Hdfc regalia gold credit कार्ड मे आपको smart emi का ऑप्शन देखने को मिलता है ! इसके अलावा भी आपको इस क्रेडिट कार्ड मे काफी अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स भी मिलते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी जानकरी और नियम व शर्त को hdfc बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है ! 

3 . Sbi prime credit card 

Sbi का यह क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको बहुत ही अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! साथ साथ आपको इस क्रेडिट कार्ड मे यात्रा , ऑनलाइन खर्च , शोपिंग , और एयरपोर्ट लाउन्ज , जैसे अन्य सुविधा इस क्रेडिट कार्ड मे आपको मिलता है ! 

अगर आप sbi का कोई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! और आपका बजट थोड़ा सा अधिक है ! तब आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! 

आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कुछ इस प्रकार के ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! आप नीचे देख सकते है ! 

  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से डाइनिंग , डिपार्टमेंटल स्टोर , ग्रोसरी , movie , इन श्रेणी मे आपको 100 रूपए खर्च करने पर 10 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको complimentary trident privilege का मेम्बरशिप मिलता है ! 
  • Sbi prime क्रेडिट कार्ड मे आपको club vistara silver tier का मेम्बरशिप मिलता है ! 
  •  इस क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 8 घरेलू एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! और आपको 4 अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट का लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको बहुत से milestone benefits भी देखने को मिलता है ! जिससे की अगर आप उस क्रेडिट  कार्ड से एक fix अमाऊंट एक साल मे खर्च करते है ! तब आपको उसके बदले ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित आप अधिक जानकारी और नियम व शर्त को sbi कार्ड्स  आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ सकते है ! 

4 .  sbi simplyclick credit card 

Sbi simplysave क्रेडिट कार्ड एक medium lavel का sbi क्रेडिट कार्ड है ! जो की सभी क्रेडिट कार्ड users के बीच काफी लोकप्रिय है ! 

और अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खर्च करना पसंद करते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड मे काफी अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है !

साथ साथ आपको इस क्रेडिट कार्ड मे काफी कम चार्जेज मे अच्छा value आपको मिलता है ! इस क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 499 रूपए का वार्षिक शुल्क लगता है ! 

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! 

  •  इस क्रेडिट कार्ड मे आपको welcome gift के रूप मे 500 रूपए का amazon gift वाउचर मिलता है ! आप जैसे ही इस क्रेडिट कार्ड का joining fee भरते है ! और अपना क्रेडिट कार्ड activate करते है !तब आपको यह मिलता है ! 
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से चुनिंदा ब्रांड्स जैसे – apollo 24 * 7 , netmeds , book my show , cleartrip , eazydiner , इन सभी ब्रांड्स पर अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है ! तब आपको 10 X  रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • इसके अलावा अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शोपिंग करते है ! तब आपको 5 X रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज मिलता है ! और आप एक महीने मे 100 रूपए से अधिक fuel सरचार्ज पर save नहीं कर सकते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड से समबन्धित अधिक जानकारी sbi card के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है !

5 . axis bank neo क्रेडिट कार्ड 

यह एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको काफी अच्छे रिवार्ड्स और ऑफर्स देखने को मिलता है !  इस क्रेडिट कार्ड मे आपको चार्जेज कम लगते है ! 

और आपको अलग अलग तरह के रिवार्ड्स और ऑफर्स भी मिलते है ! जैसे – यात्रा , और ऑनलाइन खर्च , साथ साथ कुछ चुनिंदा ब्रांड्स पर भी आपको आकर्षक डिस्काउंट मिलता है ! 

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 250 रूपए का वार्षिक शुल्क लगता है ! और आपको इस चार्जेज मे काफी अच्छा value मिलता है ! 

नीचे मैने आपको बताया है ! की axis bank neo क्रेडिट कार्ड मे किस तरह के लाभ मिलते है ! 

  • इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप zomato से खाना आर्डर करते है ! तब आपको 40 % डिस्काउंट मिलता है ! और आप इस ऑफर के अंतर्गत एक महीने मे 120 रूपए से अधिक का कैशबैक नहीं कमा सकते है ! आपको कम कम से 200 का खाना आर्डर करना  होता है ! 
  • 5 % का डिस्काउंट आपको मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से amozon pay से utility बिल पेमेंट करते है ! इस ऑफर मे आप एक महीने मे 150 रूपए से अधिक save नहीं कर सकते है ! 
  •  इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप myntra से ऑनलाइन शोपिंग करते है ! तब आपको 10 % का कैशबैक देखने को मिलता है ! इसके लिए आपको कम से कम 500 रूपए का शोपिंग myntra से करना होता है ! 
  • एक्सिस बैंक neo क्रेडिट कार्ड मे smart emi का ऑप्शन देखने को मिलता है ! जिससे आप अगर इस क्रेडिट कार्ड से कोई भुगतान 2500 रूपए से अधिक का करते है ! तब आप उसको EMi मे भी बदल सकते है ! 
  •  अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 200 रूपए खर्च करते है ! तब आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी ऑफर्स और कैशबैक के सभी नियम व शर्त को आप एक्सिस बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर पढ़ सकते है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया कौन से बैंक का क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है ! जिसमे की आपको कम से कम चार्जेज लगते है ! साथ साथ आपको उन सभी क्रेडिट कार्ड मे काफी अच्छा वैल्यू भी मिलता है ! 

आपको मैने जिन सभी क्रेडिट कार्ड का नाम बताया है ! उसपर मेरा खुद का अनुभव है ! और मैं भी एक क्रेडिट कार्ड यूजर हूँ! और पिछले कई सालो से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा हूँ ! 

तो मैने आपको उसी पर्सनल अनुभव से बताया है ! 

लेकिन आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय अपने सूझ , बुझ का उपयोग ज़रूर करना चाहिए ! जिससे की आपको बाद मे कोई भी परेशानी न हो ! 

Conclusion (निष्कर्ष)

इस आर्टिकल मे मैने आपको बताया की सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड की बैंक का है ! जिसमे की आपको कम से कम चार्जेज मे अधिक से अधिक value मिलता है ! 

और आपको मैने उन सभी क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से ऑफर्स और लाभ मिलते है ! वो भी बताया है ! अगर आपको किसी भी क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! 

तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है ! 

आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा ! 

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ! से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ! 

कौन सा बैंक क्रेडिट कार्ड पर लोन देता है ?

Hdfc बैंक अपने चुनिंदा कस्टमर को क्रेडिट कार्ड पर लोन ऑफर करता है ! 

क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम वेतन कितना चाहिए ?

क्रेडिट  कार्ड के लिए न्यूनतम वेतन 15 से 25 हज़ार रूपए मासिक होना चाहिए ! 

क्रेडिट कार्ड कितने साल तक वैलिड होता है ?

अधिकतर क्रेडिट कार्ड 3 से 4 साल के लिए वैलिड होता है ! 

क्रेडिट कार्ड चोरी  हो जाने या खो जाने पर क्या करना चाहिए ?

अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको सबसे अपने बैंक के कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर पर call करके बताना चाहिए ! और अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraude लेनदेन नहीं हो पाए ! 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *