{फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए }जानिए टॉप बेनिफिट्स ,ऑफर्स,अप्लाई ,फीस और शुल्क

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ! और आप कैसे इस क्रेडिट के लिए अप्लाई कर सकते है ! और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कार्ड के क्या क्या बेनिफिट्स है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे कितना fee and charges

देना होगा ! और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे आपको कितना क्रेडिट लिमिट मिलता है !

और अंत मे  मै यह भी बताऊंगा की मेरा इस क्रेडिट कार्ड के साथ कैसा अनुभव रहा ! और क्या आपको यह क्रेडिट लेना चाहिए या नहीं ! और अगर लेना चाहिए तो क्यू लेना चाहिए !

तो दोस्तों इस आर्टिकल मे मैं आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ  !

तो दोस्तों आज मैं आपको  फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड  से जुड़ी जानकारी देने वाला तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद  आपका जो भी फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित सवाल मन मे होगा उन सभी सवालो का जवाब आपको मिल जाएगा

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड image credit axisbank.com

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ?

आपको बता दे  की अगर आपको नहीं पता की फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या होता है ! तो ये जान ले की फ्लिपकार्ट भारत का एक बहुत बड़ा e Commerce वेबसाइट है ! जहां से करोड़ो ग्राहक online shopping करते है तो ऐसे मे फ्लिपकार्ट एक बहुत  बड़ी  कम्पनी भी है जिसने भारत के एक शानदार निजी बैंक एक्सिस बैंक के साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड बनाया है ! जिसे हम लोग फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के नाम से जानते है !

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक के तरफ से जारी किया जाने वाला  क्रेडिट कार्ड हैं ! जो की फ्लिपकार्ट और एक्सिस बैंक के पार्टनरशिप से बना है

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स क्या है !

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे आपको अनेक बेनिफिट्स मिलते है ! अगर आप कोई क्रेडिट कार्ड ले रहे है तो उस क्रेडिट कार्ड मे  आपको अच्छा बेनिफिट्स भी मिलना चाहिए जो की आपको इस क्रेडिट कार्ड मे काफी अच्छा देखने को मिल जाता है !

welcome बेनिफिट्स – इस क्रेडिट कार्ड मे  आपको वेलकम बेनिफिट के तौर पर  1000 रूपए मिलते है ! जब आप इस क्रेडिट कार्ड को  पहली बार लेते है तो आपको ये  बेनिफिट्स  देखने को मिलता है !

दोस्तों इसके अलावा आपको बता दे की इस क्रेडिट कार्ड मे आपको बहुत से ब्रांड्स पर  कैशबैक देखने को मिल जाता है जैसे ;  clear trip , tata sky ,swiggy ,one mg  इन जैसे ब्रांड्स पर आपको काफी अच्छा ऑफर मिलता है !

और वो ऑफर कितना मिलता है  है और कैशबैक , रिवॉर्ड का क्या system है वो भी मैं  आपको आगे इस आर्टिकल मे बतानेवाला हूँ ! अगर आप अधिक जानना चाहते है ? की कौन कौन से ब्रांड्स पर आपको खास ऑफर देखने को मिलता है तो यहाँ click करे

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैशबैक और रिवार्ड्स

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से अगर आप  फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से शोपिंग करते है  तो आपको 5% का कैशबैक मिलता है !साथ मे अगर आप myntra से भी online शोपिंग करते है तो आपको 5% का कैशबैक मिलता है !

clear trip ,cure fit  ,onemg  ,tatasky ,pvr ,swiggy ,uber ,इन सभी ब्रांड्स पर आपको 4% का कैशबैक मिलता है !

और आपको किसी अन्य खर्च और सभी प्रकार के खर्च पर 1 .5% का कैशबैक मिलता है

दोस्तो आप ये जान ले की इस क्रेडिट कार्ड मे कैशबैक  को लेकर कोई भी cap  limit नहीं लगाया गया है ! आप जितना चाहे अनलिमिटेड कैशबैक कमा सकते है ! जो की इस क्रेडिट कार्ड का बहुत बड़ा बेनिफिट है !

घरेलू airport lounge access

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मे आपको साल के  4 complimentary  घरेलु airport lounge access   मिलता जिसका आप भरपूर आनंद ले सकते है ! दोस्तों अगर आपको आपको नहीं पता की airport lounge access क्या है ! तो आपको बता दे की एयरपोर्ट पर दी गई वो सुविधा जिससे की  आप free  भोजन का आनंद ले सकते है और मुफ्त wife  इस्तेमाल कर सकते है और आप वहां पर वाशरूम को भी use कर सकते वो भी बिलकुल फ्री मे दोस्तों उसी को हम एयरपोर्ट  lounge access कहते है! तो आप इस क्रेडिट कार्ड से साल मे 4 बार एयरपोर्ट lounge access का लाभ उठा सकते है ! जिन जिन एयरपोर्ट का आपको lounge access मिलता है उसका list देखने के लिए यहाँ पर click करे  

फ्लिपकार्ट  क्रेडिट कार्ड fuel surcharge

दोस्तों फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर आपको 1% का fuel surcharge मिलता है! जिसमे आप कम से कम 400 रूपए और अधिकतम 4000 रूपए से कम का fuel  भरवाते है ! तो आपको 1 % का fuel surcharge  का लाभ मिलेगा ध्यान दे की आप 400 रूपए से ज़्यादा amount का आप छूट नही  ले सकते है!  fuel पर आपको  किसी अन्य प्रकर का कैशबैक नहीं मिलता है ! fuel  ट्रांजक्शन  पर  तो आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद  से एक सीमित amount  पर fuel surcharge  का  लाभ ले सकते है

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड डाइनिंग डिलाईट  ऑफर

इस ऑफर मे  अगर आप इस  क्रेडिट कार्ड के द्वारा पूरे भारत मे इनके पर्टनर restaurant से भोजन लेते है ! या कुछ भी खाने का सामान लेते है तो आपको 20% का डिस्काउंट मिलता है ! मगर आप ध्यान दे की ये ऑफर केवल और केवल इनके पार्टनर restaurant मे  देखने को मिलता है !

shopping को EMI  मे बदले

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से अगर आप 25000 रूपए या उससे अधिक अमाउंट का शोपिंग या खर्च करते है तो आप उस अमाउंट को EMI  मे  भी बदलवा सकते है ! दोस्तों आपको इस अमाउंट को EMI  के रूपं मे  भरने के लिए बैंक से संपर्क करना होगा तो इस प्रकार अगर आप 25000 या उससे अधिक अमाउंट EMI   के द्वारा भी भुगतान कर सकते है

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है ?

और इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए Eligibility criteria क्या है  दोस्तों हमने फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स और ऑफर के बारे मे  जान ही लिया तो चलिए अब जान लेते है ! इस क्रेडिट कार्ड को आप कैसे बनवा सकते है और इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए Eligibility criteria है और कैसे अप्लाई करना है कौन कौन सा डॉक्युमेंट लगते है ! सुब  कुछ हम इस आर्टिकल मे  आगे जानने वाले है

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड Eligibility criteria  योग्यता नियम व शर्त क्या है ! ?

इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी आयु सीमा 18 से 70 वर्ष होना चाहिए !  और अगर आपका एक्सिस बैंक मे सेविंग अकाउंट है तो फिर आप उसके द्वारा भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है अगर नहीं है तो फिर कोई बात नहीं आप  क्रेडिट कार्ड के लिए online भी अप्लाई कर सकते है  क्रेडिट कार्ड को लेने के  लिए आपके पास 3 प्रकार का proof  होना चाहिए

  • address proof
  • identity proof
  • income  proof

आगे इस आर्टिकल मे आपको मै  यह बताऊंगा की इन तीनो proof  मे  आपको कौन कौन सा डॉक्युमेंट्स देना है ! फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को लाने लिए लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए

चलिए अब बात कर लेते है इन तीनो proof  के लिए आपको कौन कौन सा डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी

address proofincome proofidentity proof
आधार कार्डपिछले तीन महीने का बैंक पासबुक स्टेटमेंटidentity proof
पासपोर्टsalary slip जो की 3 महीने से अधिक पुराना न होआधार कार्ड
बिजली बिल ( जो की 3 महीने से ज़्यदा पुराना न हो )बिजनेसमैन के लिए पिछले तीन महीने का financial statement जो की उनके बिजनेस का होना चाहिएवोटर आईडी,पासपोर्ट ,पैनकार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड चार्जेज

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का चार्जेज नीचे दिया गया है

joining fee500
annual fee500 ( साल के 2 लाख या उससे अधिक खर्च पर माफ़)
late payment fee1 .अगर कुल भुगतान राशि 300 से 500 रूपए के बीच का है तो 100
2 .अगर कुल भुगतान राशि 501 से 1000 रूपए के बीच मे है ! तो 500
3 .अगर कुल भुगतान राशि 1000 से 10000 के बीच है तो 750
4 .अगर कुल भुगतान राशि 10000 से 25000 के बीच है तो 950
5 .अगर कुल भुगतान राशि 25000 से 50000 के बीच है तो 1000
6 . अगर कुल भुगतान राशि 50000 से ज़्यदा है तो 1200

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्रेडिट लिमिट ( flipcart axis bank credit card credit limit in Hindi )

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मई आपको बैंक 25000 रूपए से लेकर 50000 रूपए तक सभी कस्टमर को क्रेडिट लिमिट देती है ! लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर 780 से अधिक है और आपका annual income  भी काफी अच्छा है तब बैंक आपको 1 लाख या उससे अधिक का क्रेडिट लिमिट देता है ! तो दोस्तों  अगर देखा जाए तो आपको इस क्रेडिट कार्ड मे अच्छा ख़ासा क्रेडिट लिमिट देखने को मिलता है !

फ्लिपकार्ट एक्सिसबैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई

चलिए अब जान लाते है फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है और आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है मैं आपको स्टेप by स्टेप बताऊंगा

step 1 – सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक के वेबसाइट पर जाना है और वहां पर आपको क्रेडिट कार्ड का section दिखेगा ! जिसपर आपको click करना है

step 2 -फिर आप को वहां पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का option दिखेगा ! जिसपर आपको click  करना है !

step 3 -उसके बाद आपको apply का बटन दिखेगा ! उसपर आपको click  करना है !

step 4 – फिर आपको वहां पर एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलता है जिसमे आपको वो सारी जानकारी भरना है जो की आप से मांगी जा रही है !

step 5 -आपको फॉर्म को भरने के बाद सबमिट कर देना है ! जिसके बाद आपका एप्लीकेशन बैंक review  करेगी और approval देगी

step 6 -अगर सबकुछ सही रहा तो बैंक आपका application approve कर देगी जिसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड आपके दिए गए address पर भेज दिया जाता है !

conclusion ( निष्कर्ष )

इस आर्टिकल मे हमने जाना की फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ! और आप इस क्रेडिट कार्ड को कैसे ले सकते है ! और साथ मे हमने इस क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स के बारे मे भी जान लिया ! और

मै अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव बताऊ तो यह  क्रेडिट कार्ड एक बेहद ही अच्छा option साबित हो सकता है ! अगर आप इस  क्रेडिट कार्ड को शॉपिंग के लिए इस्तेमाल करते है !

और अगर आप ज़्यदातर फ्लिपकार्ट से शोपिंग करते है ! तब आप इस क्रेडिट कार्ड से भारी और अच्छे ऑफर्स का लाभ उठा सकते है !

तो दोस्तों अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट बॉक्स मे  ज़रूर लिखे मैं आपके सवालो का जवाब ज़रूर दूंगा !

FAQ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड 

1 . अगर आपका अकाउंट एक्सिस बैंक मे नहीं है तो आप क्या आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल सकता है ?

Ans – हां अगर आपका अकाउंट एक्सिस बैंक मे नहीं है तब भी आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल सकता है अगर आ[प इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है !

2 . अगर आपकी salary 15000 है तो क्या आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है?

Ans – हां अगर आपकी salary 15000 है तब भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है आपके income के अनुसार बैंक आपको क्रेडिट लिमिट देती है !

3 . फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रडिट कार्ड को लेने के लिए एक्सिस बैंक मे अकाउंट होना ज़रूरी है ?

Ans – नहीं आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए एक्सिस बैंक मे अकाउंट होना ज़रूरी नहीं है !

4 . अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को 3 -4 साल इस्तेमाल ना करे तो क्या आपको चार्जेज देना होगा ?

Ans – हां आपको इस क्रेडिट कार्ड का annual fee भरना पड़ेगा ! फिर चाहे आप इस क्रेडिट कार्ड को use करे या ना करे !

Spread the love