{top8 }Hdfc regalia gold credit card benefits in Hindi [2024 ]| hdfc regalia gold  credit card review

Hdfc regalia gold credit card benefits in Hindi ? hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ? hdfc regalia  gold क्रेडिट कार्ड मे कितना fee और चार्जेज लगते है ? और क्या योगयता और दस्तावेज़ चाहिए ? यह क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा ?

Hdfc बैंक ने हाल ही मे अपना regalia gold क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है ! और hdfc regalia gold  क्रेडिट कार्ड मे आपको काफी धमाकेदार ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है ! 

इस आर्टिकल मे आपको जानने को मिलेगा की !

Hdfc regalia क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ? और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कितना fee और चार्जेज लगते है ? साथ ही आप hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड को कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ? वो भी आपको इस आर्टिकल मे जानने को मिलेगा !

और साथ साथ आपको मैं यह बताऊंगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको किन किन दस्तावेज़ की ज़रूरत होगी ! 

और अंत मे आपको यह बताऊंगा की hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा ? किनलोगों के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ?

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी ! 

hdfc-bank-regalia-gold-credit-card-review-in-Hindi
hdfc-bank-regalia-gold-credit-card-review-in-Hindi
बैंक का नाम HDFC बैंक 
क्रेडिट कार्ड का नाम HDFC regalia gold क्रेडिट कार्ड 
क्रेडिट कार्ड का प्रकार रिवार्ड्स ,ऑफर ,ट्रेवल , लाइफस्टाइल ,
आधिकारिक वेबसाइट HDFC बैंक official website 
ब्याज मुक्त अवधि (interest free period )20 से 45 दिन 
हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर 1800 202 6161 या 1860 267 6161 

Table of Contents

Hdfc regalia gold credit [top 8 ]card benefits in Hindi ?

Hdfc regalia gold  क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे  आपको किस  तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! और जैसा की आपको मैने पहले भी बताया है ! की इस क्रेडिट कार्ड मे शानदार ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! 

 Hdfc bank regalia gold credit card benefits in Hindi 

  • Welcome benefits 
  • Milestone benefits 
  • Smart emi 
  • Annual fee wave off 
  • Insurance (बीमा )
  • Rewards points, rewards redemption ,
  • Contactless payment 
  • Airport lounge access 

Hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड , मे  आपको कुछ इस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! आपको इन सभी ऑफर्स के बारे मे विस्तार से मैने नीचे बताया है ! की आपको कौन से ऑफर्स मे  किस तरह के लाभ मिलते है ! 

  1. Welcome benefits 

Hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड को आप जैसे ही लेते है ! और अपना joining fee देते है ! तो आपको उसके बराबर मे  

2500 रूपए का गिफ्ट वाउचर मिलता है ! 

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कॉम्प्लिमेंट्री club vistara silver tier मेम्बरशिप मिलता है ! 

और इस क्रेडिट कार्ड मे  आपको mmt(make my trip ) black elite का भी मेम्बरशिप मिलता है ! 

तो आपको hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड मे आपको इस तरह के welcome बेनिफिट्स मिलते है ! 

2.  Milestone benefits 

Hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड मे  आपको कुछ ऐसे ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है ! जो की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से उतना स्पेंड कर देते है ! तब आपको उस ऑफर का लाभ मिलता है ! जिसे की हम milestone बेनिफिट्स कहते है!

आपको इस क्रेडिट कार्ड मे  इस तरह के milestone बेनिफिट्स मिलते है ! 

  • आपको 1500 रूपए का वाउचर मिलता है ! इन सभी ब्रांड्स पर जैसे की myntra , marrito ,spencer , relince digital , इन सभी मे से किसी एक ब्रांड का वाउचर आपको मिलता है ! तब, जब आप इस क्रेडिट कार्ड से 1 .5  लाख रूपए अगर आप हर तीन महीने या एक क्वार्टर मे खर्च करते है ! 
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से सालाना 5 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको 5 हज़ार रूपए का flight वाउचर मिलता है ! 
  • इसके अलावा भी आपको अलग से 5 हज़ार रूपए का flight वाउचर मिलता है ! अगर आप  इस क्रेडिट कार्ड से सालाना 7 . 5  लाख रूपए खर्च करते है ! 

तो आपको कुछ इस प्रकार के milestone बेनिफिट्स मिलते आपको hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड मे 

3 . smart emi 

Hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड से अगर आप कोई बड़ा लेनदेन करते है ! तब आप उस अमाउंट या राशि को Emi मे कन्वर्ट कर सकते है ! 

ध्यान रहे की आप कोई भी राशि emi मे बदल रहे है ! आपको उसे emi मे बदलने से पहले उसकी processing fee  को ज़रूर जानना चाहिए ! और साथ ही यह भी देखना चाहिए जो आप राशि emi मे बदल रहे है ! आपको उसमे कितना ब्याज देना पर रहा है ! उसके बाद ही आप अपने पेमेंट को emi के रूप मे बदल सकते है ! 

4 . annual fee wave off 

अगर आप hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड से सालाना 4 लाख या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको अगले साल कोई भी annual fee या कार्ड renewal fee नहीं देना होता है ! और यही आपका annual fee wave off होना कहलाता है!

5 . insurance (बीमा )

Hdfc regalia गोल्ड क्रेडिट कार्ड मे आपको बहुत से insurance का भी लाभ मिलता है ! जो की मैने आपको नीचे बताया है!

  • हवाई दुर्घटना से मृत्यु होने पर 1 करोड़ का कवरेज आपको मिलता है ! 
  • आपातकालीन स्थिति मे अगर आपका इलाज अस्पातल मे होता है ! तब 15 लाख रूपए तक का कवरेज मिलता है!
  • इस क्रेडिट कार्ड मे  आपको 9 लाख रूपए का lost card laiblity मिलता है ! मतलब की अगर आपका क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है ! या खो जाता है ! तब  स्थिति मे आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud transaction होता है ! तब आपको उस समय 9 लाख रूपए तक का कवरेज मिलता है ! 
  • आप सभी insurance के नियम व शर्त को इस दस्तावेज़ मे पढ़ सकते है ! 

6 . reward points और reward redemption 

Hdfc regalia gold credit card मे आपको किस प्रकार से रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! और उन सभी रिवार्ड्स पोइट्स की क्या मान्यता होती है ! और आप कैसे रिवार्ड्स पॉइंट्स को redeem कर सकते है ! मैने नीचे आपको बताया है ! 

  •  इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप 150 रूपए खर्च करते है ! तब आपको 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • आपको 20 रिवार्ड्स पॉइंट्स  मिलते है ! 150 रूपए के खर्च पर,  अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कुछ चुनिंदा ब्रांड्स जैसे की spncer ,myntra , relince degital , इन तीनो ब्रांड्स पर खर्च करते है ! तब आपको इस ऑफर का लाभ मिलता है !
  •  इस क्रेडिट कार्ड का 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स = 0. 20 rs  है ! 

आप इस क्रेडिट कार्ड से जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! आप उसे smartbuy जो की hdfc बैंक आपको एक प्लेटफार्म देता है ! रिवार्ड्स पॉइंट्स रिडीम करने के लिए ! आप वहां पर इन सभी रिवार्ड्स पॉइंट्स को रिडीम कर सकते है ! 

इसके अलावा भी आप इस क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स पॉइंट्स को net बैंकिंग के माध्यम से भी रिडीम कर सकते है ! 

7 . contactless payment 

 इस क्रेडिट कार्ड मे आपको contactless पेमेंट की भी सुविधा मिलती है ! जिससे की आपका यह क्रेडिट कार्ड थोड़ा सा ज़्यदा सुरक्षित बन जाता है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड पर contactless पेमेंट का चिन्ह दिखाई देता है ! 

जब आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आप इस चिन्ह को इस क्रेडिट कार्ड पर देख सकते है ! 

8 . airport lounge access 

Hdfc regalia gold credit card मे आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का मिलता है ! आपको इस क्रेडिट कार्ड मे सालाना भारत के अंदर 12 एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! 

इसके लिए बस आपको अपना regalia gold क्रेडिट कार्ड को एयरपोर्ट लाउन्ज मे swipe करना होता है ! 

आपको जिन सभी एयरपोर्ट्स पर लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ मिलता है ! आप उन सभी एयरपोर्ट लाउन्ज का लिस्ट यहाँ पर देख सकते है ! 

अगर आपके पास priority pass होगा तब ! आपका add on card भी 6 एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस सालाना लाभ ले सकता है ! 

अगर आप एयरपोर्ट लाउन्ज एक्ससेस का पूरा इस्तेमाल कर लेते है ! तब उसके बाद आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस के लिए चार्जेज देने होंगे ! जो की आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस करते समय देना होता है ! 

तो आपको इस क्रेडिट कार्ड मे  कुछ इस तरह का एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! अधिक जानकारी के लिए आप hdfc बैंक का आधिकारिक website पर देख सकते है ! 

Hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड शुल्क (hdfc regalia gold credit card fee and charges in Hindi )

Hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड मे  आपको कितना चार्जेज लगते है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने का सोच रहे है! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले यह जानना ज़रूर है ! की आपको इस क्रेडिट कार्ड कौन से fee और चार्जेज देने होंगे ! और किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले यह ज़रूर देखना चाहिए ?

Hdfc regalia gold credit card fee and charges in Hindi 

Joining fee 2500 रूपए 
Annual fee 2500 रूपए 
Add on card fee शून्य 
finance charges (वित्त प्रभार )3. 6 % हर महीने (43 .20% सालाना )
Cash advance fee (नकद निकासी शुल्क )2 . 5 %  निकाली गई राशि का या अधिकतम 500 रूपए 
Cash advance limit 40 % क्रेडिट लिमिट का 
Cash payment fee 100 रूपए 
Reward redemption fee 99 रूपए 
Balance transfer charges 1 % balance transfer किए गए राशि का अधिकतम 250 रूपए 
Foreign currency mark up fee 2 % लेनदेन किए गए राशि का 
Rent payment fee 1 % लेनदेन किए गए राशि का ,
Over limit fee 2.5 % over limit राशि का और न्यूनतम 550 रूपए 
Card replacement fee 100 
late payment fee अगर आपका बकाया राशि 500 रूपए से कम है ! तो = 100 रूपए अगर आपका बकाया राशि 501 से 5000 रूपए है = 500 रूपए अगर आपका बकाया राशि 5000 से 10000 रूपए है != 600 रूपए अगर आपका बकाया राशि 10000 से 25000 रूपए है ! = 800 रूपए अगर आपका बकाया राशि 25000 से 50000 रूपए है =1100 रूपए अगर आपका बकाया राशि 50000 से अधिक है != 1300 रूपए 
*यह सभी शुल्क परिवर्तन के अधीन है ! 

तो आपको hdfc regalia gold credit card मे कौन कौन से चार्जेज लगते है ? यह मैने आपको बताया है ! और अगर आपको इन सभी चार्जेज के बारे मे  अधिक जानना है ! तो आप hdfc बैंक का यह official दस्तावेज़ भी पढ़ सकते है !

तो अब अगर आपने इस क्रेडिट कार्ड को लेने का मन बना लिया है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए क्या क्या योगयता और दस्तावेज़ चाहिए ?

उसके बाद मैं आपको यह भी बताऊंगा की आप hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड को कैसे step by step ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! 

[hdfc regalia gold credit card ] किनलोगों के लिए सही विकल्प है ?

अगर आप कोई भी क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपको यह भी देखना चाहिए ! की वो क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक सही ऑप्शन है ! या नहीं ? और अगर है ! तो वो क्रेडिट कार्ड सही ऑप्शन कैसे है ! तो मेरे कहने का मतलब यह है ?

की hdfc बैंक regalia gold क्रेडिट कार्ड किलोगों को लेना चाहिए ! और किनलोगों को यह क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए ! बेहद ही महतवपूर्ण सवाल है ?

अगर आपको कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहिए ! जो की थोड़ा सा प्रीमियम हो और आपका बजट अधिक है ! साथ साथ आपको यात्रा करना पसंद है ! और आपको लगता है ! की मैं अपनी क्रेडिट कार्ड से खर्च करू ? तो मुझे अधिक से अधिक रिवार्ड्स पॉइंट्स मिले !,और आप अपने क्रेडिट कार्ड से अधिकतर ऑनलाइन shoppining करना पसंद करते है ! तब ऐसे मे आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन और ,मैं आपको दुबारा बोल रहा हूँ !

अगर आपका बजट अधिक है ! तभी आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहिए ! नहीं तो , आपको बाद मे समस्या भी हो सकती है ! तो आपको अपने बजट का ज़रूर ध्यान रखते हुवे ! क्रेडिट कार्ड को लेना चाहिए !

और आपको कम बजट मे अधिक अधिक लाभ मिले ! ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहिए ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड को नहीं लेना चाहिए ! और आप सबसे पहली बार क्रेडिट कार्ड ले रहे है! तब भी आपको यह क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए !

बाकी जब भी आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तो एक बार इसके सभी नियम व शर्त को ज़रूर जाने ! उसके बाद ही इस क्रेडिट कार्ड को आप ले सकते है !

Hdfc regalia gold credit card eligibility criteria in Hindi 

तो अब आपलोगो को यह जानने को मिलेगा की अगर आपको hdfc regalia gold credit card को लेने के लिए क्या क्या योगयता चाहिए ! 

और आपको कौन कौन से दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी ! 

Hdfc bank regalia credit card के लिए निम्नलिखित योगयता की ज़रूरत होती है ! 

  • अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपका आय 1 लाख रूपए प्रति माह होना ज़रूरी है ! 
  •  इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए ! 
  • और आपकी आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए ! 
  • और अगर आपका कोई business है ! तब आपका सालाना ITR ,12 लाख रूपए या उससे अधिक होनी चाहिए!

तो जैसा की आपको मैने यह बताया की आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कौन कौन से योगयता की ज़रूरत होती है ! अब आपको मैं यह बताऊंगा की hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते समय आपको कौन कौन से दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है ! 

Hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़ 

  • Income proof 
  • Identity proof 
  • Address proof 
Income proof Identity proof Address proof 
ITR की कॉपी आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड 
सैलरी स्लिप पैन कार्ड पासपोर्ट 
बिजनेस का financial स्टेमेंट राशन कार्ड Driving licence 
Form 16 वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड 
*यह केवल जानकारी के उद्देस्य से है ! आपके case मे बैंक आपसे कोई और दस्तवेज़ भी मांग सकती है ! 

तो अब जैसा की आपलोगो को पता चल गया होगा की hdfc regalia क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास कौन  कौन से योगयता और दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है ! 

अब आपको मैं यह बताऊंगा की अगर आपको hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे step by step अप्लाई कर सकते है ! 

नीचे आपको मैने इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस बताया है ! 

How to apply hdfc regalia gold credit card in Hindi 

तो जैसा की पहले मैने आपको इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जानकरी दी है ! और अब आपको यह बताऊंगा की आप इस क्रेडिट कार्ड को step by step कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! ! आप इस क्रेडिट कार्ड को hdfc bank के official वेबसाइट से कैसे अप्लाई कर सकते है ?

Step 1 . सबसे पहले आपको hdfc बैंक के इस वेब पेज पर जाना है ! जिसके आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! और यहाँ पर आपको apply या check your eligibility का बटन देखने को मिलता है ! आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से 


how-to-apply-hdfc-bank-regalia-gold-credit-card-in-Hindi
how-to-apply-hdfc-bank-regalia-gold-credit-card-in-Hindi

Step 2 . उसके बाद आप जैसे ही check eligibility के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपसे यह पूछा जाता है ! की क्या आपके पास पहले से कोई hdfc बैंक अकाउंट है ! अगर आपके पास है ! तो yas i have करेंगे ! और नहीं है ! तो i dont have पर click करेंगे ! 

जैसा की आप नीचे चित्र मे देख सकते है ! 

how to apply hdfc bank regalia gold credit card in Hindi
how to apply hdfc bank regalia gold credit card in Hindi

Step 3. उसके बाद आप जैसे ही इन दोनों ऑप्शन मे से किसी एक मे से किसी एक ऑप्शन को सेल्क्ट कर लेते है ! उसके बाद आपको 4 step मे अपने डिटेल्स को भरना है ! 

जिसमे आपको सबसे पहले 

आपको अपना mobile नंबर डालना है ! और पैन कार्ड का नंबर डालना है ! जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए एक otp भेजा जाता है ! आपको otp को डालकर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना है ! 

और आपको 4 step मे अपना एप्लीकेशन सबमिट करना होता है ! 

  1. Identify yourself (जिसमे की आपको अपनी पहचान वेरीफाई करवानी होती है ! )
  2. Confirm your details (अपने सभी डिटेल्स को सही से देख के कन्फर्म कर देना है ! )
  3. Chose card (उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड मे hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड को चुनना है !)
  4. Submit and revive (इस step मे आपको अपना application सबमिट कर देना होता है ! )

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! 

how to apply hdfc regalia gold credit card in Hindi
how to apply hdfc regalia gold credit card in Hindi

Step 4 .  उसके बाद आप जैसे ही इन 4 डिटेल्स को भरकर सबमिट करते है ! आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक हो जाता है ! और उसके बाद बैंक आपके सभी डिटेल और दस्तावेज़ को वेरीफाई करती है ! 

और जब सबकुछ सही होता है ! तब आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है ! 

और क्रेडिट कार्ड आपके दिए गए पते पर आपका क्रेडिट कार्ड by post भेज दिया जाता है ! 

तो अब जैसा की आपको यह पता हो गया होगा की इस क्रेडिट कार्ड को आप कैसे अप्लाई कर सकते है ! 

अब आपको मैं यह बताऊंगा की इस क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा ! और इस क्रेडिट कार्ड को किनलोगों को लेना चाहिए ! औरत किनलोगों को आज क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए ! 

जानिए hdfc bank regalia क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है

au बैंक LIT credit कार्ड के जानिए लाइफटाइम free क्रेडिट कार्ड के बारे मे

Conclusion (निष्कर्ष )

 इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया हो गया की hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कितना fee और चार्जेज लगते है ! 

साथ साथ मैने आपको यह भी बताया की आपको इस क्रेडिट कार्ड मे को आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! 

अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव बताऊ तो ! 

यह क्रेडिट कार्ड उनको लेना चाहिए ! जो की किसी प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के साथ जाना चाहते है ! और आपको कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहिए जिसमे की आपको यात्रा और लाइफस्टाइल से सम्बंधित अच्छे ऑफर्स मिले ! 

तो आप इस क्रेडिट कार्ड के साथ जा सकते है ! 

लेकिन मुझे यह क्रेडिट कार्ड काफी अच्छा लगा ! और यह hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड है ! और इनके अधिकतर क्रेडिट कार्ड मे आपको अच्छा value for money  मिलता है ! 

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए !

आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगा नीचे अपना review ज़रूर दे !

Hdfc regalia credit card से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ! 

अगर मेरा hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब मुझे क्या करना चाहिए ?

अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको सबसे पहले hdfc बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर call करके तुरंत बताना चाहिए ! और अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे आपका इस क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud transaction नहीं हो पाए 

क्या hdfc regalia क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स पॉइंट्स को redeem करने के लिए कोई शुल्क लगता है?

हां अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स पॉइंट्स को redeem करते है ! तब आपको शुल्क देना होता है ! 

Hdfc bank regalia gold क्रेडिट कार्ड का सालाना renewal शुल्क कितना है ?

Hdfc बैंक regalia gold क्रेडिट कार्ड मे आपको 2500 रूपए का सालाना शुल्क लगता है ! 

क्या hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड मे एक रिवार्ड्स पॉइंट्स कितना है ?

Hdfc regalia gold क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स पर =0. 20 rs है ! 

अगर मेरा सालाना income 1 लाख रूपए कम है ? या 99000 है ! तब मैं regalia gold credit card के लिए अप्लाई कर सकता हूँ ?

नहीं , आप नहीं कर सकते है ! अगर आपका सालाना income 1 लाख रूपए से कम या 99000 है ! तब आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई नहीं कर सकते है !

अगर मेरा सालाना income 2 लाख रूपए है ! तब मैं hdfc regalia क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता हूँ !

हां , अगर आपका income सालाना 2 लाख रूपए से अधिक है ! तब आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है !

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *