2024 मे क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए ?जानिए बिल्कुल zero से {step by step }

2024 मे क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए ? अगर आप भी पहली बार 2024 मे अपना पहला क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! तो उससे पहले आपको यह जानना होगा की आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता होनी चाहिए ? जिससे की आपको क्रेडिट कार्ड आसानी मिल जाए ! 

अगर आपने कभी क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल नहीं किया है ! और पहली बार अपना क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है ! तो आपको मै बताऊंगा की आपको क्रेडिट कार्ड कैसे मिल सकता है ! साथ मे आपको यह भी जानने को मिलेगा की आप क्रेडिट कार्ड को कैसे खुद से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ?

साथ साथ आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह भी पता चल जाएगा की 2024 मे क्रेडिट कार्ड लेने से पहले आपको कौन कौन से बाते ध्यान मे रखनी चाहिए ? जिससे की आप क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल अच्छे से कर पाए ! और आपको कोई भी समस्या न हो ! 

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! की आप कैसे अपने लिए क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है ! ध्यान रहे सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड का अप्लाई करने का प्रोसेस अलग अलग है  ! आपको उदहारण के लिए मैं भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करके दिखाऊंगा ! आप उसके बाद सभी बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर उसी प्रकार से सभी जानकरी को भरकर अपना क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है ! आपको सभी बैंक के आधिकारिक वेबसाइट का लिंक इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगा ! तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! की आप अपना क्रेडिट कार्ड कैसे बनवा सकते है ! 

क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है
क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है
विषय क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए ?
आधिकारिक वेबसाइट Sbi cards official website 
क्रेडिट कार्ड का प्रकार ऑफर्स ,रिवार्ड्स ,लाइफस्टाइल ,ऑनलाइन स्पेंड 

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए ? जानिए बिल्कुल आसान शब्दों मे step by step 

अगर आपको बिल्कुल आसान शब्दों मे बताऊ तो किसी भी बैंक का आप क्रेडिट कार्ड दो ही तरीके से ले सकते है ! एक आप उस क्रेडिट कार्ड के लिए उस बैंक के   आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! और जो दूसरा तरीका है ! उसमे आप खुद से ब्रांच जा कर offline अप्लाई कर सकते है ! और आपको सभी दस्तावेज़ अपने नज़दीकी उस बैंक के ब्रांच मे सबमिट करना होता है ! 

तो आप इस प्रकार से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ! उसके बाद आप जैसे ही अपने क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन सबमिट करते है ! आपको बता दिया जाता है ! आपका क्रेडिट कार्ड approve हुआ है ! या नहीं ? 

सबसे पहले आपको मैं क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस बताने वाला हूँ ! उसके बाद offline का भी बताऊंगा ?

जैसे उदहारण के लिए मैं आपको sbi का बताता हूँ ! उसके अलावा आप अगर और किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको वही सभी जानकारी दूसरे बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर देना होता है ! प्रॉसेस वही होता है ! 

आपको मैं यहाँ पर दिखाता हूँ ! 

Step – 1  सबसे पहले आपको sbi cards के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! उसके बाद आपको credit cards के सेक्शन पर क्लिक कर देना है ! उसके बाद आपको जो भी क्रेडिट कार्ड वेरयिन्ट चाहिए ! आपको उसपर click कर देना है ! 

जैसा की आप नीचे देख सकते आपको किस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! 

sbi apply process online hindi
sbi apply process online hindi

Step 2 – जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड के सेक्शन पर click करते है ! उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड सलेक्ट करना है ! आप जिस भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है ! आपको उसपर क्लिक कर देना है ! आपको उसके आगे अप्लाई का बटन देखने को मिलता है  ! 

आप देख सकते है आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! 

Sbi credit card online kaisay apply kare 
Sbi credit card online kaisay apply kare 

Step 3 – जैसे ही अप्लाई के बटन पर click करते है ! आपका एप्लीकेशन शुरू हो जाता है ! उसके बाद आपको start apply journey के बटन पर click करना होता है ! और आपको यहाँ पर दिखाया जाता है ! आपको किस प्रकार की जानकरी देना है ! जैसे आपका , पैन कार्ड , बैंक अकाउंट , आधार कार्ड , kyc इत्यादि , 

आप नीचे देख सकते आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! 

Sbi credit card apply hindi
Sbi credit card apply hindi

Step 4  – उसके बाद आप जैसे ही start apply journey पर click करते है ! उसके बाद आपसे आपका पर्सनल डिटेल्स मांगे जाते है ! जैसे आपका name , first name , last name ,

आपको कुल 3 step मे अपने सभी डिटेल्स को  देना है ! ध्यान रहे आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ? तभी आप एप्लीकेशन को पूरा कर सकते है ! और आपका वेरेफिकेशन हो सकता है ! अगर नहीं लिंक है ! तब आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते है !  आपके मोबाइल नंबर पर otp भेजा जाता है ! जो भी नंबर ,आपके आधार से लिंक होता है ! जिससे की आपका आधार कार्ड verify हो जाता है ! 

जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! 

 credit card apply hindi 
Sbi  credit card apply hindi 

Step 5 – उसके बाद आपको सभी डिटेल्स को भरकर अपना एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है ! जैसे ही आप सभी डिटेल्स को भरकर सबमिट कर देते है ! उसके बाद बैंक आपके सभी जानकारी को वेरीफाई करती है !

और अगर सबकुछ सही होता है ! तब आपका एप्लीकेशन approve हो जाता है ! और आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है ! जो की by post आपके दिए गए address पर भेज दिया जाता है ! 

तो आप इस तरह से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! ध्यान रहे की बैंक के पास यह पूरा अधिकार है ! की वो आपका application approve या रिजेक्ट कर सकती है ! इसलिए आपको सभी जानकरी सही देनी है ! नहीं तो आपका application रिजेक्ट भी हो सकता है ! 

अब आपको मै offline अप्लाई करने का प्रोसेस भी बताने वाला हूँ ! उसके साथ आपको मैं यह भी बताउगा की आपको कौन कौन से दस्तावेज़ लगते है ! जिससे की आप क्रेडिट कार्ड के लिए नज़दीकी ब्रांच मे जाकर अप्लाई कर सकते है ! 

क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन कैसे बनवाते है ! दस्तावेज़ योगयता और नियम व शर्त ?

अगर आप क्रेडिट कार्ड को ऑफलाइन अप्लाई  करने का प्रोसेस जानना चाहते है ? तो सबसे पहले आपको इन सभी नियम व शर्त को मानना होगा है ! 

  • अगर आपने पहले से कोई loan ले रखा है ! वो कोई भी loan हो ! अगर आपने उसको समय से चुकाया होगा तब ही आपको क्रेडिट कार्ड मिलना संभव है ! नहीं तो अगर आपने कोई लोन समय से नहीं दिया था तब आपको समस्या हो सकती है ! और अगर आपने कभी कोई loan नहीं लिया है ! तो अच्छी बात है ! तब आपका क्रेडिट कार्ड approve होने के chanses अधिक है ! 
  • अगर आपने पहले कोई क्रेडिट कार्ड लिया था और उसका बिल पेमेंट नहीं किया था ! तब भी आपको दिक्कत हो सकती है ! 
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए ! और आधार कार्ड होना चाहिए ! और आपकी आयु 21 वर्ष होनी चाहिए ! 
  • आपके पास एक आमदनी के लिए जॉब या business होना चाहिए ! 

अगर आप इन सभी नियम व शर्त मानते है ! उसके बाद आपको अपने नज़दीकी शाखा मे जाना है ! उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट मे जाना है ! 

  • सबसे पहले अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड देना है ! उसके बाद आपको उन्हे यह  बताना है ! की आपको कौन सा क्रेडिट कार्ड वेरयिन्ट लेना है ! 
  • आपसे वो सभी दस्तावेज़ लेते है ! उसके बाद आपको एक income proof देना होता है  ! जिसके अंतर्गत अगर आप जॉब करते है ! तब आपको सैलरी स्लिप देना होता है  ! और आप जिस compeny मे काम करते है उसकी जानकारी देना होता है ! और अगर आप business करते है ! तब आपको ITR की कॉपी भी दे सकते है ! 
  • और आपको यह सभी डाक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद 7 से 10 दिनों के भीतर आपको बता दिया जाता है ! की आपका क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन approve या रिजेक्ट हुआ है ! 

और जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की आपको कौन कौन से गलती आपको नहीं करने है ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन रिजेक्ट न हो ! 

अब आपको यह जानना होगा की आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले क्या ध्यान रखना चाहिए ! जिससे की क्रेडिट कार्ड के लेने के बाद आपको कोई समस्या ना हो ! 

तो आपको मै वो सभी नियम व शर्त को बताने वाला हूँ ! जिसे आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ज़रूर देखना चाहिए ! इसलिए आपको बता दू ! की क्रेडिट कार्ड आपके लिए जितना अच्छा है ! वो आपको उतना नुक्सान भी दे सकता है ! अगर आपको जानकारी का अभाव है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड से नुक्सान भी हो सकता है ! इसलिए आपको मैं जो भी बता रहा हूँ ! आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ज़रूर चेक करना चाहिए ! 

क्रेडिट कार्ड लेने से पहले इन सभी बातो का रखे ध्यान ? नहीं तो लेने के बाद हो सकती है समस्या ?

अगर आप अपने लिए कोई भी क्रेडिट कार्ड पहली बार लेने जा रहे है ! तब आपको मैं कुछ ऐसे पॉइंट्स बताने वाला हूँ जिसे आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय ध्यान मे रखना चाहिए ! जिससे की बाद मे क्रेडिट कार्ड लेने के बाद उनको कोई भी समस्या न हो ! 

क्रेडिट कार्ड लेने से पहले रखे इन सभी नियम व शर्त की जानकारी !

  • Finance charge (वित्त प्रभार )- अगर आप कोई भी क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको यह पता होना चाहिए की आपको उसमे सालाना वित्त प्रभार कितने प्रतिशत का लग रहा है ! उदहारण के लिए – sbi simplyclick क्रेडिट कार्ड मे सालाना 42 % वित्त प्रभार लगता है ! और महीने का 3 . 35 % का लगता है ! 
  • Cash advance charges -(नकद निकाशी शुल्क )- अगर आपको कभी आपातकालीन पैसे की समस्या आती है ! और आप अपने क्रेडिट कार्ड से cash निकालते है ! तब आपको पता होना चाहिए ! की आपको कितने रूपए निकालने पर कितना पेनाल्टी लगने वाला है ! 
  • Late payment fee- (देर से भुगतान करने का शुल्क )- अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान समय से नहीं करते है ! तब आपको कितने रूपए के बकाया पर कितना पेनल्टी लगने वाला है ! आपको यह पता होना चाहिए ! 
  • Lost card liability – अगर आपका क्रेडिट कार्ड  खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब उससे अगर कोई farude transaction होता है ! और आप बैंक को 48 घंटे से पहले खबर करते है ! तब आपको बैंक कितना कवरेज देती है ! इसे हम lost card liability कहते है ! आपको देखना चाहिए की आपको कितना मिल रहा है ! 
  • वार्षिक फीस रिवर्सल – बहुत से क्रेडिट कार्ड मे आपको यह ऑफर दिया जाता है ! की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 1 लाख रूपए पूरे साल मे खर्च करते है ! तब आपको उसके अगले वर्ष कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है ! आपको अपने क्रेडिट कार्ड लेते समय देखना चाहिए की आपके क्रेडिट कार्ड मे यह ऑफर मिल रहा है ! या नहीं ?
  • एयरपोर्ट लॉउन्ज एक्स्सेस – अगर आप कोई भी क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको उसे लेने से पहले ज़रूर देखना चाहिए! की आपको  उसमे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्ससे मिल रहा है ! या नहीं और अगर आपको मिल रहा है ! तो साल के कितने एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिल रहे है ! आपको यह ज़रूर देखना चाहिए ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय किन किन बातो का ध्यांन रखना चाहिए ! मैने आपको 6 चीज़ो के बारे मे बताया ! इसके अलावा भी आपको क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त के दस्तावेज़ को ज़रूर पढ़ना चाहिए ! 

जो की आपको क्रेडिट कार्ड  के साथ साथ मिलता है ! और आप बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर भी क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त को पढ़ सकते है ! 

अन्य पढ़े

Reliance sbi credit card benefits in hindi

Conclusion (निष्कर्ष )

इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको यह मालूम हो गया होगा की ! आप अपना क्रेडिट कार्ड कैसे  बनवा सकते है ! और आपको कैसे क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन और offline अप्लाई करना है ! 

साथ साथ क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने से पहले आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता होनी चाहिए ! वो भी मैने आपको बताया 

इसके साथ आपको यह भी जानने को मिला की ! अगर आप पहली बार कोई क्रेडिट कार्ड ले रहे है ! तब आपको कौन कौन बातो का ध्यान रखना चाहिए ! जिससे की आपको बाद मे कोई भी समस्या न हो ! 

आपको यह आर्टिकल पढ़ कर कैसा लगा ? और क्या आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कोई सहायता मिली या नहीं ! नीचे कमेंट करके बताए ! 

और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करे आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !

क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है ! से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अगर मेरा क्रेडिट कार्ड खो जाता है ? या चोरी हो जाता है ! तो क्या करना चाहिए ? 

अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी जाता है ! तब 48 घंटे के भीतर आपको बैंक मे शिकायत करनी चाहिए ! और अपने क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके यह जानकारी देनी चाहिए ! 

अगर मेरा सिबिल स्कोर कम है ? तो क्या मुझे क्रेडिट कार्ड मिल सकता है ?

अगर आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक है ! तब यह अच्छा माना जाता है ! अगर इससे कम होता है ! तो बहुत से बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देने से मना भी कर सकते है ! 

क्रेडिट कार्ड का लिमिट कैसे तय होता है ?

बैंक सबसे पहले आपका income देखती है ! और उसके बाद आपका सिबिल स्कोर देखा जाता है ! फिर अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है ! और आपका income अधिक है ! तब बैंक आपको क्रेडिट लिमिट अधिक देती है ! इसके अलावा अगर स्थिति इसके विपरीत है ! तब आपको कम क्रेडिट लिमिट कम देती है ! 

क्रेडिट कार्ड से नुक्सान क्या हो सकते है ? 

अगर आपके पास वित्तीय अनुसासन नहीं है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड से नुक्सान हो सकता है ! अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल को संसय से नहीं भरते है ! या क्रेडिट कार्ड से बार बार नकद निकालते है ! तब आपको नुक्सान का सामना करना पड़ेगा 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *