Indusind bank eazydiner platinum credit card review in hindi ,Indusind bank eazydiner platinum credit card benefits hindi , , indusind bank eazydiner platinum credit card charges in hindi , indusind bank eazydiner platinum credit card apply online in hindi ,
Indusind bank eazydiner platinum क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से लाभ मिलते है ! इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कितना शुल्क लगता है !
और , indusind bank eazydiner platinum क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ? साथ साथ हम यह भी जानेंगे की indusind bank eazydiner platinum क्रेडिट कार्ड हम कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
आपको step by step जानकारी दूंगा की इस क्रेडिट कार्ड को आप कैसे बनवा सकते है !
तो अगर आप indusind bank easy डिनर platinum क्रेडिट कार्ड लेने का सोच रहे है ! या लेना चाहते है ! तब आपको इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ना है !
जिससे की आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे सभी नियम व शर्त को जानने को मिलेगा ! और साथ साथ आपको मैं अपना पर्सनल अनुभव भी बताने वाला हूँ ! की मुझे यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगता है ! क़्योकी मैं भी एक क्रेडिट कार्ड user हूँ ! और पिछले कई सालो से अलग अलग बैंक का क्रेडिट कार्ड use कर रहा हूँ ! और आपको मैं जो भी बताऊंगा वो मेरा पर्सनल experience है !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! indusind bank eazydiner platinum credit से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी ! यह आर्टिकल इस क्रेडिट कार्ड का एक रिव्यु ही है ! जिसमे की आपको इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी को खोलकर बताने वाला हूँ !
जो की आपको क्रेडिट कार्ड देते समय भी नहीं बताया जाता है !
Indusind bank eazydiner platinum credit card review hindi
बैंक का नाम | Indusind bank |
आधिकारिक वेबसाइट | Indusind bank official website |
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर | 1860 267 7777 |
क्रेडिट कार्ड का नाम | Indusind bank eazydiner platinum credit card |
Table of Contents
Indusind bank eazydiner platinum credit card क्या है ?
Indusind bank eazydiner platinum क्रेडिट कार्ड indusind बैंक और eazydiner इन दोनों ने मिलकर बनाया है! और इस क्रेडिट कार्ड को ख़ास रूप से उनके लिए बनाया गया है ! जो अधिकतर dining पर खर्च करते है ! और उनको खाना खाने का शौक और लोगो से अधिक है !
उन सभी लोगो के लिए यह क्रेडिट कार्ड विषेश रूप से बनाया गया है ! आपको बता दे की indusind बैंक ने इससे पहले भी eazy my diner के साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया था !
जिसका नाम indusind bank eazydiner क्रेडिट कार्ड था !
इस क्रेडिट कार्ड का नाम indusind bank platinum eazydiner क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको काफी अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है ! आपको कौन कौन से ऑफर्स रिवार्ड्स मिलते है ! वो भी आपको मैं आगे इस आर्टिकल मे बताने वाला हूँ !
Top 3 – Indusind bank platinum eazydiner credit card benefits hindi
Indusind बैंक platinum eazydiner क्रेडिट कार्ड मे आपको काफी अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट मिलते ! और जैसा की आपको पहले भी मैने बताया है !
जो लग dining पर खर्च करना अधिक पसदं करते है ! उनको इस क्रेडिट कार्ड मे काफी अच्छा valuback मिलता है !
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कुछ इस प्रकार के ऑफर्स और बेनिफिट्स देखने मिलता है !
1 . रिवार्ड्स पॉइंट्स
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है ! तब आपको कितना खर्च करने पर किस प्रकार से रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! आपको उससे सम्बंधित सभी जानकारी मैने नीचे बताया है !
- अगर आप indusind bank platinum eazydiner क्रेडिट कार्ड से 100 रूपए खर्च करते है ! तब आपको 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से insurance , utility bill और government , spends पर आपको 0.7 % रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से eazydiner app के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करते है ! तब आपको 2 X eazypoint भी मिल जाता है ! लेकिन आपको eazydiner के aap से इस क्रेडिट कार्ड को लिंक करके पेमेंट करना होता है ! ध्यान रहे – अगर आप सिर्फ क्रेडिट कार्ड से ही पेमेंट कर देते है ! तब आपको eazy points नहीं मिलते है !
- इस क्रेडिट कार्ड से आप जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! आप उसको cash मे redeem नहीं कर सकते है ! आपको इनके सभी रिवार्ड्स पॉइंट्स को restaurant पर ही redeem करना होगा ! और आप इन सभी रिवार्ड्स पॉइंट्स से restaurant मे payment कर सकते है !
आप जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! आप उसको restaurant bill के लिए redeem कर सकते है ! और आप रिवार्ड्स पॉइंट्स से restaurants बिल का भी भुगतान कर सकते है !
रिवार्ड्स पॉइंट्स से सम्बंधित सभी नियम व शर्त को आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है!
2 . welcome benefits
अगर आप indusind का platinum eazydiner क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको welcome बेनिफिट्स भी मिलते है ! जिसमे आपको कुछ इस प्रकार से रिवार्ड्स देखने को मिलता है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 1095 रूपए के value का eazydiner prime मेम्बरशिप 3 महीने के लिए फ्री मिलता है ! जिसके माध्यम से अगर आप इनके पार्टनर restaurant पर 25 % से 50 % तक का डिस्काउंट मिलता है !
- ध्यान रहे आपको केवल यह मेम्बरशिप 3 महीने के लिए फ्री मिलता है ! अगर उसके बाद आप इस मेम्बरशिप को जारी रखना चाहते है ! तब आपको 90 दिनों के भीतर इस क्रेडिट कार्ड से 30000 हज़ार रूपए खर्च करने होंगे ! उसके बाद फिर आपको अगले 3 महीनो के लिए यह eazydiner prime मेमबरशिप फ्री मिल जायगा !
- साथ आपको 90 दिनों मे 30000 रूपए खर्च करने पर 2 हज़ार eazy पॉइंट्स मिल जाते है ! जिसे आप restaurant पर redeem करते समय payment के लिए इस्तेमाल कर सकते है !
- इनके भारत मे लगभग 2000 से अधिक रेस्टुरेंट से पार्टनरशिप है ! भारत के कौन से शहर मे eazydiner के partner restaurant है ! आप यहाँ पर देख सकते है !
- इस क्रेडिट कार्ड मे आपको 500 eazypoints welcome बेनिफिट के रूप मे मिलते है !
3. Dining benefits
Dining बेनिफिट इस क्रेडिट कार्ड का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है ! तो आपको मैं बताने वाला हूँ ! की आप इस क्रेडिट कार्ड से dining पर खर्च करते है ! तब आपको किस प्रकार से डिस्काउंट मिलता है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से pay eazy app के माध्यम से लिंक करके पेमेंट करते है !तब आपको 20% डिस्काउंट आपको easy diner पार्टनर restaurant पर मिलता है ! जिसके लिए आपको कम से कम 500 रूपए का ऑर्डर करना होता है ! और आप एक महीने मे 3 बार से अधिक इस ऑफर का लाभ नहीं ले सकते है !
- ध्यान रहे – जैसा की मैने आपको पहले भी बताया की आपको 20 % का डिस्काउंट तभी मिलता है ! जब आप इस क्रेडिट कार्ड को pay eazy app के माध्यम से लिंक करके app से पेमेंट करते है ! तभी आपको यह डिस्काउंट मिलता है ! अगर आप सीधा अपने क्रेडिट कार्ड को swip करके पेमेंट करते है ! तब आपको इसका लाभ नहीं मिलता है !
- आपको डिस्काउंट by default मिल जाता है ! आपको कोई भी promocode use करने की ज़रूरत नहीं है !
- आप इस ऑफर से समबन्धित सभी नियम व शर्त को यहाँ पढ़ सकते है !
अगर आप इनके partner restaurant से खाना आर्डर करते है ! तब आपको किस तरह से बचत होता है ! आप नीचे विस्तार से देख सकते है !
मान लीजिए आप सबसे पहले eazydiner के app या वेबसाइट पर जाते है ! और एक restaurant बुक करते है !
उसके बाद आप जाकर खाना आर्डर करते है ! और खाते है ! और आपका bil अमाउंट 5000 रूपए होता है !
Offer details | Amount |
आपका कुल बिल | 5000 रूपया |
25 % का discount मिलता है ! easy diner prime membership से | -1250 रूपए |
कुल भुगतान राशि | 3750 रूपए |
अलग से 20% का डिस्काउंट indusind bank eazydiner platinum क्रेडिट कार्ड से भुगतान हेतु (अधिकतम 500 रूपए से अधिक का डिस्काउंट नहीं मिलता है एक महीने मे ) | -500 रूपए |
कुल भुगतान राशि | 3250 रूपए |
तुरंत रिवार्ड्स पॉइंट्स को redeem करे ! मान लीजिए आपके पास 1 हज़ार रिवार्ड्स पॉइंट्स है ! और एक रिवार्ड्स पॉइंट्स का कीमत 0 . 20 रूपए है ! तब | -200 रूपए |
अंत मे कुल भुगतान राशि | 3050 रूपए |
आपका कुल बचत 5000 रूपए के बिल पर | 1950 रूपए |
तो जैसा की आपने देखा की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड से 5000 रूपए के बिल मे किस प्रकार के ऑफर्स और बेनिफिट्स से काफी अच्छा बचत कर सकते है !
तो मैने आपको बताया की अगर आप indusind bank eazydiner platinum क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से ऑफर्स और बेनिफिट्स मिलते है !
साथ साथ आपको मैने उन सभी ऑफर्स और बेनिफिट्स सम्बंधित सभी नियम शर्त के बारे मे भी बताया ! अब आपको यह जानने को मिलेगा की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से को लेते है ! तब आपको कौन कौन से चार्जेज लगते है ! जिसके बारे मे आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते है !
Indusind bank platinum eazydiner credit card charges hindi
तो दोस्तों जैसा की मैने आपको पहले ही बताया है ! की indusind bank platinum eazydiner क्रेडिट कार्ड lifetime free क्रीडित कार्ड जिसमे की आपको को भी वार्षिक शुल्क या joining fee नहीं देना होता है !
लेकिन इसके अलावा भी आपको सभी क्रेडिट कार्ड मे अलग अलग चार्जेज लगते है ! जैसे की अगर आप उस क्रेडिट कार्ड बिल समय से नहीं भरते है ! तब आपको कौन कौन से peanlity और चार्जेज लगते है !
आपको उन सभी चार्जेज के बारे मैने नीचे विस्तार से बताया है !
Joining fee | शून्य |
Annual fee | शुन्य |
Cash advance fee(नकद निकाशी शुल्क ) | 2. 5 % कुल निकाली गई राशि का न्यूनतम 300 रूपए |
Overlimit fee | 2 . 5 % overlimit amount का न्यूनतम 500 रूपए |
Finance charges | यह आपको तब लगता है ! जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से भुगतान नहीं करते है ! 3 . 83 % मासिक या 46 % वार्षिक |
Foreign currency markup fee | 3 . 5 % कुल अंतरास्ट्रीय लेनदेन राशि का |
Late payment fee | अगर आपका कुल बकाया राशि 100 रूपए से 500 रूपए के बीच है ! 100 रूपए शुल्क अगर 500 से 1000 रूपए के बीच है ! तब 350 रूपए अगर 1000 से 10000 के बीच है ! तब आपको 550 रूपए अगर आपका बकाया राशि 10000 से 25000 के बीच है! तब 800 रूपए अगर 25000 से 50000 के बीच है ! तब 1100 रूपए अगर 50000 से अधिक है ! 13000 रूपए शुल्क |
तो मैने आपको बताया की अगर इस क्रेडिट कार्ड अगर आप indusind bank platinum eazydiner क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है !
अब आपको मैं बताऊंगा की इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कौन से योगयता और दस्तावेज़ चाहिए ! उसके बाद आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड को कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! step by step प्रोसेस बताऊंगा !
Indusind bank platinum credit card eligibility criteria hindi
अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको उससे पहले यह जानना चाहिए ! की आपके पास कौन कौन से योगयता होनी चाहिए ! जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करते है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है !
Indusind bank platinum eazydiner credit card हेतु योग्यता
- अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपकी आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए !
- आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए !
- आपके पास एक income proof होना चाहिए ! जैसे आपके जॉब का सैलरी स्लिप या business का ITR की कॉपी होनी चाहिए !
- आपने अगर पहले से कोई लोन लिया है ! तो उसका emi आपको समय से देना होगा है ! और लोन को default नहीं करना होगा ! अगर आपने क्रेडिट कार्ड लेने से पहले कोई भी लोन नहीं समय से नहीं चुकाया होगा ! तब आपको क्रेडिट कार्ड मिलने मे समस्या हो सकता है !
- ध्यान रहे बैंक के पास यह पूरा अधिकार है ! की वो आपका एप्लीकेशन approve या रिजेक्ट कर दे !
Indusind bank platinum eazydiner credit card हेतु आवश्यक दस्तावेज़
अगर आपको indusind bank platinum eazydiner क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले आपके तीन प्रकार के proof होनी चाहिए ! जो की आप नीचे देख सकते है !
- Identity proof (पहचान का प्रमाण )
- Income proof (आमदनी का प्रमाण )
- Address proof (पते का प्रमाण )
आप इन तीनो proof के लिए इन सभी दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है ! जो की मैने आपको नीचे बताया है ! आप देख सकते है !
Identity proof | Address proof | income proof |
आधार कार्ड , पैन कार्ड | आधार कार्ड , राशन कार्ड | सैलरी स्लिप (2 महीने से अधिक पुरानी न हो ) |
पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस | ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी कार्ड | ITR की कॉपी , बैंक पासबुक स्टेटमेंट |
राशन कार्ड | बिजली का बिल (2 महीने से अधिक पुराना न हो ) | बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेटमेंट |
तो मैने आपको बताया की अगर आपको indusind bank platinum eazydiner क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कौन कौन से योग्यता और दस्तावेज़ चाहिए !
अब आपको मैं बताऊंगा की आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन indusind बैंक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है ! आपको step by step बताने वाला हूँ !
Indusind bank platinum credit card apply hindi
इस क्रेडिट कार्ड को आप कैसे ऑनलाइन indusind बैंक के आधिकारिक वेबसाइट अप्लाई कर सकते है ! उसका प्रोसेस बताने वाला हूँ !
आप इस क्रेडिट कार्ड को कैसे अप्लाई कर सकते है ! आपको मै step by step बताने वाला हूँ !
Step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! axis bank platinum credit card जैसे ही आप सर्च करते है! उसके बाद आपको सबसे पहले indusind बैंक का आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता आपको उसपर click कर देना है !
आप देख सकते है ! कुछ इस प्रकार से आपको वेबसाइट सर्च reasult मे दिखाई देता है !
Step 2 – उसके बाद आप जैसे ही indusind बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है ! आपको वहां पर apply का बटन दिखाई देता है ! आपको उसपर click कर देना है !
आप देख सकते है ! आपको आधिकारिक वेबसाइट कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 3 – जैसे ही आप अप्लाई के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपका application शुरू हो जाता है ! और आपके सामने एक application form खुल जाता जाता है ! जिसमे आपको अपने सभी पर्सनल डिटेल्स देने है !
जैसे – पैन कार्ड नंबर , नाम , मोबाइल नंबर इत्यादि इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको दोनों नियम व शर्त के बॉक्स मे चिन्ह लगा देना है ! और next कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! आपको किस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 4 . जैसे ही आप सभी डिटेल्स को भरकर next करते है ! उसके बाद आपको उसी प्रकार से एक फॉर्म दिया जाता है ! जिसमे आपको अपने income डिटेल्स देने होते है , और आप कौन सा क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते है ! वो भी भरना होता है !
और उसके बाद सभी दस्तावेज़ को सही से upload करना है ! और अपना application को सबमिट कर देना है ! मैने आपको सुरक्षा के उद्देस्य से उस फॉर्म को नहीं दिखाया है !
आप जैसे ही अपना एप्लीकेशन सबमिट करते है ! बैंक आपके द्वारा दिया गया सभी जानकारी , और दस्तावेज़ को वेरीफाई करती है ! जिसमे की आपको 7 से 10 दिन के कार्यदिवस का समय लगता है !
उसके बाद जैसे ही बैंक को सभी दस्तावेज़ और आपका जानकारी सबकुछ सही लगता है ! तब by post 10 से 14 दिनों के भीतर आपके दिए गए address पर भेज दिया जाता है ! जो की आपने अप्लाई करते समय address दिया होगा!
तो मैने आपको step by step जानकारी दिया की आप कैसे indusind बैंक के आधिकारिक वेबसाइट से इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है !
sbi simply save credit card benefits hindi
au bank lit credit card review lifetime free credit card
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको यह पता चल गया होगा की indusind bank platinum eazydiner क्रेडिट कार्ड क्या है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कौन कौन से चार्जेज लगते है !
साथ साथ आपको मैने यह भी बताया की indusind bank platinum eazydiner को आप कैसे ऑनलाइन बनवा सकते है ! साथ साथ हमने यह भी जाना की आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होनी चाहिए ! जिससे की आपको यह क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाए !
अगर आपको मैं इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे बताऊ तो यह क्रेडिट मुझे काफी अच्छा लगा ! और जो इस क्रेडिट कार्ड को lifetime free रखा गया है ! और आपको कोई भी वार्षिक शुल्क या joining शुल्क नहीं लगता है !
साथ मे अगर कोई ऐसा व्यक्ति है ! जिसे खाने का बहुत शौक है ! और वो डाइनिंग पर खर्च अधिक करते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ जाना चाहिए !
लेकिन अगर आपको fuel लेना है ! और यात्रा से सम्बंधित ऑफर्स चाहिए ! और आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्ससे चाहिए ! तब आपको यह सभी सुविधा के लिए यह क्रेडिट सही नहीं है ! आपको किसी और अन्य क्रेडिट कार्ड के साथ जाना चाहिए !
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करे ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
Indusind bank platinum eazydiner क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल !
indusind bank platinum eazydiner क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ?
हां , आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन आपको इसमे cash advance fee भी देना होता है !
indusind bank platinum credit card का कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
इस क्रेडिट कार्ड का कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर 1860 267 7777 है ! जिसपर आप call करके क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी ले सकते है !
अगर मेरा यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो क्या करना चाहिए?
अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! तब आपको तुरंत 48 घंटे से पहले अपने क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाने का सुचना बैंक को देना चाहिए ! जिससे की आपके क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाए ! और कोई भी fraude लेनदेन आपके कार्ड से न हो !
क्या indusind bank platinum eazydiner क्रेडिट कार्ड मे आपको एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मिलता है !
नहीं , आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कोई भी एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस नहीं मिलता है ! साथ साथ आपको इस क्रेडिट कार्ड मे fuel सरचार्ज भी नहीं मिलता है !
क्या यह क्रेडिट कार्ड lifetime free क्रेडिट कार्ड है ?
हां , यह क्रेडिट कार्ड lifetime free क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे आपको सालाना कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है ! साथ साथ इस क्रेडिट कार्ड मे कोई भी joining fee नहीं लगता है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you