{2024 } मे क्रेडिट कार्ड के लिए क्या प्रूफ चाहिए ?| क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए क्या दस्तावेज़ चाहिए?

अगर आपको कार्ड बनवाना है ! तब आपके मन यह सवाल ज़रूर आता होगा ? की, क्रेडिट कार्ड के लिए क्या प्रूफ चाहिए ? या अगर मुझे क्रेडिट कार्ड बनवाना है ? तब क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या दस्तावेज़ चाहिए ? और अगर मेरी salary 15 महीने का है ! तब क्या मुझे क्रेडिट कार्ड मिल सकता है ? 

इस तरह के सवाल जो आपके मन रहते है ! किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले तो आपको इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद पता चल जाएगा की अगर आप क्रेडिट बनवाने जाते है ! या ऑनलाइन अप्लाई करने जाते है ! तब आपको कौन से दस्तावेज़ चाहिए ? या क्रेडिट कार्ड के लिए क्या प्रूफ चाहिए ? 

तो अगर आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते है ! तब उससे पहले आपको यह जानना बेहद ही ज़रूरी है ! 

मै आपको बताऊंगा की , आपको क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले किन किन दस्तावेज़ और योगयता की ज़रूरत होती है! 

आपको मैं जो भी बताऊंगा वो  मेरा पर्सनल अनुभव है ! 

और मैं क्रेडिट कार्ड को पिछले 3 से 4 सालो से स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल कर रहा हूँ ! 

तभी आपको अपना वो experience आपके साथ शेयर करने वाला हूँ ! 

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कौन कौन से प्रूफ चाहिए ?

क्रेडिट कार्ड के लिए क्या प्रूफ चाहिए
क्रेडिट कार्ड के लिए क्या प्रूफ चाहिए

 क्रेडिट कार्ड के लिए क्या प्रूफ चाहिए ? (required documents ,before applying credit card in hindi )

अगर आप क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने जाते है ! तब क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ चाहिए ? और आपके पास कौन कौन सी योग्यता होनी चाहिए ?

नीचे आप पढ़ सकते है ! 

क्रेडिट कार्ड लेने के लिए योगयता ?( eligibility to get a credit card in hindi )

  • आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ! 
  • आपके पास एक pan कार्ड होना चाहिए ! 
  • आपके पास एक income source होना चाहिए ! जैसे की – आपका job , या business ,
  •  अगर आपने कोई क्रेडिट कार्ड पहले से रखा था तब आपका cibil score खराब नहीं होना चाहिए ! 
  •  अगर आपने पहले से कोई loan बैंक से लिया है ! और आपने उस loan को नहीं भरा है ! या repay नहीं किया है ! या फिर उसका सेटेलमेंट नहीं हुआ है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड मिलने मे दिक्कत या परेशानी हो सकता है !
  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए ! 

तो इस तरह के योगयता आपके अंदर अगर है ! और सभी दस्तावेज़ आपके पास है ! तब आप आसानी से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ! 

नीचे मैने आपको बताया है ! की क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास कौन कौन से प्रूफ होनी चाहिए 

क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास 3 तरह के प्रूफ होने चाहिए ! और तीनो प्रूफ के तौर इन सभी दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है ! 

जो की मैने आपको नीचे बताया है ! 

  1. Income proof 
  2. Address proof 
  3. Identity proof 
  4. KYC (पासपोर्ट कलर फोटोग्राफ )

आप इन तीनो प्रूफ के रूप मे इन सभी दस्तवेज़ का इस्तेमाल कर सकते है ! 

Income proof Address proof Identity proof 
सैलरी स्लिप , [2 महीने से अधिक पुरानी न हो ]आधार कार्ड ,  वोटर आईडी आधार कार्ड , पैन कार्ड 
ITR की कॉपी , बैंक पासबुक स्टेटमेंट राशन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी ,ड्राइविंग लाइसेंस 
बिजनेस का फाइनेंसियल रिपोर्ट पासपोर्ट पासपोर्ट ,  राशन कार्ड 
*यह केवल जानकरी के उद्देस्य से है ! आपके case मे बैंक आपसे कोई और दस्तावेज़ भी मांग सकती है ! 

तो आप इस तरह के दस्तावेज़ का इस्तेमाल आप इन तीनो प्रूफ मे कर सकते है ! 

और उसके बाद अगर आप क्रेडिट कार्ड  ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है ! 

इसके अलावा आप जिस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है ! तब आपको उस बैंक मे बैंक अकाउंट भी ओपन करवाना चाहिए ! 

जिससे की अगर आप उस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने जाते है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड मिलने के chances बढ़ जाते है ! 

KYC ( पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ )

 जैसा की मैने आपको पहले भी बताया की अगर आप जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! तब आपको उस बैंक मे अपना अकाउंट ज़रूर open करवाना चाहिए ! 

क़्योकी अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने जाते है ! तब आपको KYC भी करवाना होता है ! उसके बाद ही आपको क्रेडिट कार्ड दिया जाता है ! 

तो अगर आपका अकाउंट उस बैंक मे है ! तब आप अगर ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते है ! तब आपका KYc भी ऑनलाइन हो जाता है ! 

उसके लिए आपको , एप्लीकेशन मे अपना आधार कार्ड  नंबर और , मोबाइल नंबर लिया जाता है ! और आपको उसे OTP से वेरिफाई करवाना है ! और आपका अकाउंट डिटेल्स fetch कर लिया जाता है ! 

लेकिन इसके लिए आपका बैंक अकाउंट उस बैंक मे होना चाहिए ! 

 और अगर आपका अकाउंट उस बैंक मे  नहीं है ! और आप उस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं ! तब आपको पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ एक KYC form ऑनलाइन भरना होता है ! 

या फिर आपको ऑफलाइन KYc करना होता है ! 

जिसमे की एजेंट आपके address पर आता है ! और आपका KYc करता है ! जिसमे 3 से 5 दिनों का समय लग जाता है ! 

तो मैं तो आपको यही बात कहूंगा ! की , आपको जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना है ! आपको सबसे पहले उस बैंक मे अकाउंट ओपन करवाना चाहिए !

जैसे – आपको sbi का कोई क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको सबसे पहले sbi मे बैंक अकाउंट ओपन करवाना चाहिए ! जिससे की आपको KYC करवाने मे कोई भी परेशानी न हो ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की  क्रेडिट कार्ड के लिए क्या proof चाहिए ?

अन्य पढ़े !

[top 7 ]सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड किस बैंक का है ! [2024] | नहीं बताएगा आपको इन सभी क्रेडिट कार्ड के बारे मे !

hdfc bank regalia gold credit card benefits in hindi

sbi simply click credit card review in hindi

sbi prime credit card benefits in hindi

Conclusion (निष्कर्ष )

मैने आपको इस आर्टिकल मे बताया की क्रेडिट कार्ड के लिए क्या proof चाहिए ? और क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन दस्तावेज़ लगते है ! 

और साथ मे मैने आपको KYc के बारे मे भी बताया है ! जिससे की आपको कार्ड को अप्लाई करने मे आसानी होगी ! 

क्या आपको यह जानकारी पहले से पता था ! तो नीचे कमेंट करके बताए ! 

हां , अगर आपको यह आर्टिकल पढ़कर थोड़ा सा भी हेल्प हुआ है ! तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ! ताकि उन्हे भी क्रेडिट कार्ड लेने के लिए यह सभी जानकारी मालूम हो ! 

आपके पास कौन सा क्रेडिट कार्ड है ! नीचे कमेंट मे बताए ! ! 

और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करे ! आपके सभी सवालों का मैं जवाब दूंगा ! 

क्रेडिट कार्ड के लिए क्या proof चाहिए ? से समबन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ! 

एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए ?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आपकी monthly income 15 से 25 हज़ार होना चाहिए ! 

क्या क्रेडिट कार्ड लेने  से पहले KYC करवाना पड़ता है ?

 हां , आपको क्रेडिट कार्ड लेने  से पहले KYC करवाना होता है ! 

अगर मेरा क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ? तब क्या करना चाहिए ?

अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको सबसे पहले अपने क्रेडिट कार्ड के कस्टमर care नंबर पर call करके अपना क्रेडिट  कार्ड ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud लेनदेन न हो पाए ! 

क्या क्रेडिट कार्ड मे कोई सालाना शुल्क देना होता है ?

हां , अगर आप क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको उसमे सालाना renewal charge देना होता है ! 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *