जानिए sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड मे किस तरह के लाभ मिलते है ?और इसमे आपको कितना शुल्क लगता है ?और कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए? अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को बनवाना चाहते है ? और कैसे ऑनलाइन इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना है ! ?
Sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड sbi का ही एक क्रेडिट कार्ड veraint है ! जिसमे की आपको काफी अच्छे रिवार्ड्स और ऑफर्स देखने को मिलता है !
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मै बताने वाला हूँ ! की sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड के क्या क्या लाभ है ? और आपको इसमे कितना शुल्क लगता है ! अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! तब इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कितना ब्याज दर लगता है ?
और साथ साथ मैं आपको यह भी बताऊंगा की आप कैसे sbi irctc क्रेडिट कार्ड को बनवा सकते है ? और उसके लिए कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ चाहिए !
और अंत मे आपको मैं बताऊंगा की आप कैसे ऑनलाइन sbi cards के आधिकारिक वेबसाइट से step by step इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है !
तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी
बैंक का नाम | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
क्रेडिट कार्ड का नाम | Sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड |
आधिकारिक वेबसाइट | Sbi official website |
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर | 1860 180 4444 |
Table of Contents
Sbi irctc credit card के लाभ जानिए किस तरह से खर्च करने पर मिलते है ! धमाकेदार रिवार्ड्स और कैशबैक
अगर आप sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड मे किस तरह से रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! और कैशबैक किस तरह से मिलता है !
किस तरह के श्रेणी मे खर्च करने से आपको किस तरह के ऑफर मिलते है ! उसके बारे मे आपको मैं विस्तार से बताने वाला हूँ!
[Top 10 ]Sbi irctc premier credit card benefits hindi
[1 – welcome benefit ]- आप जैसे ही इस क्रेडिट कार्ड को लेते है ! उसके बाद उसका joining fee भरते है ! तब आपको 1500 रिवार्ड्स पोइट्स मिलते है ! और आपको 1 रिवार्ड्स पॉइट्स =1 रूपए होते है !
और आपको यह रिवार्ड्स 45 दिनों के भीतर आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट मे मिल जाता है !
[2 -रिवार्ड्स पॉइंट्स ]-अगर आपके पास sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड है ! तब आपको किस तरह से खर्च करने पर कितना रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! उसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से dining और इनके द्वारा निर्देशित किए गए utility बिल का भुगतान करते है ! तब आपको 125 रूपए खर्च करने पर 3 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- इसके अलावा अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से कोई भी रिटेल non fuel पर खर्च करते है ! तब आपको 125 रूपए खर्च करने पर 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- आप जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! वो आपके sbi क्रेडिट कार्ड अकाउंट मे दिया जाता है ! और अगर आपके पास irctc loyalty account है ! तब आपको रिवार्ड्स पॉइंट्स उसी मे मिल जाते है !
[3 -milestone benefit ]- अगर आप irctc sbi premier क्रेडिट कार्ड से एक सीमित अमाउंट खर्च करते है! तब आपको रिवार्ड्स मिलते है ! जिसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !
- अगर आप sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड से सालाना 50000 रूपए यात्रा और उससे सम्बंधित खर्च करते है ! तब आपको 2500 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है !
- अगर वही आप इस क्रेडिट कार्ड से सालाना 1 लाख रूपए यात्रा के श्रेणी मे खर्च करते है ! तब आपको 5 हज़ार रिवार्ड्स पॉंइंट्स मिलते है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से 2 लाख रूपए साल का या उससे अधिक खर्च कर देते है ! तब आपको उस वर्ष कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है ! और आपका annual fee wave off हो जाता है !
- जब आप इन सभी मे से कोई भी सीमा अर्जित कर लेते है ! तब उसके 15 दिनों के भीतर रिवार्ड्स पॉइंट्स आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट मे मिल जाता है !
[4 . value back लाभ ]- अगर आप sbi irctc क्रेडिट कार्ड के माध्यम से irctc app और वेबसाइट से टिकट बुकिंग करते है ! ac 1 , ac 2 , और ac 3 , chair car , और executive chair car इन श्रेणी का टिकट बुक करते है ! तब आप जितने का भी टिकट बुक करते है ! आपको उसका 10 % value back मिलता है ! और आपको यह रिवार्ड्स पॉइंट्स के रूप मे मिलता है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से irctc से हवाई सफर करते है ! और उससे सम्बंधित खर्च करते है ! तब आपको 5% का value back रिवार्ड्स पॉइंट्स के रूप मे मिलता है !
- अगर आप इससे E catering जो की इनका food service है ! इसपर अगर आप खर्च करते है ! तब भी आपको 5% का value back मिलता है !
[5 -बीमा ]- अगर आप sbi irctc क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको बीमा का लाभ मिलता है ! कौन कौन से insurance पर कितना रूपए का coverage मिलता है ! उसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !
- आपको कॉम्प्लिमेंट्री रेल एक्सीडेंट पर 10 लाख रूपए का कवरेज मिलता हैं !
- और कॉम्प्लिमेंट्री 50 लाख रूपए का कवरेज मिलता है ! आपको air एक्सीडेंट पर
- आपको इसमे 1 लाख रूपए का fraude lablity कवर मिलता है ! और आपके क्रेडिट कार्ड चोरी होने के बाद कोई भी fraud transaction होता है ! तब आपको इसका claim मिलता है ! claim आपको policy के नियम व शर्त के अनुसार मिलता है !
[6 – रेलवे लाउन्ज प्रोग्राम ] – अगर आपके पास irctc sbi premier क्रेडिट कार्ड है ! तब आपको उसमे रेलवे लाउन्ज का भी लाभ मिलता है !
- आपको सालाना 8 कम्प्लेमेट्री रेलवे लाउन्ज एक्स्सेस फ्री मिलता है ! और एक तिमाही मे 2 बार से अधिक रेलवे लाउन्ज का लाभ नहीं उठा सकते है !
- आपको इस ऑफर का लाभ केवल और केवल भारतीय रेल और उसके रेलवे लाउन्ज पर ही मिलता है !
- और इसका लाभ केवल उनको ही मिलने वाला है ! जो की irctc premier क्रेडिट कार्ड के प्राथमिक क्रेडिट कार्ड धारक है !
[7 – fuel surcharge ]- sbi irctc क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज मिलता है ! आपको यह लाभ सभी पेट्रोल पंप पर मिलता है ! और आपको 500 रूपए से 4000 रूपए बीच मे ही fuel लेना है ! आपको इससे अधिक का या कम नहीं लेना है !
आप एक महीने मे 250 रूपए से अधिक fuel सरचार्ज पर save नहीं कर सकते है !
[8 – ट्रेवल ऑफर irctc पर ]- जैसा की मैने आपको पहले भी बताया है ! की इस क्रेडिट कार्ड को irctc और sbi cards ने मिलकर बनाया है !
तब आपको irctc पर खर्च करने का अतरिक्त लाभ मिलता है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से irctc से टिकट बुकिंग करते है ! तब आपको 1 % का transaction चार्ज नहीं लगता है !
- अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से air टिकट irctc का बुकिंग करते है ! तब आपको 1 . 8 % transaction चार्ज नहीं लगता है !
- आपको अन्य कस्टमर से अधिक किफायत पर irctc से टिकट मिलता है !
तो जैसा की मैने आपको बताया है ! अगर आप एसबीआई irctc premier क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है !
आपको मैने 8 ऑफर्स और रिवार्ड्स के बारे मे बताया है ! जो की आपको sbi irctc क्रेडिट कार्ड मे देखने को मिलता है ! और आपको मैने उन सभी ऑफर्स के बारे मे विस्तार से बताया है !
अब आपको मैं बताऊंगा की आपको sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड मे कितना शुल्क लगता है ! और कितना ब्याज दर लगता है ! उसके बारे मे विस्तार से बताने वाला हूँ !
Sbi irctc premier credit कार्ड मे लगने वाले शुल्क
अगर आप sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! उससे पहले आपको यह जानना चाहिए ! की उसमे आपको कौन कौन से शुल्क लगते है ! और वो कितना लगता है ? उसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है !
Joining fee | 1499 + gst |
Annual fee | 1499 + gst |
finance charge (वित्त प्रभार ) | 3 . 5 % हर महीने 42 % सालाना |
Add on card fee | Nill |
Cash advance fee (नकद निकाशी शुल्क ) | 2 . 5 % कुल नकद राशि का घेरलू और अन्तर्राष्ट्रीय atm से |
Payment dishonour fee | 2 % कुल भुगतान राशि का न्यूनतम 450 रूपए |
Cash payment fee (नकद भुगतान शुल्क ) | 250 रूपए |
Late payment charges | अगर आपका बकाया राशि 500 से 1000 के बीच है ! तब 400 रूपए का शुल्क अगर 1000 से 10000 बीच है ! 750 रूपए अगर 10000 से 25000 रूपए के बीच है ! तब 950 रूपए अगर 50000 रूपए से अधिक का बकाया राशि है ! 1300 रूपए का शुल्क लगता है ! |
तो जैसा की मैने आपको बताया अगर आप sbi irctc क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब कौन कौन से चार्जेज लगते है ! और कितने लगते है !
अब आपको मैं बताऊंगा , कितना आपको sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड मे ब्याज दर लगता है !
Sbi irctc premier credit credit card ब्याज दर क्या है ?
अगर आप sbi irctc प्रीमियर क्रेडिट कार्ड लेते है ! और अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! तब आपको कितना ब्याज दर लगता है !
जैसा की – मैने आपको पहले भी बताया है ! की अगर आप sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको 3 . 5 % का finance चार्ज हर महीने लगता है !
यह बैंक आपको तब चार्ज करती है ! अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! तब यह finance चार्ज बैंक आपसे ब्याज के रूप मे वसूलती है !
तो जैसा की मैने आपको बताया अगर आप sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कितना ब्याज दर लगता है !
अब आपको मैं बताने वाला हूँ ! अगर आप sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! तब कौन कौन से दस्तावेज़ और योग्यता आपके पास होनी चाहिए !
Sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़ और योगयता क्या है ?
अगर आप sbi irctc premier कार्ड लेना चाहते है ! तब आपको मैं बताऊंगा की आपको इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ की ज़रूरत होती है !
सबसे पहले आपको मैं योयगता के बारे मे बताने वाला हूँ ! उसके बाद दस्तावेज़ के बारे मे बताऊंगा !
Sbi irctc premier credit card हेतु आवश्यक योगयता
- आपकी आयु 18 + होनी चाहिए ! और आपके पास पैन कार्ड होनी चाहिए !
- अगर आपने पहले कोई लोन लिया है ! या आपके ऊपर लोन का emi अभी भी चल रहा है ! तब आपको उसे default नहीं करना है ! इससे आपको क्रेडिट कार्ड मिलने मे समस्या हो सकती है !
- अगर आपने पहले से कोई भी क्रेडिट कार्ड use किया है ! तब आपका सिबिल स्कोर ख़राब नहीं होना चाहिए !
- आपके पास एक income proof होना चाहिए ! जैसे – आपका जॉब या business
Sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड हेतु आवशयक दस्तावेज़
अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास 3 तरह के प्रूफ होने चाहिए ! और आप इन सभी proff के तौर पर कौन कौन से दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है ! आप उसके बारे मे नीचे पढ़ सकते हैं !
- Address proof
- Income proof
- Identity proof
Address proof | Identity proof | Income proof |
आधार कार्ड | आधार कार्ड | ITR की कॉपी |
वोटर आईडी कार्ड , पासपोर्ट | वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट | सैलरी स्लिप |
ड्राइविंग लाइसेंस , राशन कार्ड | ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड | बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेटमेंट , बैंक पासबुक का स्टेटमेंट |
तो जैसा की मैने आपको बताया अगर आप sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! तब आपको कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता चाहिए ! जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते है ! तब आपको यह आसानी से मिल जाता है !
अब आपको इस क्रेडिट कार्ड को sbi card के आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई करने का step by step प्रोसेस बताने वाला हूँ !
Sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए ! जानिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका ?
अगर आपको sbi irctc premer क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आप कैसे इस क्रेडिट कार्ड को sbi के आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं ! उसके बारे आपको मैं step by step बताने वाला हूँ !
आप अगर चाहे , तो आप इस क्रेडिट कार्ड को sbi yono app के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है ! लेकिन आपको मैं sbi cards के वेबसाइट से ही अप्लाई करने का प्रोसेस बताने वाला हूँ !
Step 1 – सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! sbi irctc premier credit card जैसे ही आप सर्च करते है ! उसके बाद आपको सबसे पहले ही सर्च result मे sbi card का आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है !
आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 2 – उसके बाद जैसे ही सर्च result पर click करते है ! तब आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाते है ! और उसके बाद आपको वहाँ पर अप्लाई का बटन देखने को मिलता है !
आप नीचे देख सकते है ! आपको आधिकारिक वेबसाइट पर कैसा इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !
Step 3 – जैसे ही आप अप्लाई के बटन पर click करते है ! उसके बाद आपका अप्लाई प्रोसेस शुरू हो जाता है ! आपको start apply journey पर click कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह से करना है !
Step 4 – उसके बाद आप जैसे आप start apply journey पर click करते है ! उसके बाद आपको 3 step मे application फॉर्म भरना है ! सबसे पहले आपको अपना पर्सनल डिटेल देना है ! उसके बाद आपको professional डिटेल देना है ! और उसके बाद अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड से kyc करना है !
और application submit कर देना है !
आप नीचे देख सकते है ! आपको कैसे 3 step अपने सभी डिटेल्स देने हैं !
Step 6 – उसके बाद आप जैसे ही अपने सभी डिटेल्स को भरकर और सभी दस्तावेज़ को सही से upload करके application सबमिट कर देना होता है ! मैने सुरक्षा के वजह से उन सभी जानकारी को भरकर नहीं बताया है !
आप जैसे application submit करते है ! उसके बाद बैंक आपके सभी डिटेल्स और दस्तावेज़ को जांच करती है ! और अगर सबकुछ सही होता है ! तब आपका application approved हो जाता है ! और by post आपके address पर आपका क्रेडिट कार्ड भेज दिया है !
तो जैसा की मैने आपको बताया की आप कैसे irctc sbi प्रीमियर क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं ! और आपको मैने इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का step by step प्रोसेस बताया !
अब आपको मैं बताऊंगा की किनलोगों को irctc sbi premier क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! और किनके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है !
Sbi irctc क्रेडिट कार्ड किनलोगों को लेना चाहिए ?
अब आपको मैं बताने वाला हूँ ! आपको किस तरह का use case मे irctc premer क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! अगर आपको इस तरह का ज़रूरत नहीं है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड के अलावा भी अन्य विकल्प मिल सकता है !
- अगर आप अधिकतर irctc और भारतीय रेलवे और उसके airline से सफर करते है ! और ऐसे मे आपको एयरपोर्ट लाउन्ज और रेलवे लाउन्ज का लाभ चाहिए ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहिए !
- अगर आपको यात्रा से सम्बंधित अच्छा प्रीमियम क्रेडिट कार्ड चाहिए ! तब भी आपके लिए यह क्रेडिट बेस्ट ऑप्शन है !
- अगर आपको अपने क्रेडिट कार्ड यात्रा से सम्बंधित सुरक्षा और बीमा का लाभ चाहिए ! तब भी आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन है !
- अगर आप आपको यात्रा करना पसंद है ! और ख़ास तौर पर यात्रा के दौरान irctc पर खर्च करते है ! तब ही आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए !
तो जैसा की मैने आपको किनलोगों को irctc premiere क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! आपको मैने उन सभी use case के बारे बताया है ! अगर आप उस तरह से अपने इस क्रेडिट कार्ड को use करते है ! तब आपको इस क्रेडिट कार्ड से अधिक से अधिक लाभ मिल सकता है !
Conclusion (निष्कर्ष )
इस आर्टिकल मे मैने आपको बताया अगर आप irctc premier क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको कौन कौन से ऑफर्स और लाभ मिलते है ! और साथ साथ मैने आपको यह भी बताया है !
की आपको irctc premier क्रेडिट कार्ड मे कितना शुल्क लगता है ! और कौन कौन से चार्जेज आपको इस क्रेडिट कार्ड मे लगता है !
और मैने आपको इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का step by step प्रोसेस भी बताया है ! और अंत मे मैने आपको बताया की किनलोगों को यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए !
क्या आपने कभी sbi का क्रेडिट लिया है ! और अगर लिया है ! तब उसके साथ आपका कैसा पर्सनल अनुभव रहा नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करके बताए आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा !
Sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
sbi irctc premier क्रेडिट कार्ड मे वार्षिक शुल्क कितना लगता है ?
इस क्रेडिट कार्ड मे आपको एक साल मे 1499 रूपए + gst लगता है !
क्या हम sbi irctc क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ?
हां , आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन आपको इसमे नकद निकाशी शुल्क भी देना होगा !
अगर मेरा sbi irctc क्रेडिट कार्ड खो जाता है ? या चोरी हो जाता है ? तो क्या करना चाहिए ?
अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको सबसे पहले इस क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर नंबर पर call करके अपने क्रेडिट कार्ड को tempriory ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraude लेनदेन न हो पाए !
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you