Sbi shaurya credit card in hindi {2024 }| sbi shaurya credit card benefits in hindi

Sbi shaurya credit card in hindi ,sbi shaurya credit card annual charges ,sbi shaurya credit card apply online in hindi , fee and charges , documents , sbi shaurya credit limit hindi 

Sbi cards का ही shaurya sbi credit कार्ड वेरयिन्ट है ! जिसके बारे मे आज आपको मैं सम्पूर्ण जानकरी देने वाला हूँ ! 

इस आर्टिकल मे आपको जानने को मिलेगा की sbi shaurya क्रेडिट कार्ड के क्या क्या  बेनिफिट्स है ? 

और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कितना fee और चार्जेज लगते है ! 

साथ मे आपको यह भी जानने को मिलेगा की आप sbi shaurya क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है ! और उसके लिए आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! 

इसके अलावा भी आपके मन मे कई तरह के सवाल होंगे जैसे की – आप अगर sbi shaurya credit मे कितनी लिमिट मिलती है ? और आप अपने इस कार्ड की लिमिट कैसे बढ़वा सकते है ! 

अंत मे आपको मैं बताऊंगा की इस क्रेडिट कार्ड के साथ मेरा पर्सनल अनुभव क्या है ! और मुझे यह क्रेडिट कार्ड कैसा लगा ! क्योकि मैं भी पिछले कुछ सालो से क्रेडिट कार्ड use कर हूँ ! और वही चीज़ मे आपके साथ साझा करता हूँ ! 

तो चलिए शुरू करते है ! और जानते है ! sbi shaurya क्रेडिट कार्ड के सम्पूर्ण जानकारी 

बैंक का नाम भारतीय स्टेट बैंक 
क्रेडिट कार्ड का नाम Sbi shaurya credit card 
आधिकारिक वेबसाइट Sbi cards official website 
कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर 1860 180 7777 
क्रेडिट कार्ड का प्रकार रिवार्ड्स , लाइफस्टाइल 
sbi shaurya credit card benefits in hindi
sbi shaurya credit card benefits in hindi

Sbi shaurya credit card {top5}  benefits in hindi 

अगर आप sbi shaurya क्रेडिट कार्ड लेते है ! तब आपको उसमे कौन कौन से फायदे, जैसे रिवार्ड्स और ऑफर्स मिलते है! आपको मै वो बताने वाला हूँ ! 

नीचे आप देख सकते है ! आपको इसमे कौन कौन से ऑफर्स और रिवार्ड्स मिलता है ! 

1 .  welcome gift 

1000 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! अगर जब आप इस क्रेडिट कार्ड का पहले साल का annual fee पेमेंट करते है ! ध्यान रहे आपको यह तभी मिलेगा ! जब आपका क्रेडिट कार्ड 1 may 2021 के बाद जारी हुआ होगा ! 

तभी आपको यह वेलकम बेनिफिट्स देखने को मिलता है ! 

2 . rewards points 

  • 5 x रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! यदि आप इस क्रेडिट कार्ड से ग्रोसरी , डिपार्टमेंटल स्टोर ,dining , movie , csd , ऊब तरह के श्रेणी मे खर्च करते है ! 
  • इसके अलावा अगर आप किसी और श्रेणी मे खर्च करते है ! तब आपको 100 रूपए खर्च करने पर 1 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है ! 
  • ध्यान रहे अगर आप 4 रिवार्ड्स पॉइंट्स कमाते है ! तब वो आपके 1 रूपए बनते है ! आपका 1 रिवॉर्ड पॉइंट्स = 0. 25  रूपए है ! 

3 . fuel सरचार्ज 

Sbi shaurya क्रेडिट कार्ड मे आपको 1 % का fuel सरचार्ज मिलता है ! जिसमे की आप 500 रूपए से 3000 रूपए के बीच fuel लेते है ! तब आपको यह लाभ मिलता है ! 

आप एक महीने मे 250 रूपए से अधिक का लाभ fuel सरचार्ज से नहीं ले सकते है ! 

4 . annual fee wave off 

अगर आप अपने इस क्रेडिट कार्ड से सालाना 50 हज़ार या उसे अधिक खर्च करते है ! तब आपको उस साल annual fee या renewal fee  नहीं लगता है ! और वो wave off हो जाता है ! 

5 . additional benefits 

इस क्रेडिट कार्ड मे आपको complimentary पर्सनल accident के लिए 2 लाख रूपए का कवरेज मिलता है ! लेकिन आपको insurance के सभी नियम व शर्त को ध्यान से पढ़ना होता है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप sbi shuarya क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको top 5 बेनिफिट्स कौन कौन से मिलते है ! 

अब आपको मैं यह बताऊंगा की अगर आप यह क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है ! तब आपको उससे पहले यह जानना बेहद ही ज़रूरी है ! की आपको कौन कौन fee और चार्जेज लगने वाले है ! 

उसके बाद मैं आपको इस क्रेडिट कार्ड को कैसे लेना है ! वो भी step by step बताऊंगा ! 

Sbi shaurya credit card fee and charges in hindi 

अगर आप sbi shaurya क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ? यह बात शायद आपको पूरी तरह से बैंक भी नहीं बताती है ! और आपको क्रेडिट कार्ड दे दिया जाता है ! 

इसलिए आपको सभी fee और चार्जेज के बारे मे बताने वाला हूँ ! जिससे की आपको क्रेडिट कार्ड लेने के बाद किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो ! 

Sbi  shaurya credit card fee and charges hindi 

Joining fee 250 रूपए 
Renewal fee 250 रूपए 
Add on card fee Nill 
Cash advance fee (नकद निकाशी शुल्क ) 2 . 5 % निकाली गई राशि का न्यून्तम 500 रूपए 
Finance charges (वित्त प्रभार )2 . 75 % प्रत्येक माह (सालाना 33 %)
Reward redemption fee 99 रूपए एक redeem आर्डर पर 
Foreign currency markup fee (अंतरास्ट्रीय लेनदेन पर शुल्क )3 . 50 % कुल अंतरास्ट्रीय लेनदेन का 
Card replacement fee 100 रूपए 
Chque payment fee 100 रूपए 
Cash payments fee 199 रूपए 
Late payment fee अगर आपका बकाया राशि 500 रूपए से 1000 रूपए के बीच है ! तब 400 रूपए शुल्क अगर 1000 से 10000 रूपए के बीच है ! तो 750 रूपए अगर 10000 से 25000 हज़ार है ! तब 950 रूपए अगर 25000 से 50000 हज़ार है ! तब 1100 रूपए अगर 50000 हज़ार से अधिक है ! तब  1300 रूपए  
*यह सभी परिवर्तन की अधीन है ! 

आप अधिक जानकारी के लिए सभी नियम व शर्त को पढ़ सकते है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की अगर आप sbi shaurya क्रेडिट कार्ड को लेते है ! तब आपको कौन कौन से fee और चार्जेज लगते है ! 

अब आपको मैं यह बताऊंगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पस कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! 

Sbi shaurya क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक योगयता और दस्तावेज़ 

अगर आप sbi shaurya credit कार्ड को लेना चाहते है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! जिससे की आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ! 

नीचे मैने आपको बताया है ! की आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! 

योग्यता 

  • आपकी आयु 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए ! 
  • आपके पास एक stable income source होना  चाहिए ! 
  • अगर आपने पहले से loan ले रखा है ! तब आपने उसको default नहीं किया हो ! और उसको time पर repayment कर दिया है ! 

दस्तावेज़ 

  • Income proof 
  • Identy proof 
  • Address proof 
Income proof Identy proof Address proof 
सैलरी स्लिप पैन कार्ड , आधार कार्ड बिजली का बिल , जो 2 महीने से अधिक पुराना न हो , 
ITR की कॉपी वोटर आईडी कार्ड , आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड 
बैंक पासबुक स्टेटमेंट , या बिज़नेस क फाइनेंसियल स्टेटमेंट ,ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट 
*यह केवल जानकरी के उद्देस्य से है ! बैंक आपके case मे कोई और दस्तावेज़ भी मांग सकती है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की  अगर आपको sbi shaurya क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपको कौन कौन से दस्तावेज़ और योगयता की ज़रूरत होती है ! 

अब आपको मैं बताऊंगा की अगर आपको यह क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आप sbi shaurya क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ! मैं आपको इस क्रेडिट कार्ड को sbi card के official वेबसाइट से अप्लाई करने का प्रोसेस बताने वाला हूँ ! 

Sbi shauray credit card apply hindi 

Sbi shaurya क्रेडिट कार्ड को आप कैसे sbi cards के ऑफिसियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है ! वो मैं आपको step by step बताने वाला हूँ ! 

तो अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को  अप्लाई करने का प्रोसेस जानना चाहते है ! तब आपको ध्यान  step  को  देखना है! जिससे आप भी अपने लिए क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते है ! 

Step 1 – सबसे पहले आपको sbi cards के official वेबसाइट पेज  पर जाना है !  उसके बाद आपको कुछ इस तरह इंटरफ़ेस देखने को मिलता है !  जहाँ पर आपको अप्लाई का बटन भी दिखाई देगा आपको उसपर click कर देना है ! 

SBI shaurya credit card apply hindi
SBI shaurya credit card apply hindi

Step 2 – उसके बाद आप जैसे ही अप्लाई के बटन पर click करते है !  आपका अप्लाई प्रोसेस शुरू हो जाता है ! और आपको start apply journey पर click कर देना है ! जैसा की आप नीचे देख सकते है ! 

sbi shaurya credit card apply hindi
sbi shaurya credit card apply hindi

Step 3 –  उसके बाद आपको सबसे पहले  अपना name , first name , last name उसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालना है ! उसके बाद आपको terms and condition को एक्सेप्ट करना है ! 

और  continue कर देना है  जैसा की आप नीचे देख सकते है ! आपको किस तरह तरह का interface देखने को मिलता है ! 

sbi shaurya credit card apply hindi
sbi shaurya credit card apply hindi

Step 4 – उसके बाद आपको KYC करना होता है ! और अपने आधार कार्ड पैन कार्ड और अकाउंट के डिटेल्स देने है ! और उसके बाद आपको अपना application सबमिट कर देना है ! याद रहे आपको मैने यहाँ पर security purpose के लिए नहीं बताया है ! 

लेकिन आप जैसे ही अपना application सबमिट करते है ! उसके बाद बैंक आपके सभी डिटेल्स को वेरीफाई करती है ! और अगर सबकुछ सही होता है ! तब आपका application approve हो जाता है ! और आपका क्रेडिट कार्ड by post कुछ दिनों के अंदर आपके पते पर भेज दिया जाता है ! 

तो जैसा की मैने आपको बताया की आप कैसे sbi shaurya क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ! और कैसे इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते है !

अन्य पढ़े

hdfc credit card से loan कैसे ले जाने सम्पूर्ण नियम व शर्त

Conclusion (निष्कर्ष ) 

इस आर्टिकल के पढ़ने के बाद आपको यह पता चल गया होगा की sbi shaurya क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे है ? और आपको इस क्रेडिट कार्ड मे कितना fee और चार्जेज लगते है ! साथ मे मैने आपको यह भी बताया की अगर आपको sbi shaurya क्रेडिट कार्ड लेना है ! तब आपके पास कौन कौन से योगयता और दस्तावेज़ होने चाहिए ! 

जिससे  की आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है ! 

आपको मैने sbi shaurya क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस भी बताया है ! 

तो अगर आपको मैं sbi shaurya क्रेडिट कार्ड के बारे मे अपना पर्सनल अनुभव को बताऊ तो अगर आप एक salaried person  है ! और आप जॉब करते है ! तब आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है ! 

अगर आप विषेश रूप से शोपिंग करते है ! चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन आपके लिए यह क्रेडिट कार्ड बेस्ट रहने वाला है ! 

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी सवाल है ! तो आप नीचे कमेंट कर सकते है ! आपके सभी सवालो का जवाब मैं ज़रूर दूंगा ! 

Sbi shauryua क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ! 

क्या sbi shaurya क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ? 

हां , आप इस क्रेडिट कार्ड से नकद निकाल सकते है ! लेकिन आपको cash advance fee देना होगा ! 

Sbi shaurya क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी है ?

इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपकी income proof और सिबिल स्कोर तय करती है ! आपको उसी के आधार पर क्रेडिट लिमिट दिया जाता है ! 

मैं sbi shaurya क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ा सकता हूँ ? 

आप अपने क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने के लिए बैंक मे एप्लीकेशन भी दे सकते है ! साथ साथ आपको अपना सिबिल स्कोर भी इम्प्रूव  करना होगा ! 

क्या मैं shaurya क्रेडिट कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर कर सकता हूँ ?

हां ,  आप इस क्रेडिट कार्ड से बैलेंस ट्रांसफर कर सकते है ! 

अगर मेरा shaurya क्रेडिट कार्ड खो जाता है ! या चोरी हो जाता है ! तो क्या करना चाहिए ?

अगर आपका यह क्रेडिट कार्ड खो  जाता है ! या चोरी हो जाता है तो आपको सबसे पहले कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवा देना चाहिए ! जिससे की इससे कोई fraud transaction न हो पाए ! 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *