Sbi cashback credit card update: जानिए बदल गया है कैशबैक और ऑफर्स का नियम अब कितना मिलेगा कैशबैक ?

अगर आपके पास cashback क्रेडिट कार्ड है ! या फिर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने के बारे मे सोच रहे है ! तब आपके लिए एक बहुत ही खराब खबर है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को 2023 मे लेने जा रहे है ! तब आपको यह जानना बहुत ज़रूरी है ! 

की  इस क्रेडिट कार्ड मे क्या क्या बदलाव sbi ने 2023 मे किया हैं ! 

तो जैसा की आपको मैने पहले भी बताया और अब भी बता रहा हूँ ! की इस क्रेडिट कार्ड के साथ जो बदलाव हुआ है ! वो इस क्रेडिट कार्ड users के लिए काफी दुखदायक है ! 

तो इस आर्टिकल मे  आपको मैं यह बताऊंगा की sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड मे किस तरह के बदलाव किए गए है ! और अब आपको कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलेंगे और कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे ! 

तो चलिए शुरू करते है ! 

sbi cashback credit card update Hindi
क्रेडिट कार्ड का नाम Sbi cashback credit card 
आधिकारिक वेबसाइट Sbi card official website 
बैंक का नाम स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 

Sbi cashback credit card मे हुए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव क्या है ?

Sbi cashback क्रेडिट कार्ड को september 2022 मे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने लांच किया था ! और काफी अच्छा value मिल रहा था ! cashback क्रेडिट कार्ड users को ,लेकिन  अब 2023 मे  इस क्रेडिट कार्ड मे कुछ बदलाव किया गया है ! जिसके बाद कापको इन सभी ऑफर्स और लाभ मे परिवर्तन देखने को मिलेगा ! 

पहले मिलने वाले ऑफर्स और बेनिफिट्स 2023 किया गया परिवर्तन 
इस क्रेडिट कार्ड से online खर्च करने पर आपको 5 % का कैशबैक मिलता था !, offline खर्च करने पर आपको 1 % का कैशबैक मिलता था ! और आप online खर्च पर एक महीने मे 10 हज़ार रूपए तक का कैशबैक कमा सकते थे ! और इसके अलावा आपको सभी दूसरी श्रेणियों मे 1% का unlimited कैशबैक मिलता था ! अब ऐसा नहीं है ! अब अगर आप इस क्रेडिट कार्ड कार्ड ऑनलाइन खर्च करते है ! तब आपको 5 % का कैशबैक मिलेगा ! और जो आपको अन्य खर्च पर 1 % का कैशबैक unlimited  मिलता था ! अब इन दोनों ही ऑफर्स मे आपको लिमिट और capping देखने को मिलेगा जो की अब आप इस क्रेडिट कार्ड से (ऑनलाइन) और अन्य खर्च को मिलाकर ,5 हज़ार रूपए से अधिक कैशबैक आप एक महीने मे नहीं कमा सकते है ! 
Sbi cashback क्रेडिट कार्ड मे आपको एक साल मे 4 बार, तीन महीने मे एक. बार एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता था ! 1st may 2023 से अब आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कोई भी एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस  नहीं मिलेगा ! और इस लाभ को बंद कर दिया गया है ! 
इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप utility बिल जैसे की dth ,mobile ,gas ,इस तरह के बिल पेमेंट पर आपको काफी अच्छा कैशबैक देखने को मिलता था ! लेकिन अब आपको इस क्रेडिट कार्ड मे  कोई भी कैशबैक नहीं मिलेगा ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से अपना utility बिल का भुगतान करते है ! 
इसके अलावा भी आपको अन्य सभी तरह के खर्च जैसे की education और insurance इन सभी खर्च पर आपको कैशबैक मिलता था ! लेकिन अब आपको इस तरह के श्रेणी मे कोई भी कैशबैक नहीं मिलता है ! 

 कुछ इस तरह परिवर्तन आपको sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड के साथ 1st मे 2023 के बाद देखने को मिलेगा ! और अगर आप एक cashback क्रेडिट कार्ड यूजर है ! तब आपके पास इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित बदलाव, आपके registered email id पर sbi ने ज़रूर send कर दिया होगा ! 

Conclusion (निष्कर्ष )

इस आर्टिकल मे आपको मैने बताया की sbi cashback credit कार्ड मे 1st may 2023 से कौन कौन से परिवर्तन देखने को मिलेगा ! 

और अगर इस बदलाव के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव को बताऊ तो मुझे यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा ! किस इस क्रेडिट कार्ड मे इस तरह का परिवर्तन किया गया है !

क़्योकी अब इस क्रेडिट कार्ड को लेने का कुछ ख़ास ऑफर और लाभ नहीं मिल रहा है ! और सभी fee और चार्जेज वही लग रहे है ! 

तो मुझे यह सही नहीं लगा ! की sbi ने इस क्रेडिट कार्ड का value बहुत बहुत कम कर दिया है ! 

आपको यह update इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे कैसा, लगा नीचे comment करके ज़रूर बताए ! साथ ही अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करे ,आपके सवाल का जवाब मैं ज़रूर दूंगा ! 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *