Sbi elite credit card benefits in hindi ,annual fee ,charges ,eligibility criteria ,
इस आर्टिकल मे आपको जानने को मिलेगा की sbi elite credit card क्या है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से रिवार्ड्स और ऑफर्स देखने को मिलते है !
और sbi elite क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से मेम्बरशिप का लाभ मिलता है ! और क्या आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ?
अगर लेना चाहिए तो क्यों लेना चाहिए ? और आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड के लिए apply कर सकते है ! जिससे की आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसे मिल सकता है !
जानने को मिलेगा इस आर्टिकल मे तो चलिए शुरू करते है !
क्रेडिट कार्ड का नाम | Sbi elite क्रेडिट कार्ड |
क्रेडिट कार्ड का प्रकार | प्रीमियम |
Official website | State bank of india |
Welcome बेनिफिट्स | 5 हज़ार रूपए तक gift वाउचर |

Table of Contents
Sbi elite credit card क्या है ?
Sbi elite क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है ! जो की भारतीय स्टेट बैंक के तरफ से जारी किया जाता है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको बहुत से ऑफर्स और रिवार्ड्स देखने को मिलता है !
और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से मेम्बरशिप के लाभ देखने को मिलता है !
और इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए क्या योगयता होनी चाहिए ! और
आपके पास कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगने वाले है ! सबकुछ आपको जानने को मिलेगा इस आर्टिकल मे !
Sbi elite credit card benefits in hindi
Sbi elite क्रेडिट कार्ड के बहुत से बेनिफिट्स है ! और जैसा की यह एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको बहुत से ऑफर्स और रिवार्ड्स देखने को मिलते है !
और इस क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स नीचे बताए है !
{Top 5 }Sbi elite क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स hindi
- Welcome benifits – इस क्रेडिट कार्ड मे आपको welcome बेनिफिट्स के तौर पर 5 हज़ार रूपए तक का e gift वाउचर मिलता है ! जिसको की आप yatra .com hush puppies ,phantalon ,aditya birla fashion जैसे ब्रांड्स के शोपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है
- Complimentry movie ticket – sbi elite क्रेडिट कार्ड मे आपको 6 हज़ार रूपए तक आप सालाना movie ticket पर बचत कर सकते है ! ( ध्यान दे की महीने मे 2 टिकट पर आपको 250 रूपए से अधिक की छूट नहीं मिलती है ! ) इसके बाद जो भी टिकट के charges होंगे आपको देने होंगे !
- Milestone privilage – इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कुछ ऐसे ऑफर्स मिलते है ! जिन्हे की अगर आप archive कर लेते है ! तब आपको बहुत उन ऑफर्स का बेनिफिट्स भी देखने को मिलता है !जिसे की हम milestone privilage भी कहते है ! वो आपको इस क्रेडिट कार्ड मे मिलते है !
- आप sbi elite क्रेडिट कार्ड मे 1 साल मे लगभग 50 हज़ार रिवार्ड्स पॉइंट्स को जमा कर सकते है ! जो की 12 ,500 रूपए के बराबर हैं !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 3 से 4 लाख रूपए सालाना खर्च करते है ! तब आपको 10 हज़ार रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- Sbi elte क्रेडिट कार्ड से अगर आप सलना 5 से 8 लाख रूपए तक खर्च करते है तब आपको 15 हज़ार रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
तो sbi elite क्रेडिट कार्ड मे आपको यही कुछ milestone benefits देखने को मिलते है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे अलग अलग बेनिफिट्स देखने को मिलते है ! जो की नीचे दिए गए है !
4 . sbi elite क्रेडिट कार्ड रिवार्ड्स पॉइंट्स – इस क्रेडिट कार्ड से डाइनिंग ग्रॉसरी और डिपार्टमेंटल स्टोर मे खर्च करते है ! तब आपको 5 x रिवार्ड्स पॉइंट्स देखने को मिलते है !
इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप 100 रूपए खर्च करते है ! तब आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है ! {fuel मे } इस तरह के ऑफर्स देखने को नहीं मिलते ! उसमे आपको fuel surcharge मिलता है ! जो की मैने आपको आगे बाताया है!
5 . fuel surcharge – sbi elite credit कार्ड मे हर महीने या फिर हर स्टेटमेंट cycle मे 250 रूपए तक का fuel सरचार्ज मिलता है ! जिसका लाभ आप किसी भी fuel station या पेट्रोल पंप पर ले सकते है !
तो sbi elite credit कार्ड के कुछ benifits है ! जो की आपको इस क्रेडिट कार्ड के अंदर देखने को मिलते है ! तो चलिए अब आपको बताते है !
की इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से मेम्बरशिप और lounge program देखने को मिलता है !
वो मैने आपको नीचे बताया है !
Sbi elite credit कार्ड lounge प्रोग्राम
Sbi elite credit कार्ड मे आपको 2 तरह के lounge प्रोग्राम मिलते है ! जो की एक airport lounge एक्सेस होता है ! और यह बेनिफिट्स आपको बहुत से क्रेडिट कार्ड मे देखने को मिलते है !
- Domestic lounge program {घरेलू लाउन्ज प्रोग्राम }
इस लाउन्ज प्रोग्राम के अंतर्गत आपको भारत के अंदर 2 एयरपोर्ट lounge एक्स्सेस मिलते है ! ध्यान दे प्रत्येक 3 महीने मे 2 बार ही एयरपोर्ट lounge एक्सेस का मज़ा ले सकते है !
2 . international airport lounge प्रोग्राम {अंतराष्ट्रीय लाउन्ज प्रोग्राम }
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको अंतरास्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर भी साल के 6 एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस मिलता है ! जिसमे की आप 2 लाउन्ज एक्सेस प्रत्येक 3 महीने के भीतर लाभ ले सकते है !
और इसके लिए आपको priority पास का मेमबरशिप भी लेना होगा ! जिसके बाद ही आप इस लाभ का आनंद ले सकते है! इसके बारे मे अधिक जानकारी के लिए आपको sbi credit card कस्टमर केयर से बात कर सकते है ! जिसका नंबर 1800 180 1290 है !
Club vistara membership (कल्ब विस्तारा मेम्बरशिप )
Sbi elite credit card मे आपको club vistara silver मेम्बरशिप मिलता है ! इस इस मेम्बरशिप से आपको यह लाभ मिलेगा की अगर आप vistara के plane से सफर करते है ! जिसके बाद आप के प्रत्येक 100 रूपए खर्च करने से 9 vistara पॉइंट्स मिलते है !
आप इन vistara points को vistra की website या फिर vitara flight ticket book करते समय redeem कर सकते है !
अधिक जानकारी के लिए आप club vistara के official webite पर देख सकते है !
नोट – यह ऑफर केवल primary card holders के लिए है !
Trident privilage membership( ट्रिडेंट प्रिविलेज मेम्बरशिप )
Sbi elite क्रेडिट कार्ड मे आपको trident प्रिविलेज का red tier मेम्बरशिप मिलता है ! जिसके अंतर्गत आपको नीचे दिए गए लाभ मिलते है !
और अगर आपको नहीं पता है ! तो बता दे की trident एक भारतीय hotel कम्पनी है ! जो की भारत के बहुत से शहरो मे hotel service provide करती है !
- जैसे ही आप trident मे registration करते है ! तो आपको 1 हज़ार welcome points मिलते हैं !
- 1 ,500 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है ! जब आप सबसे पहली बार इनके होटल्स मे रुकते है !
- Sbi elite क्रेडिट कार्ड से अगर आप trident के official website से hotel बुक करते है ! तब आपको बुकिंग पर 10 % का डिस्काउंट दिया जाता है !
अधिक जानकारी के लिए आप tridet privilage के website पर visit कर सकते है !
नोट – यह ऑफर केवल primary card holders के लिए है !
Lowest Forex mark up fee
Sbi elite क्रेडिट कार्ड मे आपको lowest Forex mark up fee देना होता है ! जिससे की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से किसी भी अंतरास्ट्रीय लेन देन करते है ! और
किसी भी अंतरास्ट्रीय website पर payment करते है ! या फिर ऐसे पेमेंट करते है ! जिसमे की आपकी पेमेंट को भारतीय रूपए मे नहीं लिया जाता है !
उसमे आपके क्रेडिट कार्ड के payment पर 2.5 % से 3 % तक होता है !
लेकिन sbi elite क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 .99 % का mark up fee लगता है ! जो दूसरे क्रेडिट कार्ड के मुकाबले कम है ! और इसके
साथ साथ अंतरास्ट्रीय लेनदेन पर आपको 100 भारतीय रूपए खर्च करने से 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
तो चलिए जैसा की आपको पता चल गया होगा की आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन ऑफर्स और benefits देखने को मिलता है !
अब आपको यह बताते है ! की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है तब आपके कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगने वाले है ! और आप इस क्रेडिट कार्ड को कैसे online apply कर सकते है !
साथ मे आपको यह भी जानने को मिलेगा की इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी योग्यता और eligibility criteria क्या है !
और इस क्रेडिट कार्ड के क्या क्या नियम व शर्त है !
यह सभी जानकरी नीचे दिए गए है !
Sbi elte credit कार्ड apply hindi
अगर आप sbi elite क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तब आपको यह जानने को मिलेगा की आप कैसे, इस क्रेडिट कार्ड को apply कर सकते है ! वो भी step -by -step
लेकिन आपको सबसे पहले इस क्रेडिट कार्ड के कुछ fee और चार्जेज, और क्या क्या योग्यता ,और डॉक्युमेंट्स , चाहिए वो जान लेना ज़रूरी है !
तो चलिए सबसे पहले बात करते है ! की इस क्रेडिट कार्ड को लेने का eligibility criteria और योगयता क्या है !
- सबसे पहले अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है तब 60 हज़ार से अधिक का income प्रत्येक महीने का होना चाहिए
- आपकी आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
- अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड के सभी नियम व शर्त को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए
- सभी नियम व शर्त को जानने के लिए आप इस डॉक्युमेंट्स पर जा करके पढ़ सकते है ! जिसमे की आपको सभी नियम व शर्त बताए गए है !
अब बात करते है ! की इस क्रेडिट कार्ड को जब आप अप्लाई करेंगे तो आपको कौन कौन से proof और डॉक्युमेंट्स लगने वाले है ? उसके बाद फिर आपको अप्लाई करने का प्रोसेस भी बतायेंगे !
इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने से पहले बैंक आपसे 3 प्रकार के proof को मांगती है ! जिस प्रूफ के अंतर्गत आपसे आपका income proof , identy proof ,addrees proof , के कुछ डॉक्युमेंट्स मांगे जाते है !
और उन सभी डॉक्युमेंट्स को बैंक verify करती है !
जो भी डॉक्युमेंट्स लगने वाले है ! नीचे दिए गए है !
Income proof | Address proof | Identy proof |
सैलरी स्लिप (जो की 2 महीने से अधिक पुराना ना हो | आधार कार्ड ,बिजली बिल , | आधार कार्ड ,वोटर आईडी |
बिजनेसमैन के लिए ITR या बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेटमेंट | वोटर आईडी ,पासपोर्ट | पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस |
इसके अलावा अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मे है ! तब आपको थोड़ा सा आसानी होता है ! और अगर आपके पास sbi बैंक अकाउंट नहीं है ! तब कोई बात नहीं फिर भी आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए apply कर सकते है !
जैसा की आपलोगो को पता चल गया होगा की इस क्रेडिट कार्ड को apply करने से पहले आपको किस तरह के डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी !
अब आपको यह जानने को मिलेगा की sbi elite क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और charges देने होते है !
और इस क्रेडिट कार्ड मे बैंक आपसे कौन कौन से charges लगने वाले है !
Sbi elite क्रेडिट कार्ड fee और charges
Sbi elite क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और charges लगने वाले है ! नीचे दिए गए है !
Joining fee (एक बार ) | 4,999 |
Annual fee (प्रति वर्ष ) | 4,999 |
Finance charge | 3 50 % प्रति माह {42 % प्रतिवर्ष } |
कॅश एडवांस fee | Sbi या किसी अन्य ATM से निकलने पर कम से कम 500 रूपए या 2 . 5 % |
ब्याज दर | 3. 5 % प्रति माह या पैसे निकलने पर कम कम 25 रूपए |
कार्ड add on fee | Nill |
अंतरास्ट्रीय लेन देन पर | 1. 99% |
इसके साथ साथ आपको इस क्रेडिट कार्ड के कुछ नियम व शर्त को पढ़ लेना चाहिए जो की आपके fee और चार्जेज से सम्बंधित है !
क्या 4,999 annual fee सही है !
जैसा की आपकों पता हो गया होगा की sbi elite क्रेडिट कार्ड मे आपको 4 ,999 रूपए सालाना लगते है ! तो क्या यह value for money है ! मतलब के यह annual charge सही है ?
देखिए यह थोड़ा महंगा तो ज़रूर है ! मगर इसके साथ जो membership और बेनिफिट्स मिल रहे है ! इसलिए आपसे यह अमाउंट charge किया जा रहा है !
और इस क्रेडिट कार्ड के मेम्बरशिप अगर आपके ज़रूरत के है ? यब फिर आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड सही है !
और इस तरह के बेनिफिट्स इस क्रेडिट कार्ड के अंदर है ! इसका मतलब आपके लिए यह इस annual fee मे थोड़ा महँगा तो है ! मगर ऑफर्स जो है वो worth it हैं
तो आपको अब पता चल गया होगा की इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको कौन कौन से fee और charges लगने वाले है ! और उस सभी चार्जेज के क्या क्या नियम व शर्त है !
तो चलिए अब आपको बताते है ! की इस क्रेडिट कार्ड को आप अप्लाई करते है ! तब आपको किस तरह अप्लाई करना है ! जानते है ! step -by step
इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते समय आपसे 5 तरह के डिटेल्स मांगे जाते है !
- Pan details
- Photograph
- आधार डिटेल्स
- पर्सनल डिटेल्स
- Kyc
इन सभी डिटेल्स की ज़रूरत होती है ! जब आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते है !
कैसे आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है ! चलिए जानते है ! step -by -step
Step 1 –
सबसे पहले आपको sbi cards के official website पर जाना है !
Step 2 – आपको वहां पर apply का बटन दिखाई देगा ! आपको उस पर click कर देना है !
Step 3 – उसके बाद आपसे सबसे पहले पैन कार्ड के डिटेल्स मांगे जाते हैं ! उसके बाद आपको अपने पर्सनल डिटेल्स ,और प्रोफेसनल डिटेल्स को दर्ज कर देना होता है ! और साथ मे आपको अपना एक photograph भी upload करना होता है !
Step 4 – उसके बाद आपको , अपने आधार कार्ड के डिटेल्स को दर्ज कर देना है ! और आपको अपने बैंक अकाउंट के डिटेल्स को देना होता है ! {ध्यान दे अगर आपका sbi मे बैंक अकाउंट है ! तब आपको अप्लाई करने मे आसानी होगी }अगर नहीं है तब कोई बात नहीं ! आप तब भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है !
Step 5 – उसके बात आपका kyc किया जाता है ! जिसके अंतर्गत बैंक आपके आधार कार्ड , पैन कार्ड ,और बैंक अकाउंट के डिटेल्स को वेरीफाई करती है !
जैसे ही आप अपना kyc को पूरा कर लेते है !
आपका एप्लीकेशन successfully अप्लाई हो जाता है !
जिसके बाद कुछ दिनों के भीतर बैंक आपके दिए गए सभी डिटेल्स को verify करती है ! और सबकुछ सही होने पर बैंक आपका क्रेडिट कार्ड को जारी कर देती है !
जो की by post आपके दिए गए address पर send कर दिया जाता है !
Conclusion (निष्कर्ष )
उम्मीद करता हूँ की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको यह समझ मे आया होगा की sbi elite क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स क्या क्या है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है !
और इस क्रेडिट कार्ड को लेने की योगयता क्या है !
और इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते समय आपसे कौन से डॉक्युमेंट्स और डिटेल्स मांगे जाते है !
साथ साथ हमने यह भी जाना की इस क्रेडिट कार्ड को हम कैसे online अप्लाई कर सकते है !
अगर इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे आपको अगर मैं अपना पर्सनल अनुभव को बताऊ तो
मुझे इस क्रेडिट कार्ड के ऑफर्स और बेनिफिट्स काफी सही लगे और इस क्रेडिट कार्ड की जो सबसे अच्छी बात यह लगी की sbi elite क्रेडिट कार्ड मे आपको खर्च करने पर बहुत से रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! और
इस क्रेडिट कार्ड का जो सबसे बड़ा disadvantage यह देखने को मिला की इस क्रेडिट कार्ड का annual fee 4 ,999 रूपए है !
Sbi elite credit card किसके लिए सही है ?
यह काफी impotent सवाल है ! इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले ,आपको बता दे की sbi elite क्रेडिट कार्ड उनके लिए सबसे best option है ! जो की इस क्रेडिट कार्ड के मेम्बरशिप का लाभ को इस्तेमाल कर सकते है ! और आपको कोई premium क्रेडिट कार्ड चाहिए तब आप इस क्रेडिट कार्ड के तरफ देख सकते है !
नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए की आपको इस क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा advantage और disadvantage क्या लगा ?और
अगर आपके मन मे इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल है ! उससे आप नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए !
read also
{क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड }में किसका उपयोग ज्यादा करना चाहिए?2023
Sbi elite क्रेडिट कार्ड के बारे मे अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1 . क्या sbi elite क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी देता कवर{lost card laiblity } प्रदान करता है ?
Ans – हां इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 लाख रूपए तक का lost card laiblity मिलता है ! जिसके अंतर्गत अगर आपका क्रेडिट कार्ड गुम हो जाता है ! और उसे आप sbi के helpline नंबर 39 02 02 02 पर कॉल करके 48 घंटे के भीतर बता देते है ! तब आपको इस कवर का लाभ मिलता है !
2 . क्या sbi elite क्रेडिट कार्ड मे कोई इंधन अधिभार छूट (fuel surcharge ) मिलता है ! और कितना मिलता हैं ?
Ans – हां sbi elite क्रेडिट कार्ड मे आपको fuel surcharge मिलता है ! जो की किसी भी fuel station पर काम करता है !
और हर महीने आप इस क्रेडिट कार्ड से 250 रूपए तक का लाभ ले सकते है ! और इससे अधिक आप fuel surcharge मे नहीं बचा सकते है !
3 . यदि मैं अपना क्रेडिट कार्ड किसी विदेशी भूमि पर खो देता हूँ ! तू क्या करना चाहिए ?
Ans – आपको तुरंत sbi के helpline नंबर पर call करना चाहिए ! 18601801290 या 39 02 02 02 पर call करके ज़रूर बताए
Hello दोस्तो
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं और मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you