बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के [Top 10 ]लाभ , ब्याज दर , शुल्क , आवेदन करने तरीका 

जानिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के फायदे , और उसके ब्याज दर के बारे मे , कौन  से  क्रेडिट कार्ड मे कितना शुल्क लगता है ? और कैसे आप अपना बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है ! और  ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है ?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का अगर आप क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको इसमे कौन कौन से फायदे देखने को मिलता है ! और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड अच्छे है ! या नहीं ?

साथ मे हम यही भी जानेंगे की बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड मे वार्षिक शुल्क कितना लगता है ! और अंत मे आपको बैंक ऑफ़ ड़ौदा के आधिकारिक वेबसाइट से क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का प्रोसेस भी बताऊंगा ! 

और मैं भी एक क्रेडिट कार्ड यूजर हूँ ! और पिछले कई सालो से क्रेडिट कार्ड use कर रहा हूँ ! तो आपको मैं अपना पर्सनल अनुभव भी बताने का प्रयास करूँगा ! की मुझे इस बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसा लगता है ?

और किनलोगों को इनके क्रेडिट कार्ड लेना एक अच्छा विकल्प होगा ! और किनलोगों को नहीं लेना चाहिए ! 

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के फायदे ?

बैंक का नाम बैंक ऑफ़ बड़ौदा 
आधिकारिक वेबसाइट Bank of baroda official website 
विषय बैंक ऑपफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के फायदे , शुल्क ब्याज दर , और आवेदन करने का तरीका
कस्टमर केयर , या हेल्पलाइन नंबर 1800 266 5100 
Bob credit card benefits in hindi 
Bob credit card benefits in hindi 

Table of Contents

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के [Top 10 ] फायदे – जानिए किस तरह के ऑफर्स और रिवार्ड्स है ?

बहुत से ऐसे लोग है ! जो की बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेने के बारे मे सोच रहे है ! लेकिन उन्हे पूरी तरह से यह पता ही नहीं है ! की बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के अगर वो लेते है ! तब उनको इस क्रेडिट कार्ड से किस तरह के लाभ मिलते है ! 

उसके बारे मे मैं आपको विस्तार से बताने वाला हूँ ! की आपको इनके क्रेडिट कार्ड मे किस तरह के ऑफर्स और रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! और आपको कौन कौन से सुविधाओं का लाभ मिलता है ! 

1 . रिवार्ड्स और डिस्काउंटबैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड मर्चेंट , और ऑनलाइन और ऑफलाइन खर्च करने पर आकर्षक , उपहार और डिस्काउंट का लाभ मिलता है ! जैसे – amazon , flipkart , meshoo ,  अन्य अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफार्म पर , हर त्यौहार के समय , और sale के समय अलग अलग ऑफर्स और रिवार्ड्स देखने को मिलता है! आप जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! आप उसको redeem करके उसका लाभ ले सकते है ! 

2 .  बीमा (insurance )- अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेते  है ! तब बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको एक्सीडेंट का बीमा और मृत्यु बीमा (death insurance ) इसका लाभ मिलता है ! और सबसे अच्छी बात यह है ! की आपको यह क्रेडिट कार्ड के साथ मे ही मिलता है ! , आपको इसके लिए कोई भी अलग से चार्ज नहीं देना होता है ! 

3 . emi – बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने सभी क्रेडिट कार्ड यूजर को easy emi का विकल्प देता है ! जिसके अंतर्गत अगर आप कोई भी खरीद 2500 रूपए या उससे अधिक करते है ! तब आप उसको emi मे भी बदल सकते है ! और हर महीने आसानी से उसको चूका सकते है ! 

4 . lost card liability – यह एक काफी अच्छा चीज़ है ! जो बैंक  ऑफ़ बड़ौदा अपने सभी क्रेडिट कार्ड यूजर को देता है ! lost card liability के अंतर्गत अगर आपका क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है ! या गुम जो जाता है ! और उससे कोई fraude लेनदेन होता है ! तब आपको 12 घंटे के अंदर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के हेल्पलाइन नंबर पर call  करके यह जानकारी देना होता है ! तो बैंक अपने liability policy के अनुसार आपका जो भी नुक्सान हुआ है ! उसका claim मिलेगा ! और आपको  उतने पैसे नहीं लगने वाले है ! 

अलग अलग क्रेडिट कार्ड मे आपको अलग अलग amount का liability कवर मिलता है ! 

जैसे – बैंक ऑफ़ बड़ौदा eterna क्रेडिट कार्ड मे आपको zero lost card liability का सुविधा मिलता है ! 

5  . एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस – जब भी आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेते  है ! तब आपको यह ज़रूर  पता करना चाहिए ! की आपको उस क्रेडिट कार्ड मे एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस मुफ्त मिल रहा है ! या नहीं! 

Bob के बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको सालाना एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस का लाभ मुफ्त मिलता है ! 

6 . वार्षिक शुल्क माफ़ी (annual fee wave off )- इस बैंक के बहुत से अधिकतर क्रेडिट कार्ड पर आपको इसका लाभ मिलता है ! उसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड से उतना अमाउंट एक साल मे खर्च करना होगा ! उसके बाद आपको कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगने वाला है !  

जैसे – bank of baroda eterna क्रेडिट कार्ड  से अगर आप एक साल मे 2 ,50000 रूपए खर्च कर देते है ! तब आपको कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लगता है ! और आपका annual fee wave off या माफ़ हो जाता है ! 

7 . ईंधन अधिभार छूट (fuel surcharge )- अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से किसी भी पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेते है ! तब आपको 1 % जा fuel सरचार्ज मिलता है ! आपको 400 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक fuel लेना है ! इतने के बीच मे ही आपको fuel लेना है ! इससे कम या ज़्यदा अमाउंट का fuel लेते है ! तब आपको यह लाभ नहीं मिलता है ! 

आप एक महीने मे fuel सरचार्ज पर 250 रूपए से अधिक नहीं save कर सकते है !

8 . मुफ्त होटल स्टे बैंक ऑफ़ बड़ौदा का बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड है ! अगर आप उस क्रेडिट कार्ड से नियमित रूप से खर्च करते है ! तब आपको मुफ्त मे होटल स्टे का भी लाभ मिलता है ! 

9 . free add on card – बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने सभी क्रेडिट कार्ड मे आपको free add on की सुविधा देती है ! जिससे की अगर आप चाहे , तो आप अपने क्रेडिट कार्ड पर किसी और फैमली , spouse जिनका आयु 18 + है ! उसका नाम आप अपने क्रेडिट कार्ड मे add करवा सकते है ! 

10 . milestone benefit –  बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने सभी क्रेडिटी कार्ड यूजर को इसके अंतर्गत ऐसे लाभ देता है ! जिससे अगर आप एक निश्चित रकम अपने क्रेडिट कार्ड से खर्च कर देते है ! तब आपको रिवार्ड्स , और अलग अलग ऑफर्स का लाभ मिलता है ! 

जैसे – अगर आप bank of baroda eterna क्रेडिट कार्ड से  , क्रेडिट कार्ड मिलने के 60 दिनों के भीतर 50 , 000  हज़ार रूपए खर्च करते है ! तब आपको 10 , 000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 

 तो  आपको बताया की बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है ! और आपको मैने आपको 10 फायदे के बारे मे बताया है ! जो की बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड मे  मिलता है ! 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड मे लगने वाले शुल्क – क्रेडिट कार्ड लेते समय विशेष रूप से इसका रखे ध्यान 

बहुत बार ऐसा होता है ! जब सिर्फ यह देखकर क्रेडिट कार्ड लेते है ! की इसमे वार्षिक शुल्क (annual fee ) कितना है ! जिसमे कम लगता है ! या बजट मे बैठता है ! आप उस क्रेडिट कार्ड को ले लेते है ! 

तो आपको बता दे की इसके अलावा भी आपको कुछ चार्जेज है ! जो की क्रेडिट कार्ड के साथ देना होता है ! उसे भी देखना चाहिए ! और उसी के बारे मे आपको मैं नीचे विस्तार से बताया है !

  • Late payment fee –   बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेते समय आपको यह ज़रूर चेक करना चाहिए ! की आप जो भी क्रेडिट कार्ड ले रहे है ! उसमे आपको late payment fee किस प्रकार लग रहा है ! और उसे दूसरे क्रेडिट कार्ड से तुलना करना चाहिए ! और देखना चाहिए की कम है ! या ज़्यदा है ! आपको कोशिस यह करना चाहिए की आपके क्रेडिट कार्ड मे late payment fee कम से कम हो ! जिससे की अगर आप कभी भी क्रेडिट कार्ड का बिल समय सही भरते है ! तब आपको चार्जेज कम लगे ! 
  • Card replacement fee – यह एक  शुल्क है ! जिसे बैंक आपसे तब वसूलती है ! जब आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! और आप उसके बदले नए क्रेडिट कार्ड को बनवाते है ! तब बैंक आपसे यह शुल्क लेता है ! जो की अलग अलग क्रेडिट कार्ड का अलग अलग होता है ! आपको यह क्रेडिट कार्ड लेते समय ज़रूर देखना चाहिए !  की आप जो भी bob क्रेडिट कार्ड लेते है ! उसका कार्ड replacement fee कितना है !
  • Rewards redemption fee बैंक ऑफ़  बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से आप जो भी रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! और आप जब उसको redeem  करते है ! तब भी आपको शुल्क लगता है ! जो की अधिकतर क्रेडिट कार्ड मे 99 रूपए का होता है ! लेकिन तब भी आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय यह ज़रूर पता करना चाहिए ! जिससे की आपको पता चल जाए की आपके क्रेडिट कार्ड मे यह शुल्क कम है ! या ज़्यदा है ! 
  • Cash payment fee –  अक्सर क्रेडिट कार्ड लेने के बाद हम उससे खर्च तो करते है ! लेकिन  बहुत बार ऐसा होता है ! की आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल ऑनलाइन नहीं भर पाते है ! जिसके वजह से आपको बैंक मे जाकर  नकद के रूप मे देते है ! तब आपसे यह शुल्क लिया जाता है ! आपको क्रेडिट कार्ड लेते समय यह देखना चाहिए ! की उस क्रेडिट कार्ड मे आपसे यह शुल्क कितना लग रहा है !
  • नकद निकाशी शुल्क (cash withdrawal fee )-  अगर आप bob का क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए !  अपने क्रेडिट कार्ड से नकद निकालते है ! तब आपको कितने चार्जेज लगने है ! यह सभी क्रेडिट कार्ड पर अलग अलग हो सकता है ! हालांकि आपको कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड से नकद नहीं निकालना चाहिए ! लेकिन  अगर आपको कभी नकद की आपातकालीन ज़रूरत होती है ! तब आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए !  जिसके लिए आपको पता होना चाहिए ! की आपके क्रेडिट कार्ड से अगर नकद निकलता है ! तब आपको कितना चार्जेज लगने वाले है ! 

  इन सभी शुल्क के बारे मे आपको नहीं पता होता है ! जब भी आप क्रेडिट कार्ड लेने जाते है !  आपको सिर्फ और सिर्फ क्रेडिट कार्ड मे लगने वाले वार्षिक शुल्क के बारे मे बताया जाता है ! 

नीचे मैने आपको बताया है ! बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कौन से क्रेडिट कार्ड मे कितना वार्षिक शुल्क लगता है ! 

क्रेडिट कार्ड का नाम वार्षिक शुल्क 
Bob eterna credit card 2999 रूपए +gst 
Bob premier credit card 1000 रूपए +gst 
Bob irctc credit card 500 रूपए + gst 
Bob snapdeal credit card 249 रूपए  + gst 
Bob select credit card 750 रूपए + gst 
Bob easy credit card 500 रूपए + gst 
Bob conqr credit card शून्य 
Bob varunah credit card 2499 + gst 
Bob indiane army yodha credit card शून्य 
Bob sentinel credit card शून्य 
Bob rakshamah credit card शुन्य 
Bob icai credit card शून्य 
Bob icsi credit card शून्य 
Bob icmai credit card 1 joining fee , शून्य वार्षिक शुल्क 
Bob prime credit card शून्य 
Bob corporate credit card 100 रूपए 
* यह सभी परिवर्तन के अधीन है !

इसके अलावा भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अन्य क्रेडिट कार्ड है ! जिसमे की आपको काफी अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स देखने को मिलता है ! 

आपको मैने उन सभी क्रेडिट कार्ड का नाम बताया बताया है ! जो सभी bob क्रेडिट कार्ड users के बीच लोकप्रिय है ! 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ब्याज दर क्या है ?

यह एक ऐसा सवाल है ! जिसका जवाब हर bob क्रेडिट कार्ड यूजर जानना चाहता है ! इसका जवाब यह है ! की बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सभी क्रेडिट कार्ड का ब्याज दर अलग अलग है ! 

और बैंक आपको यह नहीं बताती है ! की आपके क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर क्या है ! बल्कि वह आपको finance चार्ज के रूप मे देना होता है ! 

और आपको अगर यह पता है ! की आपके bob क्रेडिट कार्ड मे कितना fiance चार्ज कितना लगता है ! तब आप आसानी से जान सकते है ! 

की आपके bob क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है ! आपको मैं अगर एक शब्द मे बताऊ तो finance charge को ही ब्याज दर कहते है ! 

और बैंक आपसे यह तभी वसूलती है ! जब आप अपनी क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! तब आपके total बकाया राशि पर यह फाइनेंस चार्ज लगता है ! जिसे हम ब्याज कहते है ! 

जैसे –  bob prime  क्रेडिट कार्ड मे 39 % से लेकर 41 % तक का सालाना finance charge लगता है ! तो आप हिसाब लगा सकते है ! की आपको महीने मे कितना लगता है ! और आपको यह तभी लगता है ! जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय से नहीं भरते है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको इनके क्रेडिट कार्ड मे कितना ब्याज लगता है ! 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए योगयता और दस्तावेज़ ?

 अगर आप bob क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! या उसके लिए अप्लाई करना चाहते है ! तब आपको यह जानना बेहद ही ज़रूरी है !  आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई  कर सकते है ! 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक योगयता 

  • अगर आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना है ! तब आपकी आयु 18 + होनी चाहिए ! 
  • आपके ऊपर अगर कोई लोन , पर्सनल लोन , या emi चल रहा है ! तब  आपको उसे समय से चुकाना है ! और अगर आप क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले लोन मे डिफ़ॉल्ट करते है ! तब आपको क्रेडिट कार्ड मिलने मे समस्या हो सकता है ! 
  • अगर आपने पहले से कोई क्रेडिट कार्ड लिया है ! और आपका सिबिल स्कोर ख़राब हो गया है ! आपको कभी भी ऐसा गलती नहीं करना चाहिए ! इससे बैंक  क्रेडिट कार्ड जल्दी नहीं देती है! 
  • आपके पास पैन कार्ड  ,  और आधार कार्ड होना ही चाहिए ! 
  • एक income proof जैसे आपका जॉब या बिजनेस होना ही चाहिए ! अगर आपका जॉब है ! तब उसका सैलरी स्लिप और अगर आपका बिजनेस है ! तब उसका ITR या बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेटमेंट देना होता है ! 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज़ 

अगर आपको bob का क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास 3 तरह के प्रूफ होने चाहिए ! जिसके तौर पर कौन कौन से दस्तावेज़ का इस्तेमाल कर सकते है ! उसके बारे मे मैने आपको नीचे विस्तार से बताया है ! 

  • Address proof 
  • Identity proof 
  • Income proof 
Address proof Income proof Identity proof 
आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस सैलरी स्लिप आधार कार्ड 
राशन कार्ड ITR की कॉपी पैन कार्ड 
पासपोर्ट बिजनेस का फाइनेंसियल स्टेटमेंट , या बैंक का पासबुक स्टेटमेंट वोटर आईडी कार्ड , पासपोर्ट 
* यह  जानकारी के उद्देस्य से है ! बैंक आपके case मे कोई और दस्तावेज़ भी मांग सकती है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया अगर आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! 

अब मैं आपको बताने वाला हूँ ! आप कैसे ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है ! 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए – जानिए किस तरह ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है?

आपको यह नहीं पता है ! की बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड को आप ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है ! तब आपको मै step by step यह बताऊंगा की आप कैसे बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ? आपको मैं bob क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने का प्रोसेस bob के आधिकारिक वेबसाइट से बताने वाला हूँ ! 

Step 1 सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है ! bank of baroda credit card  जैसे ही आप सर्च करते है ! उसके बाद आपको सबसे पहले ही सर्च रिजल्ट मे सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा का आधिकारिक वेबसाइट देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है !

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !

bob credit card apply hindi
bob credit card apply hindi

Step 2 –  उसके बाद आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर click करते है ! उसके बाद आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाते है ! 

उसके बाद आपको वहां पर सभी क्रेडिट कार्ड का नाम और उसका image देखने को मिलता है ! साथ साथ आपको उस क्रेडिट कार्ड के नीचे अप्लाई का बटन भी देखने को मिलता है ! 

आपको जिस भी क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करना है ! आपको उसके आगे के अप्लाई के बटन पर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आधिकारिक वेबसाइट पर आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! 

bob credit card apply hindi
bob credit card apply hindi

Step 3 – आपको जो भी क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना है ! उसके आगे के अप्लाई बटन पर click करते है ! उसके बाद आपके सामने एक application form खुल जाता है ! 

और आपको उसमे अपने सभी डिटेल्स देने है ! और term को नीचे consent (मंज़ूरी ) देना है ! और next कर देना है ! आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस application form दिया जाता है ! 

bob credit card apply hindi
bob credit card apply hindi

Step 4 –  जैसा की आप देख सकते है ! आपको सबसे पहले अपने सभी डिटेल्स को application form मे भरना है ! उसके बाद आपको अपना क्रेडिट कार्ड select करना है !  उसके बाद e sign करना है ! और आपने kyc करना है ! जिसमे की आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड के डिटेल्स लगते है ! 

और उसके बाद अपने application को submit कर  देना है ! 

जैसे ही आप अपने application को submit करते है ! उसके बाद बैंक आपके सभी दस्तावेज़ और डिटेल्स को वेरीफाई करती है ! 

और अगर सबकुछ सही होता है ! तो आपका एप्लीकेशन approve कर दिया जाता है ! और by post आपके addresse पर 10 से 15 कार्यदिवस के भीतर आपके पते पर आपका क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाता है ! 

अब मैं आपको बताऊंगा की अगर आपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर दिया है ! तब आप कैसे उसका application status जान सकते है ! 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस कैसे चेक करे  

अगर आपने क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर दिया है ! और आपको यह देखना है ! की आपके क्रेडिट कार्ड के application का क्या staus है ! वो approve हुआ है ! या रिजेक्ट हो गया है ? 

तो जैसा की मैने आपको पहले भी बताया था 

1 – बैंक ऑफ़ बड़ौदा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ! और उसके बाद आपको वहां पर स्क्रोल करना है ! और सबसे नीचे आना है ! वहाँ पर आपको track application का सेक्शन देखने को मिलता है ! और आपको उसके नीचे click here का ऑप्शन देखने को मिलता है ! आपको उसपर click कर देना है ! आप नीचे देख सकते आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! 

bank of baroda credit card application status kaise check kare
bank of baroda credit card application status kaise check kare

2 -उसके बाद आप जैसे ही click करते है ! उसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर या पैन कार्ड नंबर माँगा जाता है ! आपको इन दोनों मे से किसी एक को भरना है ! और get details पर click कर देना है ! 

आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलता है ! 

bob credit card status kaise check kare
bob credit card status kaise check kare

जैसे ही आप get details पर click करते है ! आपको आपके क्रेडिट कार्ड का status बता दिया जाता है ! की अभी आपके application का क्या स्थिति है ! 

आप इस तरह से अपने bob क्रेडिट कार्ड के application status देख सकते है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया , की आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड के application status कैसे चेक कर सकते है ! और साथ साथ मैने आपको यह भी बताया की आपको क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करना है ! 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड किनलोगों को लेना चाहिए ?

आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं यह भी बहुत ज़रूरी है ! और किनलोगों को बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए !  इसके बारे मे भी मैं आपको विस्तार से बताने वाला हूँ ! 

मैने आपको नीचे इसके बारे मे विस्तार से बताया है ! 

  •  अगर आपका income अधिक है !   कम से कम 60 हज़ार रूपए(प्रति माह ) या उससे अधिक , तभी आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा का कार्ड लेना चाहिए ! और आप अगर विशेस रूप से ऑनलाइन खरीदारी करते है ! तभी आपके लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है ! 
  • अगर आपको कोई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड चाहिए ! जिसमे की आपको खर्च करने से अन्य क्रेडिट कार्ड के अपेक्षा अधिक रिवार्ड्स और कैशबैक मिले तब आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अलग अलग प्रीमियम क्रेडिट कार्ड आते है ! आपको उन्हे ज़रूर  देखना  चाहिए ! 
  • अगर आपका बैंक अकाउंट bob मे है ! और आप पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपको बहुत से ऐसे bob क्रेडिट कार्ड है ! जो की बिल्कुल बेसिक है ! और जो पहली बार क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे है ! तब आपको बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड  है ! जिससे की आप शुरुवात कर सकते है ! 
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड उनके लिए काफी अच्छा विकल्प है ! जिन्हे यात्रा और एयरपोर्ट लाउन्ज एक्स्सेस से सम्बंधित ऑफर्स और रिवार्ड्स चाहिए ! बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बहुत से ऐसे क्रेडिट कार्ड वेरयिन्ट है ! जिसमे की आपको यात्रा से सम्बंधित  अच्छे ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलते है !  यात्रा करना जिन्हे पसंद है ! बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड उनके लिए बेस्ट है ! 
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड उनके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है ! जो पहले से ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कस्टमर है ! बैंक उनका क्रेडिट कार्ड  सबसे पहले approve करती है ! और अगर उनका income proof अच्छा होता है ! तो उन्हे आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाता है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया , की किनलोगों को बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए !  अगर आपको भी इसी तरह की ज़रूरत है ! तभी आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ! 

तो मैने आपको इस आर्टिकल मे बताया , की बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है ! और आपको इसमे कितना शुल्क लगता है ! और कितना ब्याज लगता है ! और कौन कौन दस्तावेज़ और योगयता की ज़रूरत है ! अगर आपको bob क्रेडिट कार्ड लेना है ! 

और साथ साथ मैने आपको यह भी बताया की आप कैसे बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है ! और अंत मे हमने जाना बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड किनलोगों को लेना चाहिए ! 

आपने कभी बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लिया है ! या नहीं ? और लिया है ! तब कौन सा bob क्रेडिट कार्ड अच्छा लगता है ! नीचे कमेंट करके ज़रूर बताए ! और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से समबन्धित कोई भी सवाल है ! तो नीचे कमेंट करे ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा ! 

अन्य पढ़े

बैंक ऑफ़ क्रेडिट कार्ड के top 10 क्रेडिट कार्ड के नियम व शर्त

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ! 

bob क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम सिबिल स्कोर कितना चाहिए ! 

आपका सिबिल स्कोर कम से कम 750 या  उससे अधिक होना चाहिए ! अगर आपको बैंक  ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेना है ! 

क्या बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ?

हां , आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन आप जो भी नकद निकालते है ! आपको उसमे cash advance fee देना होता है ! 

अगर मेरा बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड खो जाता है ? या चोरी हो जाता है तब मुझे क्या करना चाहिए

अगर आपका bob क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तब आपको सबसे पहले अपने कस्टमर केयर नंबर पर call करके तुरंत अपने क्रेडिट कार्ड को tempriory ब्लॉक करवाना चाहिए ! जिससे आपके क्रेडिट कार्ड से कोई भी fraude लेनदेन न हो सके !

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *