Hdfc grow biz credit card benefits in hindi , hdfc growbiz credit card charges , hdfc growbiz क्रेडिट कार्ड कैसे बनवा सकते है ! कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ? किनलोगों को hdfc बैंक growbiz क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ?
Hdfc बैंक ने अभी हाल फिलहाल मे अपना एक बिजनेस श्रेणी मे क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है ! जो की hdfc growbiz क्रेडिट कार्ड है !
जिसमे आपको काफी अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स देखने को मिलता है ! आपको इस आर्टिकल मे इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी मिलने वाली है !
Hdfc grow biz क्रेडिट कार्ड अगर आप लेते है ! तब आपको कौन कौन से चार्जेज लगते है ? और इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ होनी चाहिए ?
इस क्रेडिट कार्ड को अगर आप लेना चाहते है ! तब आपको अंत तक इस आर्टिकल को पढ़े , आपको इस क्रेडिट कार्ड से समबन्धित सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है !
अंत मे आपको मैं बताऊंगा इस क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव कैसा है ? और किनलोगों को यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ?
आपको मैं जो भी बताऊंगा वो मेरा पर्सनल अनुभव है ! क़्योकी मैं भी पिछले कई सालो से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा हूँ ! तो आपको मैं अपने पर्सनल अनुभव से बताने वाला हूँ !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! hdfc growbiz क्रेडिट कार्ड का सम्पूर्ण जानकारी
बैंक का नाम | Hdfc bank |
क्रेडिट कार्ड का नाम | Hdfc growbiz क्रेडिट कार्ड |
आधिकारिक वेबसाइट | Hdfc bank official website |
हेल्पलाइन नंबर | 1800 202 6161 |
क्रेडिट कार्ड का श्रेणी | बिजनेस क्रेडिट कार्ड |
Table of Contents
Hdfc grow biz credit card benefits hindi
Hdfc growbiz क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से फायदे मिलते है ! और अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है तब आपको क्या लाभ होगा !
आपको इन सभी ऑफर्स और बेबेफिट्स के बराय मे मैने नीचे विस्तार से बताया है !
1 . Business से सम्बंधित लाभ
Hdfc growbiz एक business श्रेणी क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको बिजनेस से सम्बंधित भी ऑफर्स मिलते है ! जो की आप नीचे देख सकते है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 55 दिनों का ब्याज मुक्त अवधि मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप अपने बिजनेस के ज़रूरत के लिए 150 रूपए खर्च करते है ! तब आपको 2 cash पॉइंट्स मिलते है !
आपको इनके कुछ चुनिंदा ब्रांड्स, जैसे – smartbuy , payzapp ,swift .in जो की भुगतान करने के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है ! और प्रोडक्ट पर 10 x cash पॉइंट्स मिलते है ! आप नीचे विस्तार से उन सभी प्रोडक्ट के बारे मे जान सकते है !
- अगर आप बिल भुगतान इनके payzapp , और smart buy से करते है ! तब आपको यह लाभ मिलता है ! payzapp ,और smartbuy hdfc बैंक का ही app है ! जिससे आप paytm , और phone pay के तरह use कर सकते है !
- अगर आप smarthub व्यपार app , या swift .in से vender , और gst का भुगतान करते है ! तब भी आपको 10 x cash पॉइंट्स मिलते है !
- इस क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड से make my trip , और smartbuy से होटल बुकिंग करते है ! तब भी आपको 10X cash पॉइंट्स मिलते है !
- आप अपने business के productivity को बढाने के लिए आप जो सॉफ्टवेयर लेते है ! जैसे – tally ,office365,google aws ,credflow ,azure इन सभी software , को आप smartbuy , और biz deals से खरीदते है !
- 2 ब्रांड्स है ! d mart और cleartax ,इन दोनों ब्रांड्स पर भी आपको 10 x cash पॉइंट्स मिलते है !
- आप इस क्रेडिट कार्ड से जो भी cash पॉइंट कमाते है ! आप उसको एक महीने के बाद statement के समय redeem कर सकते है ! आपको 1 cash points =0.25 रु मिलते है !
ध्यान रहे – आपको 10 x cash पॉइंट्स तभी मिलते है ! जब आप इस क्रेडिट कार्ड से इन सभी प्रोडक्ट पर कम से कम 10000 रूपए या उससे अधिक खर्च करते है !
आप एक महीने मे 1500 से अधिक cash points नहीं कमा सकते है !
2 . Welcome benefits
Hdfc growbiz क्रेडिट कार्ड का joining fee देते है ! और उसके 37 दिनों के भीतर अपना पहला payment करते है ! तब आपको 250 रूपए का वाउचर मिलता है !
आपको वाउचर amazon , और swiggy जैसे ब्रांड्स का मिलता है ! जिससे आप इन ब्रांड्स पर शोपिंग करते समय redeem कर सकते है !
3 . milestone benefit
Milestone बेनिफिट एक ऐसा बेनिफिट है ! जो की अधिकतर क्रेडिट कार्ड मे आपको मिलता है ! और इसके अंतर्गत अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से एक सीमित समय मे एक सीमित राशि खर्च करते है !
और वो भी क्रेडिट कार्ड के उस नियम व शर्त के अनुसार तब आपको इसका लाभ मिलता है ! आप नीचे देख सकते है ! hdfc growbiz क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से milestone बेनिफिट्स देखने को मिलता है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से तीन महीने के अंदर 1 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको 2000 cashpoints मिलते है ! ध्यान रहे -इस श्रेणी मे fuel और rent पर खर्च किया पैसा नहीं जोड़ा जाता है !
4 . Emi
Hdfc बैंक grow biz क्रेडिट कार्ड मे आपको smart emi का भी विकल्प मिलता है ! जिससे अगर आप कोई बड़ा अमाउंट खर्च करते है ! तब आप उसको emi मे बदल सकते है !
इसके अलावा आपको इस क्रेडिट कार्ड मे easy emi का भी सुविधा मिलता है !
जिससे की आप कोई भी ऑनलाइन और किसी भी डिपार्टमेंटल स्टोर से कोई बड़ा खरीद करते है ! आप easy emi से अपना अमाउंट emi मे बदल सकते है !
इसमे आपको smart emi और easy emi , 2 तरह के emi का सुविधा मिलता है ! आप नीचे इन सभी का महत्वपूर्ण नियम व शर्त देख सकते है !
*Smart emi के सभी महत्वपूर्ण नियम व शर्त
इसके अंतर्गत आपको इन सभी श्रेणी मे emi का सुविधा मिलता है !
- Insurance
- Groceries
- Medical
- Petrol
- Utility
- Appareil
- Education
- Electronic
- Travel
इसके अलावा आप किसी और अन्य श्रेणी मे किया गया खरीद को emi मे नहीं बदल सकते है !
ध्यान रहे – आप gold और jewellery के खरीद को भी emi मे नहीं बदल सकते है ! यह इनके policies के against है !
Interest rate – आप जो भी अमाउंट इस क्रेडिट कार्ड से emi मे बदलते है ! आपको उसपर interest (ब्याज ) लगता है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे काफी कम interest rate लगता है !अन्य दूसरे क्रेडिट कार्ड के तुलना मे !
Emi अवधि – आपको इसमे अपने हिसाब से 6 महीने से 48 महीने का emi बना सकते है ! आप अपने हिसाब से emi समय निर्धारित कर सकते है !
प्रोसेसिंग fee – आप इस क्रेडिट कार्ड से जो भी अमाउंट emi मे बदलते है !आपको उसपर 499 रूपए का प्रोसेसिंग fee लगता है !
*Easy emi
Easy emi भी आपको hdfc bank growbiz क्रेडिट कार्ड मे मिलता है ! इस emi के अंतर्गत आपको अलग नियम व शर्त देखने को मिलता है !
Easy emi के महत्वपूर्ण नियम व शर्त को मैने नीचे विस्तार से बताया है !
- इसमे आपको 199 + gst का प्रोसेसिंग fee लगता है !
- इसके अंतर्गत आपको electronic , smartphone ,laptops ,tablet ,fortune home decor , health and wellness , hospital ,education इन श्रेणी मे ही आप इसका लाभ ले सकते है !
- आप तीन महीने से लेकर 24 महीने का emi बनवा सकते है ! जिसमे की आपको 16 % का ब्याज लगता है !
- आप इस emi से सम्बंधित सभी नियम व शर्त को hdfc बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है !
5 . zero lost card liability
अगर आपका hdfc growbiz क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको तुरंत इस क्रेडिट कार्ड के हेल्पलाइन नंबर और call करके जानकारी देना चाहिए !
और ऐसे मे आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraude लेनदेन होता है ! तब आपको 3 लाख रुपया का कवरेज मिलता है ! और उससे अधिक आपके क्रेडिट कार्ड से use होता है ! तब बाकी पैसा आपको भुगतान करना होगा !
6 . Cash points redemption , validity
Hdfc growbiz क्रेडिट कार्ड मे आप जो cash पॉइंट्स कमाते है ! आपको उसे redeem करने के लिए कुछ नियम व शर्त बताया गया है !
आप नीचे देख सकते है ! वो कौन कौन से नियम व शर्त है ! जो की आप cash points redeem करते समय ध्यान रखना चाहिए !
- आप एक महीने मे 2500 से कम cash points redeem नहीं कर सकते है ! और अधिकतम आप एक महीने मे 15000 से अधिक भी cash points नहीं redeem कर सकते है !
- आप जो भी cash पॉइंट्स कमाते है ! वो 2 साल तक वैध(valid ) है! उसके बाद आपको वो cash points expire हो जाता है !
- इस क्रेडिट कार्ड से आप होटल बुकिंग करते है ! या flight booking करते है ! तब आप मात्र 50 % बिल अमाउंट अपने cashpoints से भुगतान कर सकते है ! बाकी का 50 % बिल अमाउंट आपके क्रेडिट कार्ड से भुगतान होता है !
- आप जो भी cashpoints कमाते है ! आप उन सभी को netbanking , smartbuy , catalogue , और कैशबैक के against redeem कर सकते है !
7 . additional benefits
Hdfc grow biz क्रेडिट कार्ड मे आपको कुछ अन्य बेनिफिट्स भी मिलते है ! जो की आपको इस श्रेणी मे देखने को मिलता है ! आप नीचे देख सकते है ! आपको कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलता है !
- Fuel सरचार्ज – इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज देखने को मिलता है !आपको यह भारत के सभी fuel station पर मिलता है ! और आप एक महीने मे 250 रूपए से अधिक fuel सरचार्ज पर save नहीं कर सकते है !
- Dining benefits – इस क्रेडिट कार्ड से आपको 20 हज़ार + restaurant मे 20 % तक का डिस्काउंट देखने को मिलता है ! आप अगर इस क्रेडिट कार्ड को swiggy dineout app के साथ लिंक करके , माध्यम से भुगतान करते है ! तभी आपको इसका लाभ मिलता है !
- Spend based wavier – अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक साल मे एक लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है ! और आपकाannual fee waived off हो जाता है !
तो आपको मैने बताया की hdfc grow biz credit card मे कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है !
अब आपको मैं बताऊंगा की आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से fee और चार्ज लगते है ! और आपको यह क्रेडिट कार्ड कार्ड लेने से पहले पता होना चाहिए !
उसके बाद मैं आपको इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने का प्रोसेस भी step by step बताऊंगा !
Hdfc grow biz credit card fee and charges in hindi
Hdfc grow biz क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से चार्जेज लगते है ! यह आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ज़रूर जानना चाहिए!
आपको कोई भी क्रेडिट कार्ड बिना यह जाने नहीं लेना चाहिए ! की उसमे आपको कौन कौन से चार्ज लगने वाले है !
Hdfc grow biz credit card charges in hindi
Joining fee | 500 + gst |
Annual fee | 500 + gst |
Add on card fee | शून्य |
Finance charge | 3 . 60 % प्रति माह ( वार्षिक 43 . 20 %) |
Cash advance fee | 2 . 5 % कुल निकाली गई राशि का न्यूनतम 500 रूपए |
Late payment fee | अगर आपका बकाया राशि 100 रूपए से 500 रूपए के बीच है ! तब आपको 100 रूपए का शुल्क लगता है ! अगर 500 से 5000 के बीच है ! तब 500 रूपए अगर 5000 से 10,000 के बीच है ! तब 600 रूपए अगर 10,000 से 25,000 के बीच है ! तब 800 रूपए अगर 25,000 से 50,000 के बीच है ! तब 1100 रूपए अगर 50000 से अधिक है ! तब 1300 रूपए शुल्क लगता है ! |
तो जैसा की मैने आपको बताया की आपको hdfc grow biz क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से चार्जेज लगते है ! अब आपको मैं बताऊंगा की अगर आपको यह क्रेडिट लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता होनी चाहिए !
जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर पाए ! और आपको क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाए !
Hdfc grow biz credit card eligibility criteria in hindi
अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको सबसे पहले यह जानना होगा की , hdfc grow biz क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास कौन कौन से योगयता चाहिए ! जिसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !
Hdfc grow biz credit card हेतु योग्यता
- आप एक self employed होने चाहिए ! और आपकी आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
- आपका सालाना ITR 6 , या( बिजनेस का income लाख) रूपए या उससे अधिक होनी चाहिए ! मतलब के महीने का 50 हज़ार या उससे अधिक
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए !
- और अगर आपने पहले से कोई भी क्रेडिट कार्ड ले रखा है ! तब आपका सिबिल स्कोर ख़राब नहीं होना चाहिए !
Hdfc bank grow biz क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़
इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ होने चाहिए ! और बैंक आपसे कौन से प्रमाण (proof )मांगता है !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 3 तरह के proof देने होते है ! और आप उन तीनो proof के तौर पर इन सभी दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है ! जो की मैने आपको नीचे बताया है !
- Income proof
- Address proof
- Identity proof
Income proof | Address proof | Identity proof |
ITR की कॉपी | आधार कार्ड | आधार कार्ड |
बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेटमेंट | वोटर आईडी कार्ड | पैन कार्ड |
बैंक पासबुक का स्टेटमेंट | ड्राइविंग लाइसेंस | वोटर आईडी कार्ड |
पैन कार्ड | पासपोर्ट | राशन कार्ड |
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आपको hdfc grow biz क्रेडिट कार्ड चाहिए ! तब आपके पास कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता होनी चाहिए !
अब आपको मैं यह बताऊंगा की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को hdfc बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है !
Hdfc grow biz credit card apply hindi
Hdfc बैंक grow biz क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है ! आपको step by step जानकारी मिलने वाली है !
Hdfc बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का प्रोसेस बताने वाला हूँ !
Step 1 – सबसे पहले आपको google पर सर्च करना है ! hdfc grow biz credit card उसके बाद आपको सबसे पहले hdfc बैंक का आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है !
आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से सर्च reasult देखने को मिलता है !
Step 2 – उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर click करते है ! तब आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाते है ! और आपको वहां पर check eligblity का बटन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
आप नीचे देख सकते आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 3 – check eligibility के बटन पर click करने के बाद आपका अप्लाई प्रोसेस शुरु हो जाता है ! और आपको 4 step मे आपको अपना डिटेल देना है !
सबसे पहले आपको identify your self का सेक्शन मिलता है ! जिसमे की आपको अपना पैन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालकर , आपको get otp पर click कर देना है !
उसके बाद आपने जो भी मोबाइल नंबर दिया है ! उसपर एक otp आएगा ! आपको otp डालकर अपना verification पूरा करना है !
ठीक उसी तरह से आपको , अपने details confirm करने है ! , उसके बाद आपको कार्ड select करना है ! आप जिस भी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है !
तो जैसा की हम hdfc grow biz क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे है ! तब आपको वो select करना है ! और उसके बाद आपको application सबमिट कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से 4 step मे application सबमिट कर देना है !
Step 4 – तो जैसा की मैने आपको बताया की आप कैसे 4 step मे अपने सभी डिटेल्स को भरकर application submit कर सकते है !
मैने आपको सभी डिटेल्स को भरकर सुरक्षा के उद्देस्य से नहीं बताया है !
उसके बाद आप जैसे ही अप्लाई कर देते है ! उसके बाद आपको 7 से 10 दिनों के भीतर आपके दिए गए address पर by post आपके पास क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाता है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की आप कैसे अप्लाई कर सकते है ! आपको मैने step by step बताया है !
अन्य पढ़े
indusind बैंक eazydiner platinum credit card , लाभ , शुल्क , और आवेदन
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल मे मैने आपको बताया की hdfc grow biz क्रेडिट कार्ड क्या है ! और इसके फायदे क्या है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से चार्जेज लगते है !
और साथ साथ आपको मैने यह भी बताया है ! आपको अगर hdfc grow biz क्रेडिट लेना चाहते है ! तब कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! और अंत मे आपको मैने यह भी बताया की ,आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को hdfc बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है !
अगर आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड के साथ अपना पर्सनल अनुभव को बताऊ तो , यह क्रेडिट कार्ड मुझे काफी अच्छा लगा , और इतने कम fee और चार्जेज ,मे आपको काफी कम चार्जेज मे अधिक ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है !
तो अगर आप एक व्यापारी है ! और धंधा करते है ! तब आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन है !
इस क्रेडिट कार्ड को ख़ास तौर से बिजनेस के use के लिए बनाया है !
तो अगर आपको कुछ ऐसा ज़रूरत है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ जाना चाहिए !
अगर आपके पास इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट करे ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा ! साथ साथ प यह भी ज़रूर बताए की आपको यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगता है !
Hdfc bank grow biz क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
hdfc grow biz क्रेडिट कार्ड मे कब वार्षिक शुल्क नहीं लगता है ?
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक साल के भीतर 1 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च देते है ! तब आपको कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है ! और आपका annual fee waived off हो जाता है !
hdfc grow biz credit card मे वार्षिक शुल्क कितना लगता है ?
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको हर साल 500 रूपए + gst लगते है !
hdfc grow biz क्रेडिट कार्ड खो जाता है ? या चोरी हो जाता है ! तो क्या करे ?
सबसे पहले आपको इस क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर , या हेल्पलाइन , नंबर पर call करके अपना क्रेडिट कार्ड तुरंत ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी फ्रॉड लेनदेन न हो पाए !
क्या hdfc grow biz क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ?
हां , आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन आपको cash advance fee देना होगा ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकालते है !
hdfc grow biz क्रेडिट कार्ड मे कितने दिनों का ब्याज मुक्त अवधि मिलती है ?
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 55 दिनों का ब्याज मुक्त अवधी मिलता है ! जबकि आपको अधिकतर क्रेडिट कार्ड मे 30 से 45 दिनों एक मिलता है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you