Axis bank ace credit card benefits in Hindi ,axis bank ace credit card review in Hindi , एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड मे कितना शुल्क और चार्ज लगता है ? एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! और कैसे आप एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! आधिकारिक वेबसाइट कौन सा है ?
एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज देने होते है! और एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड को कैसे अप्लाई करना है ! और आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा आपको इस आर्टिकल मे step by step जानने को मिलेगा !
और साथ ही आपको मैं यह भी बताऊंगा की एक्सिस बैंक एक ace क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता होनी चाहिए !
जिससे की आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल जाए !
और अंत मे आपको यह बताऊंगा की एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा ! और किन लोगो के लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है !
तो आज मैं आपको एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड की सम्पूर्ण जानकरी देने वाला हूँ ! तो अगर आप जानना चाहते है ! इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे तो
चलिए शुरू करते है !
बैंक का नाम | एक्सिस बैंक |
क्रेडिट कार्ड का नाम | एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड |
हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर | 1800 891 3333 |
क्रेडिट कार्ड का प्रकार | ऑनलाइन स्पेंड , लाइफस्टाइल |
आधिकारिक वेबसाइट | एक्सिस बैंक ऑफिसियल वेबसाइट |
Table of Contents
Axis bank ace credit card benefits in Hindi
एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है ! और अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलते है !
वो मैने आपको नीचे बताया है !
- 5 % का कैशबैक आपको मिलता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से गूगल PAY के माध्यम से बिल पेमेंट करते है ! (ELECTRICITY , GAS ,) जैसे बिल का भुगतान करने पर आपको यह कैशबैक मिलता है !
- Siggy ,zomato ,ola . इन तीनो ब्रांड्स पर आपको 4 % का कैशबैक मिलता है !
- इसके अलावा आप जो भी खर्च करते है ! आपको उसमे 2 % कैशबैक मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कैशबैक का कोई भी upper limit ( या कोई सीमा ) नहीं मिलती है ! आप अपने अनुसार कैशबैक कमा सकते है !
- एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 4 कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउन्ज एक्ससे मिलता है ! आप 3 महीने मे एक बार लाउन्ज एक्ससे का लाभ ले सकते है !
- 1 % फ्यूल सरचार्ज आपको इस क्रेडिट कार्ड मे मिलता है ! और आप 400 रूपए से 4000 रूपए के बीच इस लाभ को ले सकते है !
- एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड मे आपको dining delits ऑफर्स मिलता है ! जिसके अंतर्गत अगर आप इनके पार्टनर रेस्टुरेंट पर खर्च करते है ! तब आपको 20 % तक का डिस्काउंट देखने को मिलते है !
- एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड से अगर आप 2500 रूपए से अधिक का लेनदेन करते है ! तब आप उस payment को emi मे बदल सकते है ! लेकिन आपको कभी भी कोई भी लेनदेन को emi मे बदलने से पहले आपको उसका प्रॉसेसिंग fee को ज़रूर जानना चाहिए ! और साथ ही आपको यह भी देखना चाहिए की आपको उसमे कोई ब्याज न लग रहा हो ! और तभी आपको उस पेमेंट को emi मे बदलना चाहिए !
तो जैसा की आपको मैने बताया की एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है !
अब आपको यह जानने को मिलेगा की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से fee और चार्जेज देने होते है !
जो की आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आपको यह जानना बेहद ज़रूरी है !
read also
axis bank my zone credit card benefits in Hindi
sbi simply save credit card benefits in hindi
Axis bank ace credit card fee and charges in Hindi
Axis बैंक ace credit कार्ड लेना चाहते है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह ज़रूर जानना चाहिए की एक्सिस बैंक के ace क्रेडिट कार्ड को लेने के बाद आपको कौन कौन से fee और चार्जेज देने होंगे !
अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह पता होगा तभी आप इस क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल कर सकते है !
नीचे आपको मैने एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड मे लगने वाले सभी fee और चार्जेज के बारे मे बताया है !
Axis बैंक ace क्रेडिट कार्ड fee और चार्जेज
Joining fee | 499 रूपए |
Annual fee | 499 रूपए [सालाना 2 लाख या उससे अधिक खर्च करने पर annual fee माफ़ ] |
Cash payment fee | 100 रूपए |
Card replacement fee | शून्य |
Finance charges[वित्त प्रभार ] | 3 . 6 % per month (52 . 86 % per year ) |
Cash withdraw fee [नकद निकासी शुल्क ] | 2 . 5% निकाली गई राशि का न्यूनतम 500 रूपए |
Over limit penalty | 2 . 5 % over limit अमाउंट का न्यूनतम 500 रूपए |
Foreign currency mark up fee | 3 . 5 % लेनदेन राशि का |
Reward redemption fee | शून्य |
Rent transaction fee(applicable from 5 th march 2024 ) | 1 % लेनदेन राशि का (अधिकतम 1500 रूपए ) |
Late payment fee | अगर बकाया राशि 500 रूपए से 5 हज़ार है तो 500 रूपए अगर 5 हज़ार से 10 हज़ार के बीच है ! तो 750 रूपए अगर 10 हज़ार से अधिक है तब 750 रूपए का शुल्क लगता है ! |
तो जैसा की आपको पता चल गया होगा की एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है !
अब आपको यह जानने को मिलेगा की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तवेज़ और योगयता होनी चाहिए !
और उसके बाद आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड को online अप्लाई करने का step by step प्रोसेस भी बताऊंगा
Axis bank ace credit card eligibility criteria in Hindi
अगर आपको एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको यह जानना बेहद ज़रूरी है ! की इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास कौन कौन से योगयता और दतावेज़ होने चाहिए !
नीचे मैने आपको उन सभी योगयता और दस्तावेज़ के बारे मे बताया है ! जो की आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आवश्यक है !
ध्यान रहे की यह सभी जानकारी के उद्देस्य से है ! बैंक के पास पूरा अधिकार है की वो आपका आवेदन स्वीकार या रद्द कर सके
एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड हेतु योगयता
- एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए !
- इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 70 वर्ष से कम होना चाहिए !
- अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है ! तो उसका सिबिल स्कोर ख़राब नहीं होना चाहिए !
तो इस प्रकार के योगयता की ज़रूरत आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए चाहिए ! जो की मैने आपको बताया है !
अब आपको मैं यह बताऊंगा की एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तब आपके पास यह सभी दस्तावेज़ होने चाहिए !
एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़
इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास इन सभी प्रूफ का होना ज़रूरी है ! और आप इन सभी प्रूफ के तौर पर नीचे दिए गए दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है !
- Identity proof
- address proof
- Income proof
Identity proof | Address proof | Income proof |
आधार कार्ड | आधार कार्ड | ITR की कॉपी |
पैन कार्ड | वोटर आईडी कार्ड | पैनकार्ड का फोटो कॉपी |
पासपोर्ट | पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस | सैलरी स्लिप |
ड्राइविंग लाइसेंस ,पासपोर्ट ,कलर फोटोग्राफ | Electricity बिल | बैंक पासबुक , स्टेटमेंट |
तो जैसा की अब आपको पता चल गया होगा की एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है !
अब आपको यह जानने को मिलेगा की एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड को कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! आपको मैं step by step बताऊंगा की !
आप एक्सिस बैंक के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कैसे अप्लाई कर सकते है !
Axis bank ace credit card apply in Hindi
अगर आपको एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड लेना है तब आप कैसे अप्लाई कर सकते है ! नीचे मैने आपको step by step बताया है !
Step 1 . सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! axis bank ace क्रेडिट कार्ड जिसके बाद आपको सबसे पहले एक्सिस बैंक का आधिकारिक वेबसाइट दिखाई देगा !
जैसा की आप नीचे चित्र मे देख सकते है ! कुछ इस प्रकार से , या फिर आप एक्सिस बैंक के इस आधिकारिक वेब पेज पर भी जा सकते है !
Step 2 . उसके बाद आप जैसे ही एक्सिस बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! उसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
वहां पर आपको apply का बटन दिखाई देता है ! जिसपर आपको click कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! कुछ इस तरह से !
Step 3 . उसके बाद आप जैसे ही अप्लाई के बटन पर click कर देना है ! जैसे ही आप अप्लाई के बटन पर click कर देते है ! उसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर , पैनकार्ड नंबर , और अपना pin code और net annual income (सालाना शुद्ध आय) कितना है ! आपको वो भरना होता है ! और next के बटन पर क्लिक कर देना है !
Step 3 . जैसे ही आप इन सभी डिटेल्स को भरके next के बटन पर click कर देते है ! उसके बाद आपको एक application form दिया जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी पर्सनल डिटेल्स और प्रोफेसनल डिटेल्स को भरना होता है ! और साथ ही आपको सभी दस्तावेज़ को सही से upload भी कर देना है उसके बाद आपको यह फॉर्म भरके submit कर देना होता !
आपको कुछ इस प्रकार का application फॉर्म दिया जाता है ! आप नीचे देख सकते है !
Step 4 . जैसे ही आप अपने एप्लीकेशन को भरके सबमिट कर देते है ! उसके बाद बैंक आपके सभी डिटेल्स और दस्तावेज़ को verify करते है ! जिसके बाद अगर सबकुछ सही होता है ! तो आपका application approve हो जाता है ! और कुछ ही दिनों के भीतर आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है ! जो की आपके दिए गए पते पर by post भेज दिया जाता है !
तो अब आपलोगो को यह जानकारी मिल गई होगी की आप एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है !
उसके पहले मैने आपको इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी जरुरी जानकरी भी दिया !
अब आपको मैं यह बताऊंगा की एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे और नुक्सान है ! और किनलोगों के लिए एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! क़्योकी मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ !
और आपको यह अपने पर्सनल अनुभव से बताऊंगा !
एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुक्सान ? किनलोगों के लिए यह क्रेडिट कार्ड बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ?
एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे और नुक्सान क्या है ? अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से को लेने वाले है ! उससे पहले आपको यह जानना बहुत ज़रूरी !
एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुक्सान
फायदे (advantage) | नुक्सान (disadvantage ) |
इस क्रेडिट मे आपको ऑनलाइन स्पेंडस करने पर काफी अच्छे ऑफर्स देखने को मिलता है ! और ख़ास रूप से google pay से | इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % अधिकतम 1500 रूपए का rent transaction fee देना होता है ! |
एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड मे आपको 2 % का कैशबैक मिलता है ! अगर आप किसी भी प्रकार का खर्च करते है ! | इस क्रेडिट कार्ड आपको अंतरष्ट्रीय लेनदेन पर (foreign currency markup fee ) कुल लेनदेन पर 3 .5 % का चार्ज देना होता है ! |
swiggy ,zomato ,ola इन ब्रांड्स पर आपको काफी अच्छा ऑफर देखने को मिलता है ! | इनके अलावा आपको कोई और ब्रांड्स पर कुछ ख़ास ऑफर्स देखने को नहीं मिलता है ! |
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 4 % का कैशबैक मिलता है ! अगर आप google pay के माध्यम से बिल पेमेंट करते है ! | अगर आप एक google pay यूजर नहीं है ! तब आप इस ऑफर का लाभ नहीं ले सकते है ! |
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह पता चल गया होगा की एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ! और एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है !
अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव को बताऊ तो यह क्रेडिट कार्ड मुझे बहुत ही अच्छा लगा ! और इस क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन स्पेंडस करने पर जो ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! वो काफी शानदार था !
अगर आप ऑनलाइन ज़्यदा खर्च करते है ! और आपको एक medium level का क्रेडिट कार्ड चाहते है ! तब आप एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड के साथ जा सकते है ! यह भी एक सही ऑप्शन है !
आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगा नीचे अपना review ज़रूर दे ! और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से समबन्धित कोई सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके मुझे बताए आपके सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड मे कितना क्रेडिट लिमिट मिलता है ?
एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड मे आपको बैंक आपके सिबिल score को देखकर और आपके income proof को देखने के बाद उसके अनुसार क्रेडिट लिमिट देती है !
अगर मेरा एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब मुझे क्या करना चाहिए ?
अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो आपको सबसे पहले अपने क्रेडिट कार्ड गुम हो जाने की खबर आपको इस क्रेडिट कार्ड के कस्टमर care नंबर पर call करके बताना चाहिए ! जिससे की वो आपके क्रेडिट कार्ड को तुरंत ब्लॉक कर दे ! और उससे कोई fraud लेनदेन न हो पाए
क्या मैं एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकता हूँ ?
हां , आप एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड से नकद निकल सकते है !
क्या एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स पोइट्स को रिडीम करने के लिए कोई शुल्क लगता है ?
नहीं , एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स पॉइंट्स को redeem करने के लिए आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है ! और आप जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! उसे आप नेटबैंकिंग के माध्यम से redeem कर सकते है !
एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड मे सालाना annual charge कितना लगता है ?
एक्सिस बैंक ace क्रेडिट कार्ड मे आपको सालाना 499 रूपए का शुल्क लगता है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you