union uni carbon credit card क़्या है और union uni carbon credit card के फ़ायदे क्या है इस आर्टिकल मे ! मै आपको बताऊंगा की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया तरफ से जारी किया जाने वाला यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड के बारे मे ! साथ मे हम ये भी जानेंगे की union uni carbon credit card कैसे मिलेगा और इस क्रेडिट कार्ड को लेने की योग्यता और eligyblity critearia क़्या है ! और जो कुछ भी यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड से सम्बन्धित आपके मन मे सवाल होंगे इस आर्टिकल को पढ़ने क बाद उन सभी सवालो क जवाब आपको मिल जायगा तो चलिए जानते है सुब कुछ यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड के बारे मे
दोस्तों यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के तरफ से लाया गया एक क्रेडिट कार्ड है जिसमे आपको अच्छे offers और रिवार्ड्स पॉइंट्स मिल जाता है साथ मे इसमे आपको accidental insurance भी मिल जाता है !
यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड किया है ? (what is union uni carbon credit card in hindi )
यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड एक बेहद ही ख़ास क्रेडिट कार्ड है जो की यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के तरफ से लाया गया है ! इस क्रेडिट कार्ड मे आपको कुछ ऑफर्स और रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलते है जो की आगे इस आर्टिकल मे बताऊंगा
Table of Contents
1 .यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड के फायदे क़्या है ( union uni carbon credit card benifits in hindi )
welcome benefits – यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड मे आपको 300 रूपए का वेलकम बोनस मिलता है अगर आप किसी HPCL पेट्रोल पंप से 300 रूपए या उससे अधिक मुल्य का fuel भरवाते है ध्यान दे की (इस ऑफर को आप कार्ड जारी होने के 60 दिन बाद नहीं कर सकते है)
10 लाख का इन्शुरन्स – यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड मे आपको 10 लाख रूपए तक का accsidential insurance covrage मिलता है जो की इस कार्ड को लेने का बहुत बड़ा फायदा है
यूनियन युनि क्रेडिट कार्ड्स के रिवार्ड्स पॉइंट्स और कैशबैक – अगर आप यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड से कही पैर भी 100 रूपए खर्च करते है तो 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है आपको बता दे की 1 रिवॉर्ड पॉइंट 0 .25 रूपए होता है मगर आप ये जान ले की इस रिवार्ड्स पॉइंट्स को आप कॅश मे नहीं निकल सकते है !
HPCL के पेट्रोल पंप से फ्यूल भरवाने पर मिलेगा लाभ – दोस्तों अगर मै आपको इस क्रेडिट कार्ड का सबसे अच्छा फायदा अगर बताऊ तो वो यही है कि HPCL पेट्रोल पंप पर पेमेंट्स करते है तो आपको 4 % का कैशबैक मिलता है ! और 16 रिवार्ड्स पॉइंट्स मिलता है साथ मे आप अगर HP pay app वॉलेट मे इस क्रेडिट कार्ड से पैसे लोड करते है तो आपको 1 .5 % का अलग से कैशबैक मिलता है और 6 पेबैक पॉइंट्स मिलते है ! जो की आप के HP pay वॉलेट मे क्रेडिट किया जाता है ! और आपको 1 % का फ्यूल सरचार्ज भी मिल जाता है यानी आपको कुल मिला करके 6 .5 % का कैशबैक मिलता है दोस्तों ये बहुत बड़ी बचत हो जाती है फुयल्स पर !
milestone रिवार्ड्स – यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड मे आपको माइलस्टोन रिवार्ड्स मिलता है जो की आपको सालाना खर्च करने पर मिलता है जो की नीचे दिए है !
खर्च रिवार्ड्स
1 लाख 25 हज़ार 500
1 लाख 50 हज़ार 600
1 लाख 75 हज़ार 700
2 लाख 800
ये कुछ माइलस्टोन पॉइंट्स है जिसमे आप अगर साल के उतने अमाउंट खर्च करते है तो आपको उतना रिवार्ड्स पॉइंट्स भी मिलता है
बात किया जाए अगर यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड के credit limit की तो आपको बता दे की बैंक आपके income का 20 % आपको क्रेडिट लिमिट देती है !
और इसमे आपको 21 से 50 दिन का होता है जो की निर्भर करता है की आपने कब खरीदारी की है !
2 .यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड fee and charges ( union uni credit card fees and charges in Hindi )
यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड का joining fee 499 रूपए है और आपको 499 रूपए annual fee भी देना होता है !
इस क्रेडिट कार्ड मे 3 % का Forex markup fee लगता है अगर आप दोस्तों आपको मै बता दे की क्रेडिट कार्ड की लिमिट से अगर आप ज़्यादा खर्च करते है तो आपको over limit fee भरना पर जाता हैं ! जो की कम से कम 250 रूपए या जो भी अमाउंट आपने अपने क्रेडिट क्रेडिट लिमिट से अधिक खर्च किया होगा उसका 2 .5 %
और अगर बात किया जाए इस क्रेडिट कार्ड की late payment fee की तो अगर आप 2500 रूपए से अधिक के अमाउंट का late payment करते है तो आपको कम से काम 200 का पैनाल्टी लगता है मे अगर आप 25000 से अधिक अमाउंट का late payment करते है तो आपको आपको कम कम से कम 500 रूपए का पैनाल्टी भरना पड़ेगा ( ध्यान दे ये पैनाल्टी बैंक तब लगाती है जब आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय पर नहीं करते है तब )
3. यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड लने की योगयता और आवेदन की करने का तरीका (union uni carbon credit card eligibility criteria and apply in Hindi )
दोस्तों हम सबसे पहले यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड का eligibility criteria के बारे में
- इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आप की आयु 18 से 70 वर्ष तक होना चाहिए
- क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी वार्षिक आय 2.5 लाख का होना चाहिए जिसका आपको income proof बैंक को देना होगा
- उसके बाद आपको बैंक मे income proof देना होगा जो की 2 .5 लाख से कम का नहीं होना चाहिए
- अगर आप जॉब करते है तो आपको अपना latest salary slip देना होता है ! अगर आप एक बिजनेसमैन और self employed है तो आपको अपने बिजनेस का financial report बैंक को देना होगा !
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया मे आपका saving account होना चाहिए
4. अब बात कर लेते है ! इस क्रेडिट कार्ड को लने के लिए आपको किन किन documents की आवश्यकता पड़ेगी
1 . दो पासपोर्ट साइज कलर photographs
2 .पैनकार्ड
3 . latest income proof और salary स्लिप
4 .address proof और identity proof
दोस्तों अब हमने यूनियन युनि कार्बन क्रेडिट कार्ड का Eligibility criteria देख लिया है अब बात कर लेते है apply करने का तरीका
दोस्तों अबतक इस क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन apply करने का सुविधा बंक ने नहीं दिया है तो आपको अपने नज़दीकी ब्रांच जा कर इस क्रेडिट कार्ड के लिए अवेदन करना होगा
मेरा नाम najrulhak है और मैं एक full time ब्लॉगर हूं ! पिछले 4 से 5 सालो तक वित्तीय संस्थाओ , और nbfc मे नौकरी करने के बाद, मैने इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो के साथ अपना अनुभव साझा करने की कोशिश की है ! मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपलोगो को क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देता हूं !जो आपको बेहतर क्रेडिट कार्ड चुनने में आपकी मदद करेगी ! मुख्य रूप से नए लोगो को जिन्होने कभी भी क्रेडिट कार्ड का अनुभव नहीं लिया है ! या उन्हे इससे खतरा महसूस होता है ! मैं यहां पर किसी क्रैडिट कार्ड को लेकर अपना पर्सनल अनुभव शेयर करता हूं ध्यान दे की किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनते समय अपनी सूझ बूझ का उपयोग जरूर करें !
Thank you