{Top7}Paytm hdfc credit card benefits in hindi , paytm hdfc क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से ऑफर्स और डिस्काउंट का लाभ मिलता है ? , paytm hdfc क्रेडिट कार्ड को कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ?paytm hdfc क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ? इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कौन कौन से योगयता दस्तावेज़ की ज़रूरत है ?
Hdfc बैंक और paytm ने मिलकर मार्केट मे लगभग 4 प्रकार के क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है ! उसी मे से एक क्रेडिट कार्ड hdfc paytm क्रेडिट कार्ड है !
जिसके बारे मे आपको इस आर्टिकल मे सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है ! की आपको hdfc paytm क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है !
साथ साथ आपको यह भी जानने को मिलेगा की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता होनी चाहिए ? जिससे की paytm hdfc क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर पाए !
आपको यह भी बताऊंगा की paytm hdfc क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ! जो की आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले जानना बेहद ही ज़रूरी है !
तो इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको paytm hdfc क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी सवालों का जवाब मिलने वाला है !
बैंक का नाम | Hdfc बैंक |
क्रेडिट कार्ड का नाम | Paytm hdfc credit card |
आधिकारिक वेबसाइट | Hdfc bank आधिकारिक वेबसाइट |
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर | 180 202 6161 |
Table of Contents
{Top7 }Paytm hdfc credit card benefits in hindi
Paytm hdfc क्रेडिट कार्ड के कौन कौन से ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे किस तरह का डिस्काउंट और लाभ देखने को मिलता है !
{Top7 } hdfc credit card benefits in hindi
1 . cashback benefit – इस ऑफर के अंतर्गत आपको paytm hdfc क्रेडिट कार्ड मे किस प्रकार का कैशबैक और रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! उसके बारे मे विस्तार से बताया जाता है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से paytm app के माध्यम से recharge , utility bill payment ,और movie इन श्रेणी मे खर्च करते है ! तो आपको 3 % का कैशबैक मिलता है ! और आप एक महीने मे इस श्रेणी मे 500 रूपए से अधिक का कैशबैक नहीं कमा सकते है !
- इसके अलावा अगर आप paytm app के माध्यम से कोई और खर्च करते है ! तब आपको 2 % का कैशबैक मिलता है ! इस ऑफर मे आप एक महीने मे 500 रूपए से अधिक का कैशबैक नहीं कमा सकता है !
- इसके अलावा अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कोई भी retail खर्च करते है ! तब आपको 1 % का कैशबैक मिलता है ! इस श्रेणी मे आप एक महीने मे 1 हज़ार रूपए से अधिक का कैशबैक नहीं कमा सकते है !
- paytm hdfc क्रेडिट कार्ड मे आप एक महीने मे 3 हज़ार से अधिक का कैशबैक नहीं redeem कर सकते है !
- आप कैशबैक से सम्बंधित सभी नियम व शर्त को hdfc बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है !
2 . lost card liability – अगर आपका hdfc paytm क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको सबसे पहले 24 घण्टे के अंदर अपने क्रेडिट कार्ड गुम जाने , या चोरी हो जाने का खबर अपने बैंक को देना है ! या आप हेल्पलाइन नंबर पर call करके भी अपने क्रेडिट कार्ड के खो जाने का जानकारी दे सकते है !
उसके बाद अगर आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraude लेनदेन होता है ! तो उसके coverage आपको मिलता है !
3 . fuel surcharge – इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज देखने को मिलता है ! आप एक महीने मे 250 रूपए से अधिक fuel सरचार्ज पर save नहीं कर सकते है !
आप fuel लेते समय 500 से 4000 रूपए के लेनदेन के बीच ही करते है ! तब आपको यह लाभ मिलता है !
4 . paytm first membership – आप hdfc paytm क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड मे paytm first का मेम्बरशिप मिलता है !
अगर आप वही आप इस मेम्बरशिप का लाभ लेने जाते है ! तब आपको इस मेम्बरशिप के बदले चार्जेज लगते है !
5 . spend based fee wavier – अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से सालाना 50 हज़ार रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है !
और साथ आपको जैसे ही यह क्रेडिट कार्ड मिलता है ! तब आपको उसके 90 दिनों के भीतर 30000 रूपए खर्च करना है ! जिसमे की आपको कोई भी emi नहीं बनवाना है ! तब आपको पहले वर्ष का annual fee wave off हो जाता है !
6 . Contactless payment – hdfc paytm क्रेडिट कार्ड मे आपको contactless payment का ऑप्शन देखने को मिलता है ! इस सुविधा से आपके क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा मज़बूत होती है !
साथ साथ आपको इस सुविधा से आप अपने क्रेडिट कार्ड को बिना कार्ड को swipe किए , ही पेमेंट कर सकते है !
7 . dining benefit – इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप इनके चुनिंदा रेस्टुरेंट पर खर्च करते है ! तब आपको 20% तक का डिस्काउंट देखने को मिलता है !
ध्यान रहे आपको इसके लिए इनके पार्टनर रेस्टुरेंट पर खर्च करना होगा ! तभी आप इस ऑफर का लाभ ले सकते है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की hdfc paytm क्रेडिट कार्ड के top 7 बेनिफिट्स कौन कौन है ! साथ साथ आपको मैने यह भी बताया की आपको उन सभी मे किस तरह के ऑफर्स और डिस्काउंट का लाभ मिलता है !
अब आपको मैं बताऊंगा की paytm hdfc क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ! उसके बाद आपको मैं बताऊंगा की आप कैसे paytm hdfc क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन बनवा सकते है !
Paytm hdfc credit card charges in hindi
Paytm hdfc credit कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ! आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह जानना बेहद ही ज़रूरी है !
कभी भी आपको किसी भी क्रेडिट कार्ड को ऑफर्स और लाभ के आधार पर नहीं लेना चाहिए ! इससे आपको बाद मे परेशानी हो सकती है !
आपको उस क्रेडिट कार्ड का fee और चार्जेज भी देखना चाहिए !
नीचे आपको बताया है ! की paytm hdfc क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है !
Joining fee | 500 रूपए |
वार्षिक शुल्क | 500 रूपए |
अंतरास्ट्रीय लेनदेन पर शुल्क | 3 . 5 % कुल लेनदेन राशि पर |
नकद निकाशी शुल्क {cash advance fee } | 2 . 5 % कुल निकली गई राशि न्यूनतम 500 रूपए |
Late payment fee | अगर आपका बकाया राशि 500 से 5000 रूपए के बीच है! 500 रूपए शुल्क अगर 5000 से 10000 के बीच है ! तब 600 रूपए का शुल्क अगर 10000 से 25000 के बीच है ! तब 800 रूपए शुल्क अगर 25000 से 50000 के बीच है ! तब 1100 रूपए शुल्क |
अब आपको यह जानकारी मिल गया होगा की अगर आप paytm hdfc क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है !
अब आपको मैं बताऊंगा paytm hdfc क्रेडिट कार्ड किस व्यक्ति को चाहिए ? मतलब कब यह क्रेडिट कार्ड आपके use case मे लाभकारी रहने वाला है ! इससे आपको निर्णय लेना आसान होगा की आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहिए या नहीं !
उसके बाद ही आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का प्रोसेस बताने वाला हूँ !
किन लोगो को hdfc paytm credit कार्ड लेना चाहिए ?
आपको paytm hdfc क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले यह देखन चाहिए ! की वो क्रेडिट कार्ड आपको use case मे फिट बैठने वाला है ! या नहीं , उसके बाद ही आपको अपने ज़रूरत को ध्यान मे रख कर क्रेडिट कार्ड लेने का निर्णय लेना चाहिए
- Paytm hdfc क्रेडिट कार्ड उनके लिए एक बेस्ट ऑप्शन कार्ड है ! जो की payment के लिए paytm app का इस्तेमाल करते है !
- साथ आप अधिकतर utility bill पेमेंट और अधिकतर शोपिंग और खर्च paytm app पर करते है ! तब आपके लिए एक काफी अच्छा विकल्प हो सकता है !
- जैसा की मैने आपको पहले भी बताया की इस क्रेडिट मे आपको paytm first मेम्बरशिप मिलता है ! तो अगर आपको इसकी ज़रूरत है ! तब आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है !
- ध्यान रहे – आपको इस क्रेडिट कार्ड कोई भी एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस नहीं मिलता है ! अगर आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस नहीं चाहिए ! तब आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड सही विकल्प हो सकता है !
तो अगर आपको इस क्रेडिट को लेने से पहले यह पता है ! की आपको इस क्रेडिट कार्ड को इस प्रकार से ही इस्तेमाल करना है !
तब आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहिए !
अब आपको मैं बताऊंगा की अगर आपको paytm hdfc क्रेडिट को कैसे बनवा सकते है !
सबसे पहले आपको मैं बताऊंगा की आपको कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए ! उसके बाद आपको जानने को मिलेगा की आप कैसे ऑनलाइन इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है !
Paytm hdfc क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़ और योग्यता क्या है ?
अगर आप paytm hdfc क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तब आपको उससे पहले यह जानना बेहद ज़रूरी है ! की आपको कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ चाहिए ! जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
Paytm hdfc credit card हेतु योगयता
- आपकी आयु 18 + होनी चाहिए और आपके पास पैन कार्ड भी होनी चाहिए !
- आमदनी के लिए आपके पास एक जॉब या business होना चाहिए !
- आप एक paytm user होने चाहिए ! और अपने utility और सभी bills को आप paytm app के माध्यम से भुगतना करते हो ! यह अगर आप नहीं करते है ! तो कोई बात नहीं लेकिन ऐसा करना बेहतर है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य होते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का विकल्प paytm app मे ही आपको मिल जाता जाता है !
- ध्यान रहे बैंक के पास यह पूरा अधिकार है ! की वो आपका application approve या रिजेक्ट कर दे !
Paytm hdfc क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़
अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास 3 तरह के proof होने चाहिए ! जिसमे की सबसे पहले आपके पास income proof ,(आय का प्रमाण ) और दूसरा address proof ,(पता का प्रमाण ) और identity proof (पहचान का प्रमाण ) होना चाहिए !
और आप सभी proof के तौर पर नीचे बताए गए किसी भी दस्तावेज़ मे से एक का उपयोग कर सकते है !
Identity proof | Address proof | Income proof |
आधार कार्ड , पैन कार्ड | आधार कार्ड , राशन कार्ड | सैलरी स्लिप |
पासपोर्ट , राशन कार्ड | ड्राइविंग लाइसेंस | ITR की कॉपी |
ड्राइविंग लाइसेंस | पासपोर्ट | बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेटमेंट |
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आपको paytm hdfc को लेना चाहते है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता होनी चाहिए !
जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
अब आपको जानने को मिलेगा की आप कैसे paytm hdfc क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
अन्य पढ़े
hdfc क्रेडिट कार्ड से कैसे मिलेगा लोन
hdfc क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त
hdfc regalia gold credit card benefits in hindi
How to apply Paytm hdfc credit card in hindi
अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए paytm app के माध्यम से अप्लाई कर सकते है! अभी फिलहाल hdfc बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने का ऑप्शन नहीं दिया है !
जो भी user इस क्रेडिट कार्ड के लिए eligible है ! उनको यह क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का ऑप्शन उनके paytm अकाउंट मे मिल जाता है !
और आप वही से इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! आप नीचे देख सकते इस video मे आप किस तरह से इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन paytm app के माध्यम से अप्लाई कर सकते है !
Councusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको आपको पता चल गया होगा की paytm hdfc क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है ? और आपको paytm hdfc क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से और कितना fee और चार्जेज लगते है !
साथ साथ आपको मैंने यह भी बताया की किनलोगों के लिए paytm hdfc क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ? और आपको अगर यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता चाहिए !
उसके बाद आपको मैने इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस भी बताया है !
अगर आपको इस आर्टिकल पढ़ने के बाद कोई भी मदद मिली तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! साथ साथ अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से समबन्धित कोई भी सवाल है !
तो नीचे कमेंट करे ! आपके सभी सवालो का मैं ज़रूर दूंगा !
Paytm hdfc क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !
क्या paytm hdfc क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है !
हां , आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन आपको साथ मे cash advance fee (नकद निकाशी शुल्क ) भी देना होता है !
अगर मेरा paytm hdfc क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब मुझे क्या करना चाहिए ?
अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता या चोरी हो जाता है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड के हेल्पलाइन नंबर पर call करके 48 घंटे के भीतर बैंक को सुचना देना है ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraude लेनदेन न हो पाए !
paytm hdfc क्रेडिट कार्ड का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
1800 202 6161 इस क्रेडिट कार्ड का हेल्पलाइन नंबर है ! जिसके माध्यम से आप कोई भी जानकारी और सहायता इस नंबर के माध्यम से ले सकते है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you