Hdfc क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है ? आधिकारिक वेबसाइट कौन सा है ? अगर आप hdfc का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको क्या लाभ मिलता है ?
इस आर्टिकल मे सिर्फ और सिर्फ आपको hdfc क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे मे बताऊंगा ! की अगर आप hdfc का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से लाभ मिलने वाले है !
जिससे की आप अपने hdfc क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही कर पायेंगे !
और आपको मैं उदहारण के साथ बताऊंगा ! की hdfc क्रेडिट कार्ड फायदे क्या है ?
तो अगर आप hdfc का क्रेडिट कार्ड लेने वाले है ! या लेने का सोच रहे है ! तब इस आर्टिकल के पढ़ने बाद आपको यह पता चल जाएगा ! की आपको कौन कौन से ऑफर्स और लाभ मिलेंगे !
मैं आपको कुछ भी किताबी ज्ञान नहीं देने वाला हूँ ! आपको जो भी बताऊंगा वो मेरा पर्सनल experience है !
क्योंकि मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! और आपको मैं जो भी बताऊंगा अपने अनुभव से बताऊंगा !
जिससे की अगर आप क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको आगे कोई और दिक्कत या समस्या ना हो !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! hdfc क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है ?
बैंक का नाम | Hdfc bank |
आधिकारिक वेबसाइट | Hdfc bank official website |
हेल्पलाइन या कस्टमर केयर नंबर | 1800 202 6161 |
Table of Contents
Hdfc क्रेडिट कार्ड के 14 फायदे क्या है ?(what are the14 benefits of hdfc credit card in hindi )
अगर आपको अपने hdfc क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करना है ! तब आपको यह जानना होगा की आपके क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है !
जिससे की आप उसका इस्तेमाल सही से कर पाए !
नीचे मैने आपको बताया है ! की अगर आप hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से ऑफर्स और लाभ मिलते है !
1 . EMI
अगर आप अपने hdfc क्रेडिट कार्ड से कुछ बड़ा अमाउंट खर्च करते है ! जिसके बाद अगर आप चाहे तो उस अमाउंट को emi के रूप मे चूका सकते है !
और अगर आपके पास hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड है ! तब आप उस खर्च या स्पेंड को emi मे चूका सकते है !
लेकिन आपको emi मे बदलने से पहले यह ज़रूर देखना चाहिए की आपको उसमे processing fee और interest (ब्याज) कितना लगने वाला है !
उसके बाद ही आप किसी अमाउंट को emi के रूप मे बदल सकते है ! और उसे हर महीने क़िस्त मे चूका सकते है !
2 . एयरपोर्ट लाउन्ज
बहुत से ऐसे hdfc क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको साल के 3 से 4 एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ मिलता है ! और अगर आप hdfc का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको उसमे काफी अच्छा value मिलता है !
जैसे की – अगर आप hdfc millennia क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको उसमे साल के 8 एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ! और आप प्रत्येक 3 महीने पर एक 2 बार घरेलू एयरपोर्ट लाउन्ज का मज़ा ले सकते है !
3 . Lost card laiblity
इसके अंतर्गत आपको एक insurance या coverage मिलता है ! की अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है !
जिसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड से कोई fraud transaction होता है ! तब आपको बैंक एक अमाउंट का coverage देते है !
जैसे – की अगर आपके क्रेडिट कार्ड का lost card laiblity 4 लाख का मिलता है ! इसका मतलब है ! की अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है !
और आपके क्रेडिट कार्ड से fraud लेनदेन होता है ! 2 लाख का या 3 से 4 लाख का तब बैंक आपको 4 लाख रूपए का कवरेज देती है ! और वो भी अपने नियम व शर्त के अनुसार देता है !
और आपको यह सभी क्रेडिट कार्ड मे नहीं मिलता है ! आप जो भी क्रेडिट कार्ड वेरिएंट लेने वाले है ! आपको उसमे चेक करना पड़ता है !
लेकिन अगर आपको यह किसी क्रेडिट कार्ड मे अगर नहीं मिलता है ! तब आपको घबराने की ज़रूरत नहीं है ! अब आप hdfc बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर call करके तुरंत अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवा सकते है !
जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud लेनदेन न हो पाए !
5 . cashback rewards points
अगर आप hdfc क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको इनके क्रेडिट कार्ड पर काफी अच्छे रिवार्ड्स और ऑफर्स देखने को मिलता है ! और इसमे आपको काफी अच्छा value मिलता है !
और आपको ऑनलाइन स्पेंड करने पर काफी अच्छे रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक मिलता है ! साथ साथ आपको ऑफलाइन और रिटेल स्पेंड करने पर काफी अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
अगर आप इनके चुनिंदा ब्रांड्स पर खर्च करते है ! तब भी आपको कुछ अलग बेनिफिट देखने को मिलता है !
मतलब की अगर आप इस इनके क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है ! तब आपको कुछ न कुछ रिवार्ड्स और कैशबैक मिलते ही है !
6 . annual fee wave off
आपको बहुत से ऐसे hdfc क्रेडिट कार्ड देखने को मिलते है ! जिसमे की आपको यह लाभ दिया जाता है ! की उदहारण – अगर आप अपने hdfc क्रेडिट कार्ड से सालाना 2 लाख रूपए खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी annual fee या renewal fee अपने क्रेडिट कार्ड का नहीं लगना है !
इसे ही हम annual fee wave off कहते है ! आपको यह ऑफर्स सभी hdfc क्रेडिट कार्ड वेरिएंट मे नहीं मिलता है ! कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको यह मिलता है !
जैसे – अगर आप hdfc bank millennia क्रेडिट कार्ड से सालाना 1 लाख रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपका annual fee wave off हो जाता है ! और आपको उस वर्ष कोई भी एनुअल चार्ज नहीं लगता है !
7 interest free period (ब्याज मुक्त अवधि )
Hdfc के क्रेडिट कार्ड मे आपको 30 से 50 दिनों का ब्याज मुक्त समय होता है ! और यह भी hdfc bank के क्रेडिट कार्ड का एक फायदा है ! की अगर आपको पैसो की अगर कभी भी ज़रूरत होती है !
तब आपको किसी दोस्त , रिश्तेदार , या अन्य किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता है ! बल्कि आपको 30 से 50 दिनों तक के लिए पैसे बिना ब्याज के मिल जाते है !
और आपको यही बेनिफिट इनके क्रेडिट कार्ड के साथ मिलता है !
8 . insurance (बीमा )
बहुत से ऐसे hdfc क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको insurance का भी बेनिफिट मिलता है ! जिसमे की आपको air accident , और road accident , पर coverage मिलता है !
यह बेनिफिट आपको सभी hdfc क्रेडिट कार्ड मे नहीं मिलता है ! बल्कि जब आप hdfc क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको यह चेक करना होता है ! या देखना होता है ! की आपको यह चाहिए या नहीं !
आप उसी हिसाब से अपने क्रेडिट कार्ड का चयन कर सकते है !
9. सिबिल स्कोर
अगर आप hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते है ! और अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट समय से करते है ! तब आपका सिबिल स्कोर improve होता है !
और बैंक आपको loan देने के लिए बोलती है ! और आपको लोन आसानी से मिल जाता है !
यह भी बेनिफिट आपको hdfc के क्रेडिट कार्ड मे मिलता है !
लेकिन वही अगर दूसरी तरफ अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! तब आपका यह सिबिल स्कोर ख़राब होता है !
और आपको बैंक loan नहीं देते है ! और आप अगर दूसरे क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है ! तब आपको वहां पर क्रेडिट कार्ड मिलना मुश्किल होता है !
तो आप अपनी क्रेडिट कार्ड के सिबिल स्कोर का उपयोग फायदे और नुकसान दोनों के लिए कर सकते है !
10 . statement
अगर आपके पास hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड है ! तब आप क्रेडिट कार्ड से जो भी खर्च करते है ! आप उसका statement देख सकते है !
जिससे की आपको पता चलेगा की आपके पैसे कहाँ जा रहे है ? मतलब की पैसो पर आपकी नज़र होती है !
यह बेनिफिट आपको तब मिलता है ! जब आप इनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है !
बहुत से लोग पैसे तो खर्च करते है ! लेकिन महीने के अंत मे उन्हे खुद नहीं पता चलता है ! की उनके पैसे कहाँ कहाँ गए ! और किस तरह से खर्च हुआ !
तो आप क्रेडिट कार्ड के मदद से इन सभी चीज़ो का ध्यान रख सकते है !
11.fuel surcharge
अगर आप hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको बहुत से क्रेडिट कार्ड वेरियंट मे fuel सरचार्ज मिलता है ! जो की अधिकतर 1 % का होता है !
और आप fuel station से पेट्रोल लेते है ! तब आपको 1 % का छूट एक fix amount पर दिया जाता है !
जैसे की – अगर आप hdfc millennia क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज मिलता है ! जिसे की आप 400 रूपए से लेकर 5000 रूपए के fuel लेने के लिए कर सकते है !
उससे अधिक या कम अमाउंट पर आपको cashback या surcharge नहीं मिलता है !
और आप एक महीने मे 250 रूपए से अधिक hdfc millennia क्रेडिट कार्ड से fuel पर save नहीं कर सकते है !
ठीक इसी प्रकार आपको सभी क्रेडिट कार्ड मे चेक करना होता है ! की आपको कितना fuel सरचार्ज मिलना है !
तो आपको इस तरह से fuel सरचार्ज का लाभ आप hdfc बैंक के क्रेडिट कार्ड से ले सकते है !
12 . आवर्ती भुगतान (recurring payment )
अगर आप hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आप हर महीने जो भी बिल पेमेंट करते है ! जैसे की – बिजली का बिल , लैंडलाइन का बिल , पानी का बिल , रिचार्ज , गैस का बिल ,
इन सभी तरह का बिल आप अपने क्रेडिट कार्ड मे auto pay के माध्यम से सेट कर सकते है ! जैसे ही आपका बिल आता है ! वो क्रेडिट कार्ड से अपने आप pay हो जाता है ! और आपको उन सभी बिल भरने का टेंशन नहीं होता है ! आपको सिर्फ अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरना होता है !
तो आपका बिल जैसे ही आता है ! जो आपने सेट किया होता है ! उस तारीख को अपने आप वो pay हो जाता है ! इस तरह से आप क्रेडिट कार्ड मे बिल पेमेंट का auto pay भी इस्तेमाल कर सकते है !
13 . loan
अगर आप hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते है ! और उस क्रेडिट कार्ड को लंबे समय तक इस्तेमाल करते है ! और लगातार आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से भरते है !
तब आपको बैंक खुद ही loan देने के लिए ऑफर करती है ! या अगर आप loan लेने के लिए अप्लाई करते है ! तब आपको loan आसानी से मिल जाता है !
और बैंक आपके सिबिल स्कोर के आधार पर आपको loan देती है !
और आपको दूसरे लोगो की तरह आपको loan approve करवाने के लिए बैंक के धक्के नहीं खाने पड़ते है !
और आपको यह बेनिफिट भी hdfc के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मिलता है !
14 . अतरिक्त लाभ
अगर आप hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कुछ ऐसे लाभ है ! जो की आपको क्रेडिट के अलावा भी कुछ अतरिक्त बेनिफिट देखने को मिलता है !
Hdfc क्रेडिट कार्ड को आप अंतराष्ट्रीय स्तर पर पूरे दुनिया मे इस्तेमाल कर सकते है !
और आप इनके क्रेडिट कार्ड का लाभ भारत से बाहर भी ले सकते है !
और जैसा की आपको पता होगा की hdfc bank corporate का सबसे बड़ा बैंक है ! तो आपको hdfc बैंक का सर्वर भी काफी strong देखने को मिलता है !
जिससे की आप जब भी इनके क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है ! तब आपको सर्वर low की समस्या नहीं आती है !
और इनकी सुरक्षा और security पर भी भरोसा कर सकते है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है !
मैने आपको यहाँ पर 14 ऐसे बेनिफिट के बारे मे बताया है !
conclusion (निष्कर्ष)
इस आर्टिकल मैं मैने आपको बताया की अगर आप hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने को मिलता है !
मैने आपको 14 ऐसे बेनिफिट के बारे मे बताया जो की आपको hdfc क्रेडिट कार्ड मे देखने को मिलता है !
अगर आपको मैं hdfc credit कार्ड के साथ अपना पर्सनल अनुभव को बताऊ !
तो इस बैंक का क्रेडिट कार्ड मुझे काफी अच्छा लगता है ! और hdfc के क्रेडिट कार्ड मे आपको काफी अच्छा value मिलता है !
आपको hdfc बैंक का कौन सा क्रेडिट कार्ड वेरियंट अच्छा लगता है ! नीचे कमेंट करे ! और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो आप कमेंट करे ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
Hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड आपको कैसा लगता है ! नीचे अपना review देकर बताए !
Hdfc bank क्रेडिट कार्ड के फायदे से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !
अगर मेरा hdfc क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है ? या खो जाता है ? तो क्या करना चाहिए ?
अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको तुरंत मतलब के 24 घंटे के अंदर hdfc बैंक के कस्टमर care के पास call करके अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud लेनदेन न हो !
क्या hdfc बैंक का के सभी क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ?
नहीं , आपको सभी क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ नही मिलता है ! आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय चेक करना चाहिए की आपको लाउन्ज एक्स्सेस मिल रहा है ! या नहीं !
क्या hdfc बैंक के क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ?
हां , आप hdfc क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! और आपको उसमे नकद निकाशी शुल्क (cash advance fee) देना होता है !
hdfc बैंक के क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट को कैसे redeem कर सकते है ?
आप जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! आप उसे net बैंकिंग के माध्यम से रिडीम कर सकते है !
hdfc बैंक के क्रेडिट कार्ड को अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत से बाहर इस्तेमाल कर सकते है ?
हां , hdfc बैंक के क्रेडिट कार्ड को भारत से बाहर भी इस्तेमाल कर सकते है ! लेकिन आपको Forex markup fee (अंतरास्ट्रीय लेनदेन पर शुल्क ) देना होता है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you