Idfc first power plus क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है ? | idfc first power plus credit card benefits in Hindi [2024]

How to apply idfc first power plus credit card in Hindi , idfc first power plus credit card eligibility criteria documents in Hindi ,idfc fist power plus credit card benefits in Hindi 

Idfc first बैंक ने हाल ही मे एक क्रेडिट कार्ड मार्किट मे लॉन्च किया है ! जो की idfc first power plus क्रेडिट कार्ड है ! और इस क्रेडिट कार्ड को idfc बैंक ने ख़ास तौर पर fuel और ट्रेवल से सम्बंधित ऑफर्स और बेनिफिट्स के लिए बनाया है !

इस आर्टिकल को पढ़ने के आपको पता चल जायगा की idfc first power plus क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ? और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कितना fee और चार्जेज लगते है ?

साथ ही मैं आपको यह बताऊंगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! 

और अंत मे आपको यह जानने को मिलेगा की आप idfc pirst power plus क्रेडिट कार्ड को कैसे ऑनलाइन step by step अप्लाई कर सकते है ! वो भी आपको बताऊंगा 

तो आज आपको इस क्रेडिट कार्ड की सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है ! और मुझे यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगा ? और किनलोगों के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन है ! 

यह भी आपको बताऊंगा ! 

तो अगर आपको जानना है ! तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है , idfc फर्स्ट power क्रेडिट कार्ड के बारे मे ! 

Idfc first power plus credit card benefits in Hindi 
Idfc first power plus credit card benefits in Hindi 
बैंक का नाम Idfc first bank 
क्रेडिट कार्ड का नाम Idfc first power plus credit card 
आधिकारिक वेबसाइट Idfc bank official website 
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर 1800 10 888 
क्रेडिट कार्ड का प्रकार Fuel और ट्रेवल 

Idfc first power plus credit card benefits in Hindi 

Idfc first power plus क्रेडिट कार्ड के क्या फयदे है ? और अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड मे जो भी बेनिफिट्स मिलते है ! वो आपको मैने नीचे बताया है ! 

Idfc first power plus क्रेडिट कार्ड के फायदे 

  • इस क्रेडिट कार्ड से आप सालाना 18500 रूपए तक की बचत कर सकते है ! जिससे की 175 + लीटर fuel ख़रीद सकते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे  आपको 1650 रूपए तक का वेलकम बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! 
  • Zero जोइनिंग fee के साथ इंट्रोडक्ट्री ऑफर 
  • इस क्रेडिट कार्ड से आप जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते हैं ! वो कभी भी expire नहीं होता है ! 
  • Idfc first power plus क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 9 % का dynamic intrest देना होता है ! जो की दूसरे क्रेडिट कार्ड से बहुत ही कम है ! 
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से atm द्वारा नकद निकालते है ! तब आपको कोई भी ब्याज नहीं लगता है ! 
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से साल के 150, 000 रूपए खर्च कर देते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी annual fee नहीं देने होते है ! 

इसके अलावा भी आपको इस क्रेडिट कार्ड मे जिस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! वो मैने आपको नीचे बताया है ! 

1 . mobility utility and everyday expense 

इस श्रेणी मे आपको वो ऑफर और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! जो की आपको इस क्रेडिट कार्ड से रोज़ाना खर्च करने से या फिर बिल पेमेंट करने से मिलता है ! 

आपको मैने उन सभी ऑफर्स के बारे मे नीचे बताया है ! 

  1. इस क्रेडिट कार्ड से आप 6 . 5 % तक का बचत आप fuel expense पर कर सकते है ! 
  2. 4 % का बचत कर सकते है ! आप hpcl पेट्रोल पंप से fuel लेते है ! या lpg पर खर्च करते है ! अधिकतम आप एक महीने मे 10 हज़ार रूपए तक का लाभ ले सकते है ! 
  3. 1 . 5 % का कैशबैक आपको मिलता है ! रिवार्ड्स पॉइंट्स के रूप मे अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के माधयम से hp pay aap से खर्च करते है ! अधिकतम आप एक महीने मे 5 हज़ार रूपए तक का लाभ ले सकते है ! 
  4. आपको 5 % तक बचत होता है ! रिवार्ड्स पॉइंट्स के रूप मे अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से grocery या utility पर खर्च करते है ! अधिकतम आप एक महीने मे  2000 हज़ार रूपए तक का लाभ ले सकते है ! 
  5. इसके अलावा आप जो भी रिटेल स्पेंड करते है ! आपको 150 रूपए खर्च करने से 3 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 

2. Exiting merchant offers and welcome benefits 

इस ऑफर के अंतर्गत आपको कुछ इस प्रकार के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! जो की मैने आपको नीचे बताय है ! 

