अगर आपको कार्ड बनवाना है ! तब आपके मन यह सवाल ज़रूर आता होगा ? की, क्रेडिट कार्ड के लिए क्या प्रूफ चाहिए ? या अगर मुझे क्रेडिट कार्ड बनवाना है ? तब क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या दस्तावेज़ चाहिए ? और अगर मेरी salary 15 महीने का है ! तब क्या मुझे क्रेडिट कार्ड मिल सकता है ?
इस तरह के सवाल जो आपके मन रहते है ! किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले तो आपको इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद पता चल जाएगा की अगर आप क्रेडिट बनवाने जाते है ! या ऑनलाइन अप्लाई करने जाते है ! तब आपको कौन से दस्तावेज़ चाहिए ? या क्रेडिट कार्ड के लिए क्या प्रूफ चाहिए ?
तो अगर आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते है ! तब उससे पहले आपको यह जानना बेहद ही ज़रूरी है !
मै आपको बताऊंगा की , आपको क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले किन किन दस्तावेज़ और योगयता की ज़रूरत होती है!
आपको मैं जो भी बताऊंगा वो मेरा पर्सनल अनुभव है !
और मैं क्रेडिट कार्ड को पिछले 3 से 4 सालो से स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल कर रहा हूँ !
तभी आपको अपना वो experience आपके साथ शेयर करने वाला हूँ !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कौन कौन से प्रूफ चाहिए ?

Table of Contents
क्रेडिट कार्ड के लिए क्या प्रूफ चाहिए ? (required documents ,before applying credit card in hindi )
अगर आप क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने जाते है ! तब क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ चाहिए ? और आपके पास कौन कौन सी योग्यता होनी चाहिए ?
नीचे आप पढ़ सकते है !
क्रेडिट कार्ड लेने के लिए योगयता ?( eligibility to get a credit card in hindi )
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
- आपके पास एक pan कार्ड होना चाहिए !
- आपके पास एक income source होना चाहिए ! जैसे की – आपका job , या business ,
- अगर आपने कोई क्रेडिट कार्ड पहले से रखा था तब आपका cibil score खराब नहीं होना चाहिए !
- अगर आपने पहले से कोई loan बैंक से लिया है ! और आपने उस loan को नहीं भरा है ! या repay नहीं किया है ! या फिर उसका सेटेलमेंट नहीं हुआ है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड मिलने मे दिक्कत या परेशानी हो सकता है !
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए !
तो इस तरह के योगयता आपके अंदर अगर है ! और सभी दस्तावेज़ आपके पास है ! तब आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है !
नीचे मैने आपको बताया है ! की क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास कौन कौन से प्रूफ होनी चाहिए
क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास 3 तरह के प्रूफ होने चाहिए ! और तीनो प्रूफ के तौर इन सभी दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है !
जो की मैने आपको नीचे बताया है !
- Income proof
- Address proof
- Identity proof
- KYC (पासपोर्ट कलर फोटोग्राफ )
आप इन तीनो प्रूफ के रूप मे इन सभी दस्तवेज़ का इस्तेमाल कर सकते है !
Income proof | Address proof | Identity proof |
सैलरी स्लिप , [2 महीने से अधिक पुरानी न हो ] | आधार कार्ड , वोटर आईडी | आधार कार्ड , पैन कार्ड |
ITR की कॉपी , बैंक पासबुक स्टेटमेंट | राशन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस | वोटर आईडी ,ड्राइविंग लाइसेंस |
बिजनेस का फाइनेंसियल रिपोर्ट | पासपोर्ट | पासपोर्ट , राशन कार्ड |
तो आप इस तरह के दस्तावेज़ का इस्तेमाल आप इन तीनो प्रूफ मे कर सकते है !
और उसके बाद अगर आप क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है !
इसके अलावा आप जिस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है ! तब आपको उस बैंक मे बैंक अकाउंट भी ओपन करवाना चाहिए !
जिससे की अगर आप उस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने जाते है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड मिलने के chances बढ़ जाते है !
KYC ( पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ )
जैसा की मैने आपको पहले भी बताया की अगर आप जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! तब आपको उस बैंक मे अपना अकाउंट ज़रूर open करवाना चाहिए !
क़्योकी अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने जाते है ! तब आपको KYC भी करवाना होता है ! उसके बाद ही आपको क्रेडिट कार्ड दिया जाता है !
तो अगर आपका अकाउंट उस बैंक मे है ! तब आप अगर ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते है ! तब आपका KYc भी ऑनलाइन हो जाता है !
उसके लिए आपको , एप्लीकेशन मे अपना आधार कार्ड नंबर और , मोबाइल नंबर लिया जाता है ! और आपको उसे OTP से वेरिफाई करवाना है ! और आपका अकाउंट डिटेल्स fetch कर लिया जाता है !
लेकिन इसके लिए आपका बैंक अकाउंट उस बैंक मे होना चाहिए !
और अगर आपका अकाउंट उस बैंक मे नहीं है ! और आप उस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं ! तब आपको पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ एक KYC form ऑनलाइन भरना होता है !
या फिर आपको ऑफलाइन KYc करना होता है !
जिसमे की एजेंट आपके address पर आता है ! और आपका KYc करता है ! जिसमे 3 से 5 दिनों का समय लग जाता है !
तो मैं तो आपको यही बात कहूंगा ! की , आपको जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना है ! आपको सबसे पहले उस बैंक मे अकाउंट ओपन करवाना चाहिए !
जैसे – आपको sbi का कोई क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको सबसे पहले sbi मे बैंक अकाउंट ओपन करवाना चाहिए ! जिससे की आपको KYC करवाने मे कोई भी परेशानी न हो !
तो जैसा की मैने आपको बताया की क्रेडिट कार्ड के लिए क्या proof चाहिए ?
अन्य पढ़े !
hdfc bank regalia gold credit card benefits in hindi
sbi simply click credit card review in hindi
sbi prime credit card benefits in hindi
Conclusion (निष्कर्ष )
मैने आपको इस आर्टिकल मे बताया की क्रेडिट कार्ड के लिए क्या proof चाहिए ? और क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन दस्तावेज़ लगते है !
और साथ मे मैने आपको KYc के बारे मे भी बताया है ! जिससे की आपको कार्ड को अप्लाई करने मे आसानी होगी !
क्या आपको यह जानकारी पहले से पता था ! तो नीचे कमेंट करके बताए !
हां , अगर आपको यह आर्टिकल पढ़कर थोड़ा सा भी हेल्प हुआ है ! तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ! ताकि उन्हे भी क्रेडिट कार्ड लेने के लिए यह सभी जानकारी मालूम हो !
आपके पास कौन सा क्रेडिट कार्ड है ! नीचे कमेंट मे बताए ! !
और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करे ! आपके सभी सवालों का मैं जवाब दूंगा !
क्रेडिट कार्ड के लिए क्या proof चाहिए ? से समबन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !
एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए ?
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी monthly income 15 से 25 हज़ार होना चाहिए !
क्या क्रेडिट कार्ड लेने से पहले KYC करवाना पड़ता है ?
हां , आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले KYC करवाना होता है !
अगर मेरा क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ? तब क्या करना चाहिए ?
अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको सबसे पहले अपने क्रेडिट कार्ड के कस्टमर care नंबर पर call करके अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud लेनदेन न हो पाए !
क्या क्रेडिट कार्ड मे कोई सालाना शुल्क देना होता है ?
हां , अगर आप क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको उसमे सालाना renewal charge देना होता है !
Hello दोस्तो
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं और मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you