क्या है credit card के फायदे, जानिए किस तरह काम करता है credit card

आज हम जानेंगे credit card क्या है और यह किस प्रकार काम करता है और credit card क्या क्या  फायदे है इस आर्टिकल मे आप को पूरी जानकारी मिली जाएगी credit card के बारे मे

 

क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड

 

1. क्रेडिट कार्ड क्या है(Credit card Kiya hai in hindi)

क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का पेमेंट सिस्टम है!जिसके द्वारा आप बिना कैश के पैसे का भुगतान कर सकते है! फिर चाहे वो कोई ऑनलाइन पेमेंट हो! या किसी ऑफलाइन स्टोर पर ! आप क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से पेमेंट कर सकते हैं जो की बिलकुल सुरक्षित होता है !

 2. क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार है (Types of credit card in hindi)

शॉपिंग क्रेडिट कार्ड _ इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड मे आपको शॉपिंग करने पर बहुत अच्छे रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक मिलता है !

ट्रैवल क्रेडिट कार्ड_ इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड्स में आपको ट्रैवल और यात्रा से संबंधित ऑफर्स कैशबैक और रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं !

 फ्यूल क्रेडिट कार्ड _इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड से अगर पेट्रोल और डीजल  भरवाने पर आपको बहुत अच्छा ऑफर और कैशबैक  मिलता है!

किसान क्रेडिट कार्ड _ इस क्रेडिट कार्ड से किसान खाद बीज और कृषि मशीनरी खरीद सकते है ! और साथ साथ इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा किसानों को बैंक से लोन भी मिल सकता है!

3. क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है ( Credit card benefits in hindi)

सबसे पहले आप जान ले की क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का उधारी खाता है जिससे  जिससे आप खर्च पहले करते है और भुगतान बाद मे किसी भी क्रेडिट कार्ड मे आपको खर्च करने के बाद लगभग एक महीने का समय मिलता है उस रकम को भुगतान करने के लिए तो समझ लीजिए की आपको एक प्रकार का ब्याज मुक्त ऋण मिल जाता है !

आपको बता दे की बुद्धिमानी से क्रेडिट कार्ड का उपयोग आपके वित्तीय नीव को बेहद मजबूत बना सकती है

इसके के अलावा क्रेडिट कार्ड एक अन्य लाभ है जो की निम्नलिखित है

 रिवार्ड्स प्वाइंट और कैशबैक _ क्रेडिट कार्ड से अगर आप कही पर पैसे खर्च करते हैं या भुगतान करते है तो आपको रिवार्ड्स प्वाइंट्स मिलते हैं ! इसके साथ साथ आपको काफी अच्छा कैशबैक भी देखने को मिल जाता है और इतना ही नहीं कही कही पर तो क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वालो के लिए स्पेशल ऑफर्स भी निकाले जाते है!

सुरक्षित और आसान _क्रेडिट कार्ड से किया गया पेमेंट बिलकुल सुरक्षित और आसान होता हैं! जिसमे आप से कोई भी फ्रॉड नही कर सकता और आपके पैसे बिलकुल सुरक्षित होते है

इमरजेंसी में मददगार _ अगर आपको कभी भी अचानक से पैसों की जरूरत पर जाती है तो आप अपने किसी दोस्त से  या फिर किसी से भी मांगने की जरूरत पर जाती है ! अगर उस समय आपके पास क्रेडिट कार्ड होगा तो आपको किसी से मांगने की आवश्यकता नहीं परेगी बल्कि आप अपने क्रेडिट कार्ड से तुरत उस पैसे का भुगतान कर देंगे

खर्च किए पैसे का रखे हिसाब_ आप पूरे महीने मे जो भी खर्च करते है उन सभी खर्च के डिटेल्स को आप देख सकते है ! जिससे की आपके खर्च किए गए पैसों का हिसाब आपके पास होगा

क्रेडिट स्कोर होता है मजबूत _ जिससे की आपको आगे चलके बहुत फायदा होता है जब आप किसी बैंक मे बिजनेस लोन या पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते है !  तो आपको लोन बहुत जल्दी से मिल जाती है आपको बता दे की आपका क्रेडिट स्कोर तभी मजबूत और अच्छा होता है जब आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान सही समय पर करते हैं !

4.    क्रेडिट कार्ड किस प्रकार आपके बिजनेस के लिए लाभकारी है ?

अगर आप एक बिजनेसमैन है और बिजनेस करते हैं तो फिर क्रेडिट कार्ड आपके लिए और आपके बिजनेस के लिए बेहद फायदेमंद है! चलिए जानते है कैसे ?

जैसा कि सभी बिजनेसमैन को बिजनेस करने के लिए पैसों की जरूरत होती है और कई बार तो उनके पास ऐसी स्थिति आती है ! की जब उनके पास किसी वजह से पैसे नहीं होते है और उन्हे अपने बिजनेस मे नुकसान और घाटा उठाना पड़ता है इस स्थिति मे अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड होगा तो  बिना किसी झनझट के आप पेमेंट कर पाएंगे और आपके के बिजनेस को कोई भी घटा नही उठाना परेगा ! फिर आप बाद मे उस पैसे का भुगतान भी कर देंगे!

5. क्रेडिट कार्ड को लेने की योग्यता और नियम व शर्त क्या है ?

वैसे तो इंडिया मे क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कम से कम 21 साल की आयु का होना अनिवार्य है ! तभी आप क्रेडिट कार्ड लेने मे सक्षम हो पाएंगे

मगर कुछ बैंक ऐसे है जो न्यूनतम 18 वर्ष की आयु के साथ क्रेडिट कार्ड को जारी कर देते है तो चलिए अब बात करते है अब अन्य नियम व शर्तों की जो आप को क्रेडिट कार्ड लेते समय करना परता है

अगर आप किसी भी बैंक या किसी कंपनी में जब क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है तो वो आपका (आय का ब्योरा) income statement चेक करते और देखते है की आपकी monthley income कितना है साथ मे आपको income statement के तौर पर कुछ डॉक्यूमेंट्स उनके पास सबमिट करना परता है जैसे !

बैंक पासबुक Statement 

 बिजनेस का Financial statement 

और जो भी डॉक्यूमेंट्स जो आपके income को proof करता हो

चलिए अब हमने बात लिया “आयु सीमा ” और “income statement “के बारे मे अब बात करते है किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको क्या करना है

सबसे पहले आप जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है उस बैंक के official website पर visit करे! उसके बाद आप को उस website के credit card  या cards  का मेन्यू दिखेगा जिसमे जा कर आप सभी क्रेडिट कार्ड के बारे मे सारी जानकारी ले सकते है!  और वही से आपको उस क्रेडिट कार्ड को लेने की नियम योग्यता और शर्त पता चल जाएगा !

6. क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें? (How to apply credit cards in hindi)

सबसे पहले आप जो जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है उसके official website पर जा कर उनका एप्लीकेशन foarm को भरना होगा और जो भी डॉक्यूमेंट्स वहा पर जरूरत पेरेगा वो सब attech करके आपको foarm submit कर देना है जिसके 20से30 दिन के अंदर वो बैंक आपके क्रेडिट कार्ड को जारी कर देगी

अब अगर आप ofline अप्लाई करते है तो सबसे पहले आपको

उस बैंक मे अपना saving account खुलवाना पड़ेगा .

फिर उसके home branch (नजदीकी branch ) से संपर्क करके आप उस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ! अप्लाई करने के बाद कुछ ही दिनों के बाद आपका क्रेडिट कार्ड by पोस्ट आपके एड्रेस पर भेज दिया जाएगा

तो उम्मीद करता हूं ! की क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी आपको मिल गई होगी अगर आप के पास क्रेडिट कार्ड से जुड़ी  कोई भी सवाल है !तो प्लीज कॉमेंट करके बताए मे जरूर आपके सवाल का जवाब दूंगा

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *