dbs bank spark credit card review ,Dbs bank spark credit card benefits in hindi , dbs बैंक spark क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से ऑफर्स और लाभ मिलते है ? dbs spark क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़ , dbs spark क्रेडिट कार्ड के लिए योगयता , और अप्लाई करने का प्रोसेस ,
Dbs बैंक ने अपना एक क्रेडिट कार्ड हाल मे ही लॉन्च किया है ! जिसका नाम dbs बैंक spark क्रेडिट कार्ड है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है !
और dbs बैंक spark क्रेडिट कार्ड मे कितना fee और चार्जेज लगते है ! और कैसे आप इस क्रेडिट कार्ड को कैसे बनवा सकते है ?
और dbs बैंक के spark क्रेडिट कार्ड के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए !
इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से देने वाला हूँ ! और आपको अंत मे मैं यह भी बताऊंगा की ! इस क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा रहा है ! और किनलोगों के लिए यह क्रेडिट कार्ड बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है !
मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! इसलिए आपको जो बताऊंगा वो मेरा पर्सनल अनुभव है !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! dbs बैंक spark क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी !
बैंक का नाम | Dbs bank |
क्रेडिट कार्ड का नाम | Dbs bank spark credit card |
आधिकारिक वेबसाइट | Dbs bank official website |
हेल्पलाइन नंबर या कस्टमर केयर नंबर | 18602676789 |
Table of Contents
Dbs bank spark क्रेडिट कार्ड क्या है ?
Dbs बैंक जो की सिंगापुर का एक बैंक है ! जिसकी शाखा भारत मे भी है ! और इस बैंक ने एक क्रेडिट कार्ड हाल मे ही लॉन्च किया है !
Dbs बैंक spark क्रेडिट कार्ड जो की इस बैंक ने लॉन्च किया है !
और इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 3 प्रकार के वेरिएंट देखने को मिलता है !
जो की
- Spark 5 x
- Spark 10 x
- Spark 20 x
इसके अंतर्गत आपको spark 5 मे आपको 5 x रिवार्ड्स मिलते है ! और 10 मे 10 x रिवार्ड्स मिलते है ! और spark 20 मे 20 x मिलता है !
यह तीनो वेरयिन्ट आपको इस एक क्रेडिट कार्ड मे देखने को मिलता है ! और आपको इसमे कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है ! उसके बारे मे विस्तार से नीचे बताया है !
{top 8 }Dbs bank spark credit card benefits in hindi
Dbs bank spark क्रेडिट कार्ड मे आपको काफी शानदार ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! जिसके बारे मे मैने आपको नीचे बताया है !
1 . Welcome benefits
Dbs bank spark क्रेडिट कार्ड का joining fee भुगतान करते है ! उसके बाद अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से पहला transaction करते है ! तब आपको 2500 cash पॉइंट्स मिलते है !
और आपको यह बेनिफिट्स इस क्रेडिट कार्ड के spark 5 x पर मिलता है !
वही अगर आप spark 10 x लेते है ! तब आपको इसी स्थिति मे 5000 cash पॉइंट्स मिलते है !
और आपको spark 20 x वेरयिन्ट पर आपको 7500 cash पॉइंट्स मिलते है !
आपको इस क्रेडिट कार्ड के तीनो अलग अलग वेरिएंट है ! जिसमे आपको अलग अलग welcome बेनिफिट्स देखने को मिलता है !
2 . एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस
इस क्रेडिट मे आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! और आपको तीनो तरह के क्रेडिट कार्ड मे अलग अलग लाउन्ज सुविधा मिलता है !
- हर तिमाही ,1 complimentary लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! आपको यह spark 5 x और sperk 10 x देखने को मिलता है!
- आपको spark 20 x क्रेडिट कार्ड मे , 2 एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस प्रत्येक तिमाही मे मिलता है !
3. Cash points
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है ! तब आपको किस प्रकार से आपको cash points मिलते है ! उसके बारे मे मैने नीचे विस्तार से बताया है !
आपको नीचे मैने यह बताया है ! आपको तीनो veraint मे अलग अलग cash points मिलते है !
Sperk 5 x
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 200 रूपए खर्च करते है ! तब 2 cash पॉइंट्स मिलते है !
- आपको 5 X cash points मिलते है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से offline , हर महीने 10000 रूपए खर्च करते है ! आपको 3000 cash पोइट्स तक मिलते है !
- अगर तीन महीने मे इस क्रेडिट कार्ड से 50000 रूपए खर्च कर देते है ! तब आपको 2500 cashpoints मिलते है!
- आप इस क्रेडिट कार्ड से जो भी cashpoints कमाते है ! आप उसको तुरंत redeem कर सकते है ! आप cashpoints से vouchers और ट्रेवल बुकिंग का लाभ ले सकते है !
Sperk 10 x
- इसमे आपको 2 cashpoints मिलते है ! अगर आप इससे 200 रूपए खर्च करते है !
- आपको 10 x cashpoints मिलते है ! अगर आप एक महीने मे online 15000 रूपए खर्च करते है ! आपको लगभग 5000 cash पॉइंट्स मिलते है !
- साथ साथ आपको इसमे 5 x cashpoints का भी लाभ मिलता है ! जिसके लिए आपको एक महीने के भीतर offline 15000 रूपए खर्च करना होता है !
- आप तीन महीने के भीतर इस क्रेडिट कार्ड से 75000 रूपए खर्च करने पर 3500 cash पॉइंट्स मिलते है !
Sperk 20 x
- इसमे आपको 200 रूपए खर्च करने पर 2 cash पॉइंट्स मिलते है !
- आप इस क्रेडिट से एक महीने भीतर 20000 रूपए dining , ग्रोसरी , श्रेणी मे खर्च करने पर 7000 cash पॉइंट्स मिलते है !
- अगर आप इसमे एक महीने के भीतर 20000 रूपए ऑनलाइन खर्च करते है ! तब आपको 7000 cashpoints तक का लाभ मिलता है !
- आप महीने भीतर इस क्रेडिट कार्ड से offline 20000 रूपए खर्च करते है ! तब 7000 हज़ार cash पॉइंट्स मिलते है !
- अगर आप महीने मे इससे 1 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको 5000 cash points मिलते है !
ध्यान रहे – आपको एक cash पॉइंट्स के =0 . 20 रूपए होते है ! आप जो रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! आप उसको dbsdelights.in पर visit कर redeem कर सकते है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की आप dbs बैंक के स्पार्क क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको तीनो क्रेडिट कार्ड मे किस तरह से cash पॉइंट्स मिलते है !
4 . fuel surcharge
Dbs बैंक स्पार्क क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज मिलता है ! आपको तीनो क्रेडिट कार्ड वेरिएंट मे fuel सरचार्ज मिलता है ! लेकिन आपको तीनो मे लिमिट अलग अलग मिलती है !
- Spark 5 x – मे आप एक महीने मे 100 रूपए से अधिक fuel पर save नहीं कर सकते है !
- Speark 10 x – से आप एक महीने के भीतर 150 रूपए से अधिक fuel सरचार्ज पर save नहीं कर सकते है !
- Speark 20 x – एक महीने मे 250 रूपए से अधिक fuel सरचार्ज पर save नहीं कर सकते है !
तीनो क्रेडिट कार्ड मे आपको इस तरह से fuel सरचार्ज मिलता है !
5 . annual fee waiver
Dbs बैंक स्पार्क क्रेडिट कार्ड के तीनो वेरयिन्ट मे आपको annual fee wave off का विकल्प मिलता है ! जिसके अंतर्गत आप उस क्रेडिट कार्ड से एक साल मे उतना अमाउंट कार्ड से खर्च करते है ! तब आपको उस क्रेडिट कार्ड का एनुअल fee नहीं लगता है !
- Spark 5 x – अगर आप इस वेरयिन्ट से साल का 1 ,50 000 रूपए खर्च कर देते है ! तब आपको उस वर्ष को वार्षिक शुल्क व renewal शुल्क नहीं लगता है !
- Spark 10 x – अगर आप इससे सालाना 2 लाख रूपए खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी annual fee या renewal चार्ज नहीं लगता है !
- Spark 20 x – अगर आप इस कार्ड veraint से सालाना 2 . 5 लाख रूपए खर्च कर देते है ! तब आपको केवल उस वर्ष कोई भी वार्षिक शुल्क , और renewal शुल्क नहीं लगता है !
आपको तीनो क्रेडिट कार्ड मे इस तरह से annual fee waived off हो जाता है !
6 . movie tickets
Dbs बैंक क्रेडिट कार्ड मे आपको movie पर भी काफी अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट देखने को मिलता है ! आपको तीनो वेरयिन्ट पर अलग अलग ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है !
आपको dbs बैंक spark क्रेडिट कार्ड के spark 5 x , और spark 10 x , spark 20 x , मे आपको मिलता है !
- Spark 5 x – अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से book may show से 2 movie टिकट बुक करने पर आपको अधिकतम 200 रूपए तक का डिस्काउंट मिलता है !
- Spark 10 x – इसमे भी आपको 2 movie टिकट बुक करने पर 200 रूपए का डिस्काउंट देखने को मिलता है !
- Spark 20 x – इस वेरयिन्ट मे भी दोनों के तरह same ऑफर्स देखने को मिलता है !
तो जैसा की मैने आपको बताया अगर dbs बैंक spark क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है !
7 . Smart emi
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 2500 रूपए से अधिक अमाउंट को emi के रूप मे बदल सकते है ! ध्यान रहे जब भी आप किसी भी अमाउंट को emi के रूप मे बदलते है ! तब आपको यह देखन चाहिए ! की आपको प्रोसेसिंग fee और ब्याज कितना लग रहा है !
8 . interest free cash withdrawal
अगर आप dbs बैंक स्पार्क क्रेडिट कार्ड से cash निकालते है ! तब आपको 50 दिन तक interest free मिलता है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकालने पर कोई भी ब्याज नहीं लगता है !
लेकिन वही अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! तब आपको ब्याज देना पड़ता है !
Dbs bank spark credit card charges in hindi
अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको उससे पहले यह जानना बेहद ही ज़रूरी है ! इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से चार्जेज लगते है ! यह जानना बेहद ही ज़रूरी है !
Dbs बैंक के स्पार्क क्रेडिट कार्ड मे आपको अलग अलग कार्ड मे आपको charges अलग अलग लगते है ! आपको spark 5 x , 10 x , और 20 x मे अलग अलग चार्जेज लगते है ! जिसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !
Joining fee | स्पार्क 5 x – 499 रूपए स्पार्क 10 x – 999 रूपए स्पार्क 20 x – 1499 रूपए |
Annual fee | स्पार्क 5 x – 499 रूपए स्पार्क 10 x – 999 रूपए स्पार्क 20 x – 1499 रूपए |
Over limit fee | 600 रूपए |
Crad replacement या दोबारा कार्ड जारी करने का शुल्क | 200 रूपए |
Cheque payment fee (अगर cheque बाउंस , या कैंसिल होता है तब ) | 500 रूपए |
Cash payment fee | अगर ब्रांच जा कर क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करते है ! तब 250 रूपए |
Rent payment fee | कुल लेनदेन का 1 % चार्ज |
Foreign currency markup fee (अंतरास्ट्रीय लेनदेन पर शुल्क ) | 3 . 50 % कुल अंतरास्ट्रीय लेनदेन राशि का |
Rewards redemption fee | 99 + gst |
Goods and services tax | 18 % |
Late payment fee | अगर आपका बकाया राशि 100 से 500 रूपए के बीच है ! तब 99 रूपए अगर 500 से 5000 रूपए के बीच है ! तब 499 रूपए अगर 5000 से अधिक है ! तब 1299 रूपए या कुल लेनदेन का 10 % जो भी अधिक हो ! |
तो जैसा की मैने आपको dbs बैंक स्पार्क क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ! अब आपको यह जानने को मिलेगा , अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है !तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए !
जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते है !
और अंत मे आपको इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने का step by step प्रोसेस बताने वाल हूँ !
Dbs bank spark credit कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़ और योगयता
Dbs बैंक स्पार्क क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ चाहिए ! जिसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !
Dbs बैंक स्पार्क हेतु आवश्यक योगयता
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते है ! तब आपकी आयु 18 + होनी चाहिए !
- और आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए !
- इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास एक income source होना चाहिए ! जैसे – आपका जॉब का सैलरी स्लिप , या बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेटमेंट होना चाहिए !
- अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है ! तब आपका सिबिल स्कोर खराब नहीं होना चाहिए !
Dbs बैंक स्पार्क क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़
अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ होनी चाहिए ! जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है !
इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास तीन तरह का प्रूफ होना चाहिए ! आप उन सभी प्रूफ के तौर पर कौन कौन से दस्तावेज़ को इस्तेमाल कर सकते है ! जिसके बारे मे मैने आपको नीचे बताया विस्तार से बताया है !
- Address proof
- Income proof
- Identity proof
Address proof | Income proof | Identity proof |
आधार कार्ड , driving licence | सैलरी स्लिप | आधार कार्ड |
पासपोर्ट , राशन कार्ड | ITR की कॉपी | पैन कार्ड |
वोटर आईडी कार्ड , बिजली का बिल (2 महीने से अधिक पुराना न हो ) | बैंक पासबुक स्टेटमेंट , बिजनेस का फाइनेंसियल statement | पासपोर्ट , वोटर आईडी कार्ड |
तो जैसा की मैने आपको बताया अगर आपको dbs बैंक स्पार्क क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ चाहिए !
अब आपको यह जानने को मिलेगा आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को step by step इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है !
Dbs bank spark credit card apply online hindi
Dbs bank spark credit card को आप इनके app से भी अप्लाई कर सकते है ! लेकिन आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड को dbs बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई करने का प्रोसेस बताने वाला हूँ !
नीचे मैने आपको step by step इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस बताया है !
Step 1 –सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! dbs bank spark credit card जैसे ही आप यह सर्च करते है ! तब आपको सबसे पहले dbs बैंक का आधिकारिक वेबसाइट सर्च reasult मे देखने को मिलता है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का search result देखने को मिलता है !
Step 2 – उसके बाद आप जैसे ही सर्च result पर click करते है ! तब आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जाते है ! आपको सबसे नीचे स्क्रोल करने पर आपको अप्लाई का बटन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 3 – उसके बाद आप जैसे ही अप्लाई के बटन पर click करते है ! तब आपको एक application फॉर्म दिया जाता है! जिसमे आपको अपना नाम मोबाइल नंबर , और अपना पैन कार्ड नंबर , देना है ! next कर देना है !
उसके बाद आपको एक फॉर्म दिया जाता है ! जिसमे आपको अपने सभी डिटेल्स देने होते है ! और सभी दस्तावेज़ को सही अपलोड कर देना है! और अपना application submit कर देना है !
आपको मैने सुरक्षा के उद्देस्य से आगे का प्रोसेस नहीं बताया है !
जैसे ही आप , application सबमिट करते है ! उसके बाद बैंक आपके द्वारा दिया गया , सभी डिटेल को वेरीफाई करती है ! और अगर सबकुछ सही होता है ! तब आपका क्रेडिट कार्ड 7 से 10 दिनों के भीतर by post आपके पते पर भेज दिया जाता है !
ध्यान रहे की बैंक के पास यह पूरा अधिकार है ! की वो आपका application approve या रिजेक्ट कर दे !
तो जैसा की मैने आपको बताया है ! आप कैसे dbs बैंक स्पार्क क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको यह पता चल गया होगा की ! dsb बैंक स्पार्क क्रेडिट कार्ड क्या है ! , और इसके क्या क्या फायदे है ! और , dbs बैंक स्पार्क क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है !
और मैने आपको यह भी बताया की , dbs बैंक spark क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है !
अगर आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव को बताऊ तो , यह क्रेडिट कार्ड काफी अच्छा है ! और आपको कार्ड मे काफी अच्छा फीचर्स भी देखने को मिलता है !
यह क्रेडिट मुझे काफी अच्छा लगा है ! इस क्रेडिट कार्ड को लेने से आपको daily lifestyle के खर्च पर काफी अच्छा बेनिफिट देखने को मिलता है !
आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगता है ! नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए !
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए , आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
Dbs बैंक स्पार्क क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या dbs bank spark credit कार्ड से नकद निकाल सकते है ! और नकद निकालने पर शुल्क लगता है ?
हां , आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! और आपको इस क्रेडिट से नकद निकालने पर कोई शुल्क नहीं लगता है ! और आपको 50 दिनो का ब्याज मुक्त अवधी मिलता है !
dbs बैंक स्पार्क क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो क्या करना चाहिए ?
अगर यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो आपको सबसे पहले अपने कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर पर call करके अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraude लेनदेन न हो पाए !
dbs bank स्पार्क क्रेडिट कार्ड मे कितने कार्ड वेरयिन्ट मिलते है ?
dbs बैंक स्पार्क क्रेडिट कार्ड मे आपको 3 क्रेडिट कार्ड वेरयिन्ट देखने को मिलता है ! जिसमे की आपको spark 5 x , spark 10 x ,spark 20 x है !
क्या dbs बैंक स्पार्क क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ?
हां , आपको इस क्रेडिट कार्ड मे सालाना 4 एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! और तिमाही मे आप एक बार लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ ले सकते है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you