Hdfc क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त क्या है ? जो की आपको कोई थर्ड पार्टी या बैंक नहीं बताता है ! और आप क्रेडिट कार्ड को जानकरी के अभाव मे ले लेते है ! जिसके कारण आपको बाद मे नुकसान होने लगता है ! और आप स्मार्ट तरीके से अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाते है !
अगर आप एक hdfc बैंक क्रेडिट कार्ड user है ! या फिर लेने के बारे मे सोच रहे है ! तब आपको सबसे पहले यह जानना बेहद ही ज़रूरी है ! की hdfc क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त क्या है ?
क़्योकी कई बार ऐसा होता है ! की आप क्रेडिट कार्ड को सिर्फ बेनिफिट के आधार पर ले लेते है ! तो ऐसा कभी नहीं करना चाहिए ?
इस आर्टिकल मे आपको मैं बताऊंगा की अगर आप hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन सी चीज़ो का जानना बेहद ही ज़रूरी है ! मतलब की आप hdfc बैंक का नियम व शर्त (term and condition ) भी कह सकते है !
साथ साथ मैं आपको वो सभी जानकरी देने वाला हूँ ! जो की आपको hdfc बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले जानना चाहिए ? जिससे की आप अपने hdfc क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से कर सकते है !
और आपको मैं जो भी बताऊंगा वो मेरा खुद का पर्सनल experience है ! जो की मैने hdfc के क्रेडिट कार्ड मे देखा है ! और क़्योकी मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! hdfc क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त
बैंक का नाम | Hdfc bank |
आधिकारिक वेबसाइट | HDFC bank official website |
हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर | 1800 202 6161 |
Table of Contents
Hdfc क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त (hdfc credit card term and condition in hindi )
नीचे मैने आपको बताया है ! की अगर आप hdfc बैंक का का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से{top 10 } नियम व शर्त ध्यान मे रखना चाहिए !
1. finance charge (वित्त प्रभार )
अगर आप hdfc का कोई भी क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको उस क्रेडिट के वित्त प्रभार का पता होना चाहिए जो की आपको क्रेडिट कार्ड के fee और charges के section मे देखने को मिलता है !
अधिकतर सभी क्रेडिट कार्ड मे (2 % से 4 % प्रत्येक माह )के बीच होता है ! जिससे की आपको पता हो ! की आपके क्रेडिट कार्ड बिल मे कितना होना चाहिए !
उदहारण के लिए जैसे – hdfc millennia क्रेडिट कार्ड मे आपको 3 . 6 % महीने मे और सालाना 43 . 2 % finance charge लगता है !
2 . नियम व शर्त दस्तावेज़ (terms and condition documents )
आपको यह दस्तावेज़ hdfc बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलता है ! जिसमे की आपको hdfc बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के सभी नियम व शर्त को बताता है !
आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले उसे ध्यान से ज़रूर पढ़ना चाहिए !
आप यहाँ पर hdfc का आधिकारिक दस्तावेज़ पढ़ सकते है !
3 . EMI
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कोई भी लेनदेन करते है ! और आप उसको emi मे चुकाते है ! तब अगर कोई भी अमाउंट emi मे बदलते है !
तब आपको उसका processing fee और interest ज़रूर जानना चाहिए !
उसके बाद ही आपको कोई भी अमाउंट EMI मे बदलना चाहिए !
5 . late payment fee
यह आपको तब लगता है ! जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! तब आपको यह चार्जेज लगते है !
इसको आप penalty की तरह ले सकते है !
जब भी आप कोई hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब उसके बाद आपको यह चेक करना चाहिए ! जिससे की आपको यह मालूम हो जाएगा !
की अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! तब आपको कितना penalty और चार्जेज लगने वाला है!
6 . joining and renewal
अगर आप कोई भी hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड को पहली बार लेते है ! तब आपको joining fee लगता है ! उसके बाद आपको उस क्रेडिट कार्ड के renewal के लिए कोई भी क्रेडिट कार्ड का सालाना शुल्क देना होता है !
जिसे की आप renewal fee भी कह सकते है !
बहुत से क्रेडिट कार्ड मे आपको यह ऑफर दिया जाता है ! की आप अगर इतना अमाउंट एक वर्ष मे खर्च करते है ! इस क्रेडिट कार्ड मे तब आपका annual fee wave off हो जाता है !
और आपको कोई भी एनुअल चार्ज उस वर्ष नहीं देना होता है ! यह ऑफर hdfc के सभी क्रेडिट कार्ड मे नहीं मिलता है ! आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह जानना बेहद ही ज़रूरी है !
आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह ज़रूर देखन चाहिए ! की joining fee और renewal fee कितना लगता है ! तभी आपको इनके क्रेडिट कार्ड को लेना चाहिए !
7 . सिबिल स्कोर
सिबिल स्कोर क्रेडिट कार्ड का दो धारी तलवार है ! यह आपके फायदे और नुकसान दोनों मे काफी अच्छा काम करता है !
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट समय से करते है ! तब यह अच्छा होता है ! और आगे आपको बैंक से loan मिलने मे आसानी होती है !
लेकिन अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट समय से नहीं करते है ! तब आपके लिए यह मुश्किल खड़ी कर सकता है! जैसे ही आपका सिबिल स्कोर खराब होता है ! तब उसके बाद आपको बैंक से लोन मिलना मुश्किल हो जाएगा ! और लोन ही नहीं, अगर आप दूसरा क्रेडिट कार्ड लेने जाते है !
तब आपको वहां पर भी क्रेडिट कार्ड जल्दी रिजेक्ट हो जायगा ! और मिलने मे मुश्किल हो सकता है !
8 . third party
अगर आप hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! और आप कई बार ऑनलाइन किसी वेबसाइट के माध्यम से अपना क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन भरते है !
जिसके बाद आपको थर्ड पार्टी से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए call आने लगते है !
और आपको ऐसा कहा जाता है ! की आपको कोई भी income proof नहीं देना है ! और कोई भी प्रोसेस नहीं होना है ! आपको क्रेडिट कार्ड मिल जायगा !
ऐसे लोगो से आपको जल्दी से दूर भागना चाहिए ! और कभी भी क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए !
ऐसे थर्ड पार्टी से क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! जिसका , मार्किट मे एक अच्छा ट्रस्ट और विश्वास , है ! आप उसी पर विश्वास कर सकते है ! नहीं तो यह मामला आपके पैसो का है ! फिर आपको नुकसान के सिवा कुछ भी हाथ नहीं आना है !
9 . use case
अगर आप hdfc बैंक का कोई भी क्रेडिट कार्ड ले रहे है ! तब आपके लिए वो क्रेडिट कार्ड useful रहने वाला है ! या नहीं ,
मतलब के वो क्रेडिट कार्ड आपके स्पेंड और खरीददारी मे काम आने वाली है या नहीं ?
अगर आप उस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! और वो आपके use का नहीं है ! तब आप उस क्रेडिट कार्ड को ऐसे ही लेने से कोई फायदा नहीं है !
इसलिए सबसे पहले अपना use case समझ लीजिए ! उसके बाद ही आप decide करे ! की आपको उस क्रेडिट कार्ड को लेना है ! या नहीं !
10. Bill settlement
अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरते है ! तब यह थर्ड पार्टी का सहायता लेते है ! जिसके बाद यह आपके घर पर एक एजेंट को भेजते है !
और वो आपसे वसूली करता है ! और अगर आपने बैंक के पास security के तौर पर कुछ रखा है ! तब बैंक उसपर अपना अधिकार कर लेती है !
इसलिए कभी भी इस तरह के गलती न करे ! और अपने क्रेडिट कार्ड का बिल सही समय पर ज़रूर भुगतान करे ! नहीं तो अंत मे हो सकता है ! आपको जेल भी जाना पर जाए !
तो मैने आपको इतना खुलके बताया की hdfc बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त क्या है ? आपको वो हो सकता है ! यह कोई भी ना बताए !
तो पहले जिम्मेवार बने ! उसके बाद ही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करे !
Axis bank ace credit card benefits in Hindi
Conclusion (निष्कर्ष )
तो जैसा की मैने आपको इस आर्टिकल मे बताया की अगर आप hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से नियम व शर्त देखने चाहिए !
मैने आपको 10 ऐसे नियम व शर्त के बारे मे बताया , जो की आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले देखना चाहिए !
और आपको जो भी मैने बताया है ! वो मेरा पर्सनल अनुभव है !
अगर मैं hdfc बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव बताऊ तो ! मुझे इनके क्रेडिट कार्ड काफी अच्छे लगते है! और आपको hdfc क्रेडिट कार्ड मे काफी अच्छ value मिलता है !
अगर आप इनके क्रेडिट कार्ड से स्पेंड करते है ! तब आपको काफी अच्छे रिवार्ड्स और ऑफर्स मिलते है !
आपको hdfc बैंक का कौन क्रेडिट कार्ड वेरयिन्ट अच्छा लगता है ! कमेंट मे ज़रूर बताए !
और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से समबन्धित कोई भी सवाल है ? तो कमेंट करे ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
आपको hdfc का क्रेडिट कार्ड कैसा लगता है? अपना review ज़रूर दे !
Hdfc क्रेडिट कार्ड नियम व शर्त से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Hdfc bank के क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है ?
Hdfc बैंक के क्रेडिट कार्ड मे आपको ब्याज 2 % से लगना शुरू होता है ! और जैसा आपका penalty होगा आपको उसी हिसाब से चार्जेज देने होंगे !
अगर मेरा hdfc बैंक क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब क्या करना चाहिए ?
अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो सबसे पहले अपने क्रेडिट कार्ड के हेल्पलाइन नंबर पर call करके अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud लेनदेन न हो पाए !
Hdfc बैंक क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे कर सकते है ?
अगर आप hdfc बैंक के क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट , hdfc के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है ! या payzaap जो की hdfc का ही app है ! आप उससे भी कर सकते है ! और phone पे , या paytm इन से भी आपका काम हो जायगा !
क्या hdfc क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ?
हां , hdfc के बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड वेरियंट है ! जिसमे की आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको यह नहीं मिलता है ! तो आप क्रेडिट कार्ड लेते समय ज़रूर चेक कर ले !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you