Bob क्रेडिट कार्ड के{top 10 } नियम व शर्त{2024 }| जानिए bob क्रेडिट कार्ड कार्ड लेने से पहले महत्वपूर्ण नियम व शर्त

Bob क्रेडिट कार्ड के{top 10 } नियम व शर्त क्या है ? और अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले इन सभी नियम व शर्त का जानना ज़रूरी है ! जिससे की आपको बाद मे कोई भी समस्या न हो ?

बहुत बार ऐसा होता है ! की आप किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड को बेनिफिट्स के आधार पर ले लेते है ! और बाद मे जब आप क्रेडिट कार्ड को use करने लग जाते है ! तब आपको पता चलता है ! की आपको अलग अलग तरह के चार्जेज पेनल्टी लग रहे है ?

तो ऐसा न हो ! आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से करे। और इसलिए आपको मैं आज bob क्रेडिट कार्ड के {top 10 } नियम व शर्त को बताऊंगा 

जिससे की अगर आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड है या फिर आप लेने वाले है ! तब भी अगर आप इन सभी नियम व शर्त को जानते है ! तब आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अच्छे से कर पायंगे ! 

और आपको अपने क्रेडिट कार्ड से किसी समस्या का सामना नहीं करना होगा ! 

तो इस आर्टिकल मे आपको बताऊंगा की बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के{top 10 } नियम व शर्त क्या है ? और अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है  ! तब आपको किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ? 

आपको मैं जो भी बताने वाला हूँ ! वो मेरा पर्सनल अनुभव है ! क्योकि मैं भी एक क्रडिट कार्ड यूजर हूँ ! और पीछे कई सालो से अलग अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता आ रहा हूँ ! 

इसलिए आपको मैं जो भी बताऊंगा वो मेरा पर्सनल अनुभव है ! तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! bob क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त 

Bob क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त 
Bob क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त 
बैंक का नाम बैंक ऑफ़ बड़ौदा 
विषय Bob क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त 
आधिकारिक वेबसाइट Bank of Baroda official website 
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर 1800 5700 

Bob क्रेडिट कार्ड के {top 10 } नियम व शर्त क्या है ? बहुत महत्वपूर्ण है ,सभी bob क्रेडिट यूजर के लिए 

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड को लेने वाले है ! या फिर आपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड ले रखा है ! तब आपको मैं बताऊंगा की bob क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त क्या है ?

अगर आपको अपने क्रेडिट कार्ड के सभी नियम व शर्त का पता रहेगा तब आप उसका इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से कर सकते है

नीचे मैने बताया है ! की बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के [top 10 ] नियम व शर्त क्या है ?

1 . joining renewal 

अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब सबसे पहले आपको यह देखना है ! की आप जो क्रेडिट कार्ड वेरिएंट ले रहे है ! 

उसमे आपको joining fee कितना लगने वाला है ! और अगर आप उस  क्रेडिट कार्ड को renew करते है ! तब आपको हर साल कितना शुल्क लगता है ?

बहुत से क्रेडिट वेरिएंट आपको ऐसे मिलेंगे ! जिसमे की अगर आप साल के एक fix अमाउंट को खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी रिन्यूअल चार्ज नहीं लगता है ! वो fee wave off हो जाता है ! 

तो इस बात की जानकरी आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले करनी चाहिए ! 

जैसे – अगर आप bank of baroda hpcl energie क्रेडिट कार्ड से सालाना 50 हज़ार रूपए या उससे अधिक खर्च करते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी annual charge नहीं लगता है ! और fee wave off हो जाता है ! 

2. Terms and condition 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा  के किसी भी क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आपको बैंक के  आधिकारिक वेबसाइट पर यह नियम व शर्त (terms and conditions ) के नाम से दस्तावेज़ को ज़रूर पढ़ें ! 

या फिर जब आपको क्रेडिट कार्ड मिलता है ! तब आपको यह क्रेडिट कार्ड के user guide पेपर मे भी मिलता है ! आपको इसे ध्यान से पढ़ना चाहिए ! क्योकि आपको इसके अंदर बैंक अपने क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी नियम व शर्त को बताती है ! 

इसे बिल्कुल भी नज़र अंदाज़ (ignore ) न करे अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है ! तब आप इस दस्तावेज़ को अपने नज़दीकी bob ब्रांच मे जाकर इसमे लिखे हुए सभी जानकरी को ले सकते है ! 

3 . मेम्बरशिप (membership )

अगर आप कोई भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड ले रहे है ! तब आपको उसके बहुत से क्रेडिट कार्ड मे अलग अलग ब्रांड्स पर मेम्बरशिप मिलता है ! 

तब आपको यह देखना चाहिए ! 

  • अगर आपको वो कॉम्प्लिमेंट्री मेम्बरशिप मिलता है ! तब इसका मतलब है ! की वो आपकी इच्छा है ! अगर आप चाहे तो ले सकते है ! और अगर आपका लेने का मन नहीं है ! तब आप उसको रिजेक्ट भी कर सकते है ! 
  • आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले  यह देखना चाहिए ! की आपको जो मेम्बरशिप मिल रहा है ! क्या वो क्रेडिट कार्ड renew करवाने पर आपको वो मेम्बरशिप मिलता रहेगा या नहीं , या फिर आपको उसके लिए अलग से चार्ज लगने लगते है ! 
  • अगर आपको वो मेम्बरशिप अच्छा लगता है ! और आप उसका use करते है ! तब आप उसके लिए चार्जेज दे सकते है ! अगर आपको use नहीं करना या फिर आप उस मेम्बरशिप के लिए चार्जेज नहीं देना चाहते है ! तब आपको बंद भी करवा सकते है ! 

4 . नकद निकाशी शुल्क (cash advance fee )

नकद निकाशी शुल्क आपसे बैंक तब चार्ज करती है ! जब आप अपने क्रेडिट कार्ड से atm से cash निकालते है ! तब आपको यह चार्ज लगता है ! 

और अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से नकद निकालते है ! तब आपको यह देखना होता है ! की आपको क्रेडिट कार्ड मे cash advance fee कितना देना है ! 

इससे आप एक हिसाब लगा सकते है ! की अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से नकद निकालते है ! तब आपको कितना चार्ज लगने वाला है ! 

तो आप क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको देखना चाहिए की आपको कितना cash advance fee लगना है ! 

5 . क्रेडिट लिमिट 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का कोई भी क्रेडिट कार्ड वेरिएंट है ! और आप उसको use करते है ! तब आपको पता होना चाहिए ! की आपके क्रेडिट कार्ड का लिमिट कितना है ! 

आपको कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट से अधिक पैसे नहीं खर्च करना चाहिए ! अगर आप ऐसा करते है ! तब आपको over limit का penalty  लग सकता है ! जो की 3 % से अधिक का होता है ! 

इसलिए आपको कोशिश करना है ! की आप अपने क्रेडिट लिमिट का 70 से 80 % अमाउंट ही इस्तेमाल करे ! 

जैसे की – अगर आपके bob क्रेडिट कार्ड का लिमिट 1 लाख रूपए है ! तब आपको 70 से 80 हज़ार रूपए एक महीने मे खर्च करना चाहिए ! 

6 . OTP and password 

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आप अगर कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन transaction करते है ! तब  आपको अपने क्रेडिट कार्ड का पिन डालना होता है ! या आपके registered mobile नंबर पर आपको एक sms के माध्यम से otp भेजा जाता है ! 

आपको कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड का पिन या otp किसी को नहीं बताना चाहिए ! इससे आपके साथ फ्रॉड होने का खतरा होता है ! 

7 . विवरण (statement )

अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट इस्तेमाल करते है ! तब आपको हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड के statement को देखना चाहिए ! 

जिससे की आपको पता चालता है ! की आपके क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से चार्जेज लगे है ! 

अगर आपको कोई भी ऐसा चार्ज लग रहा है ! जिसके बारे मे आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय नहीं बताया गया था ! तब आपको उससे बैंक मे पूछ ताछ करना चाहिए ! जिससे की 

अगर आपके क्रेडिट कार्ड मे कोई भी hidden charges लग रहे होंगे ! तब आपको पता चल जाएगा ! 

और अगर आपको hidden charges आपके क्रेडिट कार्ड के साथ लग रहा होगा ! तब आप उसको बंद करवा सकते है ! 

8 .  late payment fee penalty

कई बार ऐसा होता है ! की आपके साथ कुछ मज़बूरी हो जाती है ! जिसके वजह से आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भर पाते है ! 

और अगर उस स्थिति मे अगर आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड है ! तब आपको यह पता होना चाहिए ! की आप जो भी bob क्रेडिट कार्ड वेरयिन्ट इस्तेमाल कर रहे है !

उसमे late payment fee क्या है ?

जिससे की आपको पता हो जाएगा ! की आप अगर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल late से payment करते है ! तब 

आपको कितना penalty लगने वाला है ! 

आपको यह ज़रूर देखना चाहिए ! जिससे की आपको पता होगा की अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम पर पेमंट नहीं करते है ! तब क्या होगा ! 

9 . finance charge (वित्त प्रभार ) 

अगर आप bob क्रेडिट कार्ड को use कर रहे है ! और आपको finance चार्ज के बारे मे नहीं पता है ! तब इसका मतलब अभी तक आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से करना नहीं जानते है ! 

अगर आप कोई भी bob क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको उसमे 3 % से 6 % के बीच ( प्रति माह )finance charge लगता है ! 

और आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय यह देखना चाहिए ! 

की आपको उस क्रेडिट कार्ड मे कम कम finance charge लगे ! 

तभी आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल स्मार्ट तरीके से कर पायेंगे ! 

10 . rewards points 

अगर आप क्रेडिट कार्ड से जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! तब आप उसको किस तरह से redeem कर सकते है ! यह आपको जानना बेहद ही ज़रूरी है ! तभी आप अपने क्रेडिट कार्ड से भरपूर लाभ ले सकते है ! 

आपको bob क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह देखना चाहिए ! की , आपको उस क्रेडिट कार्ड मे reward redemption fee देना होता है ? या नहीं !

 और बहुत से क्रेडिट कार्ड वेरियंट मे आपको reward redemption fee नहीं लगता है ! 

आपको क्रेडिट कार्ड लेने से पहले यह देखना चाहिए ! की रिवार्ड्स पॉइंट्स redeem करने का क्या प्रोसेस है ! 

तो जैसा की आपको मैने 10 ऐसे नियम व शर्त बताए ! जो की आपको bob क्रेडिट कार्ड के साथ देखने को मिलता है ! 

और आप अगर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेने जाते है ! 

तब आपको इन सभी नियम व शर्त के बारे मे जानना ज़रूरी है ! बहुत से लोग बिना नियम व शर्त को जाने ही क्रेडिट कार्ड लेते है ! ऐसा करने से आपको बचना है ! नहीं तो बाद मे आपको वैसे क्रेडिट कार्ड से नुकसान के सिवा कुछ भी नहीं हाथ आने वाला !

फिर बाद आप कहोगे , की यार क्रेडिट कार्ड एक बहुत गन्दी चीज़ है ! और इसका आदत बहुत ख़राब है ! ऐसा वही लोग कहते है ! जो इन सभी नियम व शर्त को follow किए बिना ही क्रेडिट कार्ड use करने लग जाते है !

अन्य पढ़े !

क्रेडिट कार्ड के लिए क्या proof चाहिए !

गूगल pay से क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पेमेंट करे

au bank lit क्रेडिट कार्ड की सम्पूर्ण जानकरी

Conclusion (निष्कर्ष ) 

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेते है ! bob क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त क्या है ! और अगर आप पहली बार बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपको  आर्टिकल को पढ़ना चाहिए ! जिससे की आपको नियम व शर्त से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी मिल जाए ! 

साथ मे  अगर आपने bob का क्रेडिट कार्ड ले लिया है ! तब भी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह पता चल जायगा ! की आपको bob क्रेडिट कार्ड को किस तरह से इस्तेमाल करना है ! जिससे की आपको कोई भी समस्या न हो ! 

आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कैसा लगता है ? और आपके पास कौन सा bob क्रेडिट कार्ड है ! नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! 

और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करे आपके सभी सवालो का मैं जवाब ज़रूर दूंगा ! 

Bob क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ! 

क्या हम bob क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ?

हां , आप bob क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन साथ मे आपको cash advance fee भी देना होता है ! 

क्या bob क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है ?

हां , बहुत से bob क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ मिलता है ! आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय चेक करना चाहिए ! की आपको यह लाभ मिल रहा है ! या नहीं ! 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का क्रेडिट लिमिट क्या है ?

जब भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है ! तब बैंक आपके income को देखती है ! और अगर आपका पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है ! तब उसका सिबिल स्कोर क्या है ! इन दोनों के आधार पर बैंक क्रेडिट लिमिट देती है ! यह fix नहीं होता है ! जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होता है !

अगर bob क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ? तो क्या करना चाहिए ?

अगर आपका bob क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको सबसे पहले 1800 5700 पर call करके अपने क्रेडिट कार्ड खोने या चोरी हो जाने की जानकरी देनी होती है ! और अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करवाना होता है !  जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraud लेनदेन ना हो पाए ! 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *