शुरुवाती लोगो के लिए कौन सा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बहुत अच्छा है ? | 11 ऐसे एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड जो की नए लोगो को लिए है{ शानदार}

शुरुवाती लोगो के लिए कौन सा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बहुत अच्छा है ? और एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आपको कौन कौन से नियम व शर्त की जानकारी होनी चाहिए ?

एक्सिस बैंक का जो क्रेडिट कार्ड है ! उसमे आपको काफी धमाकेदार ऑफर मिलते है ! और मुझे बताने की ज़रूरत नहीं है ! की यह बैंक आपको कितने शानदार क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है !

लेकिन अगर आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने का सोच रहे है ? तब आपके लिए एक्सिस बैंक का कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे बेहतर है ? इस आर्टिकल मे आपको पूरी जानकरी मिल जायगी ! 

की अगर आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड पहली बार लेने जा रहे है ? तब आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय किन बातो का जानकारी होना चाहिए ? जिससे की अगर आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको बाद मे कोई भी परेशानी न हो ! 

और मुझे एक्सिस बैंक का कौन क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा लगता है ! और क्यों अच्छा लगता है ! मैं आपको अपना पर्सनल अनुभव भी बताऊंगा ?

क्योकि मै भी एक एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर हूँ ! तो आपको भी मैं उसी अनुभव के आधार पर बताऊंगा की अगर आप पहली बार एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड ले रहे है ? तब आपके लिए कौन सा क्रेडिट कार्ड बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! 

यहाँ पर आपको मै एक्सिस बैंक के ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताऊंगा जिसे की मैने use किया है ! और वह क्रेडिट कार्ड मुझे काफी अच्छा लगा ! यह कोई recommendation नहीं है ! बल्कि मेरा पर्सनल अनुभव है ! 

best-axis-bank-credit-card-for-beginners in Hindi
best-axis-bank-credit-card-for-beginners in Hindi
बैंक का नाम एक्सिस बैंक 
आधिकारिक वेबसाइट एक्सिस बैंक ऑफिसियल वेबसाइट 
क्रेडिट कार्ड का प्रकार ट्रेवल , लाइफस्टाइल , ऑनलाइन शोपिंग , कैशबैक , रिवार्ड्स ,
हेल्पलाइन नंबर या कस्टमर केयर नंबर 91222425252543252525 या 1800 419 0068 

शुरुवाती लोगो के लिए कौन सा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बहुत अच्छा है ?

अगर आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के बारे मे सोच रहे है ! और आप पहली बार आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड ले रहे है ! तब आपको मैने अपने अनुभव से बताया है ! साथ ही आपको मैं यह बताऊंगा की आपके लिए कौन से use case मे कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे बेहतर रहने वाला है ! 

 Top [11] एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ! अगर पहली बार लेने जा रहे है !

  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड 
  • एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड 
  • एक्सिस बैंक my zone क्रेडिट कार्ड 
  • एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड 
  • एक्सिस बैंक vistara  signature क्रेडिट कार्ड 
  • एक्सिस बैंक magnus क्रेडिट कार्ड 
  • एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड 
  • एक्सिस बैंक privilage क्रेडिट कार्ड 
  • एक्सिस बैंक privilege easy क्रेडिट कार्ड 
  • एक्सिस बैंक aura क्रेडिट कार्ड 
  • Indian oil एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड 

 तो जैसा की आपको मैने एक्सिस बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड वेरियंट के नाम आपको मैने बताया ! 

नीचे मैने आपको इन सभी क्रेडिट कार्ड के बारे मे विस्तार से  बताया है ! की आपको कौन से क्रेडिट कार्ड मे किस तरह के बेनिफिट्स मिलते है ! 

  1. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड 

यह क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट (जो की भारत का एक बहुत बड़ा e comers website है !) इन दिनों ने मिलकर इस क्रेडिट कार्ड को बनाया है ! 

इस क्रेडिट कार्ड को आप ऑनलाइन शोपिंग की श्रेणी मे रख सकते है ! 

क्योकि आपको इस क्रेडिट कार्ड मे  ऑनलाइन शोपिंग से सम्बंधित काफी अच्छे ऑफर्स मिलते है ! और खासकर अगर आप फ्लिपकार्ट से नियमित रूप से खरीदारी करते है ! तब भी आपको काफी धमाकेदार ऑफर्स मिलते है !

आपको एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट मे कुछ इस तरह के ऑफर्स देखने मिलता है ! 

  • Welcome benefits – फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को आप जब  सक्रीय (activate) करते है तब आपको इन सभी ऑफर्स मे से किसी एक बेनिफिट का लाभ मिलता है !
  •  अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से फ्लिपकार्ट या myntra से ऑनलाइन शोपिंग करते है ! तब आपको 5 % का कैशबैक मिलता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप किसी भी श्रेणी मे  खर्च करते है ! तब आपको 1 . 5 % का कैशबैक मिलता है ! 
  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे साल के 4 एयरपोर्ट लाउन्ज एक्ससे मिलता है ! जिसका लाभ आप केवल भारत के घरेलू एयरपोर्ट पर ले सकते है ! आप हर 3 महीने मे 1 बार एयरपोर्ट लाउन्ज एक्ससे का लाभ ले सकते सकते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का फ्यूल सरचार्ज मिलता है ! जिसे की आप किसी भी पेट्रोल पंप पर 400 रूपए से 4 हज़ार रूपए के लेनदेन के लिए इस्तेमाल कर सकते है ! अधिकतम आप एक महीने मे 400 रूपए से अधिक fuel सरचार्ज पर नहीं बचा सकते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए  आप एक्सिस बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है ! 

2 . एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड 

एक्सिस बैंक ने एयरटेल के साथ मिलके इस क्रेडिट कार्ड को बनाया है ! जिसे की एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के नाम से जाना जाता है ! और यह एक एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड वेरिएंट है !

इस क्रेडिट कार्ड मे  आपको कुछ इस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है !

  • एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे आपको वेलकम बेनिफिट्स के तौर पर 500 रूपए का amazon e वाउचर मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड के मिलने के 30 दिनों के भीतर अपना पहला लेनदेन करते है ! 
  • अगर आप एक एयरटेल के यूजर है ! तब अगर आप एयरटेल थैंक्स app के माध्यम से इस क्रेडिट कार्ड द्वारा एयरटेल का ब्रॉडबैंड , wifi , या dth रिचार्ज करते है ! तब आपको 25 % का कैशबैक मिलता है ! 
  • एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड सलाना आपको 4 एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! जिसे की आप हर 3 महीने मे  एक बार एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ ले सकते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे  आपको fuel सरचार्ज देखने को मिलता है !  इस क्रेडिट कार्ड से आप 400 रूपए से 4 हज़ार रूपए के बीच फ्यूल सरचार्ज का लाभ ले सकते है ! इस क्रेडिट कार्ड से आप हर महीने 400 रूपए से अधिक fuel सरचार्ज पर नहीं save कर सकते है ! 
  • एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे  आपको dining delights ऑफर मिलता है ! जिसके अंतर्गत आप एक्सिस बैंक के डाइनिंग डीलाइट्स पार्टनर रेस्टुरेंट के साथ अगर आप खर्च करते है ! तब आपको 20 % तक का डिस्काउंट देखने को मिलता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको EMI की सुविधा भी मिलती है ! जिससे की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 2500 रूपए या उससे अधिक के लेनदेन को emi मे आसानी से बदल सकते है !
  • इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अधिक जानकारी आप एक्सिस बैंक के इस वेबपेज पर जा कर पढ़ सकते है! 

3 . एक्सिस बैंक my zone credit card 

यह भी एक्सिस बैंक का एक क्रेडिट कार्ड वेरिएंट है ! जिसमे की आपको एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल श्रेणी मे  आपको काफी अच्छे ऑफर्स मिलते ! 

यह क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक का  एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड वेरिएंट है ! जिसमे की आपको सालाना कोई भी fee और चार्जेज नहीं देने होते है ! 

आपको एक्सिस बैंक my zone क्रेडिट कार्ड मे  जो भी ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है ! आपको मैने नीचे बता रखा है ! 

  • एक्सिस बैंक my zone क्रेडिट कार्ड से अगर आप paytm movies से movie टिकट बुक करते है ! तब आपको एक movie टिकट लेने पर आपको दूसरा movie टिकट बिल्कुल मुफ्त मिलता है ! 
  •  अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड मिलता है ! और उसके बाद आप 30 दिनों के भीतर अपना पहला लेनदेन करते है ! तब आपको Sony liv का annual premium सब्सक्रिप्शन मिलता है ! 
  • 40 % तक डिस्काउंट मिलता है ! अगर आप swiggy से खाना आर्डर करते समय इस क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है ! 
  • इसके अलावा भी आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ बहुत से ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित आप अधिक जानकारी एक्सिस बैंक के इस ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है ! 

4 . एक्सिस बैंक vistara क्रेडिट कार्ड 

 एक्सिस बैंक और vistara एयरलाइन ने मिलकर इस क्रेडिट कार्ड को ख़ास तौर पर vistara के flight से रेगुलर सफर करने वाले यात्रियों के लिए बनाया है ! 

आप इस क्रेडिट कार्ड को एक ट्रेवल क्रेडिट कार्ड भी तरह समझ सकते है ! 

इस क्रेडिट कार्ड मे  आपको जो भी ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है ! मैने आपको नीचे बताया है ! 

5 . एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड 

यह भी एक ट्रेवल क्रेडिट कार्ड है ! जिसे की एक्सिस बैंक और vistara एयरलाइन ने मिलकर ख़ास vistara flights से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बनाया है ! 

और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे  यात्रा से सम्बंधित काफी अच्छे ऑफर्स देखने को मिलता है ! और वो भी ख़ास कर vistara के flights और टिकट बुकिंग करते समय ! 

एक्सिस बैंक vistara signature क्रेडिट कार्ड मे आपको कुछ इस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! 

6 . एक्सिस बैंक magnus  क्रेडिट कार्ड 

एक्सिस बैंक magnus क्रेडिट कार्ड को आप एक ट्रेवल क्रेडिट कार्ड समझ सकते है ! जिसमे की आपको यात्रा से सम्बंधित अधिक ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! यह एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है ! जो की आपको एक्सिस बैंक देता है! 

आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कुछ इस तरह के ऑफर्स देखने को मिलता है ! 

  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको welcome बेनिफिट के तौर पर कॉम्प्लिमेंट्री economy class टिकट मिलता है ! और tata cliQ  का वाउचर मिलता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट लाउन्ज एक्ससे मिलता है ! जिससे की आप आप जितना चाहे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का मज़ा ले सकते है ! 
  • इसके अलावा भी आपको इस क्रेडिट कार्ड मे एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल श्रेणी मे काफी अच्छा ऑफर्स मिलते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अधिक जानकारी आप एक्सिस बैंक के ऑफिसियल website पर देख सकते है !

7 . एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड 

एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड एक ऑफर्स क्रेडिट कार्ड है !  इस क्रेडिट कार्ड मे  आपको online स्पेंड करने पर आपको काफी अच्छे रिवार्ड्स देखने को मिलता है ! 

इस क्रेडिट कार्ड मे  आपको कुछ इस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! 

  • अगर आप इस  क्रेडिट कार्ड से dth mobile रिचार्ज और electricity बिल भरते है ! तब आपको 5 % तक का कैशबैक देखने को मिलता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे  आपको साल के 4 कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउन्ज एक्ससे मिलता हैं ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 %  fuel सरचार्ज देखने को मिलता है ! और साथ ही आपको इस क्रेडिट कार्ड मे dining delights का ऑफर भी मिलता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे अधिक जानकारी आप एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है ! 

8 . एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड 

एक्सिस बैंक privilege क्रेडिट कार्ड भी एक क्रेडिट कार्ड वेरिएंट है ! जो की एक्सिस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड users को ऑफर करता है ! 

इस क्रेडिट कार्ड को भी आप एक ट्रेवल क्रेडिट कार्ड समझ सकते है ! जिसमे की आपको यात्रा और लाइफस्टाइल से सम्बंधित काफी अच्छे ऑफर्स देखने को मिलते है ! 

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको जो भी ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है ! वो मैने आपको नीचे बता रखा है ! 

  •  इस क्रेडिट कार्ड को आप जैसे ही लेते है ! आपको इसमे 12500 edge रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको बहुत से milestone ऑफर्स मिलते है ! जिससे की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से उतना स्पेंड करते है ! तब आपको उस ऑफर का लाभ मिलता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड को आप अगर हर साल renew करवाते है ! तब आपको 3 हज़ार edge रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 2 कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस हर तीन महीने मे मिलता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित आप अधिक जानकारी के लिए एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर visit कर सकते है ! 

 9 .  एक्सिस बैंक privilege easy क्रेडिट कार्ड 

यह क्रेडिट कार्ड भी एक्सिस बैंक के privilege क्रेडिट कार्ड की तरह है ! लेकिन दोनों क्रेडिट कार्ड मे  अलग अलग तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलते है ! 

इस क्रेडिट कार्ड मे  भी आपको यात्रा से सम्बंधित काफी अच्छे ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलते है ! 

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कुछ इस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलते है ! 

  • जब आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको 12500 edge रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड को अगर आप हर साल renew करवाते है ! तब आपको 3 हज़ार edge रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! आप हर 3 महीने मे 2 बार एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ ले सकते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको fuel सरचार्ज भी मिलता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित आप अधिक जानकारी के लिए एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर visit कर सकते है ! 

10 . एक्सिस बैंक aura क्रेडिट कार्ड 

एक्सिस बैंक और क्रेडिट कार्ड भी आपको online स्पेंड पर काफी अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स देता है ! इस क्रेडिट कार्ड को आप रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड की श्रेणी मे रख सकते है ! साथ ही आपको इस क्रेडिट कार्ड मे हेल्थ और फिटनेस से सम्बंधित भी काफी अच्छे ऑफर्स देखने को मिलते है ! 

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कुछ इस तरह के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! 

  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 4 बार फ्री मे बिना किसी fee के आप डॉक्टर से video कॉल पर consult कर सकते है ! 
  • एक्सिस बैंक aura क्रेडिट कार्ड से अगर आप हेल्थ check up  पर स्पेंड करते है ! तब भी आपको काफी अच्छा डिस्काउंट देखने को मिलता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज देखने को मिलता है ! जिसे की आप किसी भी fuel स्टेशन पर आप इस्तेमाल कर सकते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप 200 रूपए खर्च करते है ! तब 2 edge रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे अगर आपको अधिक जानना है ! तब आप एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर visit कर सकते है ! 

11 . एक्सिस बैंक Indian oil क्रेडिट कार्ड 

इस क्रेडिट कार्ड को एक्सिस बैंक और इंडियन oil ने बनाया है ! और इस क्रेडिट कार्ड को आप एक fuel  क्रेडिट कार्ड भी समझ सकते है ! 

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कुछ इस तरह के ऑफर्स मिलते है ! 

  • अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड जैसे ही मिलता है ! उसके 30 दिनों के भीतर अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से आप पहली बार fuel लेते है ! तब आपको 100 % का कैशबैक मिलता है ! आप अधिकतम 250 रूपए तक का लाभ ले सकते है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप इंडियन oil के पेट्रोल पम्प से fuel लेते है ! तब आपको काफी अच्छे रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से सालाना अगर आप 50 हज़ार या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको अगले साल कोई भी annual fee या renewal चार्ज नहीं लगता है ! 
  • इस क्रेडिट कार्ड की अधिक जानकरी के लिए आप एक्सिस बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर visit कर सकते है ! 

तो जैसा की आपको मैने एक्सिस बैंक के कुछ 11 क्रेडिट कार्ड वेरिएंट के बारे मे बताया जो की मैने आपको अपने पर्सनल अनुभव से बताया है ! 

आपको मैने सभी तरह के क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताया जैसे की यात्रा , लाइफस्टाइल, और ऑनलाइन स्पेंड , इन सभी श्रेणी के क्रेडिट कार्ड के बारे मे आपको ज़रूर पता चल गया होगा ! 

Conclusion (निष्कर्ष )

तो इस आर्टिकल मे  आपको मैने शुरुवाती लोगो के लिए कौन सा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है ? मैने आपको बताया साथ ही ! 

आपको इस आर्टिकल मे मैने आपको एक्सिस बैंक 11 क्रेडिट कार्ड वेरिएंट के बारे मे बताया  ! और अब सबसे बड़ा सवाल यह है ! की अगर आप एक bargainer है ! तब आपको कौन सा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ जाना चाहिए ! 

अगर आपको मैं अपना पर्सनल  अनुभव को बताऊ ? क्योकि मैं  भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! तो इसलिए आपको मैं अपना पर्सनल अनुभव बताऊंगा ! आप इसे कोई recommendation ना समझे ! 

अगर कोई एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड पहली बार ले रहा है ! तो मैं उसे फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ जाने को कहूंगा ! 

लेकिन आपको यह देखना है ! की आपका use case क्या है ! और आप उस क्रेडिट कार्ड को किस तरह इस्तेमाल करने वाले है ! 

अगर आप उस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ख़ास तौर से यात्रा के दौरान करने वाले है !तब आपको किसी travel क्रेडिट कार्ड के साथ जाना चाहिए ! 

तो उम्मीद करता हूँ ! की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद पता चल गया होगा ! की शुरुवाती लोगो के लिए कौन सा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है ! 

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! और यह भी बताए की एक्सिस बैंक का कौन सा क्रडिट कार्ड सबसे अच्छा लगा ! 

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ! 

अगर मेरा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो क्या करना चाहिए ?

अगर आपका एक्सिस क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके तुरंत अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की उससे कोई भी fraud transaction न हो पाए !

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए सालाना income कितना होना चाहिए ?

एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपका सालाना income 6 लाख या उससे अधिक होना चाहिए ! 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *