Sbi simply click credit card benefits in hindi , sbi simply click क्रेडिट कार्ड के fee और चार्जेज , sbi simply click क्रेडिट कार्ड के को कैसे ले सकते है ? कौन कौन सा योगयता और दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है !
आधिकारिक वेबसाइट कौन सा है ?
और आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कैसे अप्लाई कर सकते है ! और आपको कैसे यह क्रेडिट कार्ड मिल सकता है !
तो अगर आपने sbi simply click क्रेडिट कार्ड का नाम आज पहली बार सुना है ! या आपके पास इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित बहुत से सवाल है !
तब इस आर्टिकल मे आपको बताने वाला हूँ ! की sbi simply click क्रेडिट कार्ड क्या है ? और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है !
और साथ साथ आपको यह भी जानकारी मिल जाएगी की आपको sbi simply click credit कार्ड मे कितना fee और चार्जेज लगते है !
और अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए जिससे की आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल जाए !
और अंत मे आपको मैं step by step बताने वाला हूँ ! की आप कैसे sbi simply click क्रेडिट कार्ड को कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
और
साथ मे आपको मैं बताऊंगा की sbi simply click क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा ? और किनलोगों के लिए यह क्रेडिट कार्ड बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड लेने का सोच रहे है !
तो मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! तो आपको जो भी मै बताऊंगा वो मेरा पर्सनल experience होगा !
बैंक का नाम | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
क्रेडिट कार्ड का नाम | Sbi simply click credit card |
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर | 1860 180 7777 |
आधिकारिक वेबसाइट | Sbi cards official website |
क्रेडिट कार्ड का प्रकार | ऑनलाइन शोपिंग , और रिवार्ड्स , पॉइंट्स |
Table of Contents
Sbi simply click credit card kya hai ?
Sbi simply click क्रेडिट कार्ड का नाम यदि आप पहली बार सुन रहे है ! या आपको नहीं पता की sbi simply click क्रेडिट कार्ड क्या है ?
तो आपको बता दे की sbi simply click क्रेडिट कार्ड भारतीय स्टेट बैंक का एक क्रेडिट कार्ड वेरिएंट है ! और इसे sbi cards के द्वारा जारी किया जाता है !
तो जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का एक ब्रांड है !
यह क्रेडिट कार्ड उसे बैंक का एक कार्ड वेरिएंट है ! जो की sbi cards का एक क्रेडिट कार्ड है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे काफी अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स देखने को मिलता है !
और आपको जो भी ऑफर और लाभ इस क्रेडिट कार्ड मे मिलते है ! वो मैने आपको नीचे बताया है !
Sbi simply click क्रेडिट कार्ड के [top 5 ] ख़ास फायदे
अगर आप sbi simply click क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको उस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से ऑफर्स और लाभ मिलते है !
जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही से कर सकते है ! और आपको कोई परेशानी न हो !
नीचे मैने बताया है ! की अगर आप sbi simply save क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब [top 10 ] ऐसे कौन कौन से बेनिफिट्स मिलने वाले है !
1. Login gift
जैसे ही आप इस क्रेडिट कार्ड का joining fee भरते है ! जिसमे की आपको amazon का 500 रूपए का गिफ्ट कार्ड मिलता है !
आप इसको welcome gift भी समझ सकते है !
2 . E shopping rewards
इस ऑफर के अंतर्गत आपको यह बताया जाता है ! की अगर आप यह क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स कैसे मिलते है !
नीचे मैने आपको बताया की इस क्रेडिट कार्ड मे किस तरह से रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- 10 x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से Apollo 24 *7 , book my show , clear trip ,eazy diner netmads इन सभी ब्रांड्स पर अगर आप खर्च करते है !
- 5 x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से इसके अलावा कोई और ऑनलाइन खर्च करते है !
- और आप जितने भी दूसरे खर्च करते है ! उसमे आपको 100 रूपए खर्च करने पर 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की आप अगर इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स किस तरह से मिलता है !
3 . Milestone rewards points
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कुछ ऐसे ऑफर्स और रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! जिसमे की अगर आप उतना खर्च करते है ! तब आपको उन ऑफर्स का लाभ मिल जाता है !
नीचे मैने आपको इस बेनिफिट के बारे मे विस्तार से बताया है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से सालाना 1 लाख रूपए या उससे अधिक का ऑनलाइन खर्च करते है ! तब आपको 2 हज़ार रूपए का e gift voucher मिलता है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से सलाना 2 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब भी आपको 2 हज़ार रूपए का e gift वाउचर मिलता है !
- यह दोनों वाउचर आपको clear trip brand पर मिलता है ! जिसका code आपके registered mobile नंबर पर by sms भेजा जाता है !
तो आपको यह जानकरी मिल गई होगी की milestone rewards पॉइंट्स क्या है ! और आपको वो कैसे मिल सकते है !
4 . Fuel surcharge
Sbi simply click क्रेडिट कार्ड मे आपको 500 रूपए से 3 हज़ार रूपए के बीच आपको fuel सरचार्ज मिलता है ! अगर आप किसी भी fuel station पर 500 रूपए से 3 हज़ार रूपए के बीच fuel खरीदते है ! तब आपको यह लाभ मिलता है !
आप एक महीने मे 100 रुपए से अधिक fuel surcharge पर save नहीं कर सकते है !
5 . Annual fee reverse
Sbi simply save क्रेडिट कार्ड से अगर आप सालाना 1 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च कर देते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी annual fee नहीं लगता है ! और आपका annual fee wave off हो जाता है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप sbi simply click क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलने वाले है !
और मैने आपको 6 ऐसे लाभ बताए जो की आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ मिलते है !
अब अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब उससे पहले आपको यह जानना चाहिए ! की अगर आप sbi simply click क्रेडिट कार्ड को लेते है !
तब आपको कौन कौन से fee और charges लगते है ! क़्योकी अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तो उससे पहले इसकी जानकरी होनी बेहद ज़रूरी है !
नीचे मैने आपको बताया है ! की अगर आप इस sbi simply click क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है !
Sbi simply click credit card fee and charges in hindi
अगर आप भी sbi simply click क्रेडिट कार्ड को लेने का सोच रहे है ! तब उससे पहले आपको यह जानना बेहद ही ज़रूरी है ! की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है !
तब आपको इसमे कौन कौन से और कितने fee और चार्जेज लगते है !
Sbi simply click credit card fee and charges
Joining fee | 499 रूपए |
Renewal fee | 499 रूपए |
Finance charge (वित्त प्रभार ) | 3 . 50 % प्रत्येक माह (सालाना 42 %) |
Cash advance fee (नकद निकासी शुल्क ) | 2 . 5 % नकद निकाली गई राशि का न्यूनतम (500 रूपए ) |
Cash payment fee | 250 रूपए |
Chaque payment fee | 100 रूपए |
Card replacement fee | 100 रूपए से 250 रूपए तक |
Fee for incressing credit limit | 200 रूपए |
Rewards redemption fee | 99 रूपए |
Foriegn currencey fee (अंतरास्ट्रीय लेनदेन पर शुल्क ) | 3 . 50 % लेनदेन राशि का |
Late payment fee | अगर आपका बकाया राशि 500 रूपए से 1 हज़ार के बीच है तब आपको 400 रूपए का शुल्क लगता है ! अगर 1 हज़ार से 10 हज़ार के बीच है ! तब 750 रूपए अगर 10 हज़ार से 25 हज़ारे के बीच है ! 950 रूपए अगर 25 हज़ार से 50 हज़ार है ! तब 1100 रूपए अगर 50 हज़ार से अधिक है ! 1300 रूपए |
जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप sbi simply click क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है !
ध्यान दे ! इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आपको इस क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त (terms and condition ) दस्तावेज़ का पढ़ना ज़रूरी है ! आप sbi का यह ऑफिसियल दस्तावेज़ पढ़ सकते है !
अब आपको मैं यह बताऊंगा की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है !
उसके बाद मैं आपको इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने का step by step प्रोसेस बताने वाल हूँ !
Sbi simply click credit card eligibility criteria in hindi
अगर आपको sbi simply click क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब उससे पहले आपको यह जानना बेहद ज़रूरी है ! की आपके पास कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ होने चाहिए जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड को आसानी से अप्लाई कर पाए !
Sbi simply click क्रेडिट कार्ड हेतु योगयता
- अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपकी आयु 21 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
- आपकी मासिक आय कम से कम 20 हज़ार रूपए होना चाहिए !
- अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है ! तब उसका सिबिल स्कोर ख़राब नहीं होना चाहिए !
- आपके पास एक आय का प्रमाण (income proof ) होना चाहिए !
Sbi simply click क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़
Sbi simply click क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास 3 तरह के proof होने चाहिए !
- Income proof
- Address proof
- Identity proof
आप इन सभी proof के तौर पर इन सभी दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है ! जो की मैने आपको नीचे बताया है !
Income proof | Identity proof | Address proof |
सैलरी स्लिप | आधार कार्ड | राशन कार्ड |
ITR की कॉपी | पैन कार्ड | पासपोर्ट |
बैंक पासबुक स्टेटमेंट | ड्राइविंग लाइसेंस | बिजली का बिल (जो 2 महीने से अधिक पुराना न हो ) |
बिजनेस का फाइनेंसियल रिपोर्ट | राशन कार्ड | लैंडलाइन का बिल |
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आपको sbi simply click क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए !
अब आपको मैं यह बताऊंगा की आप sbi simply click क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है ! मैं आपको इस क्रेडिट कार्ड को sbi cards के आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई करने का step by step प्रोसेस बताऊंगा !
Sbi simply click credit card apply hindi
आपको मैं बताऊंगा की आप कैसे sbi simply click क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है !
नीचे मैने आपको इस क्रेडिट कार्ड को sbi cards के आधिकारिक वेबसाइट से step by step अप्लाई करने का प्रोसेस बताने वाला हूँ !
Step 1 – सबसे पहले आपको google पर सर्च करना है ! sbi simply click credit card जैसे ही आप सर्च करते है ! उसके बाद सबसे पहले आपको sbi का ऑफिसियल वेबसाइट देखने को मिलता है !
जिसपर आपको click कर देना है ! या फिर आप सीधा sbi के इस आधिकारिक web page पर भी जा सकते है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस मिलता है !
Step 2 – जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाते है ! उसके बाद आपको वहां पर अप्लाई का बटन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click करना है !
आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है !
Step 3 – जैसे ही आप अप्लाई के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करना होता है ! आप जिस भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है !
जैसा की हम sbi simply click क्रेडिट कार्ड के आगे apply now का बटन देखने को मिलेगा !
आपको उस पर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 4 – आप जैसे ही अप्लाई के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपका अप्लाई प्रोसेस शुरू हो जाता है ! और आपको 3 step मे अपने डिटेल्स देने होते है !
सबसे पहले आपको अपना पर्सनल डिटेल्स , उसके बाद प्रोफेसनल डिटेल्स , और उसके बाद आपको अपना KYC करना होता है !
और उसके बाद सभी दस्तावेज़ को सही से upload कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है !
इस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 5 – जैसे ही आप इन 3 step को पूरा करते है ! और अपना एप्लीकेशन भरके सबमिट कर देते है ! उसके बाद बैंक आपके सभी दस्तवेज़ और डिटेल्स को verify करती हैं !
और अगर सबकुछ सही होता है ! तब आपका application बैंक approve कर देती है ! और आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है !
जो आपके दिए गए पते पर by post कुछ ही दिनों मे भेज दिया जाता है !
*नोट – बैंक के पास यह पूरा अधिकार है ! की वो आपका एप्लीकेशन approve या रिजेक्ट कर दे !
तो अब आपको यह जानकरी मिल गई होगी ! की आप कैसे sbi simply click क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
अगर आप चाहे तो आप sbi yono app से apply कर सकते है लेकिन अगर आप yono app नहीं चलाते है ! तब कोई भी इस क्रेडिट कार्ड को इस वेबसाइट के माध्याम से अप्लाई कर सकता है !
Sbi simply click credit card application status hindi
अगर आपको लगता है ! की आपकी एप्लीकेशन का क्या स्टेटस है ! और आपको वो जानना है ! आप नीचे देख सकते है ! आपको अपना एप्लीकेशन स्टेटस कैसे पता चलता है !
- उसके बाद आपको वहां पर अपना एप्लीकेशन या रेफेरेंस नंबर को डालना है ! और track के बटन पर click कर देना है ! आपका जो भी application status होगा आपको वो बता दिया जाएगा !
तो इस तरह से आप अपने sbi simply click क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस देख सकते है !
Sbi simply click credit card के रिवार्ड्स पॉइंट्स से फायदे कैसे ले ?
यह बहुत ही ज़रूरी चीज़ है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! और उसके बाद आप जो भी खर्च करते है ! और आपको उन सभी खर्च पर रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
तो आपको यह पता होना चाहिए ! की आप उन रिवार्ड्स पॉइंट्स से क्या लाभ ले सकते है !
सबसे पहले अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से जितने भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! आप उसे net बैंकिंग के माध्यम से redeem कर सकते है ! जिसमे की आपको 99 रूपए एक शुल्क लगना है !
और आपके जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स के पैसे बनते है ! आपको वो आपके sbi cards के अकाउंट मे दे दिया जाता है !
read also
sbi simply save credit card benefits in hindi
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल मे मैने आपको जानकारी दी ! की sbi simply click क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ! और आप अगर इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से fee और charges लगते है !
और साथ साथ मैने आपको यह भी बताया की अगर आपको sbi simply click क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए !
और जैसा की मैने आपको इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने का step by step प्रोसेस भी बताया
अगर आपको मैं sbi simply click credit card के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव को बताऊ तो
यह क्रेडिट कार्ड काफी अच्छा क्रेडिट कार्ड है ! अगर आप कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! जिसमे की आपको ऑनलाइन खर्च करने पर अच्छे रिवार्ड्स मिले और साथ ही आपको उसमे कम fee और चार्जेज लगे ! तो आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है !
और अगर आप पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है !
आपको sbi simply click क्रेडिट कार्ड कैसा लगा नीचे अपन review देकर ज़रूर बताए ! और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे comment करके ज़रूर बताए !
Sbi simply click क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !
Sbi simply click क्रेडिट कार्ड मे कितना joining fee लगता है ?
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 499 रूपए का शुल्क लगता है !
क्या sbi simply click क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ?
हां , आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! आपको उसमे नकद निकाशी शुल्क (cash advance fee) देना होता है !
Sbi simply click क्रेडिट कार्ड मे कोई एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ?
नहीं , आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कोई भी एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस नहीं मिलता है !
Sbi simply click क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे कर सकते है ?
आप इस क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट phone pay या cread app के माध्यम से बिल पेमेंट कर सकते है ! और आप अगर चाहे तो , इसको sbi cards के आधिकारिक वेबसाइट से भी बिल पेमेंट कर सकते है !
क्या sbi simply click क्रेडिट कार्ड को offline अप्लाई कर सकते है ?
हां , आप इस क्रेडिट कार्ड को नज़दीकी sbi के शाखा से जा कर अप्लाई कर सकते है !
अगर मेरा sbi simply click क्रेडिट कार्ड खो जाता है ? या चोरी हो जाता है ! तब मुझे क्या करना चाहिए ?
अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको तुरंत अपने क्रेडिट कार्ड के हेल्पलाइन नंबर पर call करके अपना क्रेडिट कार्ड block करवाना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई fraud लेनदेन न हो पाए !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you