dhani metal card kya hai ! dhani metal card benefits in Hindi ! धनी मेटल कार्ड को कैसे अप्लाई करे ! जाने कुछ ख़ास ऑफर्स और बेनिफिट्स के बारे मे इस आर्टिकल मे हम जानेंगे की धनी मेटल कार्ड क्या है ! और इस कार्ड के क्या क्या बेनिफिट्स है बिलकुल आसान शब्दो मे
तो चलिए आज जानते है धनी मेटल कार्ड के बारे मे
धनी मेटल कार्ड क्या है ? ( dhani metal card kya hai in Hindi )
सबसे पहले मैं आपको बता दूँ की धनी मेटल कार्ड कोई क्रेडिट कार्ड नहीं है ! यह एक क्रेडिट लाइन या एक पेमेंट कार्ड है ! जिसे आप क्रेडिट कार्ड की तरह use कर सकते है ! और यह धनी के तरफ आने वाल कार्ड है जो की बिलकुल मेटल से बना होता है और इस क्रेडिट कार्ड को हाथ मे लेने पर बहुत ही कमाल की प्रीमियम fell आता है !
dhani metal card benefits in Hindi( धनी मेटल कार्ड के लाभ )
- धनी मेटल कार्ड मे आपको हर खर्च पर एक granted कैशबैक मिलता है जिससे की अगर आप कोई भी खर्च करते है तो आप[को ज़रूर कैशबैक मिलता है !
- धनी मेटल कार्ड पर आपको बहुत से ब्रांड्स पर काफी अच्छा डिस्काउंट देखने को मिल जाता है ! साथ मे आपको वहां पर पेमेंट्स से सम्बंधित ऑफर देखने को भी मिल है !
- आपको 35 % का डिस्काउंट देखने को मिलता है अगर आप धनी स्टोर से इस क्रेडिट कार्ड द्वारा अपने रोज़ाना इस्तेमाल होने वाले ज़रूरत का सामान जैसे grocery और pharmacyखरीदते है !
- आपको एक धनी stock treading account मिलता है ! जो की बिलकुल फ्री होता है और इसका आप से कोई भी brokerage या चार्ज नहीं लिया जाता है ! अगर आप कोई स्टॉक खरीदते है !
- धनी मेटल कार्ड मे आपको एक साल मे 8 एयरपोर्ट lounge access मिल जाता है !
तो दोस्तों यही कुछ benefits थे ! जो आपको धनी मेटल कार्ड मे देखने को मिल जाता है !
धनी मेटल कार्ड fee and charges (dhani metal card fee and charges in Hindi )
धनी मेटल कार्ड मे आपको 999 रूपए का चार्ज लगता है ! जो की आपको सिर्फ एक बात देना होता है और उसके बाद फिर आप से कोई भी monthly या annual fee नहीं लगता है ! उसके बाद आप इस कार्ड को लाइफटाइम फ्री use कर
सकते है ! यह इस क्रेडिट कार्ड की बहुत अच्छी benefit है !
धनी मेटल कार्ड को कैसे अप्लाई करे ( how to apply dhani metal card in Hindi )
धनी मेटल कार्ड को अप्लाई करना बिलकुल आसान है आप इस कार्ड को धनी app या dhani के ऑफिसियल वेबसाइट से से भी अप्लाई कर सकते है ! अगर आपके पास धनी का कोई और कार्ड पहले से मौजूद है ! तो आपको इस कार्ड को अप्लाई करना आसान होगा !
दोस्तों इस कार्ड को अप्लाई करने के बाद यह कार्ड आप के address पर भेज दिया जाता है जिसे आपको activate करना होता है ! हमने इस कार्ड को activate करने का processes नीचे
बता रखा है
- सबसे पहले आपको धनी app को open करना है
- उसके बाद आपको my card के section मे जाना है और activate button पर click करना है
- उसके बाद आपको अपने physical कार्ड का 16 digit नंबर को दर्ज करना है ! और आपको continue button पर click करना है !
- उसके बाद आपको 4 अंको का पिन सेट करना है और दुबारा से पिन को confirm करना है !
- उसके बाद आपके registered mobile नंबर पर एक OTP send किया जाता है !
- OTP डालने के बाद आपको सबमिट पर click कर देना है जिसके आप आप कार्ड successfully active कर दिया जायगा
conclusion ( निष्कर्ष )
तो दोस्तों हमने इस आर्टिकल मे जाना की धनी मेटल कार्ड क्या है और धनी मेटल कार्ड के क्या क्या benefits है ! और कैसे आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना या अप्लाई करना है !
अगर मई आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव बताऊ तो मुझे यह क्रेडिट कार्ड कुछ ज़्यादा ख़ास नहीं लगा ! मुझे इस कार्ड की जो सबसे अच्छी बात लगी वो की यह मेटल का कार्ड है !
और कुछ ख़ास ऑफर या रिवार्ड्स देखने को नहीं मिला ! तो मैं यही कहना चाहूंगा की अगर आप मेटल कार्ड को एक बार अपने हाथो से आज़माना चाहते है ! तो आप इस धनी मेटल कार्ड के साथ जा सकते है
आपको इस कार्ड की कौन सी बेनिफिट्स अच्छी लगी नीचे कमेंट मे ज़रूर बताए और अगर आपके मन मे क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट करे ! मैं आपके सवालो का जवाब ज़रूर दूंगा !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you