गूगल pay से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे करे ! अगर आप अपने daily स्पेंडस के लिए गूगल pay का use करते है ? तब आपको[ 6 step ] मे आसानी से क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के तरीके के बारे मे बताऊंगा !
दोस्तों अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल गूगल pay से पेमेंट करना चाहते है ? तब इस आर्टिकल मे आपको बिलकुल आसान शब्दों मे बताने वाला हूँ ! की गूगल pay से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे करे ? आपको बिल्कुल 6 आसान स्टेप्स बताने वाला हूँ !
जिसे की अगर आप follow करते हैं ! तब आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल गूगल pay app के माध्यम से भर सकते है !
दोस्तों मैं अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए भी गूगल pay का use करता हूँ !
और मैं क्यों use करता हूँ ! आपको मैं वो भी बताऊंगा की मैं google pay से ही ! अपने क्रेडिट कार्ड का बिल payment क्यों करता हूँ !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! गूगल pay से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे करे ?
सबसे पहले आपको मैं वो कारन बताता हूँ ! के मैं क्यों अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए google pay का use क्यों करता हूँ ?
क्योकि मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! और पिछले कई सालो से अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से कर रहा हूँ ! और वही experience आपके साथ बाटने वाला हूँ !
Table of Contents
{Top 4 } कारन, क्यों गूगल pay से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करना चाहिए ?
अगर आप एक क्रेडिट user है ! तब आपको मैं वो {top 4 } कारन बताने वाला हूँ ! की क्यों आपको अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट गूगल pay से करना चाहिए ?
- सबसे पहला और सटीक कारन है ! server और security आपको और मुझे यह कहने की आवश्यकता नहीं की गूगल का server और security कितना तगड़ा है ! उतना security आपको शायद और किसी थर्ड पार्टी मे नहीं मिलता है ! अगर आपके मन मे security से सम्बंधित कोई सवाल है ! तब आप google का official डॉक्यूमेंट पढ़ सकते है !
- अच्छा सर्वर और security होने की वज़ह से आपके क्रेडिट कार्ड के साथ fraud होने के chances न के बराबर है !
- अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल गूगल pay से भरते है ! तब आपको बहुत से रिवार्ड्स और कैशबैक भी मिलता है ! साथ ही इस पलटफोर्म पर अलग अलग ऑफर्स और events भी चलते है !
- अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड को google pay लिंक कर देते है ! तब आप इससे upi ट्रांस्जक्शन भी कर सकते है !
तो इसके अलावा भी आपको बहुत से बेनिफिट मिलते है ! अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल गूगल pay की मदद से भरते है ! मैने आपको top 4 ऐसे कारन बताए जिसके वजह से मैं अपने क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट करने के लिए google pay का इस्तेमाल करता हूँ !
अब आपको मैं बताने वला की गूगल pay से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे करते है !
गूगल pay से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमंट कैसे करे ?[6 step ] मे आसानी से बिल भरने के तरीके क्या है ?
अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का अपने गूगल pay app से भरना चाहते है ! तब आपको मैं बताऊंगा की आप कैसे मात्र 6 step को follow करके अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है !
नीचे मैने आपको step by step बताया है ! की आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे कर सकते है ?
Step 1 – सबसे पहले आपको अपना google pay aap open करना है ! और ध्यान दे ! की आपका अकाउंट active होना चाहिए ! जिससे की आप upi transaction कर पाए !
जैसे ही आप अपना google pay aap खोलते है ! उसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है आपको स्क्रोल करके नीचे जाना है !
Step 2 – उसके बाद आप जैसे ही नीचे स्क्रोल करते है ! तब आपको कुछ इस तरह का user interface मिलता है ! आपको यहाँ पर see all के ऑप्शन पर click कर देना है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है !
Step 2 – जैसे ही आप see all के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपको सभी बिल पेमेंट का ऑप्शन देखने को मिलता है !
जैसे की – electricity , gas , recharge इत्यादि , आपको search बॉक्स मे सर्च करना है ! credit card उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर click कर देना है !
या आपको नीचे view all का बटन मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! फिर नीचे आपको स्क्रोल करना है ! आपको क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !
आप देख सकते है ! आपको कुछ इस प्रकार का interface देखने को मिलता है !
Step 3 – जैसे ही आप view all पर click करते है ! उसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा ! आपको उसपर click कर देना है !
आप देख सकते है ! आपको तरह से क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन देखने को मिलता है !
Step 4 – उसके बाद आप जैसे ही क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर click करते है ! तब आपको सबसे पहले अपना bank सलेक्ट करना है ! की आपके पास कौन से बैंक का क्रेडिट कार्ड है !
आपको सभी बैंक का नाम देखने को मिलता है ! अगर आपको आपका बैंक नहीं मिल रहा है ! तब आपको ऊपर एक सर्च box मिलता है !
आपको उसमे अपना बैंक का नाम डालना है ! उसके बाद आपको वो बैंक का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर click कर देना है !
जैसा की आप नीची देख सकते है ! आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 5 – जैसे की मेरे पास अगर sbi का क्रेडिट कार्ड है ! तो मै स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को सलेक्ट करता हूँ ! और उसपर click कर देना है !
उसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर और name को भरना है ! और लिंक अकाउंट के बटन पर click कर देते है !
जैसा की आप नीचे देख सकते है !
आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 6 – उसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड लिंक हो जाता है ! आपको अपने क्रेडिट कार्ड का बिल show किया जाता है ! और आपको pay का ऑप्शन मिलता है !
जिसके बाद आपको pay का बटन दबाना है ! और आपने अपने अकाउंट मे जो भी payment method add कर रखा होगा ! आपको उससे या अपने लिक बैंक अकाउंट से upi पिन को डालकर अपना transaction complete कर देना है !
जैसे ही आप अपना transaction complete करते है ! उसके बाद आप बिल पेमेंट सफतापूर्वक हो जाता है !
अन्य पढ़े
sbi simply click credit card benefits in Hindi
sbi simply save credit card review in Hindi
au bank LIt credit card review in hindi
hdfc bank reglia gold credit card review
तो इस तरह से कर आप 6 step मे अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है !
तो मैने आपको बता दिया की आप गूगल pay से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करे ?
तो आशा करता हूँ ! आपको अब आपको मालूम हो गया होगा की google pay से आप क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे कर सकते है !
अगर आपको अभी भी समझ नहीं आया तो आप इस video के माध्यम से देख सकते है !
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल मे मैने आपको बताया की गूगल pay से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे करे ? मैने आपको गूगल pay से क्रेडिट कार्ड का बिल भरना 6 steps मे बताया है !
साथ साथ मैने आपको यह भी बताया की मैं अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट गूगल pay से क्यों करता हूँ ? जिसके लिए मैने आपको 4 कारन भी बताया की मैं क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट क्यों गूगल pay करता हूँ !
तो उम्मीद करता हूँ ! आपको इस आर्टिकल को पढ़कर ज़रूर कुछ न कुछ आपको मदद मिल होगा !
आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कैसे करते है ! नीचे कमेंट मे बताए ! और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट मे बताए ! आपके सभी सवालों का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
गूगल pay क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कैसे करे ? से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या मैं क्रेडिट कार्ड से upi लेनदेन कर सकता हूँ ?
हां , आप अपने क्रेडिट कार्ड से upi लेनदेन कर सकते है ! आपको अपना क्रेडिट कार्ड google pay से लिंक करना है ! उसके बाद आप आसानी से upi transaction कर सकते है !
गूगल pay से क्रेडिट कार्ड का बिल पैमेंट करने पर कितना चार्ज लगता है ?
अगर आप इससे बिल पेमेंट करते है ! तब आपको 2 . 9 % का चार्ज लगता है !
क्या मैं google pay का इस्तेमाल अंतरास्ट्रीय स्तर पर India से बाहर कर सकता हूँ ?
हां , आप इसे India से बाहर Singapore , USA , और भी अलग देश मे आप इसका इस्तेमाल कर सकते है !
क्या मैं अपने क्रेडिट कार्ड को गूगल pay से लिंक कर सकता हूँ !
हां , आप किसी भी क्रेडिट कार्ड को आप गूगल pay से लिंक करके use कर सकते है !
क्या google pay safe है ?
हां , गूगल pay बिल्कुल safe और secure है ! और इसकी security की ज़िम्मेवारी खुद गूगल के पास है ! और आपको पता है ! की गूगल की security कितना तगड़ा है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you