[2024 ]क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले बिना चार्ज के ?| {top7} तरीके ,बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से कैसे पैसे निकाले?

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले बिना चार्ज के, अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है ! और आपको कभी ऐसी समस्या आती है की आपको क्रेडिट कार्ड से cash निकालना होता है ! तब आप क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले बिना चार्ज के ? क़्योकी अगर आप क्रेडिट कार्ड सीधा atm से cash निकालते है ! तब आपको चार्जेज लगते है ! 

इस आर्टिकल मे आपको मैं कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे की आप क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले बिना चार्ज के ? आपको यह जानकरी मिलने वाली है ! 

आपको मैं जो भी तरीके बताने वाल हूँ ! उसे मैने खुद किया है ! और जब भी क्रेडिट कार्ड से cash निकालने की नौबत आयी है ? तब तब मैने इन सभी तरीके से पैसे निकाले है ! 

तो मैं आपको अपना पर्सनल अनुभव बताने वाला हूँ ! की बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से आप कैसे पैसे निकाले ? 

क़्योकी मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! और पिछले कई सालो से क्रेडिट कार्ड को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करता आ रहा हूँ ! 

इसलिए आपको जो भी तरीके बताने वाला हूँ ! वो मेरा पर्सनल अनुभव है ! 

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! बिना चार्ज के  क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले ?

Credit card say paisay kaisay nikaly 
Credit card say paisay kaisay nikaly 

क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले बिना चार्ज के (credit card say paisa kaisay nikaly without charge )

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना इतना आसान भी नहीं है ! जितना की आपको लगता है ! आपको थोड़ा सा पापड़ तो बेलना ही पड़ेगा ! तभी आपको बिना चार्जेज के पैसे मिलने वाले है ! 

क़्योकी बैंक और सभी financial कम्पनी इतनी बेवकूफ नहीं है ! की आपको वो आसानी से ले जाने दे ! 

तो मैं आपको पर्सनल ऐसे तरीके बताऊंगा जिसमे की आपको चार्जेज नहीं लगने है ! 

थोड़ा सा आपको मेहनत तो ज़रूर करना होगा ! 

नीचे मैने आपको बताया है ! क्रेडिट कार्ड्स से पैसे कैसे निकाल सकते है ! बिना चार्जेज के 

  1. पेट्रोल पंप (fuel station )

आप जिस पेट्रोल पंप से रेगुलर पेट्रोल लेते है ! या जो पेट्रोल पंप वाला आपके जान पहचान का है ! तब आप उनसे request कर सकते है ! या आप उनको convince कर सकते है ! 

या फिर आप उनके कर्मचारी को कुछ पैसे भी दे कर अपना काम करवा सकते है ! 

इसके लिए आपको 

  • पेट्रोल पंप पर जाना है ! और अपना क्रेडिट कार्ड swipe करना है ! 
  • उसके बाद आपको amount डालना है ! आप जो भी निकालना चाहते है ! 
  • उसके बाद अपने क्रेडिट कार्ड का pin डालना है ! और transaction complete करना है ! 
  • जिसके बाद , आप पेट्रोल पंप से उतना पैसा ले सकते है ! जितना की आपने उनको पेमेंट किया है ! आपको fuel नहीं लेना है ! 

तो इस तरह से आप पेट्रोल पंप से इस तरह से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है ! लेकिन जैसा की मैने आपको पहले ही बताया की आपको पेट्रोल पंप वाले को convince करना होगा ! तभी आपका काम लोहा होगा ! 

2 . रिस्तेदारो को या दोस्तों को   convince करके 

देखो दोस्तों ,काम आपको अपना करवाना है ! तो convinceभी आपको ही करना होगा ! अगर आपके कोई दोस्त और रिश्तेदार कुछ खरीदने वाले है ! तब आपको उन्हे convinceकरना होगा ! 

जिसके बाद वो जो भी खरीदते है ! आपको उसका पेमेंट अपने क्रेडिट कार्ड से कर देना है ! 

जिसके बाद आप जो भी पैसे पेमेंट करते है ! आप उनसे ले सकते है ! 

इस तरह से आप अपने क्रेडिट कार्ड से बिना किसी चार्जेज के पैसे निकाल सकते है ! 

3. paytm business अकाउंट से 

इस तरीके मे आप एक limited अमाउंट को ही आप अपनी क्रेडिट कार्ड से निकाल सकते है ! जो की 3 से 5 हज़ार रूपए की ज़रूरत आपको है ! तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है ! 

अगर आपके पास paytm business अकाउंट है ! तब आप इसका इस्तेमाल कर सकते है ! या फिर अगर आपके किसी जान पहचान के शॉप वाले के पास अगर यह अकाउंट है ! तब आप उनको convene करके अपना काम कर सकते है ! 

 आप इस तरह से अपना पैसा निकाल सकते है ! 

  • सबसे पहले आपको paytm business अकाउंट मे जाना है ! और payment request के लिए लिंक बना है ! 
  • जितने पैसे आपको निकालने है ! उतना ही अमाउंट का आपको request payment का लिंक बनाना है ! 
  • और payment link को कॉपी करना है ! और chrome या browser मे  जाकर paste कर  देना है ! 
  • फिर उसके बाद जैसे ही लिंक paste करते है ! उसके बाद आपको पेमेंट करना है ! और आपने जो क्रेडिट कार्ड अपने paytm app से link कर रखा होगा ! 
  • आपको उससे payment कर देना है ! जिसके बाद वो पैसे business account मे चले जाते है ! 
  • फिर आप वहां से इन पैसो को बैंक अकाउंट मे लेकर निकाल सकते है ! 

तो यह तरीका आपको तब अपनाना चाहिए ! जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से  कम अमाउंट निकालना चाहते है !  उसके बाद ही आपको यह करना चाहिए ! 

तो जैसा की मैने आपको 3 ऐसे तरीके बताए ! जिससे की आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते है ! तब आपको चार्जेज नहीं लगते है ! 

अब आपको मैं कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूँ ! जिससे की आप अगर क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते है ! तब आपको बिल्कुल थोड़ा सा चार्ज लगता है ! 

और अगर आप थोड़ा सा चार्ज afford कर सकते है ! तब यह ऑप्शन आपके  लिए बेस्ट रहने वाला है ! 

कम से कम चार्जेज मे क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने के तरीके क्या है ?

अब आपको मैं कुछ ऐसे तरीके के बारे मे बताने वाला हूँ ! जिसमे की आपको कम चार्जेज लगते है ! और आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है ! 

नीचे मैने आपको इन सभी के तरीके बताए है ! 

  1. Rent pay 

या तरीका काफी कारगर जिसमे की 1% से 2 % के चार्ज मे  आपका पैसा क्रेडिट कार्ड से निकल सकता है ! लेकिन इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड को phone pay या paytm के साथ अपना क्रेडिट कार्ड लिंक करना होता है ! 

उसके बाद आपको 

  • सबसे पहले paytm app को खोलना है ! और search box मे लिखना है ! rent जिसके बाद आपको rent pyment का ऑप्शन देखने को मिलता है ! 
  • आपको उसपर click कर देना है ! और अमाउंट आप जो भी क्रेडिट कार्ड से निकालने वाले है ! आपको वो डालना है ! 
  • उसके बाद आपको landlord के डिटेल्स मे अपना किसी बैंक अकाउंट का नंबर या अपने दोस्त का आकउंट का नंबर जिससे की आपको पैसे निकालने है ! या फिर आप upi id भी डाल सकते है ! 
  • जैसे ही आप डिटेल्स को भरते है ! और उसके बाद आपको payment ऑप्शन दिया जाता है ! 
  • आपने जिस भी क्रेडिट कार्ड को अपने paytm app मे लिंक किया है ! उसमे से cvv नंबर को डालकर पेमेंट कर देना है ! 
  • जिसके बाद जो भी आपने details दिए है ! उस अकॉउंट मे या upi id पर पैसे transfer हो जाते है ! 
  • जिसके बाद आप उसको वहाँ से निकाल सकते है ! 

इसके अलावा अगर आप phone pay का इस्तेमाल करते है ! तब भी आप same इसी प्रोसेस से पैसे निकाल सकते है ! 

2 . mobikwik aap के माध्यम से 

अगर आप इस app से पैसे निकालते है ! तब आपको मात्र 1 . 1 % का चार्ज देना होता है ! और आप इससे पैसे निकाल सकते है ! 

इसके लिए आपका अकाउंट mobikwik मे होना चाहिए ! अगर नहीं है ! तब आप simply मोबाइल नंबर से बना सकते है ! और बस आपको अपना क्रेडिट कार्ड लिंक करना है !

उसके बाद 

  • आपको सबसे पहले home page पर जाना है ! वहां पर आपको all serveries का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपर click कर देना है ! 
  • उसके बाद नीचे स्क्रोल करके card to bank transfer का ऑप्शन मिलेगा आपको उसपर click करना है ! 
  • उसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर या upi id डालना है ! जिसके बाद आपको continue के बटन पर click करना है ! 
  • उसके बाद आपको अमाउंट डालना है ! जो भी आप अपने क्रेडिट कार्ड से अमाउंट निकालना चाहते है ! आपको वहां पर  डालना है ! और next करना है ! 
  • उसके बाद आपने जो भी क्रेडिट कार्ड mobikwik के साथ लिंक किया है ! आपको उससे payment कर देना है ! और उसके बाद वो पैसे आपके upi id या बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिया जाता है ! 
  • जिसके बाद आप उस पैसे को निकाल सकते है ! जिस अकाउंट मे आपने पैसे भेजे है ! 

तो इस तरह से आप mobikwik app  माध्यम से कम कम शुल्क मे अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है ! 

नीचे आप video मे देख सकते है ! की आप कैसे क्रेडिट कार्ड से mobikwik app के माध्यम से पैसे निकाल सकते है ! 

credit card say paisay kaisay nikaly

3 . Digital gold 

अगर आपने अपने क्रेडिट कार्ड को phone pay या paytm app मे लिंक कर रखा है ! तब आप digital gold ख़रीद सकते है ! 

अगर आप paytm aap से digital gold खरीदते है ! तब आप कैसे पैसे निकाल सकते है ! 

  • सबसे पहले आपको paytm aap को open कर लेना है ! 
  • जिसके बाद आपको वहां gold का ऑप्शन देखने को मिलता है ! और आपको उस पर click कर देना है! या फिर आप सीधा search box मे search कर सकते है ! gold तब भी आपको वो ऑप्शन मिल जाएग ! 
  • उसके बाद आपको वहां पर gold खरीदना है ! जितना अमाउंट आप अपने क्रेडिट कार्ड से निकालना चाहते है ! 
  •  जैसे ही आप gold खरीदते है ! उसके बाद आपको वो sell (बेचना ) होता है ! उसके लिए आपको simply वही पर जाना है ! 
  • और इस बार आपको sell का option मिलेगा ! आपको उसपर click कर देना है ! और आपने जो gold ख़रीदा है ! उसका total amount  डालना है ! 
  • फिर उसके बाद आपको आपको next करना है ! और आपसे अकाउंट नंबर या upi id माँगा जाता है ! भर देना है ! 
  • उसके बाद आपको next करना है ! और gold बेच देना है ! फिर कुछ ही मिनटों मे आपके पैसे जो आपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया था वो आपके बैंक अकॉउंट मे आ जाते है ! 

इस तरह से आप digital gold को भी खरीद और बेच कर पैसा निकाल सकते है ! लेकिन आपको 4 % से 7 % का चार्ज लगता है ! इसलिए अगर आपको बहुत बड़ा अमाउंट चाहिए ! 

और , तब आप इस प्रोसेस से पैसे निकाल सकते है ! और आपको अमाउंट का कोई भी limit नहीं मिलता है !

4 .  free charge wallet 

अगर आप free charge user है ! और अगर आपने अपने क्रेडिट कार्ड को free charge से लिंक कर रखा है ! और आपने free charge अकाउंट बना रखा है ! तब आप इसका इस्तेमाल करके भी क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है ! 

  • सबसे पहले अपना freecharge wallet  open करना है ! उसके बाद add money पर click कर देना है ! 
  • उसका बाद आपको जितना पैसा निकालना है ! आपको वहां पर अमाउंट डालना है ! 
  • उसके बाद next करना है ! और आपने जो भी क्रेडिट कार्ड लिंक किया है ! आपको उससे पेमेंट करना है ! 
  • उसके बाद पैसा आपके free charge wallet मे आ जाता है ! और उसके बाद आप किसी भी अकाउंट मे transfer करके निकाल सकते है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की आप कैसे freechrge wallet के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है ! 

मैने आपको यहाँ पर 4 ऐसे तरीके बताए है ! जिनकी मदद से आप कम कम चार्जेज मे अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है ! 

उसके पहले आपको मैने आपको कुछ ऐसे तरीके बताए ! जिनसे की आप बिना चार्जेज के पैसे क्रेडिट कार्ड से निकाल सकते है ! 

hdfc बैंक क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त जानिए क्रेडिट कार्ड लेने से पहले इन सभी जानकरी को

sbi simply save credit card benefits in hindi

hdfc bank regalia gold credit card in hindi

Conclusion (निष्कर्ष )

इस आर्टिकल मे मैने आपको बताया की बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे निकाले ! और साथ साथ मैने आपको कुछ ऐसे तरीके भी बताए ! 

जिससे की आप कम से कम चार्ज मे अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते है ! 

अगर आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते है ! और अगर आपको कम अमाउंट की ज़रूरत है ! तब आप paytm business अकाउंट का इस्तेमाल सकते है ! जिसके लिए आप किसी paytm merchant या shop वाले की मदद से सकते है ! 

आपको कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगता है ! नीचे comment करके बताए  ! 

और आपको क्या इन सभी तरीके के बारे मे पता था वो भी बताए  ! 

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा ! 

और अगर आप कुछ भी क्रेडिट कार्ड के बारे मे सर्च करते है ! तब आप उसके आगे azcards ज़रूर लगाए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से समबन्धित सवालो का जवाब मिल जाए ! 

बिना चार्ज के क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ! 

क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है ?

अगर आप क्रेडिट कार्ड ATM से पैसे निकालते है ! तब आपको नकद निकाशी शुल्क (cash advance fee) देना होता है! जो भी सभी क्रेडिट कार्ड मे अलग अलग होता है ! अधिकतर आपके क्रेडिट कार्ड मे 3 % से अधिक का होता है ! 

क्या मै क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकता हूँ ?

हां , आप अपने क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! 

क्या क्रेडिट कार्ड से अधिक cash निकालने से cibil score खराब होता है ?

हां , अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से cash अधिक निकालते है ! तब आपका cibil स्कोर down होता है ! क्रेडिट कार्ड से cash निकालना अच्छा नहीं होता है ! आपके सिबिल स्कोर के लिए 

क्या क्रेडिट कार्ड से पैसे निकलना सुरक्षित है ?

हां , क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालना सुरक्षित है ! 

क्या एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है ?

हां , आप एक क्रेडिट कार्ड से दूसरे क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है ! लेकिन आपको यह सुविधा सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड मे नहीं मिलता है! कुछ बैंक है ! जिसमे की आपको यह मिलता है ! जैसे sbi या rbl बैंक

क्या क्रेडिट कार्ड से नकद निकालने पर कौन सा शुल्क लगता है ?

अगर आप किसी क्रेडिट कार्ड से नकद निकालते है ! तब आपको cash advance fee (नकद निकाशी शुल्क ) लगता है ! जो की अलग अलग क्रेडिट कार्ड मे अलग हो सकता है !

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *