Kotak 811 credit card benefits in Hindi ! kotak 811 credit card apply online Hindi
कोटक 811 क्रेडिट कार्ड के क्या क्या बेनिफिट्स है ! और यह क्रेडिट कार्ड कैसा है ! और kotak 811 क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और charges लगते है ?
अगर आपके मन मे भी इस तरह के सवाल है ? तब इस आर्टिकल मे आपको कोटक 811 क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ !
और साथ मे आपको यह भी जानने को मिलेगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आप कैसे अप्लाई कर सकते है ! step -by step जानने को मिलेगा !
और अंत मे आपको यह भी बताऊंगा की इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे मेरा पर्सनल opinion क्या है ! और किन लोगो के लिए kotak 811 क्रेडिट कार्ड best ऑप्शन रहने वाला है !
तो क्या आप जानना चाहते है ! kotak 811 क्रेडिट कार्ड के बारे मे !
क्रेडिट कार्ड का नाम | Kotak 811 credit card |
Official website | Click here |
Best for | Daily use |
Table of Contents
Kotak 811 credit card benefits in Hindi
Kotak 811 credit card benefits in Hindi और इस क्रेडिट कार्ड को लेने से आपको क्या क्या लाभ होने वाले है !
जैसा की आपलोगो को पता होगा की kotak 811 credit कार्ड कोटक महिंद्रा बैंक का एक क्रेडिट कार्ड वेरियंट है !
जो की ऐसा credit कार्ड है ! जिसे आप अपने daily life मे छोटे मोटे लेनदेन मे इस्तेमाल कर सकते है !
Kotak 811 क्रेडिट कार्ड के benifits नीचे दिए गए है !
{Top 8 }Kotak 811 credit card benefits in Hindi
1 . Welcome benefits – अगर आप कोटक 811 क्रेडिट कार्ड के जारी होने के 45 दिनों के अंदर 5 हज़ार रूपए खर्च करते है ! तब आपको 500 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
Online खर्च – कोटक 811 क्रेडिट कार्ड से अगर आप online , 100 रूपए खर्च करते है ! तब आपको 2 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
Offline खर्च – अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से offline 100 रूपए खर्च करते है ! तब आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है !
2 . Annual fee waiver – अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से सालाना 50 हज़ार रूपए खुदरा खर्च (retail spends ) करते है! तब आपको कोई भी annual charge नहीं देना होता है !
3 . 750 रूपए कॅश बैंक – कोटक 811 क्रेडिट कार्ड से अगर आप एक अपने पिछले एक साल मे 75 हज़ार रूपए खर्च करते है ! तब आपको 750 रूपए का कॅश बैक मिलता है !
4 . Fuel surcharge (इंधन अधिभार छूट )- कोटक 811 क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel surcharge मिलता है ! यह fuel surcharge आपको किसी भी fuel station पर मिलता है ! ध्यान दे की (आप fuel surcharge 500 से 3000 के बीच ही ले सकते है ! ) और आप एक साल मे 3500 रूपए से अधिक fuel सरचार्ज पर नहीं save कर सकते
5 . Railway surcharge wavier – कोटक 811 क्रेडिट कार्ड से अगर आप irctc के द्वारा टिकट बुक करते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड से payment करने पर 1 .8 % छूट दिया जाता है !
और अगर आप रेलवे काउंटर से टिकट लेते है !
और कोटक 811 क्रेडिट कार्ड से payment करते है ! तब आपको 2 . 5 % का डिस्काउंट मिलता है !
आप railway पर 500 रूपए सालाना से अधिक का सरचार्ज नहीं ले सकते है !
6 . कार्ड insurance cover –कोटक 811 क्रेडिट कार्ड मे आपको card insurance cover भी मिलता है ! जिसके अंतर्गत अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड किसी तरह गुम हो जाता है ! तब अगर आपके कार्ड से fraud ट्रांजैक्शन होते है !
तब आपको 50 हज़ार तक का कवर मिलता है ! लेकिन ध्यान दे की आपको क्रेडिट कार्ड खोने के बाद तुरंत helpline नंबर 1860 266 266 पर call करके बताना होगा ! तभी इस तरह का कवर आपको मिल पाएगा !
7 . security feature – इस क्रेडिट कार्ड मे आपको EMV चिप लगा होता है ! जो की इस क्रेडिट कार्ड की security को मज़बूत बनाता है !
और साथ साथ अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से कोई बड़ा लेनदेन करते है ! तब आपको 6 अंको का otp बैंक के तरफ से भेजा जाता है ! जिसको आप जबतक verify नहीं करते है !
तब तक आपका payment सफलतापूर्वक नहीं होता है !
8 . Reward redemption –आप जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स जमा करते है ! उसे आप redeem कर सकते है ! या फिर आप उस रिवार्ड्स पॉइंट्स से पेमेंट भी कर सकते है !
तो कोटक 811 क्रेडिट कार्ड के कुछ ख़ास बेनिफिट्स आपको पता चल गया होगा !
अब आपको यह बताते है ! की अगर आप इस इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करना चाहते है ! तब आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए online कैसे apply कर सकते है !
लेकिन उससे पहले हम यह देखेंगे की इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और charges लगते है ! और इस क्रेडिट कार्ड को लेने की योग्यता क्या है !
Kotak 811 क्रेडिट कार्ड eligibility criteria Hindi
Kotak 811 क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले आपको नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बात को ध्यान मे रखना है !
- अगर आप एक primary कार्डहोल्डर है ! तब आपकी age 18 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए ! और जो भी आपका add on card है ! उसकी age 18 साल से अधिक होनी चाहिए !
- इस क्रेडिट कार्ड का बेनिफिट्स अभी भारत के सभी शहरो मे नहीं है ! लेकिन आपको अहमदाबाद ,पुणे ,मुंबई ,Bangalore ,हैदराबाद ,kolkata ,Delhi (including noida ,gurgaon )फिलहाल आपको इस क्रेडिट कार्ड की सेवा इन सभी शहरो मे मिल सकती है !
अगर आप इस क्रेडिट कार्ड मे किसी को add on करवाते है ! तब आपको इस तरह की सुविधा मिलती है !
- जो बेनिफिट्स आपको इस क्रेडिट कार्ड मे मिलते है ! वही बेनिफिट्स आपके add on को भी मिलेगा !
- आप अपने add on को जिसे भी आपने अपने क्रेडिट कार्ड के साथ add on किया है ! आप अपने इच्छा के हिसाब से खर्च करने के limit को set कर सकते है !
- आप अपने add on के द्वारा किया गया सभी खर्च पर नज़र रख सकते है !
तो आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने के योग्यता eligibility criteria का पता हो गया होगा ! तो चलिए अब जानते है ! की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है !
तब आपको कौन कौन से डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी !
Kotak 811 क्रेडिट कार्ड के लिए ज़रूरी डॉक्युमेंट्स
Income proof (आय प्रमाण ) | Identity proof (पहचान प्रमाण ) | Address proof (पता प्रमाण ) |
सैलरी स्लिप ( जो की 2 महीने से अधिक पुराना नहीं हो ) | आधार कार्ड ,पैन कार्ड , | आधार कार्ड , वोटर आईडी |
ITR ,या बिजनेस का financial रिपोर्ट | पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस। | Electricity बिल (2 महीने से अधिक पुराना ना हो ) |
तो कुछ इस प्रकार के डॉक्युमेंट्स और proof बैंक आपसे लेती है ! जब आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने जाते है ! तो चलिए
अब जानते है ! की इस क्रेडिट कार्ड को अगर आप लेते है ! तब आपको कौन कौन से fee और chrges लगते है !
नीचे कोटक 811 क्रेडिट कार्ड के fee और चार्जेज दिए गए है !
Kotak 811 credit card fee and charges {Hindi}
अब आपको उन सभी fee और चार्जेज की जानकारी मिलने वाली है ! जो की कोटक 811 क्रेडिट कार्ड मे आपको देखने को मिलता है !
Kotak 811 credit card fee and chrges in hindi
Joining fee | 500 |
Annual fee | 500 |
Add on card fee | 200 |
ब्याज दर | 3 . 5 % (42 %सालाना ) |
Atm cash निकलने पर और fund ट्रांसफर करने पर | 10 हज़ार या अमाउंट का कुछ हिस्सा ,300 रूपए |
Late payment charges | अगर बकाया राशि 100 -तो 500 रूपए 501 से 1000 है तब आपको 500 रूपए और अगर बकाया राशि 10 हज़ार या उससे अधिक है तब 700 रूपए |
Over limit charges | 500 |
Forigen currency mark up fee | 3 . 5 % |
Fee for cash payment to bank | 100 |
Card replacement fee | 100 |
तो अब आपलोगो को यह पता हो गया होगा की कोटक 811 क्रेडिट कार्ड मे आपको कौन कौन से fee और charges लगते है !
अब आपको बताते है ! की इस क्रेडिट कार्ड को अगर लेना चाहते है ! तब किस तरह आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए online कैसे apply कर सकते है !
जानेंगे step -by -step
Kotak 811 credit card apply {Hindi}
कोटक 811 क्रेडिट कार्ड के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते है ! जो की आपको नीचे step -by step बताया है !
Step 1 – सबसे पहले आपको google पर search करना है ! kotak 811 credit card apply जैसे ही आप सर्च करते है ! सबसे पहला reasult आपको कोटक महिंद्रा बैंक के official website दिखाई देता है !
जिस पर आपको जाना है !
Step 2 – उसके बाद आपको apply now का बटन दिखाई देगा ! उस पर आपको click कर देना है ! जैसे ही आप click करते है ! आपसे आपका mobile नंबर डालने को कहा जाता है ! और next कर देना होता है ! उसके बाद आपके mobile नंबर पर otp भेजा जाता है ! otp verify करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन form दिया जाता है !
Step 3 – आपके mobile number को verify करते ही एक application form दिया जाता है ! जिसमे की आपको अपने सभी पर्सनल डिटेल्स और प्रोफेसनल डिटेल्स को भर देना है !
Step 4 – उसके बाद आपको अपना kyc पूरा करना होता है ! और सबकुछ verify करने के बाद आपको एप्लीकेशन submit कर देना है ! जिसके बाद आपका apply सफलतापूर्वक हो जाता है !
जैसे ही आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर देते है ! आपके सभी डॉक्युमेंट्स को बैंक verify करती है ! और अगर सबकुछ सही होता है !
तब बैंक आपका क्रेडिट कार्ड जारी कर देती है ! और आपके दिए गए address पर by post भेज दिया जाता है !
Conclusion (निष्कर्ष )
जैसा की आपलोगो को पता हो गया होगा की kotak 811 credit card के क्या क्या बेनिफिट्स है ! और आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए कौन कौन से डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होगी !
साथ ही हमने यह भी देखा की अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कितना fee और charges देना होता है !
और अंत मे हमने यह भी देख की kotak 811 credit कार्ड के लिए आप कैसे online apply कर सकते है !
तो चलिए अगर
मै आपको इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे अपना पर्सनल opinion बताऊ तो इस क्रेडिट कार्ड को अगर आप daily spend के लिए लेते है ! तब आपके लिए एक best ऑप्शन रहने वाला है ! और लेकिन इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कोई भी ऐसा फीचर नहीं मिलता है ! जो की आपको किसी premium credit कार्ड मे मिलता है !
इस क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित आपके मन मे कोई सवाल है ! तब आप नीचे comment मे ज़रूर लिखे !
और अगर क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई सवाल आपके मन मे है ! तब नीचे comment करके ज़रूर बताए !
au bank lit credit card benefits in Hindi
Kotak 811 credit card के बारे मे पूछे जाने वाले सवाल
कोटक 811 क्रेडिट कार्ड मे आपको कितना credit limit मिलता है ?
क्रेडिट कार्ड का limit आपके income के proof के अनुसार मिलता है ! या फिर यह आपके cibil score पर निर्भर करता है ! और इस क्रेडिट कार्ड मे अभी तक कोई credit limit fix नहीं किया गया है !
क्या कोटक 811 क्रेडिट कार्ड को आप emi के लिए use कर सकते है ?
हां आप इस credit card को emi के पेमेंट के लिए भी कर सकते है ! और इस credit कार्ड के payment को आप emi मे भी बदल सकते है !
कोटक 811 क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर या helpline नंबर क्या है ?
1860 266 2666 यह helpline नंबर है ! जिसपर आपको क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित जानकारी मिलता है !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you