  1. 500 रूपए तक का कैशबैक मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से पहला लेनदेन करते है ! hpcl फ्यूल स्टेशन पर करते है ,लेकिन आपका स्पेंड भी 500 रूपए से अधिक होना चाहिए ! 
  2. 5 % का कैशबैक देखने को मिलता है ! अधिकतम (1000 रूपए ) अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से अपना पहला कोई भी पेमेंट emi मे कन्वर्ट करते है ! 
  3. Zoom car rentals पर आपको 5 % तक का डिस्काउंट मिलता हैं ! 
  1. ध्यान रहे आपको इन सभी ऑफर्स के लाभ तभी मिलेंगे जब आपको यह क्रेडिट कार्ड मिलता है ! उसके 30 दोनों के भीतर आपको इन स्पेंडस करने है ! उसके बाद ही आपको इन सभी ऑफर्स और बेनिफिट का लाभ मिलेगा 

3.  powerful life style privilege 

Idfc first पावर प्लस क्रेडिट कार्ड के इस ऑफर मे  आपको जो भी ऑफर मिलते है ! वो मैने आपको नीचे बताया है ! 

  1. अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से हर  महीने के 5 हज़ार रूपए खर्च करते है ! तब आपको तीन महीने मे बार एयरपोर्ट लाउन्ज एक्ससे मिलता है ! 
  2. इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कॉम्प्लिमेंट्री 1399 रूपए तक roadside assistant मिलता है ! 
  3. इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 2 लाख रूपए का पर्सनल एक्सीडेंट कवर मिलता है ! 
  4. इस क्रेडिट कार्ड मे  आपको 25 हज़ार रूपए तक का lost card laiblity देखने को मिलता है ! इससे आपको यह फायदा होता है ! अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता जिसके बाद उससे fraud लेनदेन होते है ! तब उस समय आपको 25 हज़ार रूपए का कवरेज मिलता है ! 
  5. इस क्रेडिट कार्ड मे आप जिसे भी add on करवाते है ! उसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है ! और 
  6. और अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को किसी friend को refer करते है ! और अगर वो इस क्रेडिट कार्ड को सफलतापूर्वक आपके रेफरल से ले लेता है ! तब आपको 10 हज़ार रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 

तो अब जैसा की आपको यह जानकारी मिल गई होगी की idfc first power प्लस क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे किस तरह के ऑफर्स और लाभ देखने को मिलता है ! 

अब आपको मैं यह बताऊंगा की इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee  और चार्जेज देने होते ! जो की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने जा रहे है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले पता होना चाहिए की 

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेंगे तब आपको कौन  से चार्ज देने है ! 

Idfc first power plus  credit card fee and charges in Hindi 

Idfc first power प्लस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज देने होते है ! आपको यह मैने नीचे सभी fee और चार्जेज के बारे मे बताया है ! 

Idfc first power plus credit कार्ड fee और चार्जेज 

Joining fee 499 रूपए 
Annual fee 499 रूपए 
Add on card fee शून्य 
Finance charges (वित्त प्रभार )9 % से 42 % सालाना 
Cash advance fee (नकद निकासी शुल्क )199 रूपए आप जब भी नकद निकालते है ! 
Over limit fee 2 . 5 % over limit राशि का न्यूनतम 500 रूपए 
Cash payment fee शून्य 
Card replacement fee 100 रूपए 
Foreign currency mark up fee (अंतर्राट्रीय लेनदेन पर शुल्क )3 . 50 % लेनदेन किए गए राशि का 
Emi fee 1 % emi राशि का न्यूनतम 99 रूपए 
Reward redemption fee शून्य 
Rent payment fee 1 % payment किए गए राशि का 
Late payment fee 15 % कुल बकाया राशि (कम से कम 100 रूपए से 1250 रूपए तक )
*यह सभी परिवर्तन के अधीन है !

तो आपको पता चल गया होगा की आप इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से fee और चार्जेज देने होते है ! और अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेने वाले है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड के term and condition (नियम व शर्त ) को ज़रूर पढ़ना चाहिए !

अब मैं आपको यह बताऊंगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! 

उसके बाद आपको इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने step by step प्रोसेस बताऊंगा !

Idfc first power plus credit card eligibility criteria in Hindi 

अगर आपको idfc first power plus क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ होने चाहिए ! और आपके पास कौन कौन से योगयता होनी चाहिए ! 

जिससे की आपको यह क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाए ! 

 नीचे मैने आपको सभी जानकारी दी है ! 

Idfc first power plus क्रेडिट कार्ड के लिए योगयता 

  • Idfc first power plus क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष या   उससे अधिक होनी चाहिए ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए ! 
  • और अगर आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड पहले से है ! तब उस क्रेडिट कार्ड का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए ! 
  • आपके पास पहले से idfc first बैंक का कोई भी क्रेडिट कार्ड नहीं होना चाहिए ! 
  • आपका सालाना income 3 लाख रूपए या उससे अधिक होनी चाहिए 

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आपको idfc firt power plus क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता होनी चाहिए ! 

अब आपको यह जानने को मिलेगा की ! आपको कौन कौन दस्तावेज़ लगने वाले है ! इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए ! 

Idfc first power plus क्रेडिट कार्ड हेतु दस्तावेज़ 

इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास तीन प्रकार के proof होने चाहिए ! और आप उन सभी proof के तौर नीचे दिय गए दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है ! 

  • Identity proof 
  • Income proof 
  • Address proof 
Identity proof Income proof Address proof 
आधार कार्ड बैंक पास स्टेटमेंट आधार कार्ड 
पैनकार्ड ITR की कॉपी पासपोर्ट 
वोटर आईडी कार्ड सैलरी स्लिप राशन कार्ड 
ड्राइविंग लाइसेंस बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेटमेंट Electricity बिल (2 महीने से अधिक पुराना न हो !)
*यह केवल जानकारी के उद्देस्य से है ! आपके case मे बैंक आपसे कोई और दस्तावेज़ भी मांग सकती है ! 

तो अब आपको पता चल गया होगा idfc first power plus क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता की ज़रूरत होती है ! 

अब मैं आपको इस क्रेडिट कार्ड को कैसे online अप्लाई करना है ! मैं आपको step by step बताऊंगा ! 

How to apply idfc first power plus credit card in Hindi 

अगर आपको idfc first power क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को step by step ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! वो मैं आपको बताने वाल हूँ ! 

मैं आपको इस क्रेडिट कार्ड को idfc bank के आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई करने का प्रोसेस बताऊंगा !

Step 1 .  सबसे पहले आपको idfc बैंक के इस वेब पेज पर जाना है ! हां पर आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! आप नीचे देख सकते है ! idfc बैंक का यह आधिकारिक वेबसाइट है ! 

How to apply idfc first power plus credit card in Hindi 
How to apply idfc first power plus credit card in Hindi 

Step 2 .  उसके बाद आप जैसे ही इस वेबसाइट पर जाते है ! आपको वहां पर apply का बटन देखने को मिलेगा ! आपको उस पर click कर देना है ! 

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस प्रकार से 

How to apply idfc first power plus credit card in Hindi 
How to apply idfc first power plus credit card in Hindi 

Step 3 .  जैसे ही आप अप्लाई के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपसे आपके डिटेल्स मांगे जाते है ! ,नाम (जो की आपके आधार कार्ड पर है ! )जन्म तिथि (date of birth ), मोबाइल नंबर  उसके बाद आपको get otp पर click कर देना है ! जैसे ही आप click करते है ! आपके दिय गए मोबाइल नंबर पर एक otp  भेजा जाता है ! आपको otp भरके अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करवाना है ! 

आप नीचे देख सकते है ! 

How to apply idfc first power plus credit card in Hindi
How to apply idfc first power plus credit card in Hindi

Step 4 . इसके बाद आप जैसे ही अपना मोबाइल नंबर verify करवा लेते है ! उसके बाद आपको इन सभी डिटेल्स को भरने होते हैं ! आपको अपना पैन कार्ड नंबर ,gender , address ,और pin code , को भरना है !  जिसके बाद आपको proceed पर click कर देना है ! 

How to apply idfc first power plus credit card in Hindi 
How to apply idfc first power plus credit card in Hindi 

 Step 5 .  उसके बाद आप जैसे ही proceed पर click करते है ! उसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ और डिटेल्स को सही से चेक करके application को सबमिट  कर  देना है ! जिसके बाद बैंक आपके द्वारा दिए गए सभी दस्तावेज़ और डिटेल्स को वेरीफाई करती है ! 

और अगर सबकुछ सही होता है ! तब यह क्रेडिट कार्ड by post आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाता है ! 

तो इस प्रकार आपका यह क्रेडिट कार्ड अप्लाई होता है !

आगे का अप्लाई प्रोसेस मैने सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है !

तो अब आपको पता चल गया होगा की आप इस क्रेडिट कार्ड को कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !  

Conclusion (निष्कर्ष)

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चला गया होगा की idfc first power plus क्रेडिट कार्ड क्या है ! और इस क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ! और आपको कौन कौन से चार्जेज इस क्रेडिट कार्ड के साथ देना होता है ! 

साथ ही मैने आपको यह बताया की आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा ! और इस क्रेडिट कार्ड को आप कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! 

अगर आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव बताऊ तो 

यह क्रेडिट कार्ड उनके लिए बेस्ट है ! जो की ऐसा क्रेडिट कार्ड खोज रहे है ! जिसमे की आपको fuel और ट्रेवल से सम्बंधित ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! 

और मुझे यह क्रेडिट कार्ड काफी अच्छा लगा ! और अगर आपको कोई बेस्ट value for money क्रेडिट कार्ड चाहिए ! तो आप इस क्रेडिट कार्ड के साथ जा सकते है ! 

आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगा नीचे अपना review ज़रूर दे ! और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! 

Idfc first power plus credit card से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

अगर मेरा यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो मुझे क्या करना चाहिए ?

अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो आपको तुरंत इस क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर नंबर पर फ़ोन करके अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाना होता है ! जिससे की आपके इस क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud लेनदेन न हो पाए ! 

अगर मैं idfc first power plus क्रेडिट कार्ड का रिवार्ड्स पॉइंट्स को redeem करता हूँ ! तो कोई शुल्क लगेंगे ?

अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का रिवॉर्ड पॉइंट्स को redeem करते है ! तब आपको कोई भी शुल्क नहीं लगता है ! 

क्या मैं idfc first power plus क्रेडिट कार्ड से नकद  निकाल सकता हूँ ! 

हां आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *