Idfc first power credit card benefits in Hindi ,fee and charges ,documents ,eligibility criteria
Idfc बैंक ने हाल ही मे अपना idfc first power क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है ! और आज आपको यह जानने को मिलेगा की idfc first power credit कार्ड के क्या फायदे है ?
और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है ! और अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है? तो आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ? और कौन कौन से दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी ?
और साथ मे यह भी बात करेंगे की idfc first पावर क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए क्या क्या योगयता चाहिए !
इस आर्टिकल मे आपको इस क्रेडिट कार्ड की सम्पूर्ण जानकरी मिलने वाली है ? और अंत मे यह जानने को मिलेगा की idfc first power क्रेडिट कार्ड कैसा क्रेडिट कार्ड है ?
किनलोगों के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! और इस क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा है ?
तो चलिए जानते है ! इन सभी सवालो के जवाब
बैंक का नाम | Idfc first बैंक |
क्रेडिट कार्ड का नाम | Idfc first power credit card |
आधिकारिक वेबसाइट | Idfc bank official website |
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर | 1800 10 888 |
क्रेडिट कार्ड का प्रकार | Fuel , यात्रा ,लाइफस्टाइल |
Table of Contents
Idfc first power credit card benefits in Hindi
Idfc बैंक ने इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है ! और idfc बैंक क्रेडिट कार्ड को ख़ास तौर से ट्रेवल क्रेडिट कार्ड या fuel क्रेडिट कार्ड के तरह मार्किट मे लाया है !
और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको यात्रा से सम्बंधित और fuel से सम्बंधित ऑफर्स देखने को मिलता है !
और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कुछ इस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! जो की मैने आपको नीचे बताया है !
- अगर आप यह क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आप सलना 7 हज़ार रूपए तक का बचत कर सकते है ! जिसे की 65 + लीटर fuel ख़रीद सकते है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1400 रूपए तक का वाउचर मिलता है ! welcome बेनिफिट्स के रूप मे
- Idfc बैंक के इस क्रेडिट कार्ड मे आपको zero joining fee का लाभ भी मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड से आप जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! वो रिवार्ड्स पॉइंट्स कभी expire नहीं होता है ! और जो की आपको बहुत ही कम क्रेडिट कार्ड मे यह लाभ देखने को मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप atm से नकद निकालते है ! तब आपको कोई भी ब्याज नहीं लगता है ! लेकिन आपको उस क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट समय से करना होता है ! तभी आपको कोई भी ब्याज आपके निकाले गए राशि पर नहीं लगता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 9 % का सालाना dynamic interest rate देना होता है ! जो की दूसरे क्रेडिट कार्ड से काफी कम है !
इसके अलावा भी आपको इस क्रेडिट कार्ड पर कुछ अन्य प्रकार के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है !
जो की आपको मैने नीचे बताया है !
1 . mobility and utility expense
इस ऑफर के अन्तर्गत आपको कुछ इस तरह के लाभ देखने को मिलता है !
इस क्रेडिट कार्ड से आप महीने के 5 % का और 5000 रूपए तक का बचत आप fuel expense पर हर महीने कर सकते है !
2 . 5 % का कैशबैक आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स के रूप मे मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से hpcl fuel और lpg पर स्पेंड करते है !
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से hp pay app पर कोई भी लेनदेन करते है ! तब आपको 1.5 % का payback देखने को मिलता है !
साथ साथ आपको 1 % का fuel surcharge देखने को मिलता है !
2 . 5 % और 4000 रूपए तक का बचत grocery और fashion पर आपको हर महीने देखने को मिलता है !
इसके अलावा अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से किसी अन्य प्रकार का खर्च करते है ! तब आपको 2 x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
2x रिवार्ड्स पॉइंट्स का मतलब 150 रूपए स्पेंड करने पर आपको 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! एक रिवॉर्ड पॉइंट =0. 25 रूपए है !
2. Exiting merchant offers and welcome benefits
Idfc बैंक के इस क्रेडिट कार्ड मे बहुत से maerchent पर अगर आप स्पेंड करते है ! तब आपको काफी अच्छे ऑफर्स देखने को मिलता है !
साथ ही आपको कुछ शानदार welcome बेनिफिट्स भी देखने को मिलता है !
इस श्रेणी मे आपको कुछ इस तरह के ऑफर्स देखने को मिलते है !
- 250 रूपए का कैशबैक मिलता है ! अगर आप hpcl के पेट्रोल पंप पर अपना पहला लेनदेन करते है ! लेकिन आपको 250 रूपए से अधिक का लेनदेन करना होगा !
- 5 % का कैशबैक मिलता है ! (अधिकतम 1, 000 रूपए ) अगर आप अपना कोई भी पेमेंट को emi के रूप मे बदलते है !
- आपको 150 रूपए का डिस्काउंट मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 500 रूपए से अधिक का swiggy से खाना आर्डर करते है !
- 500 रूपए का डिस्काउंट मिलता है ! zoom cars rental पर स्पेंड करते है !
- इन सभी ऑफर्स का लाभ आपको तब मिलता है ! जब आप इस क्रेडिट कार्ड के जारी होने के 30 दिनों के भीतर इन सभी तरह के खर्च करते है !
3 . Powerful lifestyle privilege
इस ऑफर के अन्तर्गत आपको कुछ इस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है !
जो की किसी भी ट्रेवल क्रेडिट कार्ड को काफी शानदार बनाता है !
- कम्प्लमेंटरी roadside assistant आपको 1399 रूपए तक का मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 2 लाख रूपए तक का accident cover मिलता है !
- Idfc first power क्रेडिट कार्ड मे आपको 25 हज़ार रूपए तक का lost card laiblity मिलता है ! जिससे अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब अगर आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud लेनदेन होता है ! तो उसमे आपको 25 हज़ार रूपए का कवरेज मिलता है !
- तो आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कुछ इस तरह के ऑफर्स देखने को मिलते है ! और अधिक जानकरी के लिए आप idfc बैंक के इस official दस्तावेज़ को पढ़ सकते है !
तो जैसा की आपको मैने यह बताया की आपको इस क्रेडिट कार्ड मे किस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है !
अब आपको मैं यह बताऊंगा की आपको इस idfc first पावर क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है !
क़्योकी आपको किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आपको उस क्रेडिट कार्ड का fee और चार्जेज को जानना बहुत ज़रूरी है !
Idfc first power credit card fee and charges in Hindi
Idfc first power क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ! और जो की आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले ज़रूर जानना चाहिए !
इससे अगर आप यह क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको यह पता होगा की आपको कौन कौन से चार्जेज इस क्रेडिट कार्ड को लेने के बाद देना होगा ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड के सभी नियम व शर्त के बारे मे यहाँ पर देख सकते है !
Idfc first power क्रेडिट कार्ड मे लगने वाले fee और चार्जेज
Joining fee | 499 रूपए |
Annual fee | 499 रूपए |
Add on card fee | शून्य |
Finance charges | 9 से 42 % सालाना |
Cash advance fee (नकद निकासी शुल्क ) | 199 रूपए जब भी आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकालते है ! |
Over limit fee | 2 . 5 % over limit amount का न्यूनतम 500 रूपए |
Rewards redemption fee | शून्य |
Cash payment fee | शून्य |
Card replacement fee | 100 रूपए |
Emi fee | 1 % लेनदेन किए गए राशि का न्यूनतम 99 रूपए |
Foreign currency mark up fee (अंतरास्ट्रीय लेनदेन पर शुल्क ) | 3 . 5 % लेनदेन किए गए राशि का |
Rent payment fee | 1 % +gst लेनदेन किए गए राशि का |
Late payment fee | 15 % कुल बकाया राशि का (निर्भर करता है 100 रूपए से अधिकतम 1250 रूपए तक ) |
तो आपको कुस इस तरह के fee और चार्जेज देखने को मिलता है ! अधिक जानकरी के लिए आप idfc बैंक के वेब पेज पर देख सकते है !
अब आपको यह जानने को मिलेगा की आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता होनी चाहिए ! और आपके पास कौन से दस्तावेज़ होने चाहिए !
उसके बाद आपको मैं क्रेडिट कार्ड को online apply करने का step -by – step प्रोसेस बताऊंगा !
Idfc bank first power credit card eligibility criteria and documents in Hindi
तो अब मैं आपको यह बताऊंगा की idfc first power क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास क्या योगयता होनी चाहिए !
और अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है !
Idfc first bank power credit कार्ड के लिए योगयता
- इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए !
- Idfc first power क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपका सलना income 3 लाख इस उससे अधिक होनी चाहिए!
- और आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए !
- और आपके पास पहले से idfc बैंक का कोई और क्रेडिट कार्ड नहीं होना चाहिए !
- अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है ! तो उस क्रेडिट कार्ड का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए !
Idfc bank power क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज़
इस क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास तीन तरह के proof होने चाहिए और आप इन सभी proof के तौर पर आप इन सभी दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है !
1 . identity proof
2 . income proof
3 . address proof
Identity proof | Income proof | Address proof |
आधार कार्ड | ITR की कॉपी | आधार कार्ड |
पैनकार्ड | सैलरी स्लिप | ड्राइविंग लाइसेंस |
वोटर आईडी कार्ड | बैंक पासबुक स्टेटमेंट | पासपोर्ट |
पासपोर्ट | बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेटमेंट | बिजली का बिल (2 महीने से अधिक पुराना न हो ) |
तो अब आपको यह पता चल गया होगा की idfc first पावर क्रेडिट कार्ड मे को लेने के लिए क्या क्या योग्यता और दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है !
अब आपको मैं यह बताऊंगा की आप इस क्रेडिट कार्ड को online कैसे अप्लाई कर सकते है !
जिससे की आपको यह क्रेडिट कार्ड तुरंत मिल जाए !
How to apply idfc first power credit card in Hindi
अगर आपको idfc first power क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आप कैसे ऑनलाइन इस क्रेडिट कार्ड को idfc first बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से कैसे अप्लाई कर सकते है !
मैं आपको बिल्कुल step by step बताऊंगा की आप इस क्रेडिट कार्ड को कैसे अप्लाई कर सकते है !
Step 1 . सबसे पहले आपको idfc बैंक के वेबसाइट के इस पेज पर जाना है ! जहां पर आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
यह idfc बैंक का आधिकारिक वेबसाइट है !
आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस प्रकार से
Step 2 . उसके बाद आप जैसे ही इस वेबसाइट के page पर जाते है ! आपको वह पर apply का बटन दिखाई देता है ! जिसपर आपको click कर देना है !
जैसा की आप नीचे इस प्रकार से देख सकते है !
Step 3 . आप जैसे ही apply के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! जिसमे की आपसे आपका नाम (जो की आपके आधार कार्ड पर है ! ) date of birth (जन्म तिथि ) और mobile नंबर भरना है !
उसके बाद आपको send otp पर click कर देना है ! जिसके बाद आपके दिय गए मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाता है! आपको otp भरके अपना मोबाइल नंबर verify करवाना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है !
Step 4 . उसके बाद आप जैसे ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लेते है ! उसके बाद आपको कुछ डिटेल्स भरने होते है ! जैसे की पैनकार्ड नंबर , gender ,pin code , address ,इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको proceed पर click कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! चित्र मे कुछ इस तरीके का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! जहाँ पर आपको सभा डिटेल्स भरने होते है !
Step 4 . उसके बाद आप जैसे ही इन सभी डिटेल्स को भरके और इसके बाद सभी डॉक्युमेंट्स को सही से upload करके अपना application submit कर देते है !
तो आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक इस क्रेडिट कार्ड के लिए हो जाता है !
और उसके बाद बैंक आपके सभी डिटेल्स और दस्तावेज़ को बैंक वेरीफाई करती है ! जिसके बाद अगर सबकुछ सही होता है ! तो कुछ ही दिनों के बाद आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है ! जो की आपके दिय गए पते पर by post भेज दिया जाता है !
इसके आगे का अप्लाई प्रोसेस आपको sequrity और सुरक्षा के उद्देश्य से नहीं बताया है !
तो अब आपको जा जानकारी मिल गई होगी इस क्रेडिट कार्ड को आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
अब आपको मैं यह बताऊंगा की इस क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा ! और किनलोगों के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रह सकता है !
Conclusion (निष्कर्ष )
तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की idfc first power क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज देना होता है !
और साथ साथ मैने आपको यह भी बताया की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड चाहिए तो आपके पास क्या योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए !
और मैने आपको यह भी बताया की आप idfc first power क्रेडिट कार्ड को आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ मैं अपना पर्सनल अनुभव को बताऊ
तो यह क्रेडिट कार्ड एक fuel क्रेडिट कार्ड है ! और आपको यात्रा और लाइफस्टाइल से समबन्धित अधिक ऑफर्स देखने को मिलता है !
अगर आपको कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड चाहिए जिसमे की आपको यात्रा से सम्बंधित ऑफर्स मिले ! तो आप इस क्रेडिट कार्ड के साथ जा सकते है !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको fuel और यात्रा से सम्बंधित अच्छे रिवार्ड्स और ऑफर्स देखने को मिलेगा !
आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगा नीचे अपना review देकर ज़रूर बताए !
Idfc first power क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अगर मेरा idfc first power क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! तब मुझे क्या करना चाहिए ?
अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड के customer care नंबर पर फ़ोन करके बताना चाहिए ! और अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud transaction न हो पाए
क्या idfc first पावर क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को redeem करने के लिए शुल्क देना होता है !
नहीं आपको इस क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स पॉइंट्स को redeem करने के लिए कोई नहीं शुल्क नहीं देना होता है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you